• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 19 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News 19 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 19 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Dec 19, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • चीन में 6.2 तीव्रता के भूकम्‍प में कम से कम 116 लोगों की मृत्‍यु हो गई है। इस भूकम्‍प ने उत्‍तर-पश्चिम गासू और किंघाई प्रान्‍तों को प्रभावित किया कल शाम आए इस भूकम्‍प में गासू और किंघाई प्रान्‍त के आसपास के क्षेत्रों में 86 लोगों की मृत्‍यु हो गई।रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तीव्र भूकम्‍प के बाद इस प्रान्‍त में 200 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। सिन्हुआ के अनुसार किंघाई प्रान्‍त के पड़ोस में हाई डोंग शहर में नौ लोगों की मृत्‍यु हुई है और 124 लोग घायल हो गये हैं।
  • गिनी की राजधानी कॉनाक्री में कल सुबह मुख्‍य ईंधन डिपो में आग लगने और एक शक्तिशाली विस्‍फोट होने के बाद कम से कम 14 लोगों की मृत्‍यु हो गई और 178 लोग घायल हो गये।
  • इस विस्‍फोट से काफी नुकसान हुआ है और शहर की गतिविधि ठहर सी गई है। स्‍कूल बंद कर दिये गये हैं। घना काला धुँआ निकलने के कारण श्रमिकों को घर पर रहने को कहा गया है।
  • सोशल मीडिया की तस्‍वीरों से पता चलता है कि स्‍थानीय निवासी विस्‍फोट वाले क्षेत्र को छोड़कर भाग गये हैं।
  • अमृतसर के दुर्गियाणा मंदिर से आज सुबह 55 तीर्थयात्रियों का जत्था अटारी-वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान रवाना हुआ। ये तीर्थयात्री पाकिस्तान में कटासराज मंदिर सहित विभिन्न तीर्थस्थलों की यात्रा करेंगे। टाटानगर से आए इस समूह में 40 पुरुष और 15 महिलाएं हैं। ये तीर्थयात्री पाकिस्तान में अपने गुरुधाम की यात्रा करेंगे और 25 दिसंबर को वापस आएंगे। रवाना होने से पहले इन तीर्थयात्रियों को दुर्गियाणा मंदिर में सम्मानित किया गया।
  • हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के बातल से स्थानीय प्रशासन ने पांच पर्यटकों को रेस्क्यू किया है। पर्यटक स्पीति के लोसर गांव से 40 किलोमीटर दूर काजा-मनाली सड़क पर दो दिन से फंसे रहे। बताया जा रहा है कि ये लोग फॉर्च्यूनर गाड़ी में लोसर से मनाली की तरफ निकले थे।
  • भारत निर्वाचन आयोग  ने लोकसभा चुनावों के संबंध में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक की।  बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के संबंध में राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इस क्रम में अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान 17 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आगामी 6 जनवरी से विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश भर में इनकी संख्या करीब 3 लाख होगी। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ट्रांसजेंडर, दिव्यांग एवं सहरिया आदिवसियों के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। राज्य विधानसभा आम चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के 4 अक्टूबर, 2023 को अंतिम प्रकाशन के बाद नए नाम जोड़ने के लिए अब तक प्रपत्र 6 में 3,11,034 आवेदन सहित कुल 5,27,032 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 87,314 को छोडकर शेष आवेदन निस्तारित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 6 नवंबर, 2023 ई-रोल अपडेट हुए सभी मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र मुद्रित कर वितरित किए जा चुके हैं।
