• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 19 May2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 19 May 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 19 May 2023उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

May 19, 2023

हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….

रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने का फैसला किया है। लोग इन नोटों को अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या 30 सितंबर तक बदल सकते हैं। रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि दो हजार रुपए के नोट वैध मुद्रा बनी रहेगी।

आरबीआई ने बैंकों से नए 2000 के नोट जारी करने पर तुरंत रोक लगाने को कहा है. नोटों की बदली के लिए सभी बैंकों को निर्देश भेज दिए गए हैं.

लोग अपने बैंक खाते में 2000 के नोट जमा कर सकते हैं या किसी भी बैंक की शाखा में जाकर अपने नोट बदल सकते हैं. 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक बार में 20,000 रुपये तक यानी 2000 के 10 नोट बदले जा सकते हैं. नोट बदली के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क या फ़ीस नहीं ली जाएगी.

आरबीआई ने कहा है कि 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोटों को जमा किया या बदला जा सकता है. हालांकि आरबीआई ने ये साफ़ नहीं किया है कि इसके बाद क्या होगा. ये संभावना है कि आरबीआई इस बारे में कोई नया दिशा निर्देश जारी करे.

आरबीआई ने बताया कि दो हजार रुपये के नोटों को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। इन नोटों को नवंबर 2016 में लाया गया था। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटों को लाया गया था। यानी बाजार में लिक्विडिटी बनी रहे, इसलिए ये बड़े नोट लाए गए थे। दो हजार रुपये का नोट लाने का उद्देश्य दूसरे नोट (500, 200, 100 के नए नोट) पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था। इसलिए 2,000 रुपये के बैंकनोट्स की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।

विश्‍वविदयालय अनुदान आयोग- यू जी सी और राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेन्‍सी- एन टी ए ने संयुक्‍त विश्‍वविदयालय प्रवेश परीक्षा- सी यू ई टी 2023 के आवेदकों और विशेष रूप से मणिपुर, जम्‍मू कश्‍मीर और झारखंड के छात्रों के लिए महत्‍वपूर्ण सूचना जारी की है।सी यू ई टी 2023 परीक्षा मणिपुर में 29 मई तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है। राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यू जी सी ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि परीक्षा केन्‍द्र बदलने का विकल्‍प अभी उपलब्‍ध है। छह सौ 97 आवेदकों ने पहले मणिपुर में परीक्षा देने का विकल्‍प चुना था। एन टी ए ने राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था की विस्‍तृत समीक्षा की और मणिपुर प्रशासन के साथ सलाह-मश्विरा किया। साथ ही आवदेकों से परीक्षा के लिए उनकी पसन्‍द के शहर के बारे में भी टेलीफोन से पूछा गया।

एन टी ए, जम्‍मू कश्‍मीर से बाहर के आवेदकों के लिए श्रीनगर में अस्‍थायी परीक्षा केन्‍द्र बनाने पर भी विचार कर रहा है। जम्‍मू कश्‍मीर में बनाये गये 15 परीक्षा केन्‍द्रों में कुल 44 हजार चार सौ 25 आवेदक भाग लेंगे।

जम्‍मू कश्‍मीर और झारखंड के कुछ आवेदकों को अपने पहले बताये गये राज्‍य से बाहर सी यू ई टी की परीक्षा देनी पड सकती है। झारखंड से कुल एक लाख 78 हजार, छह सौ 30 आवेदकों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।

संयुक्‍त विश्‍वविदयालय प्रवेश परीक्षा 21 मई को देशभर में आयोजित होनी है। इसमें दो सौ 95 शहरों में बनाये गये विभिन्‍न परीक्षा केन्‍द्रों में करीब 14 लाख 99 हजार छात्र कम्‍पयूटर आधारित परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन एन टी ए करता है।

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मी के मौसम में 380 विशेष ट्रेनों के छह हजार 369 फेरे लगा रहा है। इन रेललाइनों से जुड़े गंतव्य- पटना-सिकंदराबाद, पटना-यशवंतपुर, बरौनी-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-पटना, नई दिल्ली-कटरा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार-पटना, विशाखापत्तनम-पुरी-हावड़ा, मुंबई-पटना और मुंबई-गोरखपुर हैं।इन 380 विशेष रेलगाडि़यों में 25 हजार से अधिक सामान्य कोच और 55 हजार से अधिक स्लीपर कोच हैं।

चमोली जिले में स्थित #हेमकुंट साहिब के कपाट कल श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। कपाटोद्घाटन से पहले आज गुरुद्वारा श्री गोविन्दघाट से बैण्ड बाजों की धुन के साथ पंचप्यारों की अगुवाई में पवित्र निशान के साथ सिक्ख श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंट साहिब के लिए रवाना हुआ।

बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा 21 मई, 2023 (रविवार) को प्रदेशभर में आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा-2023 में 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। 1494 केन्द्रों पर दो वर्षीय बीएड हेतु 3 लाख 42 हजार 873 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।- पहली बार पीटीईटी अभ्यर्थी परीक्षा के बाद  प्रश्न-पत्र एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे प्रदेशभर के 1494 केन्द्रों पर 5 लाख 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 9 बजे पहुंचना होगा। सुबह 10 बजे परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद हो जाएंगे जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, नीले या काले रंग का बॉलपेन, पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जा सकेंगे। पुरुष अभ्यर्थी आधी बांह की की शर्ट/कुरता, पेंट एवं स्लीपर तो वहीं महिला अभ्यर्थी आधी बांह का कुरता/टीशर्ट/ब्लाउज, पेंट, सलवार सूट, साड़ी, स्लीपर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर केन्द्र में आ सकेंगे। परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414271588 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

नवोदय विधालय में कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 31 मई तक। 22 जुलाई 2023 को परीक्षा आयोजित होगी ।

उदयपुर में चेतक सर्किल स्थित एक मोबाइल टॉवर पर शुक्रवार को एक युवक चढ़ गया। लगभग 40 मीटर की ऊंचाई पर चढ़कर वह टॉवर के सबसे ऊपरी हिस्से पर जाकर बैठ गया। जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिग्रेड व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इतनी देर में आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।15 मिनट तक तो युवक टॉवर के सबसे ऊपर हिस्से पर ही बैठा रहा और टॉवर में लगे छोटे छोटे उपकरण तोड़ नीचे फेंकता रहा। इधर एनडीआरएफ की टीम उसके बचाव के लिए तैयारी करती रही। टॉवर के चारों और नेट लगाई।इधर, पुलिस अधिकारी उससे नीचे उतरने की विनती करते रहे लेकिन युवक सीढियो की बजाए टॉवर पर लटकते फाइबर तारों को पकड़ करतब दिखाता हुआ नीचे उतरने लगा। ऐसे में हर किसी को उसके हादसे का डर लग रहा था। कई बार उसने नीचे खड़े लोगों की सांसे फुला दी। करीब 1 घंटे चले घटनाक्रम के बाद वह टॉवर के निचले हिस्से पर आते ही नेट में कूद गया।

उपखंड क्षेत्र कपासन के आली गांव स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थस्थल शनिमहाराज में शुक्रवार को शनि जयंती मनाई गइ ।  शनि जयंती (Shani Jayanti) के अवसर पर कमेटी की ओर से मंदिर पर हवन शांति, विशेष पूजा अर्चना एवं आरती का आयोजन किया गया । रात्रि नौ बजे मंदिर परिसर में बगड़ावत खेल का मंचन किया गया

 

शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में ओढ़ बस्ती में पांच दिन से बंद पड़े एक मकान से युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की उसके ही दोस्त ने हत्या की और शव कमरे में गाड़ दिया और परिवार सहित फरार हो गया।

शव के सड़ने की गंध फैली तो पड़ोसियों ने गुरुवार सुबह 10 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर दोपहर 1 बजे शव निकाला हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पत्नी से अवैध संबंध वजह बताई जा रही है। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।

सूरजपोल थाना क्षेत्र में छात्र का अपहरण, मारपीट और 13 हजार 200 रुपए लूटने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पीड़ित को जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस के अनुसार किशनपुरा सीमलवाड़ा हाल सीटीएई हॉस्टल निवासी बीटेक छात्र  ने रिपोर्ट दी कि वह बुधवार रात करीब 2:30 बजे अपने दोस्त  के साथ उदियापोल चाय पीने गया था।लौटते वक्त रास्ते में एक कार आई और स्कूटी के आगे आकर रुक गई। चार युवक बाहर निकले और दोस्त और मुझसे मारपीट शुरू कर दी। दोस्त वहां से भाग निकला। आरोपी उसे पीटते हुए कार में डालकर डबोक एयरपोर्ट की तरफ ले गए। पर्स से आधार-पेन कार्ड ले लिया। फिर चाकू दिखाते हुए मोबाइल का लॉक खुलवाकर 10200 रुपए ट्रांसफर कर लिए।दोस्त को फोन करवा कर 3000 रुपए और मंगवाए, उन्हें भी खुद के खाते में डाल लिया। इसके बाद धमकाते हुए पीड़ित का वीडियो बनाया, जिसमें उससे बुलवाया कि मैं अज्जू भाई के लिए दो साल से काम करता हूं। आरोपियों ने कहा कि कल तक 10 हजार रुपए नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे। इसके बाद यूनिवर्सिटी रोड पर उतार कर बेसबॉल के डंडे से पीटा। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 नगर निगम राजस्व समिति की महत्वपूर्ण बैठक समिति अध्यक्ष अ की अध्यक्षता में आयोजित की गई अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में समिति नगर निगम की संपत्ति जैसे दुकान, कियोस्क आदि का वर्तमान में बहुत ही कम अनुज्ञा शुल्क लिया जा रहा है। इसको बढ़ाया जाना चाहिए इस हेतु बनाई बनायी जाने वाली उपविधि के प्रारूप को चर्चा हेतु रखा गया और समिति के सदस्यों से अनुज्ञा शुल्क एवं उपविधि के सम्बन्ध में सुझाव माँगे गये। प्राप्त सुझाव पर विचार किया जाएगा । इस पर आज बैठक ने निर्णय लिया गया है। सक्षम स्तर से स्वीकृति एवं नियमानुसार प्रक्रिया अपना कर प्रा दुकान, कियोस्क आदि के अनुज्ञा शुल्क में बढ़ोतरी की जाएगी ।

