• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 18 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18July 2023

Byadmin

Jul 18, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने आज नई दिल्‍ली में सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल सहारा समूह के 10 करोड से अधिक जमाकर्ताओं के लिए अपने पैसे वापस लेने में मददगार होगा।सहारा समूह के चार सहकारी समितियों में फंसे जमाकर्ताओं के पैसे वापस लेने की प्रक्रिया सहारा‍ रिफंड पोर्टल के उद्घाटन के पश्‍चात शुरू हो गई है।शुरूआती चरण में जमाकर्ताओं को रिफंड पोर्टल पांच हजार करोड़ रुपये लौटाएगा। पहले चरण में प्रत्‍येक जमाकर्ता सिर्फ 10 हजार रुपये प्राप्‍त कर सकेगा। धन वापसी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

    गृहमंत्री ने बताया कि चार करोड़ जमाकर्ता अब 10 हजार रुपये तक प्राप्‍त कर सकेंगे। इस पहल के सफल होने के बाद सहारा समूह के सहकारी समितियों में जिन जमाकर्ताओं के अधिक धन फंसे हैं उन्‍हें लौटाने का निर्णय लिया जाएगा।

  • यूरोप, अमरीका और एशिया सहित विश्‍व के अधिकांश हिस्‍सों में गर्म हवाओं और भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इटली में आज तापमान रिकॉर्ड स्‍तर को छू सकता है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के विश्‍व मौसम विज्ञान संगठन ने आगाह किया है कि इस कारण स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खतरा बढ सकता है।

    इटली में सार्डिनिया द्वीप में तापमान 47 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि इटली के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

    कैलिर्फोनिया की डेथवेली में तापमान 53 डिग्री और चीन के उतर-पश्चिम में 52 डिग्री से अधिक तक पहुंच गया। इसके अलावा ग्रीस से लेकर स्विट्जरलैण्‍ड के एल्‍पाइन क्षेत्र यानी स्विस ऐल्‍प्‍स तक जंगलों में आग लगने की घटनाऐं हुई है तथा दक्षिण कोरिया भीषण बाढ की चपेट में है।

    संयुक्‍त राष्‍ट्र के विश्‍व मौसम विज्ञान संगठन ने भीषण गर्मी से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। संगठन ने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तरी गोलार्द्ध में लू की स्थिति और भीषण हो सकती है। उत्तर अमरीका, एशिया और उत्तर अफ्रीका में तापमान इस सप्‍ताह 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह सकता है। देर रात न्‍यूनतम तापमान में वृद्धि की आशंका है जिस कारण दिल के दौरे के मामलों में वृद्धि हो सकती है। विश्‍व को भीषण गर्म हवाओं के प्रकोप से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए क्‍योंकि उत्‍तरी गोर्लाद्ध के देशों में तापमान बढ़ रहा है। उत्तरी गोलार्द्ध में अमरीका, यूरोप, अधिकांश एशिया और अफ्रीका तथा दक्षिण अमरीका के कुछ क्षेत्र आते हैं।

  • 22 जुलाई शनिवार को आयोजित सावनोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है। आयोजन ब्लैक 27 रिसोर्ट, मेवाड हास्पिटल रोड भुवाणा में सायंकाल सात बजे झूलोत्सव प्रारम्भ होगा। पूरे हाल व पाण्डाल को एकदम नये रूप मंे कायाकल्प कर सजाया जा रहा है। दरबार को वृन्दावन के बांकेबिहारी मन्दिर की तरह कोलकाता के विशेष सुगंधित मोगरे के फूलो से सजाया जायेगा, जो उदयपुर वासियो के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा।
    श्याम बाबा को बनारस के रंग बिरगां लहरिया धारण कराया जाएगा। श्याम बाबा को भव्य श्रृंगार के साथ चान्दी के भव्य झूले पर विराजमान किया जायेगा। झूलोत्सव को अपनी मधुर आवाज से सजाने के लिए कोलकता से भक्त आ रहे है। भक्तो के
    बारिश को देखते हुए 5 दिन से विशाल डोम को आकार देने मे जुट गये है।डोम बनाने का काम युदृ स्तर पर चल रहा है।
  • इस मानसून की बारिश ने जुलाई के पहले पखवाड़े में ही उदयपुर के प्रमुख जलाशयों को लबालब कर दिया है। शहर की झीलें लबालब होने के बाद वहां से पानी उदयसागर होकर आगे बढ़ रहा है जो अब वल्लभनगर बांध को भरेगा।

  • प्रदेश के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मोटिवेट करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई मासिक वेबिनार सीरीज ‘बात आपकी हमारी’ के दूसरे एपिसोड का आयोजन किया गया।
    •  

       

       

