- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारत के पहले निजी रॉकेट सब आर्बिटल का सफल परीक्षण हुआ इसे 11:30 पर छोड़ा गया यह देश के लिए एक नए अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है देश के पहले निजी रॉकेट का नाम विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है इससे अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर नीति भारतीय क्षेत्र की शुरुआत हुई है।
- सरकार ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा रबी मौसम में किसानों की आवश्यकता अनुसार देश में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध हैं केंद्र सभी राज्यों की जरूरत के अनुसार यूरिया डीएपी और पोटाश सहित सभी उर्वरक उपलब्ध करा रहा है राज्यों की जिम्मेदारी है कि वह उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
- उत्तराखंड के चमोली जोशीमठ में यात्रियों को ले जा रहू एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है राज्य आपदा मोचन बल और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
- यूपीएससी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी में भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के परिणाम घोषित किए हैं।
- राष्ट्रीय जनजाति अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली और जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जनजाति चित्र उत्सव में राजस्थान के तीन कलाकारों ने भागीदारी की इनमें उदयपुर के भिति कलाकार द्वारा राजस्थान की जनजाति चित्रण कलाकार सृजन किया गया इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 70 कलाकारों ने भाग लिया।
- जिले के उबेश्वर के जंगलों में शुक्रवार को युवक युवती शवों मिले जिन पर गंभीर चोटो के निशान मिले हैं । यह शव एक-दो दिन पहले के बताए जा रहे हैं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर मिले सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है शवो कों को गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है मृतक युवक की पहचान पलोदडा निवासी सरकारी शिक्षक के रूप में हुई है जो 15 नवंबर से घर से लापता था वही युवती मदार निवासी बताई जा रही है प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का होने की संभावना है।
- उदयपुर के ओड़ा रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आयोजकों द्वारा मौका तस्दीक की गई उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जावर माइंस पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था आरोपियों ने अधिकारियों को मौके से पूरी प्लानिंग के बारे में बताया आज आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया जिसके दौरान अनुसंधान अधिकारी ने 7 दिनों का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा जिस पर कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड का फैसला दिया।
- शुक्रवार को जिला निर्यात संवर्धन समिति और जिला स्तरीय शिकायत और निवारण तंत्र की बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिला कलेक्टर क्षेत्रों में परिवहन के लिए चलाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया और औद्योगिक क्षेत्रों में फायर स्टेशन बनाने और फायर टेंडर उपलब्ध कराने के लिए रीको को 2 स्थान और अन्य दो स्थान पर स्टेशन बनाने के लिए यूआईटी को निर्देश दिए बैठक में निर्यात को बढ़ावा देने निर्यात को शहद छोला बनाने के लिए इनलैंड कंटेनर डिपो और अन्य सर्विसेस की भी आवश्यकता बताई गई।
- प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उदयपुर में गिरवा तहसील की संविदा महिला पटवारी को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया परिवादी लकड़वास निवासी की शिकायत पर भूखंड का मौका पर्चा बनाने के एवज में पटवारी द्वारा ₹20000 की मांग की जा रही थी शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर एसीबी टीम द्वारा कार्रवाई की गई।
- पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश की संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय वार्षिक विश्व सूफी संगीत समारोह जहां एक दूसरे का आयोजन जयपुर में 19 और 20 नवंबर को शाम 6:30 बजे आयोजित हो रहा है जिसमें सूफी संगीत के मधुर स्वर लहरियों गूंजेगी
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 t20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा और अंतिम मैच 22 नवंबर को होगा।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 87 अंकों की गिरावट के साथ 61663 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 18360 पर रहा। - सराफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे - सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4991
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5241
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹67000 - मौसम
ठंड का असर धीरे-धीरे तेज हो रहा है धूप सुहानी लगने लगी है। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियसऔर न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ों पर बीते सप्ताह से हो रही बर्फबारी के चलते ठंडी हवाओं के असर से यहां सर्दी बढ़ रही है पश्चिमी विक्षोभ का असर भी अब खत्म हो गया है इसलिए आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी धुंध और कोहरा भी छाया रहेगा। - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….