  •  सभी जिलों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) द्वारा विधानसभा वार एकीकृत मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा तथा दावे एवं आपत्तियां 6 जनवरी से 22 जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे। 2 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी, 2024 को किया जाएगा।
  • भारत निर्वाचन आयोग की वीसी से पूर्व मंगलवार को निर्वाचन विभाग की ओर से ईआरओ कार्यालयों के 400 से अधिक कार्मिकों को मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के बारे में प्रशिक्षित किया गया। अधिकारियों को मतदाता सूचियों में फोटो सिमिलर एंट्री (पीएसई) एवं डेमोग्राफिक सिमिलर एंट्री (डीएसई) वाले दोहरे नाम हटाने के संबंध में जानकारी एवं निर्देश दिए गए। प्रदेश भर की मतदाता सूचियों में डीएसई के रूप में लगभग 51,000 एवं पीएसई के रूप में 1,10,439 दोहरे नाम अंकित हैं।
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम में अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने का कार्य होगा। वर्तमान निरंतर अद्यतन अवधि में भी पात्र मतदाताओं द्वारा नाम जोड़ने एवं संशोधन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
    साथ ही अर्हता तिथि एक अप्रेल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता भी नाम जोड़ने के लिए प्रारूप प्रकाशन की तिथि से अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं, ऐसे प्राप्त अग्रिम आवेदनों का निस्तारण संबंधित तिमाही के प्रथम माह में किया जाएगा। इसके अंतर्गत आमजन विभिन्न ऑनलाइन माध्यम यथा वोटर हैल्पलाइन मोबाइल एप, बीएलओ एप एवं निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र-6, नाम विलोपन हेतु प्रपत्र-7 एवं प्रविष्टियों में संशोधन, निवास स्थानान्तरण, डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र तथा विशेष योग्य जन संबंधी चिन्हीकरण के लिए प्रपत्र-8 में आवेदन कर सकेंगे।
     फार्म नं. 8 का उपयोग कर मतदाता अपनी प्रविष्टि के साथ अपना यूनिक मोबाईल नम्बर भी मतदाता सूची में पंजीकृत करा सकते हैं। ऐसे मतदाताओं, जिनके यूनिक मोबाईल नम्बर मतदाता सूची में पंजीकृत हैं उन्हें विभाग द्वारा ई -सेवायें प्रदान की जाती एवं वे ई-ईपिक भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव  ने निर्देश दिए हैं कि केरल में सॉर्स कॉव-2 जेएन.1  वैरिएंट के रोगी पाए जाने के दृष्टिगत प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में आने वाले आईएलआई एवं श्वसन रोगों से पीड़ित  रोगियों की सतत निगरानी की जाए एवं आवश्यकतानुसार जांच हेतु नमूने लिये जाएं। उन्होंने रोगियों की सूचना प्रतिदिन आईएचआईपी पोर्टल पर अपलोड किए जाने के भी निर्देश दिए।बैठक में बताया गया कि केरल में पाये गये  सॉर्स कॉव-2 जेएन.1 वैरिएंट का प्रदेश में एक भी रोगी चिन्हित नहीं हुआ है।
    अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में इस वैरिएंट का एक भी रोगी सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियातन समस्त चिकित्सा संस्थानों में रोगियों के उपचार हेतु आवश्यक आइसोलेशन बैड, ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड, वेन्टीलेटर, दवाइयों एवं जांच सुविधा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
    अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि संयुक्त निदेशक-जोन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आईडीएसपी टीम आईएलआई एवं एसएआरआई रोगियों की निगरानी रखे और ऐसे रोगियों की जांच कराई जाए। किसी जिले में कोविड पॉजिटिव रोगी पाये जाने पर उसका सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग हेतु लैब में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। यह सुविधा जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में उपलब्ध है।

