• Thu. Mar 28th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 21 August 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 21 August 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 21 August 2021

Byadmin

Aug 21, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • देश में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए पहले कोविड-19 टीके को मंजूरी मिल गई है तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण के परिणामों के मूल्यांकन के बाद इसे मंजूरी दी गई है इस वैक्सीन की तीन खुराक दी जाएगी पहली खुराक देने के बाद 28 वे दिन दूसरी और 56 वें दिन तीसरी खुराक दी जाएगी यह वेक्सीन देश के वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण उपलब्धि है इस वैक्सीन को मिलाकर देश में अब तक छह कोविड-19 वेक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है यह वैक्सीन देश में ही विकसित दूसरी वैक्सीन है।
  • देश में अब तक 57 करोड़ 61 लाख से अधिक कोविड-19 टीके लगाए गए हैं स्वस्थ होने की दर 97.54% हुई
  • भारतीय रेल अगले महीने से साढे तीन हजार हजार बेरोजगार लोगों को प्रशिक्षण देगा। इन लोगों को 3 वर्ष का प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम उत्तर रेलवे करेगी। ढाई हजार युवाओं को उत्तर रेलवे प्रशिक्षण देगा और 1000 युवा विभिन्न मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
  • अफगानिस्तान के काबुल में भारतीय वायुसेना का विमान शुक्रवार रात से काबुल एयरपोर्ट के अंदर खड़ा है आज तालिबान ने इस दल की तलाशी ली जिसके बाद से इन से संपर्क नहीं हो रहा है समाचार एजेंसी के अनुसार 85 भारतीयों के एक दल को भारतीय वायुसेना का विमान लेकर तजाकिस्तान पहुंचा है यह दल और काबुल एयरपोर्ट के बाहर फंसा दल अलग-अलग हैं हामिद करजई एयरपोर्ट के बाहर हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ है बीच-बीच में तालिबान द्वारा गोलियां चलाने की आवाजें सुनाई देती है हालांकि एयरपोर्ट का कंट्रोल नैटो सेनाओं के हाथ में है वहां फंसे भारतीय अपील कर रहे हैं कि भारतीय विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी उनकी मदद करें इस दल को पहले गुरुवार और शुक्रवार की रात को काबुल एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के जहाज से भारत आना था लेकिन यह लोग एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए तो विमान को खाली ही तजाकिस्तान ले जाया गया इन्हें दोबारा भारत लाने के लिए जहाज कल रात काबुल एयरपोर्ट पर फिर से लगा दिया गया उसे शुक्रवार शनिवार मध्य रात्रि को काबुल से इन्हें लेकर भारत आना था यह लोग जैसे तैसे एयरपोर्ट के पास तो पहुंच गए लेकिन एयरपोर्ट के अंदर पहुंचना एक बड़ी जंग है जो इन्हें लड़नी पड़ रही है विदेश मंत्रालय के अनुसार भारतीयों को काबुल से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है काबुल एयरपोर्ट अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा में है और बाहर तालिबान के लड़ाके तैनात हैं हजारों लोग एयरपोर्ट में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं भारत भी अपने नागरिकों को एयरपोर्ट पहुंचाने की कोशिश कर रहा है 10 बसों में सवार इन लोगों के काफिले के समन्वयक के अनुसार शनिवार सुबह तालिबान उन्हें अपने साथ ले गए जहां उन्होंने भारतीयों को अन्य नागरिकों से अलग किया दस्तावेज की जांच की और फिर उन्हें एयरपोर्ट के पास एक फैक्ट्री में भेज दिया गया जहां यह लोग बैठे हैं उनके अनुसार जल्द ही इन्हें एयरपोर्ट भेज दिया जाएगा कुछ ने कहा कि तालिबान ने भारतीय दल के लोगों से पूछताछ की वहीं विदेश मंत्रालय ने घटनाक्रम की पुष्टि नहीं की है तालिबान प्रवक्ता के अनुसार भारतीयों को अगवा नहीं किया गया है उन्हें एयरपोर्ट पहुंचाया जा रहा है।
  • खेतों में फसल की अच्छी उपज के लिए औणम का पर्व मनाया जाता है यह पर्व आज है। यह त्यौहार 10 दिनों तक चलता है बीती 12 अगस्त से इसकी शुरुआत हुई थी दसवें दिन यानी 23 अगस्त को इसका आखरी दिन होगा इस मलयालम त्योहार की मान्यता है कि दसवे दिन राजा महाबली अपनी प्रजा से मिलने आते हैं जिनकी खुशी में यह त्यौहार मनाया जाता है केरल में इस दिन सर्प नौका दौड़ आयोजित होती है और कथकली नृत्य के साथ इस पर्व का लुत्फ उठाया जाता है इस दिन परव की शुरुआत होते ही हर घर को सजाया जाता है घर के आंगन में रंगोली बनाई जाती है पहले दिन यह रंगोली छोटी होती है हर दिन के साथ इस रंगोली में एक पंक्ति बढ़ा दी जाती है दसवें दिन इसका आकार बड़ा हो जाता है इस त्योहार पर रंगोली के साथ दीप भी जलाए जाते हैं और संध्या थाली बनाई जाती है जिसमें 26 तरह की व्यंजन बनाए जाते हैं और खास तौर पर चावल नारियल के दूध और गुड़ डालकर खीर बनाई जाती है।
  • रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
    रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है पौराणिक कथा के अनुसार मां लक्ष्मी ने राजा बलि को रक्षा सूत्र बांधकर भगवान विष्णु को मांगा था कहते हैं तभी से यह त्यौहार मनाया जाता है इस बार यह त्यौहार रविवार 22 अगस्त 21 को मनाया जाता है हिंदू पंचांग के अनुसार यह पर्व सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए लंबी उम्र और समृद्धि की प्रार्थना करती हैं और भाई अपनी बहन को उपहार देता है यह पर्व बहन और भाई के पवित्र और अटूट रिश्ते को दर्शाता है।
