• Thu. Apr 25th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 21 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Jun 21, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट लेकर….
  • आज विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया।
  • योग के प्रोत्साहन देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2021 के प्रधानमंत्री पुरस्कार की घोषणा की गई है विजेताओं को ट्रॉफी प्रमाण पत्र और 25 लाख रुपए की नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
  • प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान ‘मैं तो यहां हूं’ काव्य संग्रह के कवि प्रोफेसर रामदरश मिश्र को दिया जाएगा इस पुरस्कार के तहत 15 लाख रुपए नकद दिए जाते हैं।
  • असम और मेघालय में बाढ़ का कहर जारी है बाढ़ और भूस्खलन के कारण पिछले मंगलवार से अब तक यहां 63 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है असम और मेघालय में पिछले 7 दिनों में सामान्य से 125 फ़ीसदी अधिक बारिश हुई है मेघालय के मौसिम राम और चेरापूंजी में 1940 के बाद इस बार रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है सेना के जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं असम में लगभग हर साल बाढ़ आती है और फसलों और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचता है।
  • भारतीय वायुसेना में पहले बैच की भर्ती के लिए इस महीने की 24 तारीख से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है नौसेना और थलसेना में पंजीकरण अगले महीने की 1 तारीख से शुरू होंगे उल्लेखनीय है कि अग्निवीर वीरता पुरस्कार पाने के पात्र होंगे अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 230 13865 शुरू किया गया है वायु सेना में सभी भर्तियां केवल अग्निवीर वायु के माध्यम से ही की जाएंगी अगले महीने की 24 से 31 तारीख तक देश भर में 250 केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी भर्ती प्रक्रिया इस वर्ष के अंत तक पूरी होगी भारतीय नौसेना अग्निवीरों के लिए भर्ती कैलेंडर कल जारी करेगी अग्नि वीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण 21 नवंबर से आई एन एल चिल्का पर होगा ‌।
  • गर्मी की छुट्टियों के बाद एक जुलाई से फिर स्कूल खोलने वाले हैं वहीं से फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है छात्रों और अध्यापकों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए शिक्षा को जारी रखना सरकार का लक्ष्य है।पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार में 800 लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का संचालन फिर शुरू कर दिया है इससे यात्रियों को राहत मिली है इससे पूर्व 17 जून से दिल्ली जाने वाली रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई थी इस बीच स्थिति में सुधार को देखते हुए राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा आज फिर से शुरू हो गई।
  • आज साल का सबसे बड़ा दिन रहा। लगभग 13 घंटे 50 मिनट का दिन रहा अब से दिन छोटे होने लगेंगे और रातें बड़ी होने लगेगी।
  • अजमेर की रहने वाली एक ही समाज कि दो युवतियां करीब ढाई महीने पहले अपने घर से गायब हो गई थी परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई घरवाले ढूंढते ढूंढते उदयपुर पहुंचे तो दोनों युवतियों ने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया मंगलवार को उदयपुर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुई पेशी में दोनों ने कहा कि हम साथ जीवनसाथी की तरह रहना चाहती हैं कोर्ट ने फिलहाल दोनों को नारी निकेतन भेज दिया है‌।
  •  घर में घुसकर युवक की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सोमवार सुबह आपसी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू और तलवारों से हमला कर हत्या कर दी गई थी।
  • उदयपुर से संचालित होने वाली कुछ ट्रेने इस सप्ताह रद्द रहेंगी इनमें उदयपुर से रतलाम तक जाने वाली गाड़ी चित्तौड़ तक ही चलेगी यह ट्रेन 3,10, 17, 24 ,31 जुलाई और 7, 14, 21 अगस्त को चित्तौड़ से उदयपुर के बीच ही चलेगी इन दिनों रतलाम से उदयपुर के बीच में ट्रेन रद्द रहेगी इसी तरह गाड़ी संख्या 20791 उदयपुर से शालीमार के बीच चलने वाली यह गाड़ी 25 जून को रद्द रहेगी वहीं गाड़ी संख्या 20972 शालीमार से उदयपुर के बीच चलने वाली यह गाड़ी 26 जून को रद्द रहेगी वहीं कई ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए हैं इनमें जयपुर से उदयपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में 11 से 30 जून तक 1 सेकंड क्लास चेयर कार डिब्बा बढ़ाया गया है उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस में 11 से 25 जून तक एक थर्ड एसी कोच और उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन में 11 से 25 जून तक एक थर्ड एसी कोच बनाया गया है।
  • मंगलवार को शहर के गांधी ग्राउंड में योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया जिला प्रशासन आयुर्वेद विभाग नगर निगम नगर विकास प्रन्यास के साझे में प्रोटोकॉल के साथ योग दिवस मनाया गया जिसमें शहर के सभी गणमान्य नागरिक प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे और योग के महत्व को समझाय
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत उदयपुर शहर के 5800 जरूरतमंदों को ₹259 दैनिक मजदूरी देने के तहत रोजगार देने की पहल की गई है इसके तहत पानी वातावरण संरक्षण से जुड़ी प्रक्रियाएं पौधरोपण नर्सरी का काम तलाव बावड़ी से मिट्टी निकालने का काम और अन्य शहरी साफ सफाई के काम करवाए जाएंगे योजना में आवेदन के लिए जॉब कार्ड ईमित्र और स्वयं भी पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं या निगम के कमरा नंबर 63 में जाकर आवेदन कर सकते हैं पार्षदों से भी वार्ड अनुसार बेरोजगार लोगों को योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई है।
  • 22 जून 2022 को सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी नवरत्न कॉन्प्लेक्स समता नगर बेदला माता जी संस्कृत स्कूल ग्राउंड मानसरोवर कॉलोनी बीजी नगर सुखदेव नगर लाल बोट चौराहा और निकटवर्ती क्षेत्र लंबी पीपली भुवाणा मेवाड़ कंपलेक्स रामनगर कोटा बावड़ी बायपास चौराहा तुलसी नगर महाप्रज्ञ विहार मीरा नगर शोभागपुरा चौराहा 100 फीत रोड महावीर नगर मर्यादा नगर स्वामी नगर न्यू नवरतन कंपलेक्स देवरो की मगरी डागलियो की मगरी आशीर्वाद नगर मीरा नगर सी ब्लॉक गरीब नवाज कॉलोनी रूपनगर नारी निकेतन महिला पुलिस थाना चित्रकूट नगर ए ब्लॉक श्याम नगर राजेंद्र नगर सरकारी क्वार्टर माधव विहार पुरानी काली मगरी और निकटवर्ती क्षेत्र।
  • मनोरंजन जगत से
  • अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का ट्रेलर रिलीज हो गया है भाई बहन के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है आनंद एल राय की इस फिल्म में भूमि पेडणेकर की भी मुख्य भूमिका है फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा वहीं ये 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
  • योग दिवस के अवसर पर शिल्पा शेट्टी हिंदी वीडियो साझा कर फैंस के सामने चैलेंज भी रखा।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 934 अंक बढ़कर 52532 पर बंद हुआ।
  • वहीं निफ्टी 289 अंकों की वृद्धि दर्ज करता हुआ 15639 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4780
  • सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5216 रुपए
  • चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹66300
  • मौसम
  • मौसम विभाग ने देश के कई अन्य हिस्सों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है आने वाले कुछ दिनों में मुंबई कर्नाटक गोवा केरल  में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है और दक्षिण पश्चिमी मानसून के 27 जून के आसपास दिल्ली पहुंचने की संभावना जताई है।
  • मेघालय में पिछले 7 दिनों में सामान्य से 125 फ़ीसदी अधिक बारिश हुई है मेघालय के मौसिम राम और चेरापूंजी में 1940 के बाद इस बार रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है
  • मेवाड़ और मारवाड़ बागड़ ने बिल्कुल बरसात नहीं हुई और उमस में बढ़ोतरी हुई मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तेज हवाएं चलने से बादल बरस नहीं रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं हवाई रुकते ही मेवाड़ में बरसात होगी आसपास के क्षेत्रों में मानसून सक्रिय है उम्मीद है बुधवार तक हवाएं रुक सकती हैं ।
  • पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.