• Fri. Mar 29th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 19 March 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 19 March 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 19 March 2021 | उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Mar 19, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स, हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • उदयपुर बांसवाड़ा हाईवे से सटे केवड़े की नाल जंगलों में आज भीषण आग लग गई और 5 किलोमीटर जंगल तक को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के काफी प्रयास किए लेकिन आज जंगलों में फैलती चली गई इसके बाद वन विभाग और जिला प्रशासन की टीम आग को काबू करने की कोशिश में जुट गई फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है और आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी है।
  • शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अफवाहों का दौर चला और शहर में कर्फ्यू के मैसेज वायरल हुए। हालांकि यह सच नहीं है संभवत पुराने मैसेज है प्रशासन के अनुसार वर्तमान में नाइट कर्फ्यू का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है हालांकि कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं।
  • विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर प्रदेश का पहला पलाश पुष्प उत्सव 21 मार्च को उदयपुर में मनाया जाएगा ।इसका आयोजन शहर से 15 किलोमीटर दूरी पर अहमदाबाद मार्ग स्थित ग्राम पंचायत दिवाली के दई माता स्थित पलाश कुंज में कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में रविवार सुबह से किया जाएगा। फूलों के सौंदर्य और प्रकृति के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।
  • क्वेरी
    को रोना की वर्तमान स्थिति को कैसे देखते हैं?
    विशेषज्ञ कहते हैं पिछले कुछ सप्ताह में देश के कुछ राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। ऐसे में लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी है और कोरोना के नियमों का पूरी तरह पालन करना है।
  • वैक्सीन लेने के बाद 99 डिग्री फॉरेनहाइट तापमान है तो क्या करें?
    विशेषज्ञ कहते हैं वैक्सीन लगाने के बाद बुखार आ रहा है तो परेशान ना हो कुछ लोगों को वैक्सीन लगने के बाद उस स्थान पर सूजन हो जाती है या दर्द होता है या बुखार भी आ जाता है । यह एक सामान्य प्रक्रिया है अगर बुखार है तो पेरासिटामोल ले सकते हैं एक-दो दिन में ठीक हो जाता है। क्योंकि यह वैक्सीन नई है इसलिए लोगों का ध्यान इस और ज्यादा जा रहा है।
  • क्या देश में एक बार फिर वही स्थिति आने वाली है जो 1 साल पहले थी?
    विशेषज्ञ कहते हैं जी हां 1 साल पहले यही वक्त था जब कोरोना अपने पैर पसारने लगा था। महामारी की शुरुआत हुई और दूसरे देशों से यात्रा करके आए लोगों के कारण मेट्रो शहरों में केस बढ़ने लगे इस तरह अर्बन शहर संक्रमित हुए साथ ही बड़े शहरों में भीड़ ज्यादा होने से संक्रमण जल्दी-जल्दी फैलने लगा फिर छोटे शहरों में भी केस बढ़ने लगे इसका कारण लापरवाही रहा और अब सब कुछ खोल दिया गया है तो लोग लापरवाही कर रहे हैं नियमों को भूल गए हैं हमें ध्यान रखना है और पूरी तरह सतर्क रहना है।
  • क्या सच में शहरों में लॉकडाउन लग रहा है? विशेषज्ञ कहते हैं जिस तरह से केस बढ रहे हैं उसे रोकने के लिए संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई शहरों में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाया गया है। और कांटेक्ट रेसिंग भी बढ़ाई जा रही है लेकिन अगर केस इतनी ही रफ्तार से बढ़ते रहे तो हो सकता है सरकार फिजिकल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर कुछ फैसला ले सकती है।
  • वैक्सीन आने के बाद केस पढ़ रहे हैं ऐसा क्यों?
    विशेषज्ञ कहते हैं कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद आप पूरी तरह सुरक्षित हो सकते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि दूसरा भी सुरक्षित हो। जरूरी नहीं सबको वैक्सीन 100% तक सुरक्षा दे इसकी प्रभाविता 80 से 85 के आसपास होती है। वही व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी कैसे और कितनी मात्रा में बनते हैं इस पर निर्भर करता है। इसके लिए नियमों का पालन भी जरूरी है।
    वैक्सीन लगवाने के बाद अगर कोरोना का संक्रमण होता है तो इसकी गंभीरता कम होती है इसके अलावा देश में इतनी जल्दी सबको वैक्सीन नहीं दे सकते उसमें समय लगेगा ऐसे में जरा सी लापरवाही स्थिति को खराब कर सकती है।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases:402
    Cumulative positive:3,24,503
    Active cases:3,121
  • Corona update udaipur today
    New cases:36
    Cumulative positive:12,504
    Cumulative discharged:11,988
    Active cases:391
    Home isolated:297
  • सेंसेक्स
    लगातार पांच सत्रों की गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में रौनक देखी गई।
    बीएसई सूचकांक 642 अंक के उछाल से 49,858 पर बन्द हुआ।
    वहीं निफ्टी 186 अंक की तेजी के साथ 14,744 पर रहा ।
  • सराफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4313
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4527
    वही चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹71500
  • मौसम
    21 से 23 मार्च के दौरान प्रदेश में तेज हवा और तूफान की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है। मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की भी संभावना है। वही 22 मार्च को कहीं कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। उदयपुर का तापमान रहा आज अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published.