• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 21 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Oct 21, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन जून 2023 में chandrayaan-3 भेजने की तैयारी कर रहा है जो चंद्रयान भेजने का इसरो का तीसरा मिशन होगा इसरो ने गगनयान के लिए अबोट अबोर्ट मिशन की पहली परीक्षण उड़ान की तैयारी कर ली है जिसे अगले वर्ष के शुरू में अंतरिक्ष में भेजा जाएगा इसमें अंतरिक्ष यात्री भी मौजूद होगा इसरो ने वर्ष 2024 के अंत तक 2 अंतरिक्ष यात्रियों को कक्ष में भेजने की तैयारी की है एबोर्ट मिशनो और अंतरिक्ष यात्री रहित परीक्षण प्रक्षेपण की सफलता के बाद इस योजना पर अमल किया जाएगा‌
  • आज पुलिस स्मृति दिवस है कानून व्यवस्था बनाए रखने और दुर्गम परिस्थितियों में कार्य करने वाले पुलिस बलों के साहस और योगदान को नमन।
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो 23 अक्टूबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पहला समर्पित वाणिज्यिक उपग्रह एलबीएम 3 छोड़ेगा।।
  • न्यूयॉर्क में अगली बार से दीपावली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में न्यूयॉर्क में रहने वाले हजारों भारतीय दीपावली पर स्कूलों में छुट्टी घोषित करने की मांग कर रहे थे।
  • दिवाली का त्यौहार खत्म होते ही इस बार सूर्य ग्रहण लगेगा जो 25 अक्टूबर को है इस दौरान पूजा कर्म आदि निषेध रहेंगे चरण समाप्त होने पर स्नान ध्यान के बाद दान किए जाते हैं यह सूर्य ग्रहण दिन में 2:29 से श्याम 6:32 तक रहेगा। वही कल से शुरू होने वाले पांच दिवसीय दीपोत्सव के तहत धनतेरस 22 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे से शुरू होगी और 23 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे तक रहेगी इस दिन सोना चांदी और बर्तन खरीदने की परंपरा है और कुबेर और लक्ष्मी की पूजा की जाती है अकाल मृत्यु से बचने और अच्छी सेहत की कामना से घर के बाहर यमराज के लिए दक्षिण दिशा में एक बत्ती का दीपक जलाया जाता है वही अच्छी सेहत के लिए आयुर्वेद के जनक धनवंतरी की भी पूजा की जाती है पुराणों के अनुसार समुद्र मंथन के समय कार्तिक महीने की त्रयोदशी तिथि पर धन्वंतरी हाथ में सोने का कलश लेकर प्रकट हुए जिसमें अमृत भरा हुआ था उनके दूसरे हाथ में औषधियां थी और उन्होंने संसार को आयुर्वेद का ज्ञान दिया इसलिए इस दिन धनवंतरी की पूजा की जाती है।
  • 29 अगस्त को उदयपुर के सुंदरवास स्थित गोल्ड लोन बैक के ऑफिस में हुई सोने की लूट के 2 आरोपियों को पकड़ा गया है निंबाहेड़ा से गिरफ्तार दोनों लुटेरे उज्जैन जाते समय पकड़े गए जानकारी के अनुसार सभी लुटेरे बिहार के रहने वाले हैं गैंग का मुख्य सरगना अभी पकड़ से बाहर है पकड़े गए दोनों आरोपियों से देसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं मामले में अग्रिम तफ्तीश जारी है।
  • जिला परिषद उदयपुर की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न जनसमस्याओं पर जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से सवाल किए बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया गया है परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर से 30 नवंबर 2022 की मध्य रात्रि तक किए जा सकेंगे अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • राजस्थानी कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए आयोजित शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती 2022 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है जो बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है
  • दिवाली त्योहार के मद्देनजर बाजारों में उत्साह का माहौल है खरीददारों की रौनक लगी हुई है।
    वहीं जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से दीपोत्सव 2022 का आगाज किया गया इसके तहत शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जो 23 से 25 अक्टूबर तक जारी रहेंगे
    इनमें 23 अक्टूबर 2022 को आहड संग्रहालय में शाम 4:00 से 5:00 बजे तक कच्छी घोड़ी और तेरहताली नृत्य सहेलियों की बाड़ी में शाम 6:00 से 7:00 तक घूमर चरी कालबेलिया नृत्य दीपोत्सव और कच्ची घोड़ी तेरहताली नृत्य की प्रस्तुति फतेह सागर पाल के सामने शाम 6:00 से 7:00 बजे तक घूमर चरी दीपोत्सव और कच्ची घोड़ी नृत्य प्रस्तुति बर्ड पार्क गुलाब बाग में शाम 4:00 से 5:00 बजे तक चरी और घूमी प्रस्तुति 6:00 से 7:00 बजे तक कठपुतली प्रदर्शन आयोजित होगा 24 अक्टूबर 2022 को जगदीश चौक में शाम 6:00 से 7:00 तक कठपुतली प्रदर्शन और घूमर चरी की प्रस्तुति और संग्रहालय में शाम 4:00 से 5:00 बजे तक कालबेलिया कठपुतली और घूमर चरी प्रस्तुति फतेह सागर पाल के सामने 6:00 से 7:00 तक कच्छी घोड़ी 13 ताल दीपोत्सव की प्रस्तुति होगी सहेलियों की बाड़ी में शाम 6:00 से 7:00 बजे तक घूमर कालबेलिया चरी और दीपोत्सव के आयोजन होंगे बर्ड पार्क गुलाब बाग में शाम 4:00 से 5:00 तक घूमर चरी कालबेलिया और कठपुतली प्रदर्शन आहार संग्रहालय में शाम 4:00 से 5:00 तक घूमर चरी कालबेलिया प्रस्तुति होगी सहेलियों की बाड़ी में शाम 6:00 से 7:00 बजे तक कच्छी घोड़ी 13 ताल और दीपोत्सव के आयोजन शाम 7:00 बजे तक फतेहसागर पाल के सामने कालबेलिया घूमर चरी कठपुतली और दीपोत्सव के आयोजन होंगे।
  •  नगर परिषद द्वारा आयोजित हो रहे दशहरा दीपावली मेले में कल जहां डांस नाइट में लोगों ने आनंद लिया वहीं आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतिम दिन कवि सम्मेलन का आयोजन हो रहा है जिसमें हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा भी शिरकत कर रहे हैं।
  • अरुणाचल प्रदेश में मिलिट्री हेलीकॉप्टर के क्रश हो जाने से हुए हादसे में मारे गए 4 लोगों के शव मिल गए हैं पांचवें व्यक्ति की तलाश जारी है इनकी पहचान कर ली गई है इनमें से एक पायलट उदयपुर जिले के निवासी हैं।
  • टी20 विश्व कप 2022 के क्वालीफाइंग मुकाबले खत्म हो गए हैं भारत सुपर 12 के ग्रुप 2में है और पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 104 अंकों की बढ़त के साथ 59307 पर रहा।
    वहीं निफ्टी 12 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17576 पर बंद हुआ।
  • सराफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4741
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम₹4978
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹61500
  • मौसम
    पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.