      इन दिनों श्रावण मास चल रहा है और भगवान भोलेनाथ की आराधना, अभिषेक का दौर चल रहा है, इसी के साथ ही मंगलवार से पुरुषोत्तम मास की शुरुआत भी होने जा रही है।इसी के साथ ही  हर के साथ अब हरि की भक्ति भी की जाएगी।पुुरुषोत्तम मास 16 अगस्त तक रहेगा। इसे अधिकमास और मलमास के नाम से भी जाना जाता है। पुरुषोत्तम भगवान विष्णु का ही एक नाम है और वे ही इस माह के स्वामी हैं। मान्यता है कि अधिकमास में की गई पूजा-पाठ, यज्ञ, व्रत-उपवास अन्य महीनों के मुकाबले 10 गुना फलदायी होते हैं।  भारतीय पंचांग गणना पद्धति के अनुसार, सूर्य वर्ष में 365 दिन होते हैं और चंद्र वर्ष में 354 दिन होते हैं, इस तरह से एक साल में चंद्र और सूर्य वर्ष में 11 दिनों का अंतर होता है और तीन साल में यह अंतर 33 दिनों का हो जाता है। यह 33 दिन तीन साल बाद एक अतिरिक्त महीना बन जाता है यही अतिरिक्त 33 दिन किसी माह में जुड़ जाता है, जिसे अधिकमास का नाम दिया जाता है।

      इस साल अधिकमास सावन माह में है। इसलिए सावन दो महीने का होगा। सावन का महीना भगवान शिवजी का प्रिय महीना है और इस पूरे महीने भगवान शिव की पूजा-अराधना की जाती है और व्रत रखे जाते हैं। लेकिन इस वर्ष अधिकमास से सावन बहुत खास रहेगा है।

      सूरजपोल थाना क्षेत्र में उदियापोल चौराहे के पास एक व्यापारी पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया। आरोपी पडोसी दुकान संचालक और उसके सहयोगी हैं, जिन्होंने कार पार्किंग की बात पर झगड़ा करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर छोड़ा तो पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई से असंतुष्ट होकर आक्रोश जताया।

      पुलिस ने बताया कि खानपुर कॉलोनी भूपालपुरा निवासी ने रिपोर्ट दी कि उदियापोल चौराहे पर होटल के नीचे एग सेंटर चलाता है। रविवार सुबह 11 बजे पास की दुकान  इलेक्ट्रोनिक्स के ग्राहक ने एग सेंटर के सामने कार खड़ी कर दी। कार हटाने के लिए कहा तो  इलेक्ट्रोनिक के मालिक , उसके भाई , उसके दोनों बेटे और कार खड़ी करने वाले व्यक्ति ने जबरन दुकान में घुसकर मारपीट कर दी। सरिए से सिर में वार कर लहूलुहान कर दिया। एग सेंटर के कर्मचारी ने बीच बचाव किया। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला करने के साथ ही धमकी दी। शुरुआत में स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। जांच में स्थिति स्पष्ट होने पर ठोस कार्रवाई होगी।

      हरियाली अमावस्या का मेला एक ऐसा अनोखा मेला जो सिर्फ महिलाओं के लिए आयोजित होता हैं पूरे विश्व में मात्र राजस्थान के उदयपुर शहर में सहेलियों की बाड़ी में लगने वाले हरियाली अमावस्या के मेले में दुसरे दिन पुरुषो को प्रवेश की इजाजत नहीं होती है। सखियों के इस मेले में अगर कोई मनचला युवक प्रवेश कर भी जाता है तो उसकी शामत आ जाती है।पुलिस और प्रशासन द्वारा मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये जाते है और इसलिए सखियों के इस मेले में महिलाये बगैर किसी रोक टोक के खुलकर मेले का लुत्फ़ उठा पाती है। मेवाड़ में सेंकडो वर्षो से सावन महीने में लगने वाला यह मेला उदयपुर के महाराणा फ़तहसिंह की महारानी बख्तावर कुंवर की देन है।

      उन्होंने एक दिन राजा से कहा की उदयपुर में लगने वाले हरियाली अमावस्या के मेले का दूसरा दिन सिर्फ महिलाओ के लिए होना चाहिए। महारानी की इच्छा पूरी करते हुए महाराणा फतहसिंह ने दुसरे दिन सखियों का मेला लगाने की हामी भर दी। इस मेले में यदि कोई पुरुष प्रवेश कर लेता तो उसे महाराणा के कोप का सामना करना पड़ता था।

      कालांतर में भी यही परंपरा जारी है और आज प्रशासन द्वारा इस बात की व्यवस्था की जाती है कि मेला परिसर में महिलाओ ओर युवतियों के अलावा कोई और प्रवेश न करे। मेले का आयोजन करने वाली नगर निगम प्रतिवर्ष मेले के आकर्षण को बढाने के लिए प्रयासरत है। मेले में नगर निगम द्वारा आने वाले महिलाओं के मनोरंजन की भी पूरी व्यवस्थाएं की जाती है तो वही सिर्फ महिलाएं मेले में होने के चलते स्वच्छंद रूप से महिलाओं को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

      सखियों के इस मेले का उदयपुर में महिलाओ को पुरे साल इंतज़ार रहता है। वे इस मेले का जमकर लुत्फ़ उठाती है मेले में महिलाओ, युवतियों ओर छोटे बच्चो के अलावा किसी पुरुष को आने की इज़ाज़त नहीं होती है। यहाँ आने वाली महिलाए इस बात से काफी खुश नज़र आती है कि साल में एक एसा भी दिन आता है जब वे जमकर मौज मस्ती कर सकती है और उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं होता है।

      मेले में आई हजारो महिलाओ ने इस मेले का जमकर उत्त्फ़ उठाया और जमकर खरीददारी करने के साथ झूले और खाने पीने की वस्तुओ का भी मजा लिया। मेले में स्वछंद घुमती महिलाये खासी प्रसंचित नज़र आई। दूसरी और महिलाओं की इतनी बड़ी तादाद एक साथ जमा होने के चलते प्रशासन के लिए भी चुनौती बढ़ जाती है और उन्हें सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने के लिए पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला अपनी जिम्मेदारी निभाता है मुख्य रूप से महिला अधिकारियों को ड्यूटी दी जाती है लेकिन महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा होने के चलते मेले में सिर्फ ड्यूटी देने वाले पुरुष पुलिसकर्मी, नगर निगम के कर्मचारी और दुकानदारों को प्रवेश दिया जाता है। सहेलियों की बाडी और फतहरसागर की पाल पर लगने वाला सखियों का यह मेला अनुठा है। साथ ही यह मेला इस बात का भी प्रमाण हैं कि मेवाड में महिलाओं को बराबरी का दर्जा डेढ सौ साल पहले ही मिल चुका था।

      दिल्ली हाईकोर्ट में ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाना होगा। दिल्ली हाईकोर्ट ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के माध्यम से इस साल कुल 16 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

      दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ज्यूडिशियल सर्विस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 29 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

      उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएशन यानी LLB की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 7 साल वकालत की प्रैक्टिस जरूरी है।

      उम्मीदवारों के उम्र की बात करें तो इन पदों के लिए 35 साल से ज्यादा और 45 साल से कम उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण के दायरे में आने वालों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

      जनरल कैटेगरी : 2000 रुपये

      • ऑफिशियल वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं।
      • होम पेज पर Latest Announcement के लिंक पर क्लिक करें।
      • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन करें।
      • रजिस्ट्रेशन के बाद फीस जमा करें।
      • एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
      • आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

       

      राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए अब 25 जुलाई, 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवाये जा सकेंगे। इन खेलों के प्रति खिलाड़ियों के रूझान एवं आग्रह के मध्यनजर पंजीयन की तिथि उक्त अवधि तक बढ़ाई गई है।
       5 अगस्त से शुरु होने जा रहे इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए अब तक लगभग 57 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। पूर्व में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 जून, 2023 निर्धारित थी। लेकिन विगत दिनों इन खेलों के शुभारम्भ की तिथि में परिवर्तन करते हुए इसे 10 जुलाई के स्थान पर 5 अगस्त, 2023 किया गया है। ऐसे में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अवधि भी 25 जुलाई, 2023 तक बढ़ाई गई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसमें भाग लेने का अवसर मिल सके।  खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए https://rajolympic.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
      • बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 295 अंक बढ़कर 66 हजार  795 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 38 अंक चढ़कर 19 हजार 749  पर पहुंच गया।
      • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
        सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5629  सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5910
        चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 81400
        • मौसम
        •  राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ती जा रही है, जो जुलाई के अंत तक जारी रहेगी। इसी बीच मौसम विभाग ने खुलासा किया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और आने वाले 48 घंटों के दौरान मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है और कुछेक जगह बाढ़ के हालात भी बन सकते हैं। उससे पहले चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से अच्छी बारिश दर्ज होगी। राजस्थान में 21, 22 और 23 जुलाई को राजस्थानभर में भारी से अति भारी बारिश दर्ज होगी। कहा जा सकता है कि जुलाई के अंतिम 10 दिनों में भी बारिश का आंकड़ा बेहतर रहेगा। उधर, कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद राजस्थान में सप्ताहभर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।राजस्थान में सक्रिय मानसून के चलते मंगलवार शाम किसी भी समय चूरू, अजमेर, जोधपुर, नागौर और बीकानेर में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। जबकि बांसवाड़ा, डूंगरपुुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
      उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  25 सेल्सियस
    • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..

Leave a Reply

Your email address will not be published.