• Thu. Apr 25th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 20 March 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 March 2022 | उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 March 2022

Byadmin

Mar 21, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • यूक्रेन की राजधानी कीव के क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन ने राजधानी और आसपास के क्षेत्र में सोमवार शाम 6:00 बजे से बुधवार सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है।
  • यूक्रेन ने मारियूपोल शहर छोड़ने की रूस की मांग ठुकरा दी है रूस ने मारियू पोल शहर से सुरक्षित निकलने का प्रस्ताव दिया था और इसके लिए सोमवार सुबह 5 बजे तक की समय सीमा तय की थी।
  • महामहिम राष्ट्रपति ने आज वर्ष 2022 के लिए दो पद्म विभूषण 8 पद्मभूषण और 54 पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किए ।अलंकरण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया दूसरा नागरिक अलंकरण समारोह 28 मार्च को आयोजित होगा गौरतलब है कि पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, में प्रदान किए जाते हैं ये पुरस्कार कला सामाजिक कार्य लोकहित के मामलों विज्ञान और इंजीनियरिंग व्यापार और उद्योग चिकित्सा साहित्य शिक्षा खेल और सिविल सेवा जैसे विभिन्न विषयों में दिए जाते हैं पद्म विभूषण असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है पद्मभूषण उच्च कोटि की उत्कृष्ट सेवा के लिए और पद्मश्री सम्मान किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है ‌।
  • आज अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस है फलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है इस वर्ष का विषय है वन सतत उत्पादन और खपत इस अवसर पर वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है वनों की मनुष्य को भोजन पानी और आश्रय देने में महत्वपूर्ण भूमिका है 28 नवंबर 2012 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाने की शुरुआत की थी
  • आज विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस है यह एक तरह का अनुवांशिक विकार होता है जिसमें पीड़ित की कोशिकाओं में एक अतिरिक्त गुणसूत्र जुड़ जाता है जिसे गुणसूत्र 21 कहा जाता है अतिरिक्त गुणसूत्र विकासात्मक बदलाव और शारीरिक विशेषताओं के कारण बनता है ऐसी स्थिति में बच्चों में छोटा सिर छोटी गर्दन, तिरछी पलकें छोटे कान और चपटा चेहरा जैसे लक्षण नजर आते हैं इस अवगुण के निदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर वर्ष 21 मार्च को विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने साल 2012 से इसकी घोषणा की । यह विकार हर वर्ष जन्म के समय लगभग 6000 बच्चों को प्रभावित करता है यह आमतौर पर शारीरिक विकास में देरी जैसे मध्यम बौद्धिक अक्षमता और चेहरे की विशिष्ट विशेषताओं से जुड़ा होता है।
  • आज विश्व कविता दिवस है मानवता के सबसे बहुमूल्य रूपों में से एक सांस्कृतिक और भाषाई अभिव्यक्ति और पहचान को दर्शाने के लिए हर वर्ष 21 मार्च को यह दिवस मनाया जाता है मानवीय भावनाओं को व्यक्त करने का उत्कृष्ट माध्यम है -कविता।
  • आज पारसी नववर्ष नवरोज मनाया गया पारसी समुदाय इस दिन को शांति और प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाते हैं और मन मस्तिष्क की शुद्धता और क्षमा याचना करते हैं इस दिन पारंपरिक वस्त्र पहने जाते हैं और अग्नि मंदिरों में जाकर दूध पुष्प फल और चंदन की लकड़ी पवित्र अग्नि में समर्पित की जाती है यह पर्व लोगों की जीवन में शांति समृद्धि और खुशियां लाए ऐसी शुभकामना की जाती है।
  • आज महाराष्ट्र में हिंदू पंचांग के अनुसार शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई इस अवसर पर मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे परिसर में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
  • देश में अब तक 183 करोड़ 52 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
  • पश्चिमी राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मरम्मत की जाएगी जिस कारण 21 मार्च से लेकर अगले दो महीनों के लिए नहरों में पानी नहीं छोड़ा जाएगा इससे संबंधित इलाकों के लोगों के लिए आने वाले दिनों में परेशानी हो सकती है नहर बंदी के पहले 30 दिनों तक कम मात्रा में नहर में जल का प्रवाह होगा शेष दिनों में नहरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध नहीं होने के कारण जल योजनाओं पर उपलब्ध पानी को ही शेष नहर बंदी की अवधि में वितरण किया जाना है इस कारण जिले की सभी नहरी जल आधारित ग्रामीण योजनाओं की सप्लाई में कटौती कर जल वितरण किया जाएगा और बीकानेर के उपभोक्ताओं को 21 अप्रैल से 19 मई तक 1 दिन के अंतराल से जल उपलब्ध करवाया जाना संभव होगा।पेयजल संबंधी किसी समस्या के समाधान के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है यह नंबर है 0151 222 6454
  • प्रदेश में अब तक 12 से 14 वर्ष उम्र के 125000 से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है विशेषज्ञों के अनुसार विदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले वापस आने लगे हैं ऐसे में समय पर टीकाकरण करवा कर हम बच्चों को इस महामारी से बचा सकते हैं अभिभावक ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं बच्चों को प्रथम और द्वितीय खुराक के मध्य 28 दिन का अंतराल रखना होगा।
  • उदयपुर में आज कोरोना के तीन और नए रोगी मिले अब शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 26 ही है जो सभी होम आइसोलेशन में हैं।
