- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…..
- महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत को वेस्टमिंस्टर एब्बे ले जाने के दौरान किंग चार्ल्स और ब्रिटिश राजघराने के वरिष्ठ सदस्य पीछे पीछे गए दिवंगत रानी को अंतिम विदाई देने के अवसर पर विश्व के कई नेता और सम्राट मौजूद रहे एब्बे के बाद रानी के पार्थिव शरीर को विंडसर कैसल ले जाया गया और फिर उन्हें सेंट जॉर्ज चैपल के अंदर किंग जॉर्ज मेमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के पास दफनाया गया विदाई देने के लिए ब्रिटेन में लाखों लोग राजधानी की सड़कों पर खड़े रखें वहीं महारानी की अंतिम यात्रा को दुनियाभर में करोड़ों लोगों ने देखा वहां स्कूल बंद है और बहुत सी दुकानें और कारोबार भी राष्ट्रीय बैंक हॉलिडे पर बंद है। वही भारत से महामहिम राष्ट्रपति लंदन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में मौजूद रही यह आयोजन महारानी के निधन पर होने वाला बेहद अहम याद का आयोजन है और ऐसी महिला के लिए वैश्विक श्रद्धांजलि है जो इतने लंबे समय से दुनिया की सबसे चर्चित और पहचानने योग्य नेता रही।
- चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित 33 राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2022 और 23 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर 2022 से शुरू हो रही है जो संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में 20 अक्टूबर 2022 शाम 5:00 बजे तक रजिस्टर्ड या साधारण डाक या स्पीड पोस्ट या व्यक्तिश जमा कराएं जा सकते हैं इस पाठ्यक्रम की अवधि आईएनसी के नए सिलेबस के अनुसार 2 वर्ष की होगी विस्तृत विज्ञप्ति और आवेदन प्रपत्र विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए नगर निगम महापौर ने कहा कि शहर की बदहाल सड़कों को जल्द दुरुस्त कराया जाएगा और यूआईटी की क्षेत्राधिकार वाली सड़को सहित सभी सड़कों का रियलिटी चेक कर कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी और उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा
- सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 300 अंकों की बढ़त लेकर 59141 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 91 अंकों की बढ़त के साथ 17622 पर बंद हुआ। - सराफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4691 रू
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4926 रुपए - चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹62000
- मौसम
- गर्मी का मिलाजुला असर बना हुआ है शाम को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई इस दौरान तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 40 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…