- हेलो फ्रेंड्स , हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर..
- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों और राज्य सरकारों को इस बात के लिए बधाई दी है कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के बावजूद देश में वर्ष 2019 में लगभग 30 करोड टन खाद्यान्न उत्पादन संभव हुआ है।
- लोकसभा ने वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक को मंजूरी दी. साथही मंत्रियों के वेतन और भत्तों का संशोधन विधेयक भी पारित किया ।
- लोकसभा में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गेहूं ,चना, मसूर, सरसों ,ग्वार और सूरजमुखी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दी
- मुंबई के भिवंडी में एक इमारत की घटना में 10 जनों की मृत्यु हो गई। इनमें 7 बच्चे शामिल है। एक 4 साल के बच्चे सहित 11 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है।
- राज्यसभा के 8 सांसद संसद में अशिष्ट व्यवहार करने पर मॉनसून सत्र से निलंबित कर दिए गए हैं।
- ताजमहल समेत कई ऐतिहासिक स्मारक आज से आम जनता के लिए खुले।
- प्रदेश में कोरोना से संबंधित सारी जानकारी एक ही स्थान पर देने के लिए राज्य स्तरीय हेल्प लाइन नंबर 181 आज से शुरू कर दिया गया है। 24 * 7 काम करने वाली इस हेल्पलाइन के जरिए कोविड-19 के संक्रमण की वर्तमान स्थिति, अस्पतालों में उपलब्ध खाली बैड और ऑक्सीजन सिलेंडर की जानकारी एक फोन कॉल पर मिल सकेगी।
- कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के दौरान एक करोड़ से अधिक प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्यों में लौटे।
- प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ ही आज नवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल आंशिक रूप से खुल गए हैं ।
- कोरोना के कारण मार्च से बंद चल रहे स्कूल आज से दोबारा खुल गए हैं फिलहाल इन्हें नवी से 12वीं कक्षा तक खोलने की इजाजत दी गई है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन छात्रों पर निर्भर करेगा कि वे स्कूल जाना चाहते हैं या नहीं इसके लिए उन्हें अपने मां-बाप या अभिभावकों की लिखित मंजूरी लेनी होगी कोरोना के लक्षण वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।स्कूलों के विद्यार्थी केवल मार्गदर्शन लेने जा सकते हैं। क्लासे नहीं लगेंगी। राजस्थान में स्कूल कब खुलेंगे इसको लेकर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है ।विद्यालय में पाठ्यक्रम आधारित कक्षा शिक्षण की अनुमति नहीं है और इस दौरान कक्षा शिक्षण या टेस्ट की भी अनुमति नहीं है ।साथ ही स्कूल खोले जाने से पूर्व सेनेटाइज किए जाएंगे ।पानी की टंकियों की साफ सफाई होगीऔर शौचालयों की रोजाना साफ-सफाई होगी।विद्यार्थी यथासंभव घर से ही पानी की बोतल साथ लाएं और आपस में पुस्तक कॉपी पेन पेंसिल का पारस्परिक विनिमय ना करें।
- प्रदेश में शिक्षा मंत्री के अनुसार केंद्र की गाइड लाइन में ही स्कूल में बच्चे सिर्फ गाइडेंस के लिए जाने का जिक्र है। हमेशा की तरह स्कूल नहीं खुल रहे है ।कहीं भी क्लास लगाने के आदेश नहीं है।साथ ही फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा, 6 फुट की दूरी रखनी होगी, निरंतर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा, भोजन करते समय या छींकने के समय मुंह और नाक को ढकना होगा। स्वास्थ्य की self-monitoring करनी जरूरी है। जैसे ही तबीयत में कुछ खराबी हो तो तुरंत रिपोर्ट करें ।जहां संभव हो आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दी जाए।
- आज विश्व शांति दिवस है साल 1981 से इसे मनाया जाने लगा। पहले यह सितंबर के तीसरे मंगलवार को मनाया जाता था ।बाद में 2002 से इसे 21 सितंबर का दिन इसके लिए तय किया गया। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है कि विश्व में अमन ,चैन और भाईचारा कायम रहे।वर्ल्ड पीस डे थीम 2020 ‘शेपिंग पीस टुगेदर’
- आज वर्ल्ड अल्जाइमर डे है ।यह रोग दिमाग के उतकों को नुकसान पहुंचने के कारण होता है ।इसके लक्षण 10 वर्ष बाद दिखाई देते हैं। यह डिमेंशिया का सबसे आम प्रकार है, जिसमें याददाश्त, सोचने की क्षमता और रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित होती है। अल्जाइमर आनुवांशिक कारण, डिप्रेशन ,सर की चोट उच्च रक्तचाप ,मोटापा से होता है। बीमारी के बाद की अवस्था में मरीज के व्यवहार में बदलाव आ जाता है। जैसे गुस्सा, चिड़चिड़ापन ,शब्दों को दोहराना, बेचैनी, एकाग्रता में कमी, बेवजह कहीं भी घूमते रहना, रास्ता भटकना मूड में बदलाव, अकेलापन, डिप्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। शुरू में लगता है कि उम्र बढ़ने के कारण है। अल्जाइमर का कोई निश्चित इलाज नहीं है। पर शुरू में इसे पहचानकर मरीज के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है। लक्षणों का पता चलते ही न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क कर निदान पाया जा सकता है।
- Corona update Rajasthan
Cumulative positive:. 1,16881
, Active cases:. 18245 - प्रदेश में आज सुबह तक 1892 नए कोरोना मरीज मिले।
उदयपुर में को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 3592 - शेयर बाजार से जानकारी
बीएसई सूचकांक लुढका , निफ्टी में भी गिरावट,
बीएसई सूचकांक 38034.14 पर रहा
निफ्टी 11250.55 पर बंद हुआ. - सराफा बाजार से जानकारी
दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम का भाव रहा ₹5020
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम का भाव रहा 5271 रुपए
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹ 67800 - मौसम की जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ समय मे करौली ,धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा ,बारा और आसपास के क्षेत्रों में तेज गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है ।उदयपुर में आज का मौसम शुष्क रहा । उमस से लोग परेशान रहे । पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास। - तो ये थीं हमारी आज की अपडेट्स। हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….
Udaipur Latest News 21 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Latest News 21 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर |
