- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
- देश में अब तक 41 करोड़ 54 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए।
- सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा के परिणामों को अंतिम रूप देने की समय सीमा 25 जुलाई तक बढ़ाई।
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
- देशभर में ईद उल अजहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोविड-19 के तहत नियमों के तहत घरों में रहकर नमाज अदा की गई और देश में अमन उज्जैन की दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर भारत और पाकिस्तान की सेना ने मिठाई का आदान प्रदान किया।
- ओलंपिक के आयोजनों का आकाशवाणी दूरदर्शन और डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर व्यापक रूप से प्रसारण होगा प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम भी प्रसारित होंगे और विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं डीडी स्पोर्ट्स पर प्रतिदिन सीधे प्रसारित की जाएगी इसके अतिरिक्त ओलंपिक खेलों के मुख्य अंश और ताजा जानकारी भी प्रतिदिन प्रसारित की जाएगी।
- क्वेरी
किस उम्र के बच्चे मास्क लगा सकते हैं ?
विशेषज्ञ कहते हैं बच्चे देख कर जल्दी सीखते हैं इसलिए घर के बड़े नियमों का पालन करें 12 साल के बच्चे मास्क लगा सकते हैं क्योंकि उनमें समझदारी आ गई होती है लेकिन मास्क उनकी साइज का हो multi-layered हो बहुत ज्यादा ढीला ना हो साथ ही उन्हे सुरक्षित दूरी और हाथों की सफाई रखना भी सिखाए। 6 से 11 साल तक के बच्चों को देखरेख में ही मास्क लगाने को कहें अगर उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही हो या मास्क नाक के नीचे चला गया हो तो उनकी देखभाल करते रहे। - आईसीएमआर के महानिदेशक ने कहा कि बच्चे कोरोना के खिलाफ काफी मजबूत है और वे वयस्कों के मुकाबले इससे ज्यादा अच्छे तरीके से निपट सकते हैं देश में स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा तो बेहतर होगा प्राइमरी स्कूलों को पहले खोला जाए इससे पूर्व ये सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल का पूरा स्टाफ वैक्सीनेटेड हो स्कूल बस के ड्राइवर टीचर समेत पूरे स्टाफ को टीका लगा हो तभी स्कूलों को खोलने की परमिशन मिलनी चाहिए वही कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सामाजिक राजनीतिक धार्मिक कार्यक्रम में भीड़ जुटने से बचने की सलाह दी है और बेवजह घूमने को भी गैरजरूरी बताया है बहुत आवश्यक होने पर टीकाकरण होने के बाद ही यात्रा की जानी चाहिए।
- देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 42015 नए मामले सामने आए। इन्हें मिलाकर देश में संक्रमितो का फुल आंकड़ा तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गया है । ठीक होने वालों की संख्या तीन करोड़ 3 लाख 90 हजार 687 हो गई है।
- प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण में गिरावट का सिलसिला जारी है 26 जिलों में एक भी नया रोगी नहीं मिला है और एक्टिव केस की संख्या भी निरंतर घट रही है।
- वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 जुलाई को एक विशाल एस्ट्रॉयड धरती की कक्षा से गुजरेगा जो खतरनाक हो सकता है। यह विशाल एस्टेरॉइड 8 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की ओर आ रहा है इसकी रफ्तार इतनी अधिक है कि अगर कोई वस्तु या ग्रह एस्टेरॉइड से टकराता है तो वह तबाह हो जाएगा एस्टेरॉइड नियर अर्थ ऑब्जेक्ट 20 मीटर चौड़ा है यह 24 जुलाई की रात अपोलो नाम की कक्षा से गुजरेगा हालांकि इसके पृथ्वी से टकराने की कोई संभावना नहीं है फिर भी इसे संभावित खतरनाक एस्ट्रॉयड की श्रेणी में रखा गया है और वैज्ञानिक इसकी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
- दुनिया के सबसे बड़े टीका निर्माता कंपनी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर मौजूदा औषधि नियामक प्रणाली में सुधार के सुझाव दिए हैं।
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि वह 16 अगस्त से 15 सितंबर 21 के बीच निजी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षाएं आयोजित करेगा यूजीसी और सीबीएससी सभी छात्रों के हितों को देखते हुए यूजीसी इन छात्रों के परिणाम के आधार पर विश्वविद्यालयों के प्रवेश कार्यक्रम को चरणबद्ध करेगा जैसा यूजीसी द्वारा वर्ष 2020 में किया गया था। 16 अगस्त 21 से 15 सितंबर 21 के बीच होने वाली प्राइवेट श्रेणी के छात्रों के लिए परीक्षा के परिणाम भी न्यूनतम समय में घोषित किए जाएंगे ताकि उन्हें उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश को लेकर किसी भी तरह की कठिनाई ना हो।
- Corona update Rajasthan today
New cases: 22
