- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- भारत के निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से कहा है कि वे राजनीतिक व्यवहार में दिव्यांगजनों के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें। राजनीति में सुगमता और समावेशिता के सिद्धांत को बढावा देने के लिए, निर्वाचन आयोग ने आज दिशा-निर्देश जारी किए। आयोग ने राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे इन दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करें। निर्वाचन आयोग ने कहा कि दिव्यांगजनों को राजनीतिक व्यवहार में न्याय और सम्मान प्रदान किया जाना चाहिए।आयोग ने राजनीतिक पार्टियों से कहा है कि वे विकलांगता से संबंधित ऐसी टिप्पणियां कतई न करें, जिनसे रूढ़िवादिता और पूर्वाग्रह प्रकट होता हो। दिशा-निर्देश के अनुसार सार्वजनिक वक्तव्यों, भाषणों, आलेखों और प्रचार सामग्री में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल वर्जित है।
निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से यह भी कहा है कि वे अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल संबंधी दिव्यांगजनों की शिकायतों की सुनवाई के लिए पार्टी के भीतर नोडल अधिकारी नियुक्त करें। समावेशिता को बढावा देने के लिए निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को सलाह दी कि वे अधिक संख्या में दिव्यांगजनों को सदस्य और कार्यकर्ता के रूप में शामिल करें।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्ट्रेन के नये रूप जे.एन-वन के तेजी से फैलने कारण इसे ‘वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट’ नाम दिया है। इस बीच संगठन ने कहा है कि कोरोना के इस नये रूप से फिलहाल लोगों को कोई खतरा नहीं है, और मौजूदा टीके इससे सुरक्षा प्रदान करेंगे। जे.एन-वन चीन, ब्रिटेन, भारत और अमरीका सहित विश्व के कई देशों में पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन जे.एन-वन सहित ओमिक्रॉन से जुडे कई रूपों की निगरानी कर रहा है। हालांकि इनमें से एक भी चिंता उत्पन्न करने वाला नहीं है।
- भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 से चिंता की लहर दौड़ पड़ी है. भारत में इस वैरिएंट के मरीज केरल में मिले है. जहां बीते कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी देखी जा रही है. इस बीच राजस्थान के दो अलग-अलग जिलों से बीते दो दिनों चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.
- दरअसल कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड-19 एवं श्वसन रोगों से बचाव व नियंत्रण के लिए राजस्थान में परामर्श जारी किए गए हैं. परामर्श के अनुसार विशेषज्ञों की राय में प्रथम दृष्टया यह अपेक्षाकृत कम संक्रमण वाला प्रतीत होता है.राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं. सरकारी बयान के अनुसार जैसलमेर में दो तथा जयपुर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं. जयपुर में मिले संक्रमित में से एक झुंझुनूं तथा दूसरा भरतपुर का मूल निवासी है.
- केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली व गोवा में कोविड का नया सब उप स्वरूप ‘जेएन-1′ पाया गया है. परामर्श के मुताबिक हल्की सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के रोगी चिकित्सक की सलाह समय पर लेते हैं तो रोग के नियंत्रण पर प्रभावी व तत्काल काबू पाया जा सकता है.
-
सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के लक्षण की स्थिति में आइसोलेशन और उक्त लक्षणों के गंभीर या लम्बी अवधि होने की स्थिति में तथा ज्यादा संक्रमण पर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है.संक्रमण के लक्षण होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की सलाह अनुसार कोविड-19 की जांच व उपचार समय रहते लिया जाना चाहिए. परामर्श के मुताबिक संक्रमित रोगियों जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब की तकलीफ है, उन्हें दूसरे लोगों से दूरी बनानी चाहिए और मास्क का उपयोग करना चाहिए एवं हाथों को आवश्यकतानुसार साबुन से 20 सेकंड तक धोना या सेनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए.
• सर्दी के मौसम में खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब आदि लक्षणों के रोगियों की संख्या में वृद्धि पायी जाती है. .हल्की सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के रोगी चिकित्सक की सलाह समय पर लेते हैं तो रोग के नियंत्रण पर प्रभावी व तत्काल काबू पाया जा सकता है.
• चिकित्सक के परीक्षण उपरान्त आईएलआई (ILI – Influenza-like Illness) रोगियों में सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के लक्षण की स्थिति में होम आईसोलेशन एवं उक्त लक्षणों के गम्भीर या लम्बी अवधि होने की स्थिति में तथा Severe acute respiratory illness (SARI) के संक्रमण पर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी जाती है.
• बच्चे, वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं एवं को-मोर्बिडिटी वाले व्यक्तियों यथा डायबिटीज, कैंसर, हृदय रोग व अन्य गंभीर बीमारियों के रोगियों को सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के लक्षण की स्थिति में सतर्क रहने व विशेष ध्यान रखते हुए तुरन्त चिकित्सक के अनुसार उपचार /कोविड टेस्ट करवाये जाने की सलाह दी जाती है। क्यांेकि उनमें रोग के गम्भीर होने की ज्यादा सम्भावना रहती है.
• आईएलआई व SARI के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक की सलाह अनुसार कोविड-19 की जांच व उपचार समय रहते लिया जाना चाहिए.
आईएलआई के रोगियों जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब की तकलीफ है, उन्हें दूसरे लोगों से दूरी बनानी चाहिए और मास्क का उपयोग करना चाहिए एवं हाथों को आवश्यकतानुसार साबुन से 20 सैकेण्ड तक धोना या सेनेटाईजर का उपयोग करना चाहिए.