उदयपुर, राज्य सरकार की वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा की पालना में देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत इस वर्ष 2023-24 में 40 हजार वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को यात्रा करवायी जायेगी।वर्ष 2023-24 में कुल 40 हजार यात्रियों को इस योजना का लाभ मिलेगा जिसमें रेल से 36 हजार व हवाई 4 हजार यात्री लाभान्वित होंगे। रेल यात्रा के तहत रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथ पुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी मथुरा-वृंदावन-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयंबकेश्वर (नासिक), गंगासागर (कोलकाता), कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, बिहारशरीफ व वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी।वहीं हवाई यात्रा के तहत पशुपतिनाथ, काठमांडू (नेपाल) की यात्रा करवाई जाएगी। इसके साथ ही इस बार योजना के तहत अयोध्या-उत्तर प्रदेश, सम्मेदशिखर, वैद्यनाथ महादेव ज्योतिर्लिंग-झारखण्ड, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग-महाराष्ट्र नये तीर्थ जोड़े गये है। इस यात्रा में उदयपुर जिले से 1789 यात्रा जिसमे रेल से 1610 व हवाई जहाज से 179 यात्री यात्रा करेंगे।

 

फ्रांस में कान फिल्म समारोह में भारतीय मंडप में आज मीडिया और मनोरंजन जगत में महिलाओं की भूमिका पर सत्र आयोजित हुआ। शी शाइंस नाम के सत्र का संचालन अभिनेत्री और निर्माता खुशबू सुन्दर ने किया। इसमें अभिनेत्री ईशा गुप्ता तथा महिला केन्द्रित फिल्में बनाने के लिए मशहूर मधुर भंडारकर और सुधीर मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए। सूश्री खुशबू ने कहा कि भारतीय सिनेमा एक सुन्दर दौर से गुजर रहा है जिसमें महिलाएं न केवल फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं बल्कि निर्माताओं, निर्देशकों तथा तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में भी काम कर रही हैं।

 

 

शेयर बाजारों में, बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स दो सौ 98 अंक यानि आधा प्रतिशत की तेजी के साथ 61 हजार सात सौ 30 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73 अंक यानि शून्य दशमलव चार प्रतिशत की बढ़त के साथ 18 हजार दो सौ तीन अंकों पर बंद हुआ।

 

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में अगले तीन दिन के दौरान तथा राजस्थान के पश्चिमी हिस्से और मध्यप्रदेश के उत्तरी भागों में कल और परसों लू चलने की संभावना है। छत्तीसगढ और झारखंड में 21 से 23 मई तक लू चल सकती है।

  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5684 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5968
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78000
  • मौसम
  • दक्षिण  पश्चिम मॉनसून आज बंगाल की खाडी के दक्षिण पूर्व, निकोबार द्वीप समूह तथा दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून के अगले तीन से चार दिन में बंगाल की खाडी के दक्षिणी भागों, अंडमान सागर और अंडमान तथा निकोबार के कुछ और क्षेत्रों में पहुंचने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र में अगले दो दिन में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और बिजली चमकने की संभावना है। असम और मेघालय में अगले दो दिन में कहीं कहीं तेज वर्षा हो सकती है।

    इस बीच, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 23 से 25 मई तक देश के उत्तर पश्चिम हिस्से में व्यापक वर्षा हो सकती है।
    उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में अगले तीन दिन के दौरान तथा राजस्थान के पश्चिमी हिस्से और मध्यप्रदेश के उत्तरी भागों में कल और परसों लू चलने की संभावना है। छत्तीसगढ और झारखंड में 21 से 23 मई तक लू चल सकती है।

  • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 37  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  26   सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.