Cumulative positive: 953437
Active cases: 358 - Corona update udaipur today
New cases: 06
Cumulative positive: 56260
Cumulative discharged:55454
Active cases:55
Home isolated: 50 - मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दर के 25% से अधिक होने पर राज्य कर्मचारियों के मकान किराए भत्ते में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राज्य कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते को 17% से बढ़ाकर 28% किया गया है।
- विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर खतरनाक है जिसकी चपेट में अधिकतर बच्चे भी आ सकते हैं प्रदेश की आबादी लगभग 8 करोड है ऐसे में अगर स्कूल खोले जाते हैं तो बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दोनों पक्षों की होगी।
- 22 जुलाई 21 को शहर मे को वैक्सीन दूसरी खुराक के लिए सेशन इन वैक्सीनेशन केंद्रों पर आयोजित होंगे। इसके लिए 21 जुलाई 21 को शाम 5:00 से 6:00 बजे स्लॉट बुकिंग हुई। यूपीएचसी भोपालपुरा पर केवल 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को दूसरी खुराक ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके लगाई जाएगी इसके अलावा इन स्थानों पर को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगेगी
यूपीएचसी भुवाणा दूसरी डोज 500 डोजऑनलाइन बुकिंग द्वारा
यूपीएचसी भोपालपुरा केवल दूसरी खुराक 45 से अधिक उम्र वालों के लिए 500 डोजऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन द्वारा
अटल सभागार हिरण मगरी सेक्टर 4 केवल दूसरी खुराक 800 डोज ऑनलाइन बुकिंग द्वारा
विद्या भवन स्कूल फतेहपुरा केवल दूसरी डोज 800 खुराक ऑनलाइन बुकिंग द्वारा
संत निरंकारी भवन चित्रकूट नगर केवल दूसरी खुराक 600 खुराक ऑनलाइन बुकिंग द्वारा
संत कंवर राम सेक्टर 14 केवल दूसरी खुराक 500 खुराक ऑनलाइन बुकिंग द्वारा
गेस्ट हाउस एमएलएसयू केंपस केवल दूसरी खुराक 700 डोज ऑनलाइन बुकिंग द्वारा - मनोरंजन जगत से…
- ईद के मौके पर सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर साझा की जिसमें उनकी गोद में उनके सबसे छोटे भाई जेह बैठे नजर आ रहे हैं उनके साथ सैफ अली खान तैमूर और इब्राहिम भी नजर आ रहे हैं इस तस्वीर के साथ सारा ने एक शरारत कर दी और भाई जेह के चेहरे पर एक इमोजी लगा दिया जिससे उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है सारा ने इस तस्वीर को साझा करते हुए सभी को ईद की बधाई दी। सारा का यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है हालांकि जेह के चेहरे को इमोजी से ढक देना उन्हें सही नहीं लगा। लोग जल्द से जल्द जेह का चेहरा देखना चाहते हैं।
- आम लोगों की तरह ही फिल्मी सितारे भी खेलों को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं और जब बात ओलंपिक की हो तो कोई भी पीछे नहीं रहना चाहेगा देश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए भोजपुरी सिनेमा के सितारों ने एक गाना रिलीज करने का निर्णय लिया है जिसका टीजर दर्शकों के सामने आ चुका है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है इसमें भोजपुरी सिनेमा के कई सितारे नजर आ रहे हैं जीतेगा मेरा इंडिया इस गाने के टीजर को रिलीज कर दिया गया है यह गाना 22 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है इसे प्रशंसक बेहद पसंद कर रहे हैं और गाने का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
- 22 जुलाई 1923 को जन्म हुआ था सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक मुकेश का जिनकी इस वर्ष 98 वी जयंती मनाई जा रही है पूरा नाम मुकेश चंद्र माथुर जिनका बचपन बीता दिल्ली में। 53 साल की उम्र में इस दुनिया को वे अलविदा कह गए लेकिन उनके गाए गाने लोगों के दिलो में हमेशा बने रहेंगे।
- भारत ने श्रीलंका को दूसरे एकदिवसीय में हराकर श्रंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ली।
- सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 355 अंकों की गिरावट के साथ 52198 पर रहा।
वहीं निफ्टी 120 अंकों की गिरावट के साथ 15632 पर रहा। - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे।
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4604
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4834 रुपए
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹71500 - मौसम
शहर में सुबह रिमझिम फुहार रही उसके बाद दिन भर लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस - तो ये थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 21 July 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 21 July 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 21 July 2021