• आने वाले त्यौहार व नववर्ष पर कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना की जानी चाहिए। आमजन में कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर प्रणाली का उपयोग संक्रमण से बचाव हेतु उपयुक्त प्रक्रिया है.
आईएलआई के रोगियों जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब की तकलीफ है, उन्हें दूसरे लोगों से दूरी बनानी चाहिए और मास्क का उपयोग करना चाहिए एवं हाथों को आवश्यकतानुसार साबुन से 20 सैकेण्ड तक धोना या सेनेटाईजर का उपयोग करना चाहिए.
प्रदेश में कोरोना की दस्तक के बाद उदयपुर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है । इसी कड़ी में जिला अस्पताल प्रशासन ने कोविड सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया।राजस्थान के कई जिलों में कोरोना के नए वैरिएंट के केस सामने आए हैं। जिन्हें देखते हुए एमबी चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में लिक्विड गैस रिफिलिंग की गई। जिला अस्पताल के आक्सीजन प्लांट की क्षमता 10 टन है। जिला अस्पताल के इस आक्सीजन प्लांट में करीब पांच टन गैस डाली गई। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जांच पहले ही कर ली गई।
हालांकि उदयपुर के एमबी अस्पताल में अभी तक कोरोना का कोई भी केस सामने नहीं आया है। लेकिन हाल ही में राजस्थान के कई जिलों में नए केस सामने आए हैं। जिसके चलते उदयपुर में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। इसी कड़ी में आज जिला अस्पताल में कोरोना संबंधित व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया गया है।
गुरूवार को उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 31 वे दीक्षान्त समारोह में कुल 115 पदकों में से 88 पदक छात्राओं ने हासिल किए। 186 उपाधियों में से 100 उपाधियां छात्राओं को मिलीं। छात्राओं की अधिक संख्या पर प्रसन्नता जताते हुए राज्यपाल ने कहा कि नारियों के सम्मान की परम्परा वाले इस देश में शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं का अग्रणी रहना एक शुभ लक्षण है। उन्होने प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में महिला कुलपतियों की नियुक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश की नारियों हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं। दीक्षान्त समारोह के अवसर पर श्री मिश्र ने विश्वविद्यालय के नवीन बहुमंजिला प्रशासनिक भवन एवं मल्टीपरपज परीक्षा ब्लॉक की आधारशिला रखी।उदयपुर के हवाला गांव का शिल्पग्राम का गुरुवार शाम राजस्थान के राज्यपाल ने नगाड़ा बजाकर शुभारंभ किया। 30 दिसम्बर तक चलने वाले इस उत्सव में देसी-विदेशी टूरिस्ट के साथ ही खासकर उदयपुर और राजस्थान के लोग यहां आएंगे और पूरे देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति के बीच रहेंगे। कार्यक्रम के आगाज के बाद ‘लोक झंकार’ कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शुरू हुई अलग-अलग राज्यों के हस्तशिल्प उत्पाद बनाने वाले यहां लगे करीब 400 स्टॉल्स पर अपने उत्पादों को बिक्री के लिए रखा गया है।
राज्य के बिजली निगमों ने नए बिजली कनेक्शन प्राप्त करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करके इसे सुव्यवस्थित कर दिया है। हालाँकि, इस प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, उपभोक्ताओं को शुरू में कार्यालय में एक शपथ पत्र ऑफ़लाइन जमा करने के लिए बाध्य किया गया था। इस मामले को संबोधित करते हुए एक याचिका राजस्थान विद्युत नियामक आयोग को प्रस्तुत की गई थी। जवाब में,आयोग ने स्टाम्प पेपर की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया।
उदयपुर में आज सूरज निकलने के साथ ही सर्दी के असर से राहत महसूस की। सुबह जैसे ही सूर्य देवता के दर्शन हुए तो लोगों ने धूप में बैठकर धूप सेकते हुए सर्दी से बचे। आज सुबह से सर्द हवा से भी राहत मिली। इससे पहले बुधवार को शहर बादलों के आगोश में था। कुछ समय धूप निकली लेकिन ज्यादातर समय आसमान बादलों से घिरा रहा। इससे सर्दी का असर भी ज्यादा महसूस हुआ। यहीं नहीं सर्द हवा ने भी कल ठिठुरन बढ़ा दी थी ।
- गुरुवार को शेयर बाजार के कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया. बीएसई सेंसेक्स कभी लाल निशान में तो कभी हरे निशान में काम करता रहा. कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 358 अंक की तेजी पर 70865 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 105 अंक की तेजी पर 21255 के लेवल पर बंद हुआ है.
- ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5879 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6173
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 80700 - मौसम
- कश्मीर में चिल्लई कलां शुरू हो गई है। इस दौरान तापमान बहुत से स्थानों पर जमाव बिंदु से नीचे चला जाता है। श्रीनगर, पहलगाम, काजीगुंड और कोकरनाग में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान व्यक्त किया है। तापमान में गिरावट के कारण बहुत सी धीमी गति के जल निकाय जम गए हैं। चिल्लई कलां चालीस दिनों की कडाके की ठंड की अवधि है। इस दौरान इस क्षेत्र में शीत लहर चलती है और तापमान में बहुत अधिक गिरावट आ जाती है। चिल्लई कलां की अवधि 31 जनवरी को समाप्त होगी।
- मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने कहा है कि कल पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर पश्चिम राजस्थान में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
- मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है। उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है।
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…