- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रीट मेंस परीक्षा 5 जनवरी 2023 को होगी 46500 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी उसी महीने जारी होने की उम्मीद है वही 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित हुई रीट परीक्षा का रिजल्ट इस महीने जारी हो सकता है।
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बी और टेक्निकल एक के 1901 पदों पर भर्ती के लिए दसवीं से ग्रेजुएट कैंडीडेट्स की वैकेंसी निकाली है विस्तृत जानकारी संगठन की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उदयपुर में 27 सितंबर से पहला तीन दिवसीय कोटडा ट्राइबल फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा जो 29 सितंबर तक रहेगा इसे लेकर कई तैयारियां की जा रही है इस महोत्सव में बंगाल से लद्दाख के कलाकार शामिल होंगे। - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला t20 मैच खेला जा रहा है ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए
- सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 591 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 59720 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 194 अंक बढ़कर 17816 पर बंद हुआ। - सराफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4701
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4936 रुपए
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹62300 - मौसम
- मौसम विभाग ने प्रदेश के बीकानेर जोधपुर जैसलमेर और बाड़मेर से मोदी के विदा होने की घोषणा कर दी है वहीं अगले 3 दिन भरतपुर कोटा जयपुर उदयपुर संभाग के 12 जिलों में मौसम के एक्टिव रहने की संभावना जताई है आज सभी जगह मौसम साफ रहा
दिनभर उमस और गर्मी से लोग परेशान रहे शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन उमस बनी रही मौसम में बदलाव शुरू हो गया है पिछले 24 घंटों के दौरान का तापमान रहा अधिकतम 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….