• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 21 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Sep 21, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन – इसरो चंद्रयान-3 के लैंडर और रोवर के साथ संपर्क करने को तैयार है। चाँद पर 14 दिन तक सूर्य के ढले रहने के बाद लैंडर और रोवर को निष्क्रिय से सक्रिय अवस्‍था में लाया जाएगा। चांद पर कल जब नया दिन निकलेगा तो लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान के सोलर पैनल उनकी बैटरी चार्ज करेंगे। चाँद के शिव शक्ति प्‍वाइंट पर फोकस है जहां दोनों पेलोड इस समय चांद के दक्षिण धुव्र के निकट सुप्‍त अवस्‍था में हैं।
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने NEET PG काउंसलिंग 2023 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (मेडिकल/डेंटल) की कट-ऑफ प्रतिशत घटा दी है। अब सभी श्रेणियों में क्वालीफाइंग परसेंटाइल को ‘शून्य’ कर दिया गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा जारी एक अधिसूचना में इसकी घोषणा की गई।
    जो उम्‍मीदवार राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्‍नातकोत्तर NEET PG 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे अब काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे। मेडिकल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नोटिस देख सकते हैं।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि जिस उम्मीदवार ने कोई अंक प्राप्त नहीं किया है या जिसने नकारात्मक अंक प्राप्त किए हैं, वह भी एनईईटी-पीजी काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे.यह एक ऐसा कदम है, जिसका उद्देश्य स्पष्ट रूप से यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी स्नातकोत्तर मेडिकल सीट खाली न रहे, लेकिन इस कदम का कुछ डॉक्टरों के संगठनों ने स्वागत किया. वहीं कई अन्य संघों और डॉक्टरों ने इसका विरोध किया है. जहां परामर्श समिति और प्रशासन निकायों ने कट-ऑफ को शून्य तक कम करने के फैसले का स्वागत किया है, वहीं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए) ने फैसले की निंदा की है.एक डॉक्टर ने कहा कि कट-ऑफ को शून्य प्रतिशत तक कम करने से निजी मेडिकल कॉलेजों में भ्रष्टाचार और उच्च फीस को बढ़ावा मिलेगा और भारत में चिकित्सा उद्योग ‘बिक्री के लिए’ हो जाएगा.

    इससे पहले सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए नीट-पीजी के लिए न्यूनतम योग्यता स्कोर 50 प्रतिशत था, जिसका अर्थ है कि एक उम्मीदवार को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कुल उम्मीदवारों के 50 प्रतिशत से बेहतर स्कोर करना होगा.

    योग्यता के बाद उम्मीदवार कट-ऑफ स्कोर और प्रत्येक विशेषता (Specialty) में सीटों की उपलब्धता के आधार पर विभिन्न विभागों में सीटों का चयन करेंगे. इसे अब सभी श्रेणियों में शून्य प्रतिशत कर दिया गया है, जिसका अर्थ है कि कोई कट-ऑफ नहीं है.

     

     

  • सरकार ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में नए राष्ट्रीय पुरस्कारों की स्थापना की है। इन्हें राष्ट्रीय़ विज्ञान पुरस्कार कहा जाएगा। यह पुरस्कार वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों और आविष्कारकों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार के अंतर्गत चार श्रेणियां होंगी- विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा-शांति स्वरूप भटनागर और विज्ञान टीम।

    इन पुरस्कारों के लिए नामांकन हर वर्ष 14 जनवरी से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी के बीच आमंत्रित किए जायेंगे। इन पुरस्कारों की घोषणा 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर की जाएगी। पुरस्कार वितरण समारोह हर वर्ष राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 23 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 13 क्षेत्रों में दिये जायेंगे। ये हैं – भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान, गणित और कंप्यूटर विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, चिकित्सा, इंजीनियरी विज्ञान, कृषि विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी।

