• Tue. Feb 18th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 18 May2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 May 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 May 2023उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

May 18, 2023

हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….

प्रधानमंत्री  संसद के नये भवन का उद्घाटन करेंगे. माना जा रहा है कि 28 मई को लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के नये भवन का उद्घाटन होगा और उसी दिन स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर का जन्मदिन भी है

 

इस बार ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि यानी 19 मई को वट सावित्री का व्रत रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रहकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए भी प्रार्थना करती हैं. इस बार यह व्रत थोड़ा खास रहने वाला है, क्योंकि 3 दुर्लभ संयोग बन रहे हैं जिससे इस उपवास का महत्व और बढ़ जाता है.

भारत ने #CycloneMocha से प्रभावित म्यांमा के लोगों की सहायता के लिए #OperationKaruna शुरू किया है। इसके तहत आज भारतीय नौसेना के तीन जहाज राहत सामग्री लेकर यांगून पहुंचे। इन जहाजों में आपातकालीन खाद्य सामग्री, आवश्यक दवाएं, पानी के पंप, पोर्टेबल जनरेटर और स्वच्छता की वस्तुएं हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय राजकीय व अनुदानित छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के लिये 23 मई से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। इनमें प्रवेश के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है।इस संबंध में विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किये जाने की व्यवस्था लागू की गई है। विभागीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र  sso.rajasthan.gov.in पर नवीन प्रवेश पोर्टल SJMS के माध्यम से ऑनलाइन आमंत्रित किये जायेगें। उल्लेखनीय है कि एक विद्यार्थी आवेदन पत्र में अधिकतम तीन छात्रावासों/आवासीय विद्यालयों का चयन कर सकेगा। साथ ही पूर्व में प्रवेशित उत्तीर्ण विद्यार्थी जो इस वर्ष छात्रावास में पुनः प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें भी नवीन प्रवेश पोर्टल पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।प्रवेश की प्रथम वरीयता सूची 26 जून, 2023 को छात्रावास अधीक्षक स्तर पर जारी की जायेगी तथा प्रथम वरीयता सूची में चयनित छात्र/छात्राओं को प्रवेश के लिए आठ दिवस का दिनांक 3 जुलाई 2023 तक का समय दिया जाएगा। इसी क्रम में 10 जुलाई, 2023 को द्वितीय और 28 जुलाई, 2023 को तृतीय वरीयता सूची जारी की जाएगी। छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश से सम्बन्धित एवं अन्य सामान्य दिशा-निर्देश का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in  पर उपलब्ध है।

शिक्षा मंत्री शुक्रवार को शिक्षा संकुल में प्रदेश में निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत समस्त गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023-24 में निःशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकालेंगे। इस ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से गैर सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए वरीयता क्रम का निर्धारण किया जाएगा। लाॅटरी शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे शिक्षा संकुल में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के पंचम ब्लॉक में चतुर्थ तल पर स्थित सभागार में निकाली जाएगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियंता-सिविल (स्वायत्त शासन विभाग) परीक्षा-2022 के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैे। परीक्षा का आयोजन अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालयों पर 21 मई 2023 को दोपहर 3.30 से 5.30 बजे तक किया जाएगा। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें।आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।
अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य  मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी।
विश्व संग्रहालय दिवस पर धरोहर स्थल,  विशेष रुप से सजाए गए  देशी-विदेशी पर्यटकों ने विभिन्न धरोहर स्थलों के इतिहास,कला,संस्कृति आदि के बारें में  जानकारी ली ।

उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन व चार्टर्ड अकाउंट संगठन के प्रतिनिधियों का संवाद कार्यक्रम गुरुवार को कर भवन उदयपुर परिसर में आयोजित हुआ।

इस कार्यक्रम में फेक फर्म आइडेंटिफिकेशन अभियान के संबंध में शंकाओं का समाधान किया। बैठक में फेक रजिस्ट्रेशन के विरुद्ध जारी दिशा निर्देश के परिपेक्ष्य में चर्चा की गयी। संयुक्त आयुक्त ने 16 मई से 15 जुलाई तक चलने वाले अभियान की जानकारी दी।अतिरिक्त आयुक्त  ने कहा कि विधि सम्मत कार्य करने वाले व्यवहारियों को परेशान होने की आवश्यकता नही है। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित दुष्प्रचार से सभी व्यवहारियों को सचेत रहने की आवश्यकता है। इस अभियान में डोर टू डोर सर्वे नहीं किया जाकर केवल प्राप्त सूचनाओं का सत्यापन कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान के तहत मुख्यालय एवं इन्टेलीजेन्ट एजेन्सी से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सत्यापन किया जाएगा एवं अनियमितता पाये जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसमें केवल फेक रजिस्ट्रेशन एवं सम्बन्धित चैन से जुडे व्यापारियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। टेक्स बार के सदस्यों से अपेक्षा की गयी कि वो अभियान के बारे में सही जानकारी व्यवहारियों को उपलब्ध कराए।इस अभियान के संबंध में टैक्सपेयर अथवा टेक्सबार के प्रतिनिधि को किसी प्रकार की समस्या आने पर दूरभाष नंबर 0294-2583004 पर सम्पर्क करने को कहा गया। बैठक में टैक्स बार के सदस्यों के द्वारा अपनी शंका एवं सुझाव दिये गये तथा अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अतिरिक्त आयुक्त ने वेट एवं जीएसटी एमनेस्टी स्कीम में अधिक एवं सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया गया।

पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मण्डल के रतलाम-चंदेरिया रेलखण्ड के मंदसौर-दलौदा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 19.05.23 को रतलाम के स्थान पर चित्तौडगढ स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रतलाम-चित्तौडगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

युवक की हत्या से जुडा   मामला में हथियारों से लैस बदमाशों ने 4 घरों में लूटपाटकी , खाने का सामान तक नहीं छोडा, पीडित परिवार बेघर हुए , बच्चों के साथ भटक रहेहै,

5 दिन से बंद पड़े घर में  लाश मिली, मकान मालिक मकान बंद कर फरार। हुआ

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज एक सौ तीस अंक गिरकर 61 हजार 432 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 52 अंक टूटकर 18 हजार 130 पर आ गया।

  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5714 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6000
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78100
  • मौसम
  • राज्य में कुछ जिलों में तेज़ हवाओं और आंधी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार कल से मौसम साफ होने की संभावना है।
  • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 36  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम    सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.