- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- 18 जुलाई को हुए राष्ट्रपति पद के लिए मतदान की मतगणना आज हुई ।राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है एनडीए उम्मीदवार अब तक पहले चरण से ही आगे चल रही है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव में 99% से अधिक मतदान हुआ वर्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।
- भारतीय स्टेट बैंक में बैंकिंग सुविधा सुगम बनाने के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं शुरू की है अब ग्राहक बैंक के ग्राहक व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके कुछ बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं इससे लोगों को आसानी होगी और ऐप डाउनलोड करने या एटीएम पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी एसबीआई खाता धारक अवशेष की पूछताछ और मिनी स्टेटमेंट जैसी सुविधाएं व्हाट्सएप पर ले सकेंगे इन सेवाओं के लिए ग्राहकों को 9190 22 690226 पर Hi का संदेश भेजना होगा भारतीय स्टेट बैंक अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को भी व्हाट्सएप आधारित सेवाएं प्रदान करेगा इसके लिए एसबीआई व्हाट्सएप कनेक्ट नाम के प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाएगा।
- नागरिक विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा देने और जनता के लिए हवाई यात्रा शुरू करने के लिए क्षेत्रीय संपर्क योजना उडे देश का आम नागरिक उड़ान योजना, शुरू की है इसके लिए इच्छुक विमानन कंपनियां विशेष मार्गों पर मांग के आधार पर बोली के समय अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करती हैं हवाई अड्डा हवाई पट्टी हेलीपैड हेलीपोर्ट उड़ान योजना के मार्गों में शामिल है उड़ान यात्रा के लिए इनके विकास की आवश्यकता है।
-
सरकार ने 2021-22 में भारत के खिलाफ काम करने वाले 447 वेबसाइट 94 यूट्यूब चैनल और 19 सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है फर्जी खबरें फैला कर इंटरनेट पर दुष्प्रचार कर रही और देश की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाली इन एजेंसियों के खिलाफ ये कड़ी कार्रवाई की गई है।
यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत की गई है। - निजी सेटेलाइट टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित सभी विज्ञापनों को केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम 1994 के तहत विनियमित किया गया है उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों के तहत एक केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण की स्थापना की गई है जो भ्रामक विज्ञानों पर स्वत संज्ञान शिकायत या सरकार के निर्देशों पर कार्रवाई करता है प्राधिकरण इस तरह के विज्ञापनों को बंद या संशोधित करने के अलावा संबंधित पर जुर्माना लगा सकता है उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने इस वर्ष 9 जून 22 को भ्रामक विज्ञापनों की रोकथाम के लिए दिशानिर्देश अधिसूचित किए थे।
- श्रावण मास में अब तक करीब 237000 से अधिक श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके हैं 43 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 11 अगस्त को संपन्न होगी।
- जेईई 2022 मैंस सत्र 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो रहे हैं परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई 2022 से होगा इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी होंगे देश के 500 शहरों और देश के बाहर 17 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें 629778 उम्मीदवारों के भाग लेने की उम्मीद है।
- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेशवासियों से स्वाधीनता दिवस पर 13-14 और 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की गई है
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 27 जुलाई से होंगी।
- मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में आज एक युवक को गिरफ्तार कर उससे 6.4 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की ।
- रीट परीक्षाओं की व्यवस्था के चलते वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा के तहत 22 जुलाई को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है यह परीक्षा अब 29 अगस्त को आयोजित होगी
- गत दिनों हुई दुर्घटना में जिले के कुंडाल गांव निवासी गंभीर घायल युवक की मौत हो गई उल्लेखनीय है कि कुंडाल से कटार की तरफ जा रहे बाइक सवार व्यक्ति को रास्ते में एक पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसके साथी को हल्की चोटें और इसे गंभीर चोटें आई थी जिसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जहां उपचार के बाद उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।
- शहर की चमक पिछोला झील को को अपने सो ज्ञान लेकर संक्षिप्त चीज कोशिश कर दिया है उल्लेखनीय है कि राजस्थान जीण संरक्षण और विकास गाडी कनाडा अधिनियम 2015 के तहत फतेह सागर युद्ध सागर झील पहले ही सुरक्षित है रक्षित जी घोषित होने के बाद पिछोला में सभी गतिविधियां संरक्षण अधिनियम के डायरी में होंगी और झील को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त रखना होगा।
- मदार नहर से पानी की आवक के चलते फतेह सागर का जलस्तर बढ़कर साढे आठ फीट हो गया है वही छोटा मदार भी भरने के करीब है 21 फीट जल भराव क्षमता वाला यह तालाब 20 फीट जल स्तर पर पहुंच गया है इसके छलक ने से फतेह सागर में पानी की आवक और बढ़ेगी इधर पिछोला को भरने वाली सीसारमा नदी का बहाव 1 फीट से कटकर आधा फीट रह गया है जिससे पानी की आवक धीमी हो गई है। इसके केचमेंट एरिया में अभी और बरसात की आवश्यकता है पिछले 2 दिनों से बरसात का दौर थमा हुआ है।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कल से प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में मानसून का नया दौर शुरू होने की संभावना है।
- उदयपुर पुलिस ने गोल्ड ठगी करने वाली गैंग पकड़ी है जिसमें एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है कि सोशल मीडिया में ऐड देकर लोगों को नकली सोना देकर शिकार बना रहे थे। इस गैंग से पूछताछ जारी है जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।
- 4 साल बाद रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
- भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी ने आज अमेरिका की ओरेगन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
- सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक का जो 284 अंकों की बढ़त के साथ 55681 पर रहा।
वहीं निफ्टी 84 अंक बढ़त के साथ 16605 पर बंद हुआ। - सर्राफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹ 4656 - सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5078
- चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹61000
- मौसम
- दिल्ली में मौसम सुहाना बना रखा है दिन भर में घने बादल छाए रहे इससे धूप और गर्मी से राहत मिली मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसूनी गर्त मध्य भारत से खिसकते हुए उत्तर भारत में पहुंच गई है ऐसे में अगले 4 से 5 दिनों तक पंजाब हरियाणा बिहार झारखंड में अच्छी बारिश के आसार हैं।
- पिछले सप्ताह हुई अच्छी बरसात के बाद मानसून का यह दौर रुक गया। हालांकि अब तक जिले में 313 एमएम बरसात हो चुकी है जो सामान्य से 68% अधिक है।
उदयपुर में आज का दिन सूखा रहा। सुबह से धूप निकली रही। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 21 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर
