- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- रेलवे ने बनारस स्टेशन परिसर में कबाड़ से रेस्टोरेंट ऑन व्हील बनाया है जिसका शुभारम्भ कर दिया गया है. पैलेस ऑन व्हील के तर्ज पर इस रेस्टोरेंट को शाही लुक देने की पूरी कोशिश की गई है. रेलवे के अधिकारियों ने आज इसे विधिवत शुरू कर दिया और यह प्रयोग के तौर पर किया गया है. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो कबाड़ हो चुकी ट्रेनों को सभी स्टेशनों पर पुरानी पटरियों पर फिर से लाया जाएगा और उसे रेस्टोरेंट बनाकर उससे भी राजस्व की प्राप्ति की जाएगी.फिलहाल छपरा से बनारस के बीच में ही इकलौता ऐसा रेस्टूरेंट होगा जो रेलवे के कबाड़ से बनाया गया है. छपरा से बनारस जाने वाले यात्रियों को इसका आनंद मिलेगा. इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों के वैसे यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा जो छपरा से सहित अन्य मार्गों से होकर बनारस आते हैं और यहां लंबे समय तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है.
- बालू (बजरी) के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए खान एवं पेट्रोलियम विभाग ने राजस्थान के भीतर उपाय लागू किए हैं। इन अवैध गतिविधियों के दौरान वाहनों या मशीनरी के मालिकों को अब कम से कम 3 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा। पहले जुर्माना कम से कम 100 रुपये था। 1.25 लाख। नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार, एक ट्रक, जो अवैध खनन और परिवहन में संलग्न होगा, को न्यूनतम जुर्माना रुपये तक का भुगतान करना होगा। 2.25 लाख, जबकि अधिकतम 5 लाख रुपये तक पहुंच सकता है।विभाग ने जब्त की गई मशीनरी या वाहनों की आयु और मूल्य के आधार पर दंड की रूपरेखा दी:रुपये का जुर्माना। 5 साल से कम पुरानी मशीनरी या वाहनों और रुपये से अधिक मूल्य के वाहनों पर 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। 25 लाख।
उपकरण 5 से 10 साल के बीच होने पर 3 लाख रुपये का जुर्माना होगा।
10 साल से ज्यादा पुराने उपकरण पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगेगा।
इन जुर्माने के अलावा, अपराधियों को कोई भी अतिरिक्त लागू जुर्माना और रॉयल्टी राशि का दस गुना भुगतान करना होगा। जब्त किए गए उपकरणों की आयु या लागत जो भी हो, ये जुर्माना लगाया जाएगा। वाहन या उपकरण जिन्हें जब्त कर लिया गया है लेकिन अभी तक दावा नहीं किया गया है, उत्पाद वापस प्राप्त करने के लिए जब्ती के एक महीने के भीतर दावा किया जाना चाहिए। - लेकसिटी घूमने आए टूरिस्ट की कार के कांच फोड़कर चोर नगदी, जेवर, कपड़े लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गुजरात से उदयपुर घूमने आए टूरिस्ट की कार दूध तलाई पार्किंग में कार खड़ी कर घूमने गए थे। तभी पर्यटक की गाड़ी के कांच फोड़कर पीछे से उचक्के सूटकेस में रखे पचास हजार नगद, सोने की चैन, चांदी के पायल, कपड़े सहित कीमती सामान चुरा कर ले गए।सूचना मिलने पर घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की है। चोरों की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार गुजरात से घूमने आए पर्यटक यहां से किसी शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे।
- उदयपुर के पानरवा थानाधिकारी ने नाबालिग को बालिग बताकर तहसीलदार के सामने पेश किया। तहसीलदार ने भी बिना तथ्य जांचे नाबालिग को जेल भेज दिया। जबकि नाबालिग को नियमानुसार बाल न्यायालय में पेश करना चाहिए था। हैरानी वाली बात ये है कि तहसीलदार को जब बालिग होने का पता लगा तो उनको तुरंत आनन-फानन में पुलिस का इस्तगासा खारिज करना पड़ा।अब इस मामले में पानरवा थानाधिकारी के खिलाफ उदयपुर आईजी अ को शिकायत दर्ज कराई है। इसमें थानाधिकारी और तहसीलदार का गंभीर अपराध बताते हुए। उन्हें निलंबित करने उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
- उदयपुर शहर से 30 किमी दूर टीडी थाना क्षेत्र में अपनी बेटी से रेप करने वाले पिता को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में शनिवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया। कालबेलिया समाज के लोग बेटी बचाओ और रेपिस्ट को फांसी दो जैस संदेश लिखी तख्तियां लेकर यहां पहुंचे। उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।साथ ही यह मांग भी की है कि पीड़िता के परिवार में उसकी मां के अलावा 4 बेटियां हैं। इनके भरण पोषण की जिम्मेदारी मां पर ही आ गई है। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया जाए। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।आरोपी के मोबाइल में उसके तथा उसकी बेटी के संदिग्ध वीडियो थे। घटना के बाद टीडी थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया तथा आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।
- मौसम
- राजस्थान के पश्चिमी जिलों में अब वापस गर्मी बढ़ने लगी है। गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर में दिन का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। झुंझुनूं के पिलानी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। वहीं, लगातार चल रही हीटवेव ने परेशानी बढ़ा दी है। गर्मी का ये दौर अगले दो दिन और रहेगा। 23 मई से राहत मिलने की उम्मीद है। पंजाब और पाकिस्तान की सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा। इसके बाद एक ट्रफ लाइन बनेगी।
- इसके असर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान के आधे हिस्सों में थंडरस्टॉर्म गतिविधियां देखने को मिलेंगी। राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में 23 से 25 मई के बीच आंधी-बारिश का दौर चल सकता है।
- राज्य में आज मौसम पूरी तरह शुष्क है। कोटा, जोधपुर, बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ। कल बाड़मेर और गंगानगर में दिन के अधिकतम तापमान में 4.5 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ।
- कल सबसे ज्यादा गर्म दिन पिलानी का रहा, जहां का अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इधर अजमेर, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, सिरोही और करौली में पारा 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चला गया, जो एक दिन पहलेतक 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे था।
- मौसम विभाग की मानें तो राज्य में गर्मी का असर तेज हो सकता है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, बाड़मेर, जैसलमेर एरिया में दिन में हीटवेव चलने की आशंका है। इन शहरों में दिन का तापमान आज भी 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की आशंका है।
-
तेज गर्मी और हीटवेव से राहत 22 मई की शाम से मिलने लगेगी। 22 मई से एक नया सिस्टम विकसित होगा, जिसके असर से अगले 2-3 दिन तक राज्य के आधे हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी चल सकती है।
राजस्थान में इस सिस्टम का असर सबसे ज्यादा बीकानेर, जयपुर संभाग में देखने को मिलेगा। वहीं अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में भी एक या दो दिन इस सिस्टम के असर से बारिश-आंधी हो सकती है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं और अलवर का एरिया रह सकता है।
लेकसिटी में गर्मी ने फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उदयपुर में दिन का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 4 दिन बाद फिर से 40 डिग्री के पारा पहुंच गया। इससे पहले 15 मई को 40 डिग्री से ज्यादा तापमान था, जो बीते चार दिन में करीब दो से ढाई डिग्री कम हो गया था। लेकसिटी में सुबह से ही सूरज की तपन से लोग बचाव करते नजर आए।
दोपहर को गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 40.2 और रात का 0.8 डिग्री बढ़कर 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार उदयपुर में 23 मई से फिर से आंधी बारिश शुरू होने की संभावना है।
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
402282