• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 20 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 20 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 20 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Sep 20, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • लोकसभा ने संविधान एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है इसमें महिलाओं के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं की कुल सीटों में से एक तिहाई आरक्षित करने का प्रावधान है। इस विधेयक का नाम नारी शक्ति वंदन अधिनियम है। विधेयक पर आज मत विभाजन के दौरान 454 सांसदों ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया जबकि दो सांसदों ने इसके विरोध में मतदान किया।
  • सरकार ने कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों के बीच आज भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए परामर्श जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा में सभी भारतीय नागरिकों और वहां की यात्रा पर जाने वालों से अधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया है। हाल ही में भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करने वाले भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को हिंसक घटनाओं वाले क्षेत्रों और संभावित जगहों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। भारतीय उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास कनाडा में अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कनाडा के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।कनाडा में बिगड़ते माहौल को देखते हुए विशेष रूप से भारतीय छात्रों को अधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी गयी है। कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों को ओटावा में भारतीय उच्चायोग, टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय महावाणिज्य दूतावासों के साथ उनकी वेबसाइटों या पोर्टल madad.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन स्थिति में भारतीय नागरिकों की सहायता कर सकेगा।
  • भारतीय रेलवे ने अपने X अकाउंट पर आज 12.23 बजे एक पोस्ट शेयर कर यात्रियों से पूछा है कि राजस्थान में एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी जा रही है, क्या होगा उसका रूट जरूर बताएं। वंदे भारत का शुभारंभ 24 की दोपहर 12 बजे होगा और प्रधानमंत्री इसे वर्चुअली शुरू करेंगे। इस कार्यक्रम में उदयपुर रेलवे स्टेशन से कौन-कौन जुड़ेगा इसको लेकर भी सूची बनाई जा रही है।
  •  ट्रेन उदयपुर से वाया अजमेर होकर जयपुर जाएगी। वंदे भारत का रूट उदयपुर से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर स्टेशन तक होगा।
  • उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत  ट्रेन का शुभारंभ वर्चुअली प्रधानमंत्री 24 सितंबर को करेंगे। ट्रेन को लेकर रेलवे ने आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया है लेकिन रेलवे के अधिकारी इस आयोजन की तैयारियों में जुट गए हैं।उदयपुर से 13 अगस्त को इस ट्रेन का ट्रायल किया गया था तब रूट उदयपुर से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर स्टेशन ही था। सूत्रों के अनुसार उदयपुर से यही ट्रेन जयपुर स्टेशन जाएगी और यही ये वापस उदयपुर आएगी।यह वंदे भारत राजस्थान की तीसरी ट्रेन होगी। इससे पहले 12 अप्रैल 2023 को पहली वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को मिली थी। जो अजमेर और दिल्ली-छावनी के बीच चलती है। 7 जुलाई 2023 को दूसरी ट्रेन शुरू की गई जो जोधपुर से साबरमती (गुजरात) के लिए शुरू हुई।उदयपुर में वंदे भारत ट्रेन के रैक 11 अगस्त 2023 को उदयपुर आए थे। चैन्नई से 9 अगस्त को रवाना जब रैक उदयपुर पहुंचे तब लोग बड़ी संख्या में स्टेशन पर पहुंचे थे। उदयपुर टूरिस्ट सिटी है और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह ट्रेन सुविधाजनक होगी। टूरिस्ट सीधे इस ट्रेन से जयपुर आ-जा सकेंगे
  • भारत निर्वाचन आयोग ने सभी पात्र विशेष योग्यजन और वरिष्ठ नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया में शामिल करने के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए पहली बार घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए संबंधित श्रेणी के मतदाताओं को आवेदन करना होगा। इसके पश्चात मतदान दल उनके घर जाकर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएगा।
  • इसके तहत बेंजमार्क डिसेबिलिटी वाले विशेष योग्यजन (एवीपीडी) एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक जन (एवीएससी) फॉर्म 12डी के माध्यम से डाक मतपत्र के विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। डाक मतपत्र से मतदान करने के इच्छुक उक्त श्रेणी अनुपस्थित मतदाता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को फॉर्म 12 डी में चाही गई सूचनाएं देते हुए आवेदन करेंगे। यह आवेदन रिटर्निंग अधिकारी के पास चुनाव की घोषणा होने की दिनांक से अधिसूचना जारी होने की तिथि के 5 दिवस तक की अवधि में पहुंच जाएंगे। प्राप्त फॉर्म 12डी के अनुसार डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे तथा वास्तविक मतदान तिथि से पूर्व इन सभी मतदाताओं को मतदान दलों के माध्यम से घर-घर जाकर मतदान सम्पादित करवाया जाएगा। जिन मतदाताओं ने फॉर्म 12डी में आवेदन किया है उन्हें मतदान केन्द्र पर मतदान की अनुमति नहीं होगी। मतदाता सूची की चिन्हित प्रति में उनके नाम के आगे पीबी (पोस्टल बेलेट) अंकित किया जाएगा। प्रतिदिन जारी होने वाले 12डी प्रपत्र प्राप्त होने वाले आवेदन का रिकार्ड रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संधारित किया जाएगा। साथ ही मतदान के समय भी मतदाता के इसमें हस्ताक्षर होंगे।

     सभी अधिकारियों को निर्देशित किया  हैं। कि इस प्रक्रिया को गंभीरता से लेते हुए इन श्रेणियों में सभी मतदाताओं की निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित करें। फॉर्म 12डी समय पर रिटर्निंग अधिकारियों तक पहुंचाए जाने, प्राप्त आवेदनों का संधारण, आवेदनों के मुताबिक घर-घर जाकर मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने, मतदाता सूची में पीबी अंकन आदि समय पर सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए हैं।।

  • बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 796 अंक गिरकर 66801 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 232 अंक गिरकर s19901 पर आ गया।.
  •  ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5629 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5910
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78300
  • मौसम
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  23 सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ.

Leave a Reply

Your email address will not be published.