- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- 54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज गोवा में शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह आज शाम बम्बोलिम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस साल के महोत्सव की शुरुआती ब्रिटिश फिल्म ‘कैचिंग डस्ट’ से हुई। इस महोत्सव के लिए 105 देशों से 2 हजार 926 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना अधिक हैं। महोत्सव के दौरान 13 वर्ल्ड प्रीमियर, 18 इंटरनेशनल, 62 एशिया और 89 इंडिया प्रीमियर दिखाए जाएंगे।ओटीटी श्रृंखला और फिल्मों में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए इस वर्ष से ओटीटी पुरस्कार शुरू किए गए हैं। सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार के लिए 15 ओटीटी प्लेटफार्मों से 10 भाषाओं में कुल 32 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। विदेशी फिल्म निर्माण के लिए प्रोत्साहन 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है।
- राजस्थान विधानसभा चुनाव में होम वोटिंग सुविधा का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया। निर्वाचन आयोग की इस पहल को लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में काफी उत्साह है। होम वोटिंग के पहले चरण में राज्य भर के 60 हजार 424 मतदाताओं ने घर से वोट डाला। विशेष मतदान दल आज और कल फिर से उन एक हजार 220 मतदाताओं के घर जा रहे हैं, जो पहले चरण के दौरान अनुपस्थित रहे थे। कुल 62 हजार 927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर घर पर ही मतदान की सुविधा को चुना है। इनमें से 96 फीसदी से ज्यादा बुजुर्ग और दिव्यांग इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।
वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे एक लाख 83 हजार 467 अधिकारियों और कर्मचारियों ने सभी जिलों में बनाए गए सुविधा केंद्रों पर वोट डाला है। आज 45 हजार 872 मतदान कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु सुविधा केंद्र स्थापित किये गये हैं। इन केंद्रों पर 24 नवंबर तक अलग-अलग दिन वोटिंग की जा सकेगी।
- शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया। दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए,जिन्हें एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मादड़ी इंडस्ट्रीज एरिया के कबाड़ मार्केट स्थित फूड फैक्ट्री में।सोमवार सुबह करीब 9 बजे आग लगी आग इतनी भयानक थी कि महज 5 मिनट में युवक का पूरा शरीर जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में ब्रेड और टोस्ट आदि बनाए जाते हैं रोज की तरह सोमवार सुबह मजदूरों ने यहां काम शुरू किया। तब तक अचानक शॉर्ट सर्किट होने से फैक्ट्री में आग लग गई। जिसमें यूपी के उन्नाव जिले के पारा गांव निवासी की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग झुलस गए।दोनों को गंभीर अवस्था में एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। बाकी मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।पुलिस ने शव मुर्दाघर में रखवाकर परिजनों को सूचना पहुंचाई। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रतापनगर थाने के एएसआइ ने बताया कि बिजली बोर्ड के पास ही गैस की पाइपलाइन थी, जिसमें लीकेज हो गया। बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होते ही गैस लाइन ने आग पकड़ ली। आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया और मजदूर अंदर ही फंस गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
-
सप्ताह में तीन दिन चलने वाली उदयपुर से बांद्रा ट्रेन इन दिनों दीपावली को लेकर शहर में आए पर्यटकों के चलते पूरी पैक है। रविवार को जाने वाली ट्रेन का तत्काल कोटा शनिवार को खुला जो कुछ ही मिनटों में ही पूरा हो गया। इसमें 11 से 108 तक वेटिंग आ गई। जानकारी के अनुसार दीपावली के करीब रेलवे प्रशासन ने बांद्रा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाता तो यात्रियों को सुविधा मिलती साथ ही रेलवे को राजस्व की भी प्राप्ति होती। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उदयपुर से बांद्रा ट्रेन सप्ताह में तीन दिन रविवार, बुधवार और शुक्रवार को ही चलाया जा रहा है। जबकि मेवाड़ के लोग उदयपुर से बांद्रा ट्रेन प्रतिदिन चलाने की मांग कर रहे हैं।
इधर दीपावली पर महाराष्ट्र से उदयपुर आए पर्यटकों के लौटने का क्रम शुरू हो गया है। इसका असर मुंबई ट्रेन पर भी देखा जा रहा है। यह ट्रेन दीपावली के बाद से ही पूरी पैक जा रही है। शनिवार को तत्काल कोटा खुलने के बाद सेकंड एसी में 11, थर्ड एसी में 108 और स्लीपर में 100 की वेटिंग है। स्पेशल ट्रेन में आम ट्रेनोें से 30 से 40 प्रतिशत अधिक राशि ली जाती है।देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों के शहर उदयपुर में हर रोज बड़ी संख्या में देसी-विदेशी सैलानी घूमने आ रहे हैं। लेकसिटी में पर्यटन सीजन के साथ ही हैंडीक्राफ्ट मार्केट में तेजी दिखाई देने लगी है।। सामान्य दिनों में हर माह इस क्षेत्र में करीब 10 करोड़ का व्यापार होता है, लेकिन पिछले 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच मार्केट में 15 प्रतिशत तक तेजी देखने को मिली है। इससे करीब 11.50 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ है।
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 140 अंक गिरकर 63,655 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38 अंक टूटकर 19,694 पर आ गया।
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5759 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6047
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 79500 - मौसम
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…