- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- इंडोनेशिया के जावा द्वीप में भूकंप से 12 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई। सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई। भूकंप से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई राहत और बचाव कार्य जारी है उल्लेखनीय है कि 27 करोड से अधिक की आबादी वाला इंडोनेशिया द्वीप समूह भूकंप ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी से अक्सर प्रभावित होता रहा है।
- बिहार के वैशाली जिले में दे सारी थाना अंतर्गत महनार हाजीपुर राजमार्ग के निकट तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 6 बच्चों सहित 8 लोगों की मृत्यु हो गई गंभीर घायलों का सदर अस्पताल में इलाज जारी है बड़ी संख्या में पूजा में शामिल होने लिए इकट्ठा हुए लोगों को तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने कुचल दिया। प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के निकट परिजनों को दो -दो लाख रू की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है।
- आज विश्व मत्स्य पालन दिवस है इसका उद्देश्य मत्स्य भंडारण की स्थिरता स्वस्थ पारिस्थितिक तंत्र सुनिश्चित करने के लिए विश्व में मछली प्रबंधन के तरीकों में बदलाव लाने पर जागरूकता लाना है।
- प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत 22 नवंबर को नवनियुक्त आवेदकों को लगभग 71000 नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगेदेशभर के 45 शहरों में (गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) 22 नवंबर को रोजगार मेला के तहत 71000 नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे जो शिक्षक लेक्चरर नर्स नर्सिंग ऑफिसर डॉक्टर फार्मासिस्ट रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल पदों के लिए होंगे इस दौरान प्रधानमंत्री कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल का भी शुभारंभ होगा जो सभी नवनियुक्त व्यक्तियों के लिए एक ऑनलाइन और ओरियंटेशन कोर्स हैजिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता कार्यालय नैतिकता और अखंडता सहित अन्य लाभ और भतते शामिल होंगे जो उनकी नई भूमिकाओं को निभाने में मदद करेंगे इसकी विस्तृत जानकारी आई गोट कर्मयोगी डॉट gov.in प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी।
- हाल के वर्षों में डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है और अधिकतर लोग यूपीआई पेमेंट के लिए कई एप्स का इस्तेमाल करते हैं जिनके लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है लेकिन बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी अगर फीचर फोन उपलब्ध है तो आसानी से किसी को भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में यूपीआई का नया वर्जन यूपीआई 123 पेश किया है जिससे ऐसे यूज़र भी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे जिनके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन नहीं है आरबीआई के अनुसार फीचर फोन यूजर्स 4 तकनीकी विकल्पों की सहायता से ट्रांजैक्शन कर सकेंगे 1.इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस… अपने फोन पर आईवीआर नंबर 080 4516 3666/ 6366 200 200/ 0 80 4516 3581 डायल कर निर्देशों का पालन करें और यूपीआई पिन के जरिए पेमेंट को पूरा करें ।
2. एप बेस्ड पेमेंट
3. मिस्ड कॉल
4. प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ट पेमेंट
यूपीआई 123 पे के अलावा पेमेंट करने का एक और तरीका जो बिना इंटरनेट के हो सकता है इसके लिए अपने जीएसएम स्मार्टफोन पर “”99#मिलाने पर निर्देशों का पालन करें हालांकि सभी मोबाइल सर्विस ऑपरेटर इस सर्विस को सपोर्ट नहीं करते। - सरकार ने ई-कॉमर्स में फर्जी और भ्रामक समीक्षाओं से उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करते हुए करने के लिए कुछ मानक तय किए हैं जो हर उस ऑनलाइन पोर्टल पर लागू होंगे जो उपभोक्ता समीक्षाएं प्रकाशित करता है इन मानकों का अनुपालन शुरुआत में सभी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के लिए स्वैच्छिक होगा भारतीय मानक ब्यूरो अनुपालन का आकलन करने के लिए 15 दिनों के अंदर मानकों के लिए एक अनुरूपता मूल्यांकन योजना तैयार करेगा उपभोक्ता की शिकायतें राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन उपभोक्ता फोरम या उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण को भेज सकते हैं।
