- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
- देश के शीर्ष सैन्य नेतृत्व ने कहा की अग्निपथ योजना को वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं है उन्होंने अग्नीपथ योजना पर हो रही हिंसा की निंदा की और कहा कि उत्पात मचाने वाले लोग सेना का हिस्सा नहीं बन सकते।
आज राष्ट्रीय प्रथम दिवस है यह केरल में पुस्तकालय और साक्षरता आंदोलन के जनक पीएन पैनिकर के सम्मान में मनाया जाता है इस दिन से महीने भर चलने वाली डिजिटल रीडिंग आयोजनों की शुरुआत होती है वर्ष 1996 से यह दिवस मनाया जा रहा है। - राजस्थान के 2 शहरों कोटा और जयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है जयपुर में 2 महीने और कोटा में 1 महीने तक धारा 144 लागू करने के आदेश जारी हो गए हैं 19 जून शाम 6:00 से 18 अगस्त रात 12:00 बजे तक जयपुर में धारा 144 लागू रहेगी।
- उदयपुर के सायरा में ज्वेलरी की दुकान में चोर ताले तोड़कर₹50000 कीमत की बालियां और अंगूठियां उड़ा देते दुकान की शटर में लगे सेंसर में सायरन बजने से आसपास के घरों से ग्रामीण खिड़कियों से चिल्लाया और पत्थर फेंकने लगे जिससे चोर फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर छानबीन की जा रही है।
पावर कट सूचना 20 जून 2022 को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक मॉडर्न कंपलेक्स गुरु देवेंद्र कांपलेक्स आदर्श कॉलोनी गढ़ मगरी नाथद्वारा रोड और निकटवर्ती क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भंग रहेगी। - अग्नीपथ योजना के लिए जारी प्रदर्शनों के बीच पूर्व मध्य रेलवे पर छात्र आंदोलन के कारण गाड़ी संख्या 123 16 उदयपुर कोलकाता रेल सेवा 20 जून 2022 को रद्द रहेगी।
- आज फादर्स डे है जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है।
- जॉनी लीवर की बेटी ने फादर्स डे के मौके पर अपने भाई के साथ गोविंदा के गाने पर एक खूबसूरत डांस वीडियो शेयर कर अपने पिता और गोविंदा को फादर्स डे की बधाई और शुभकामनाएं दी ।
- फादर्स डे के मौके पर हिंदी सिनेमा के सितारों ने अपने पिता के साथ फोटो शेयर की और शानदार कैप्शन से लिखें श्वेता bachchan-nanda ने अपने पिता के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा रिश्ते में तो आप मेरे – लगते हैं सोनम कपूर ने अपने पिता के लिए विश लिखते हुए कैप्शन दिखा दुनिया के सबसे अच्छे पिता कृति सेनन ने अपने पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा आप हमेशा पहले आदमी रहोगे जिससे मैंने प्यार किया।
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की ट्वेंटी-20 क्रिकेट श्रंखला का पांचवा और अंतिम मैच आज बेंगलुरु में है इससे पहले दोनों टीमें दो-दो मैच जीतकर श्रृंखला में बराबरी पर हैं।
मौसम - मेघालय को मिजोरम त्रिपुरा और असम की बराक घाटी से जोड़ने वाला एन एच 06 बड़े पैमाने पर भूस्खलन के कारण कट गया है।
- प्रदेश के कई जिलों में मानसून पूर्व की बरसात हो रही है जयपुर, दोसा और अन्य स्थानों पर आज सुबह तेज बरसात हुई कल कई जिलो में हल्की से सामान्य वर्षा हुई सवाई माधोपुर में 9 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई । श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में 60 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
इस बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं इससे किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं। प्रदेश में खरीफ फसल की बुवाई भी शुरू हो गई है। - मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बीकानेर संभाग और अजमेर संभाग के जिलों में और कोटा अजमेर उदयपुर में मानसून पूर्व बारिश की संभावना है।
उदयपुर में दिनभर तेज गर्मी और उमस बनी रही शाम को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे गर्मी से राहत मिली पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….
Udaipur Latest News 19 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 19 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 19 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर
