• Thu. Jan 16th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 20 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 20 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 20 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Oct 20, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
  • ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है वे 7 सप्ताह से भी कम समय तक प्रधानमंत्री रही ब्रिटेन में किसी भी प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल रहा।
  • सरकार ने विश्वास व्यक्त किया है कि त्योहारी मौसम में दालो और प्याज के दाम नहीं बढ़ेंगे सरकार मूल्य की स्थिति उत्पादन आयात निर्यात और उपलब्धता पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि विश्व में हैजे के बढ़ते मामलों और टीकों की कमी को देखते हुए टीके दो खुराक की बजाय एक खुराक देने की नीति अपनाई जाएगी यह बदलाव अस्थाई तौर पर किया गया है।
  • निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2022 के दौरान मतदाताओं को शिक्षित और जागरूक करने के लिए मीडिया घरानों से राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की है इसके तहत प्रिंटर रेडियो टेलीविजन औरऑनलाइन मीडिया को एक एक पुरस्कार दिए जाएंगे।
  • त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ की संभावना को देखते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं प्लेटफार्म नंबर प्रदर्शित करते हुए सभी रेलगाड़ियों को सुचारू रूप से चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विशेष रेलगाड़ियों समेत रेलगाड़ियों की प्लेटफार्म नहीं बदले जाएंगे रेलगाड़ियां निर्धारित प्रस्थान से 30 मिनट पहले प्लेटफार्म पर खड़ी कर दी जाएगी आने वाले लोगों के लिए प्रतीक्षालय और सुविधाएं चिकित्सा और अन्य महत्वपूर्ण सुख सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा इस वर्ष दिसंबर और अगले वर्ष जनवरी के बीच आयोजित होगी निर्धारित तिथि बाद में घोषित की जाएगी आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होकर 24 नवंबर तक चलेगी इच्छुक अभ्यर्थी www.ctet. एन आई सी डॉटin पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा की भर्ती पर आवेदन की तिथि 20 अक्टूबर 2022 है अधिकृत वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध है।
  • एनसीईआरटी की ओर से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर ।असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन के 292 पदों पर वैकेंसी निकाली है जो अधिकृत वेबसाइट एनसीईआरटी डॉट nic.in संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है आवेदन की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर है।
  • जिला परिषद उदयपुर में एलडीसी भर्ती 2013 के चयनित 138 में से 119 अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दे दी है। शेष 19 अभ्यर्थियों में से 15 को न्यायालय के एक निर्णय के कारण रोका गया है जबकि चार व्यक्ति मेरिट में नहीं होने से बाहर किए गए है।
  • आगामी दिनों में त्योहारों के मद्देनजर स्थानीय समस्याओं को लेकर आज पुलिस मित्र सुरक्षा सखी सीएलजी प्रबुद्ध जनों और पुलिस की बैठक हुई जिसमें शहर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में सुधार लाने पर चर्चा हुई और आमजन से सहयोग की अपील की गई।
  • नगर निगम दशहरा दीपावली मेले के तहत बुधवार को जहां लाफ्टर नाइट हुई। वहीं आज नृत्य प्रस्तुतियां हो रही है।
  • मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आज से ई रिक्शा की शुरुआत की गई है इसके तहत नगर निगम से 2 ई-रिक्शा उपलब्ध करवाएं गए हैं
  • : सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 96 अंकों की बढ़त लेकर 59202 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ 17563 पर रहा
    सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4751 रू
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4989
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹61000
  • मौसम
    ्लद्दाख में 30 बर्फबारी के चलते कारगिल श्रीनगर मार्ग बंद कर दिया गया है लोगों से लद्दाख पुलिस के जारी यातायात परामर्श के बिना जोखिम भरे खेतों से यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
  • उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस
    तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.