  • उदयपुर में बस और ट्रेलर की भिड़ंत में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई जिले के गोगुंदा क्षेत्र में खेतपाल बावजी मंदिर के पास आज सुबह यह हादसा हुआ जिससे बस में बैठी कुछ सवारियों को भी हल्की चोटें आई । पुलिस ने बस चालक का शव मोर्चरी में रखवाया और अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया मौके से ट्रेलर चालक फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
  • खेरवाड़ा के एक दंपति को लव मैरिज करने के बाद होली के दिन अपने गांव होलिका पूजन में पहुंचने पर समाज के लोगों ने मारपीट की ।इस पर पीड़ित परिवार ने खेरवाड़ा थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है उल्लेखनीय है कि पीड़िता ने 1 साल पहले लव मैरिज की थी जिसे समाज ने अमान्य करार दिया और फरमान सुनाते हुए दोनों के परिवार को आजीवन समाज से बाहर कर दिया था नामजद रिपोर्ट दर्ज होने पर समाज जन थाने पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर दबाव बनाने लगे पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है।
  • संस्कृत मंत्री ने आज जयपुर स्थित सभागार में वर्चुअल रूप से राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय उदयपुर के नवीन भवन का शिलान्यास किया इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्वक और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
  • कॉल पोल स्थित दुकान मालिक को ब्याज माफिया द्वारा तंग किए जाने से प्रताड़ित होने पर जान देने पर मजबूर किए जाने और अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उदयपुर के व्यापारी 22 मार्च मंगलवार सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक कोलपोल घंटाघर मोचीवाड़ा बड़ा बाजार मालदास स्ट्रीट सिंधी बाजार भडभूजा घाटी मोचीवाड़ा आदि बाजारों में व्यवसाय बंद रखकर जुलूस के रूप में कोल पोल से सिंधी बाजार लखारा चौक मंडी की नाल दिल्ली गेट होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन देंगे।
  • जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में कमी पाए जाने पर सीएमएचओ ने संबंधित छह कार्मिकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया सीएमएचओ ने सभी जिलाधिकारियों और बीसीएमओ को चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
  • मनोरंजन जगत से….
  • उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का जन्म 21 मार्च 1916 को बिहार में हुआ था दुनिया में शहनाई को विशिष्ट स्थान दिलाने का श्रेय बिस्मिल्लाह खान को ही है उन्होंने 6 साल की उम्र में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था उन्हें अपने वाद्य यंत्र से बहुत प्यार था उनकी मृत्यु 21 अगस्त 2006 को हुई जब उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया तो उनकी शहनाई को भी साथ में दफना दिया गया। हिंदी फिल्म स्वदेश का गीत यह जो देश है मेरा का इंस्ट्रुमेंटल ट्रैक बिस्मिल्लाह खान की शहनाई की धुन पर तैयार हुआ था उन्होंने कन्नड़ फिल्म सनादि अपन्ना सत्यजीत रे की फिल्म जलसाघर और विजय भट्ट की फिल्म गूंज उठी शहनाई में भी शहनाई बजाई थी। 1947 में देश की आजादी की पूर्व संध्या पर लाल किले पर देश का झंडा फहराए जाने के साथ ही बिस्मिल्लाह खान की शहनाई भी बजाई गई और तब से लगभग हर साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के भाषण के बाद ही बिस्मिल्लाह खान का शहनाई वादन एक प्रथा बन गया उन्होंने रूस अमेरिका कनाडा इराक जापान जैसे कई देशों में अपनी शहनाई का जादू बिखेरा।
  • अभिनेत्री रानी मुखर्जी का जन्मदिन है वह काजोल और अयान मुखर्जी की कजन है। उन्होंने फिल्म राजा की आएगी बारात से साल 1996 में हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया और कहीं शानदार फिल्मी की जिनमें कुछ कुछ होता है गुलाम चलते चलते आदि शामिल है।
  • अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर रिलीज हो गया है यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
  • बैडमिंटन में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन ने भारत के लक्ष्य सेन को हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल स्पर्धा जीत ली है।
  • देवेंद्र झाझरिया 2016 और 2020 पैरालंपिक में देश के लिए पदक जीत चुके हैं वह पद्मभूषण पाने वाले देश के पहले पैरालंपिक खिलाड़ी हैं वे राजस्थान के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें यह अवार्ड दिया गया वह 2004, 2016 और 2021 में पैरालंपिक खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 571 अंक लुढ़क कर 57292 पर रहा।
  • वहीं निफ्टी 169 अंक गिरकर 17118 पर बंद हुआ ।
  • सर्राफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4814 रुपए
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5055
  • चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹72500
  • मौसम
  • आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पर पहुंच गया मौसम में गर्मी बढ़ने से सुबह के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है वहां लकी दोपहर में तेज चुभती गर्मी चल रही है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सुबह का पारा और चढ़ेगा
  • मार्च में तेज गर्मी का असर बरकरार है हालांकि लू से राहत मिली है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस
  • वही गर्मी के साथ ही उदयपुर के वन क्षेत्रों की पहाड़ियां धधकने लगी हैं केवड़े की नाल जामर कोटडा मचला मगरा पहाड़ी पर आग लग गई केवड़ा वन क्षेत्र में यह आग ज्यादा फैल रही है जिससे इलाके का तकरीबन 3 किलोमीटर एरिया जलकर खाक हो चुका है।
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..

Leave a Reply

Your email address will not be published.