    भारत घूमने आए 108 NRI ने भारत में ही ऑटो खरीदें और उनमें ही भारत भ्रमण पर निकले है। यह भी तय किया की वापस लौटने से पहले ऑटो को यहीं पर दान कर जाएंगे। एनआरआई उदयपुर में मंगलवार को प्रताप गौरव केन्द्र 36 ऑटो में सवार होकर पहुंचे। हर ऑटो में तीन एनआरआई सवार थे। ऑटो चला भी वे खुद रहे थे।

    उदयपुर के पहाड़ी बस स्टेण्ड स्थित महाराणा भूपाल स्टेडियम में 28 दिसंबर को सुबह 6 बजे से कांस्टेबल भर्ती 2023 की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ कॉल लेटर, घोषणा पत्र, पासपोर्ट साइज 4 कलर फोटो और अधिकृत चिकित्सक का शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।जिला उदयपुर में कानिस्टेबल ड्राईवर एवं कानिस्टेबल माउन्टेड पद के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST / PET) का आयोजन दिनांक 28.12.2023 को प्रातः 06.00 बजे से महाराणा भूपाल स्टेडियम, पहाडी बस स्टेण्ड के पास, चेतक सर्कल उदयपुर पर आयोजित की जायेगी।पात्र समस्त अभ्यर्थी उक्त शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित दिनांक / समय पर अपने साथ विज्ञप्ति क्रमांक 3346 दिनांक 03.08.2023 के बिन्दू संख्या – 11 एवं 14 में उल्लेखित प्रमाण पत्र मय कॉल लेटर (वेब साईड से डाउनलोड किया हुआ) स्वप्रमाणित छायाप्रतियां, घोषणा पत्र, पासपोर्ट साईज के 04 कलर फोटो प्राधिकृत चिकित्सक का शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र तथा कानिस्टेबल ड्राईवर के पद हेतु अभ्यर्थी विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से 01 वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई वैद्य ड्राईविंग लाईसेन्स (LMV / HMV) साथ लेकर आयेंगे।शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा में उपस्थित होने सम्बन्धी कॉल लेटर एवं अन्य जानकारी राजस्थान पुलिस की वेब साईट www.police.rajasthan.gov.in से प्राप्त की जा सकती है साथ ही विस्तृत विवरण कॉल लेटर पर अंकित है

    लेकसिटी में हर माह लाखों पर्यटक आते हैं, जो यहां की मेहमाननवाजी और यहां के खूबसूरत नजारों की यादें साथ ले जाते हैं, लेकिन यहां आने वाले पर्यटक पिछले काफी समय से प्राइवेट कैब्स ड्राइवर्स की लूट से परेशान हैं।  उदयपुर एयरपोर्ट पर आने-जाने वालेे टूरिस्ट्स के साथ कैब्स के नाम पर ठगी की जा रही है।

    प्राइवेट कैब्स के एप्स से पहले कस्टमर्स को ढूंढा जाता है। जैसे ही कस्टमर एप के माध्यम से कैब बुक कराते हैं, ये ड्राइवर्स वहां कार लेकर पहुंच जाते हैं। वे पहले कस्टमर से जबरन राइड कैंसल कराते हैं और एप में आ रहे किराए के अनुसार नहीं बल्कि दोगुना किराया देने पर ही कैब से छोड़ने की बात कहते हैं। मजबूरी में टूरिस्ट को दोगुना पैसा देकर गंतव्य स्थान तक पहुंचना होता है। एप्स से कैब्स बुक होती हैं, ऐसे में इनकी सर्विसेस को लेकर कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं। कंपनियों के कस्टमर केयर और सोशल मीडिया हैंडल्स तक पर लोग शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कंपनियों ने इस ठगी को रोकने के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाए हैं। वहीं, कोई एकमुश्त किराया भी तय नहीं होने से कैब ड्राइवर्स मनमानी कर रहे हैं और पर्यटक व अन्य लोग परेशान हो रहे हैं।ठगी का शिकार हो चुके कस्टमर ने सोशल मीडिया पर भी इन एप्स के सपोर्ट हैंडल को टैग कर लूट के खेल की शिकायत की है। कस्टमरके अनुसार उदयपुर एयरपोर्ट पर ड्राइवर्स केवल एप्स इसलिए यूज कर रहे हैं ताकि वे कस्टमर्स को ढूंढ सकें। बाद में वे राइड कैंसल करा खुद का किराया बताते हैं जो कि एप्स के किराए से दोगुना होता है। वहींकस्टमर  ने सोशल मीडिया पर उनके साथ हुई घटना शेयर की और कंपनियों के सपोर्ट हैंडल को टैग करते हुए इस लूट की जानकारी दी। एयरपोर्ट पर हर कैब ड्राइवर बुकिंग कैंसल कर उनके अनुसार किराया लेकर ट्रेवल करने पर मजबूर कर रहे हैं। मना करने पर वे दूसरे ग्राहकों के पास पहुंच जाते हैं। कई लोग परिवार साथ में होने, रात हो जाने या अन्य कैब नहीं मिलने के कारण मजबूरी में मुंहमांगी राशि दे देते हैं।