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस पावन अवसर पर हम सभी ऐसा वातावरण बनाने का संकल्प लें जहां महिलाओं और बालिकाओं की गरिमा का सम्मान हो और वे सुरक्षित महसूस करें।
  • सातवें आई टी सी टिए बी 2b अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो कॉन्क्लेव सम्मान समारोह में राजस्थान को पर्यटन की दृष्टि से मेला और महोत्सव आयोजन की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन सम्मान से नवाजा गया है राजस्थान पर्यटन द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में सोशल मीडिया पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है रंग राजस्थान के थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी राजस्थान की लोक कला संस्कृति और पर्यटन क्षेत्र की फोटो राजस्थान पर्यटन के सोशल मीडिया हैंडल एट द रेट राजस्थान टूरिज्म पर , #रंग राजस्थान के साथ टैग कर सकते हैं इसके अलावा ईमेल आई डी @माय राजस्थान इमेजेस @gmail.com भेज सकते हैं 15 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ फोटो विजेता को प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी में क्रमशः 50,000 30,000 और ₹15000 के पुरस्कार के साथ ही ₹5000 के 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
  • संस्कृत दिवस 22 अगस्त को मनाया जाएगा देववाणी संस्कृत राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने वाली भाषा रही है यह दिवस श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है क्योंकि प्राचीन भारत में शिक्षण सत्र से दिन से शुरू होता था।
  • संस्कृत सप्ताह 2021 के अंतर्गत आज शाम प्रताप गौरव केंद्र पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ इसी क्रम में निजी संस्था द्वारा रविवार 22 अगस्त को जगदीश मंदिर पर सुबह संस्कृति रक्षार्थ रक्षा सूत्र कार्यक्रम 23 अगस्त सोमवार को संस्कृत संगोष्ठी ऑनलाइन 24 अगस्त मंगलवार को श्लोक आधारित चित्रकला प्रतियोगिता ऑनलाइन 25 अगस्त बुधवार को संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता ऑनलाइन 26 अगस्त गुरुवार को संस्कृत एकल गीत प्रतियोगिता ऑनलाइन और 27 अगस्त शुक्रवार को सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम के साथ समापन समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए गूगल फॉर्म भरना होगा प्रतियोगिताएं कनिष्ठ वर्ग के अंतर्गत कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा नवी से महाविद्यालय तक रहेंगी।
  • बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 23 नए केस मिले हैं एक्टिव केस की संख्या 167 है।
  • वही उदयपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है अब तक मिले कुल संक्रमिऊ की संख्या 56382 हो गई है जिनमें से 55600 लोग ठीक हो चुके हैं 29 एक्टिव केस हैं और होम आइसोलेटेड मरीजों की संख्या है 24
  • मनोरंजन जगत से….
  • आज फिर एक बार दर्शकों का मनोरंजन करने कपिल शर्मा का शो शुरू हो रहा है पहले गैस्ट के तौर पर अक्षय कुमार और अजय देवगन नजर आने वाले हैं जहां वे अपनी फिल्म बेल बॉटम और भुज का प्रमोशन करेंगे इस अंक में आए सभी कलाकार जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
  • ओणम पर बधाई देते हुए जानवी कपूर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है इसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं साउथ इंडियन लुक में फैंस उन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं
    प्रीति जिंटा को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं इस पर उन्होंने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें अवॉर्ड फंक्शन में उन्हें बेस्ट डेब्यु फीमेल का अवार्ड मिलता है।
  • रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाई बहन के रिश्ते को लेकर बहुत बातें होती हैं त्योहार सिखाता है कि प्यार हो या तकरार आप अपने भाई बहन को नजरअंदाज नहीं कर सकते । कुछ ऐसे फिल्मी गाने हैं जो इस त्यौहार को खास बना देते हैं इनमें साल 1965 में आई फिल्म काजल का गीत मेरे भैया मेरे चंदा जिसे आशा भोसले ने गाया है और मीना कुमारी पर फिल्माया गया है बलराज साहनी नंदा और रहमान की फिल्म छोटी बहना का गीत भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना यह आज भी काफी मशहूर है गीत को लता मंगेशकर ने गाया है सुमन कल्याणपुर का गाया गीत फिल्म रेशम की डोरी से बहना ने भाई की कलाई पर भाई बहन की प्यार को दर्शाता है यह गीत जो इस त्यौहार केअक्सर ही बहनों की जुबान पर अपने आप आ जाता है साल 1993 में आई तिरंगा का गीत इसे समझो ना रेशम का तार रक्षाबंधन की पर्व पर बेहद मीठा लगता है।
  • मौसम
  • शहर और आसपास के इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है हालांकि आज छिटपुट बूंदाबांदी हुई जबकि उदयपुर की झीलों को भरने के लिए अब तक की बरसात काफी कम रही है सावन का अब 1 दिन बाकी है उम्मीद है कि भादो में शहर में अच्छी बरसात होगी पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.