• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 21 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News 21 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Nov 21, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • इस्रायल ने लश्‍कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल किया है। मुम्‍बई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमलों के 15 वर्ष पूरे होने वाले हैं। ऐसे समय में इस्रायल दूतावास ने बयान जारी करके कहा है कि इस्रायल ने यह कदम स्‍वयं उठाया है, न कि भारत सरकार के किसी अनुरोध पर। लश्‍कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल करने के निर्णय के बारे में दूतावास ने बताया कि आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक स्‍तर पर मिलकर लड़ने की साझा प्रतिबद्धता को व्‍यक्‍त करने के लिए ऐसा किया गया है।

    इस्रायल के दूतावास ने कहा है कि लश्‍कर-ए-तैयबा एक खूंखार और निंदनीय आतंकवादी संगठन है, जो सैकड़ों भारतीय नागरिकों और अन्‍य लोगों की हत्‍या के लिए जिम्‍मेदार है। 26 नवंबर 2008 को इसकी जघन्य कार्रवाई की याद अमन-चैन की इच्‍छा रखने वाले सभी देशों और समाज के दिलों में अभी भी बरकरार है। इस्रायल ने मुम्‍बई हमले में मारे गए सभी लोगों, उस घटना के बाद बचे लोगों और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है, जो शांतिपूर्ण भविष्‍य के लिए एकजुट हैं।

    पाकिस्‍तान से संचालित होने वाले लश्‍कर-ए-तैयबा का प्राथमिक उद्देश्‍य कश्‍मीर में भारतीय सैनिकों पर हमले करना है। लेकिन बीते कुछ वर्षों में इसकी पहचान पाकिस्‍तान की मदद से काम करने वाले घातक आतंकवादी संगठन के रूप में बनी है। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्‍त राज्‍य अमरीका पहले ही इसे अंतर्राष्‍ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित कर चुके हैं। भारत और अमरीका के दबाव के बाद 13 जनवरी 2002 को पाकिस्तान ने इस पर औपचारिक रूप से पाबंदी लगाने की घोषणा की थी।

  • आज विश्व टेलीविजन दिवस है। यह दिन दृश्य माध्यम के महत्व को उजागर करने और निर्णय लेने पर इसके बढ़ते प्रभाव तथा वैश्विक बातचीत को आकार देने में संभावित भूमिका को पहचानने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय है सुगम्यता। संयुक्त राष्ट्र ने 1996 में पहली बार विश्व टेलीविजन फोरम का आयोजन किया था और उसके बाद हर वर्ष 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।  टेलीविजन का आविष्कार 1924 में स्कॉटलैंड के एक इंजीनियर जॉन लोगी बेयर्ड ने किया था। भारत में टेलीविजन की शुरूआत 15 सितंबर, 1959 को यूनेस्को की सहायता से नई दिल्ली में की गई थी।

    1965 में आकाशवाणी के एक भाग के रूप में इसका दैनिक प्रसारण शुरू हुआ था। टेलीविजन के आविष्कार ने हमारे संचार और सूचना उपभोग के तरीके में क्रांति लाने का काम किया। इस दिन संचार और वैश्वीकरण में टेलीविजन की भूमिका के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थानीय और वैश्विक स्तर पर सभाएं आयोजित की जाती हैं।

     

    आज के समय में जब सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सामग्री की प्रामाणिकता संदेहास्पद लगती है, ऐसे में यह दिन सरकारों, समाचार संगठनों और व्यक्तियों द्वारा निष्पक्ष जानकारी देने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

  • 2023 की दुनिया भर की सबसे प्रेरक और प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी की है.

    इनमें मानवाधिकार मामलों की वकील अमाल क्लूनी, हॉलीवुड अभिनेत्री अमेरिका फरेरा, नारीवादी आइकॉन ग्लोरिया स्टेइनेम,अमेरिका की पूर्व फ़र्स्ट लेडी मिशेल ओबामा, ब्यूटी बिज़नेस शुरू करने वाली हुडा कातान और बैलन डि ओर ख़िताब जीतने वाली फुटबॉलर ऐताना भनमति शामिल हैं.

    इस साल दुनिया में भीषण गर्मी, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं ने सुर्ख़ियां बटोरी हैं इसलिए इस सूची में वे महिलाएं भी शामिल हैं जिन्होंने जलवायु परिवर्तन का सामना करने में अपने समुदाय की मदद की है और जलवायु परिवर्तन के असर को कम करने लिए क़दम उठाए.

    100 वीमेन में यूनाइटेड नेशंस क्लाइमेट चेंज कांफ्रेंस, सीओपी 28 से पहले जलवायु संरक्षण पर काम करने वाली 28 महिलाओं को शामिल किया है.