- 53 वे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में आज गोवा में भारतीय पैनोरमा शुरू हुआ जिसकी शुरुआत कन्नड़ फीचर फिल्म के प्रदर्शन से हुई इस खंड में 25 फीचर फिल्में और 20 गैर फीचर फिल्म दिखाई जा रही है जो देश की विभिन्न भाषाओं क्षेत्रों और संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करती है इसके साथ ही आज फिल्म बाजार में 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो खंड का भी उद्घाटन हुआ जिसमें देशभर के सिनेमा के 75 प्रतिभावान युवा चुने गए। और फिल्म अभिनेता चिरंजीवी को को वर्ष का भारतीय फिल्म व्यक्तित्व पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
- भारतीय रेलवे के अनुसार डाटाबेस सिस्टम में तकनीकी सुधार के कारण शनिवार मध्य रात्रि 11:45 बजे से रविवार सुबह 3:15 बजे तक दिल्ली यात्री आरक्षण सेवा अनुउपलब्ध रहेगी इस दौरान यात्री आरक्षण निरस्तीकरण चार्टिंग पूछताछ सेवा और इंटरनेट बुकिंग जैसी सेवाओं का लाभ नहीं कर पाएंगे।
- प्रदेश के उदयपुर के झाडोली मे गोईनेडी गांव में एक ही परिवार के 6 सदस्यों के शव मिलने से मिले हैं जो 4 बच्चे और उनके माता पिता के हैं प्रारंभिक तौर पर आर्थिक तंगहाली होना इसका कारण माना जा रहा है पुलिस द्वारा अग्रिम अनुसंधान जारी है
- राजस्थान राजस्व मंडल की ओर से राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों के तीन दिवसीय निर्णय लेखन कार्यशाला का 23 नवंबर को शुभारंभ होगा जिसमें विषय विशेषज्ञ विभिन्न बिंदुओं पर व्याख्यान देंगे
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम निर्धारित मापदंड से कम रहने पर प्रदेश के 619 संस्था प्रधानों को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के कक्षा बारहवीं के 21 और कक्षा दसवीं के 398 विद्यालयों का परीक्षा परिणाम निर्धारित मापदंड से कम रहा था।
- 23 नवंबर बुधवार को अग्रहायण महीने की अमावस्या है इस दिन विशेष स्नान ध्यान पूजा अनुष्ठान होते हैं।
- जिला परिषद उदयपुर द्वारा एलडीसी भर्ती प्रक्रिया के तहत 2013 के रिक्त पदों पर 30 नवंबर से पहले भर्ती की जाएगी इसमें 2013 और 2017 में दस्तावेज सत्यापन से वंचित रहे कैंडीडेट्स को मौका दिया जाएगा उल्लेखनीय है कि 2013 की एलडीसी के 28 पद खाली रहे हैं जिसके लिए प्रतिभागियों को बुलाया जाएगा मंगलवार को इन प्रतिभागियों की सूची जारी होगी जिन्हें चयन के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।
- नगर निगम द्वारा आज प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों से आकस्मिक अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त किया और ₹11000 की शास्ती वसूली गई निगम द्वारा यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
- फीफा वर्ल्ड कप में जहां पहला मैच मेजबान कतर की टीम हार गई है वही दूसरा मैच इंग्लैंड और इरान के बीच है और फिर सेनेगल की भिड़ंत नीदरलैंड से होगी तो यूएसए का मुकाबला वेल्स की टीम के साथ होगा।
- टेनिस में इटली के एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में नोवाक जोकोविच ने नॉर्वे के खिलाड़ी को हरा 6 बार एटीपी फाइनल खिताब जीतने के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 519 अंकों की गिरावट के साथ 61144 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 148 अंकों की गिरावट के साथ 18159 पर रहा।। - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4966
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5214
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹66500 - मौसम
- प्रदेश के सिरोही में स्थित माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
- उदयपुर में सुबह और शाम ठंड का असर तेज हो रहा है
पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….