- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोचार के साथ बंद हो गए।
- देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर आज उन्हें याद कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।।
- दिग्गज कलाकार तबस्सुम का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उन्हें कल शाम हार्ट अटैक आया था हालांकि दिन भर वह पूरी तरह ठीक थी और 10 दिन पहले ही शो के लिए शूटिंग की थी।
53 वा भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव कल गोवा में शुरू हो रहा है इस दौरान 79 देशों की 280 फिल्में दिखाई जाएंगी भारत की 25 फीचर फिल्में और 19 गैर फीचर फिल्म में इंडियन पैनोरमा में दिखाई जाएंगी जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रोग्रामिंग का हिस्सा होंगी आयोजन स्थल पर दिव्यांग जनों के लिए फिल्म स्क्रीनिंग और अन्य सुविधाओं के विशेष प्रबंध किए गए हैं। - सूरजपोल पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर किशनपोल फायरिंग के मुख्य आरोपियों समेत 3 हिस्ट्रीशीटरस को पकड़ा जिनकी सरेआम रोड पर परेड करवाई एक आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल भी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार बीच बाजार में परेड के पीछे आमजन में बदमाशों का खौफ खत्म करने की कोशिश है। उदयपुर में इस तरह की परेड काफी अर्से बाद हुई है।
- शहर में आने वाले दिनों में हो रही जी-20 शेरपा बैठक की तैयारियों के तहत संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया वही शहर की स्वच्छता रखने और सौंदर्य निखारने को लेकर व्यापक निर्देश दिए गए केंद्रीय पर्यटन विभाग के डायरेक्टर ने भारत सरकार के पर्यटन विभाग राजस्थान पर्यटन विभाग और उदयपुर जिला प्रशासन की ऑनलाइन बैठक लेकर निर्देश देते हुए कहा कि भारत सहित 20 देशों से आने वाले राजनयिकों के आवभगत में कोई कमी ना रहे राजनयिकों के संपर्क में आने वाले होटल स्टाफ वाहन चालकों सहित तमाम सेवा प्रदाताओं को 22 और 23 नवंबर से प्रशिक्षण देकर देश की आदर्श संस्कृति और संस्कारों के पाठ पढ़ाए जाए।
- लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के 10 वर्ष पूरे होने पर राजस्थान उच्च न्यायालय की जुवेनाइल जस्टिस कमेटी और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में यूनिसेफ के सहयोग से एक राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन रविवार 20 नवंबर 2022 को जयपुर में होगा स्टेट लेवल कंसल्टेशन फॉर इंप्लीमेंटेशन पोक्सो एक्ट 2012 विषयक चर्चा मे पोक्सो अधिनियम 2012 को प्रभावी रूप से लागू करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
- नाई थाना क्षेत्र के गोगुंदा हाईवे पर चलती हुए कार में आज अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई चालक ने सजगता दिखाते हुए कार के बोनट से धुआ निकलता दे देख कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और बाहर निकल आया कुछ ही पलों में कार जलकर राख हो गई।
- एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का कांस्य पदक भारत की मनिका बत्रा ने जीत लिया है इससे पहले एशियन कप में भारत के लिए चेतन बबूल ने 1997 में रजत पदक और 2000 में कांस्य पदक जीता था।
मौसम
ठड के असर में तेजी आ रही है तापमान में गिरावट आई। - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….