  • 3 दिन पुराने विवाद को लेकर बदमाशों ने रियल एस्टेट कारोबारी के घर पर पेट्रोल बम फेंक दिया। एक बदमाश ने जेब से पिस्टल निकाली और गली में खड़े होकर लहराता रहा। पीड़ित पक्ष को घर के बाहर खड़ा होकर ललकारता रहा। घटना उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के खांजीपीर की है।
  •  राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है। ठंडी हवाओं से उदयपुर के दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। शाम होते ही सर्दी बढ़ने लगती है, ऐसे में लोग जहां गर्म कपड़ों का सहारा लेकर बचाव कर रहे है, वहीं सर्दियों की दस्तक के साथ ही वन्यजीवों के रखरखाव में भी बदलाव किया जाता है।

    उदयपुर स्थित सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी वन्यजीवों को ठंड से नुकसान न पहुंचे इसलिए लिए डाइट प्लान किया गया है। मौसम परिवर्तन सभी जीवों पर असर डालता है। यही कारण है की वन्यजीवों के लिए भी बायोलॉजिकल पार्क्स में कुछ बदलाव किए जाते है,ताकि उन्हे तकलीफ न हो और वे सेहतमंद रहे।

    सज्जनगढ़ स्थित बायोलॉजिकल पार्क में सभी पिंजरों पर शाम को ग्रीन नेट लगा दी जाती है। इसके साथ ही होल्डींग एरिया में सूखी घास डाली गई है। इससे वन्यजीव रात को सर्दी से बचकर आराम कर सकें।   भालू को  उबले हुए अंडे और गुड़ खिलाना शुरू कर दिया गया है। इधर हिरणों को हरी घास की जगह सूखी घास दी जा रही है। शाकाहारी जीवों को मौसमी फल दिए जा रहे हैं।

    इसी प्रकार बर्ड पार्क में मौजूद देशी-विदेशी प्रजातियों के पक्षियों को सर्दी से बचाने के लिए पिंजरों के चारों ओर ग्रीन नेट लगाई गई है। पिंजरों की छत पर हवा रोकने के प्रबंध किए गए हैं। पक्षियों के पिंजरों में सूखा चारा डाला गया है। हेलोजन बल्ब लगा दिए गए हैं, जो सर्दी बढ़नें पर जलाए जाएंगे। इससे पक्षी राहत ले सकेंगे। कुछ पक्षियों को खाने में चने की जगह राजमा और मौसमी फल दिए जा रहे हैं।वन्यजीवों और पक्षियों के होल्डींग एरिया की प्रतिदिन सफाई की जाती है। इसके साथ ही गीली और खराब घास को बदला जाता है। जिन पिंजरों में घास खराब नहीं होती उनमें भी हर सप्ताह उसे बदला जाता है। यह सावधानी वन्यजीवों में किसी प्रकार का इंफेक्शन न हो इसके लिए रखी जाती है।

  • ऑस्ट्रेलिया के साथ विशाखापत्तनम में 23 नवंबर से शुरू हो रहे पांच मैचों की ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस श्रृंखला का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है।सूर्य कुमार यादव गुरुवार से विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारत का नेतृत्व करेंगे। पहले तीन मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ उप-कप्तान होंगे, जबकि श्रेयस अय्यर चौथे और पांचवें ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच में उप-कप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे।

     

    • बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 140 अंक बढ़कर 65,931 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 89 अंक चढ़कर 19,783 पर पहुंच गया।

    • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5759 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6047
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 79400
    • मौसम
    • उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्से अभी भी नवंबर की सामान्य सर्दियों का इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे नहीं गया है. राजस्थान में अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री के बीच है। न्यूनतम तापमान भी 18 से 24 डिग्री के बीच है.

      रबी फसलों की बुआई के लिए सर्दी की समय पर शुरुआत महत्वपूर्ण है। सर्दियों में देरी का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ की कम तीव्रता और आवृत्ति को माना जा सकता है। हमने पिछले महीने में पश्चिमी हिमालय के पास कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं देखा है। पश्चिमी विक्षोभ के अभाव में पहाड़ों पर कोई खास बर्फबारी नहीं होगी।

      राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश तक तापमान गिरने के लिए पहाड़ियों और उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी महत्वपूर्ण है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बर्फ से ढके पहाड़ों से शुष्क और ठंडी हवाएँ आमतौर पर देश के मध्य भाग तक पहुँचती हैं जिससे तापमान में भारी गिरावट आती है।

      कम से कम अगले 8 से 10 दिनों तक पश्चिमी हिमालय के पास किसी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आने की उम्मीद नहीं है। इसलिए,  कह सकते हैं कि नवंबर के अंत तक गुजरात से सर्दी की सामान्य ठंड गायब रहेगी।

    • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  14 सेल्सियस
    • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.