  • क्रिकेट में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें खाबेखा के सेंट जॉर्ज पार्क में आमने सामने हैंइससे पहले रविवार को जोहानिसबर्ग में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एक दिवसीय मुकाबले में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेटों से हरा दिया था। भारत ने 117 रनों के लक्ष्य को केवल दो विकेटों के नुकसान पर 16 ओवर और चार गेंदों में ही हासिल कर लिया था।
  • सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 55 रन और श्रेयस अय्यर ने 52 रन बनाए, जो भारतीय खिलाड़ियों का सर्वाधिक स्कोर है। पहले बल्लेबाजी चुनकर मैदान में उतरी मेजबान टीम 27 ओवर और तीन गेंदों में 116 के रन पर सिमट गई।
  • भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अर्शदीप एक दिवसीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गये। साथ ही वे एक दिवसीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। वहीं आवेश खान ने चार विकेट लिए। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में के0 एल0 राहुल इस श्रृंखला में टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
  •     भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच श्रृंखला का एक दिवसीय मैच बृहस्पतिवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जायेगा।
  • बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 122 अंक बढ़कर 71 हजार 437 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 34 अंक चढ़कर 21 हजार 453 दर्ज हुआ।
  • ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5834 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6126
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 79700
  • मौसम
  • तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में लगातार वर्षा के कारण बनी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सेना और वायु सेना बचाव कार्यों में लगी है। सरकार ने राहत उपायों के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। 1871 के बाद आई ऐतिहासिक बाढ़ से 40 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं
  • राजस्थान के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान लगातार कई दिनों से जमाव बिंदु के करीब होने से पूरा राज्‍य कड़ाके की ठंड की चपेट में है। माउंट आबू में आज न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। सीकर के फतेहपुर में आज पारा गिरकर जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया। वहां का तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई अन्य जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। राज्य के उत्तरी हिस्सों में कोहरे के कारण यातायात पर असर पड़ा है। सवाई माधोपुर और भीलवाड़ा समेत कई जिले ठंड से प्रभावित हैं। बीकानेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
  • राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। अधिकांश स्थानों पर रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई अन्य जिलों में भी रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। राज्य के उत्तरी भागों में कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हुआ है।राजस्थान के पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में मंगलवार (19 दिसंबर) को लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा. वहीं कई जिलों में बारिश होने की संभावना भी बन रही है.राजस्थान में ठंड का कहर दिखने लगा है. यहां तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है. यहां मैदानी इलाकों में और वाहनों के शीशों पर बर्फ की परतें जमी हुई दिखी. हालांकि, पर्यटक स्थल पर पहुंचे सैलानि गर्म कपड़ों में चहल-कदमी करते सर्दी के मौसम का आनंद उठाते नजर आये.
  • राज्य के अन्य स्थानों पर रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. मंगलवार सुबह सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चूरू में यह 4.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी और भीलवाड़ा में 6.4-6.4 डिग्री, वनस्थली में 7.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक (उदयपुर) में 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 26.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा.
  • मौसम विभाग ने बताया कि 22 दिसंबर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग एवं शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. शेष भागों में बारिश की संभावना काफी कम है. 23-24 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने एवं राज्य के अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है
  •  दिसंबर की शुरुआत में सक्रिय हुए दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश के बाद लेकसिटी में लगभग सप्ताह भर तक सर्दी और कोहरे का प्रभाव बढ़ा था। इसके बाद के मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में तेज धूप सर्दी से राहत दे रही है, लेकिन रातें सर्दी का अहसास करा रही है।

    मौसम विभाग ने माह के अंत तक प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू होने और ठिठुरन वाली सर्दी का असर बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में अजमेर, उदयपुर और बीकानेर संभाग में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।लेकसिटी में सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर तक तेज धूप खिली रही। लोग देर तक धूप के आगे बैठे रहे। वहीं, शाम होने पर गर्म कपड़ों से सर्दी से बचाव करते नजर आए। रात में सर्दी का असर अधिक रहा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। 23-24 दिसंबर के दौरान एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के भी आसार रहेंगे।

     

  •   उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 23डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  8  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.