  • भारत ने ई-वीजा सहित कनाडा में वीजा सेवा पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय हिंसा भडकाये जाने और कनाडा प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न किये जाने तथा कनाडा में भारतीय उच्‍चायोग और वाणिज्य दूतावास के लिए कामकाज के माहौल में व्यवधान डालने के कारण लिया गया है। किसी तीसरे देश में रहने वाले कनाडा के नागरिक भारतीय वीजा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। हालांकि वैध वीजा या अन्‍य दस्‍तावेज रखने वाले व्‍यक्ति भारत आ सकते हैं। भारत में कनाडा के राजनयिकों को लेकर एक सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने दोनों देशों के राजनयिकों की समान संख्या रखने की बात कही है, इसलिए कनाडा की ओर से राजनयिकों की संख्या कम की जाएगी।

    निज्जर विवाद पर प्रवक्ता ने कहा कि कनाडा ने इस संबंध में अभी तक कोई विशेष जानकारी नहीं दी है, जबकि भारत ने कनाडा की जमीन पर आपराधिक गतिविधियों के बारे में कनाडा को पुख्ता सबूत दिये हैं लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।  उन्होंने कहा कि कनाडा आतंकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। उन्‍होंने कनाडा प्रशासन से ऐसा और न करने का आग्रह किया है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत पिछले कई वर्षों से आतंकी गतिविधियों में संलिप्‍त 25 आरोपियों के प्रत्यर्पण या उनके खिलाफ कार्रवाई में कनाडा से सहायता की मांग कर रहा है लेकिन इसमें कोई सफलता नहीं मिली है।भारत में विदेशी राजनयिकों की सुरक्षा से जुड़े सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत वियना संधि को बहुत गंभीरता से लेता है और वह विदेशी राजनयिकों को आवश्यक सुरक्षा उपलब्‍ध करायेगा तथा कनाडा से भी यही अपेक्षा करता है। उन्‍होंने कहा कि भारत अपने मित्र देशों और भागीदारों के साथ भी संपर्क में है।

     

     

  • रुवार को कनाडा में भारत के लिए वीजा सेवाएं मुहैया कराने वाली एजेंसी ने परिचालन कारणों से कुछ समय के लिए इस सुविधा को निलंबित कर दिया। हालांकि, कुछ समय बाद ही इस समस्या को सुलझा लिया गया और कुछ घंटों बाद ही इसे हटा लिया।बता दें कि एक दिन पहले ही खालिस्तान समर्थक संगठन  की धमकी के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों और वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी। भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी अलगाववादी नेता  निज्जर की हत्या को लेकर कूटनीतिक विवाद चल रहा है।अब स्थिति यह है कि दोनों देशों में जो कुछ सालों से अच्छा व्यापार चल रहा था, उसपर भी ब्रेक लगती नजर आई। पहले कनाडा और फिर भारत ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया ।
  •  चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि आधार नंबर के बिना भी लोग मतदाता बन सकते हैं. मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने वाले फार्म में वयस्क नागरिकों को आधार कार्ड या नंबर अनिवार्य रूप से नहीं भरना होता. आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मतदाता पंजीकरण  के फॉर्म 6 और 6B के कॉलम में मतदाता के रूप में पहचान निश्चित करने के लिए ही आधार नंबर की जानकारी मांगी जाती है.ऐसा नहीं है कि इसके बगैर मतदाता पहचान पत्र बनता ही नहीं. आयोग फॉर्म 6 और 6बी (ई-रोल में पंजीकरण के लिए) में उचित स्पष्टीकरण परिवर्तन जारी करेगा जिसमें नए मतदाता सूची प्रमाणीकरण के उद्देश्य से आधार संख्या का विवरण आवश्यक है.

    चुनाव आयोग की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस  की पीठ को यह भी बताया कि मतदाताओं के पंजीकरण (संशोधन)नियम 2022  के नियम 26-बी के तहत आधार संख्या जमा करना अनिवार्य नहीं है .ई-रोल में पंजीकरण के लिए ईसीआई फॉर्म के फॉर्म 6 (नए मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र) और फॉर्म 6 बी (मतदाता सूची प्रमाणीकरण के उद्देश्य से आधार संख्या की जानकारी का पत्र) के मुद्दों को इंगित करने वाली एक याचिका में यह अंडरटेकिंग दी गई.  आयोग के वकील  ने कहा कि नियम 26 के तहत आधार नंबर का उल्लेख करना पहले भी अनिवार्य नहीं था. वरिष्ठ वकील ने कहा कि  फिलहाल 66 करोड़ 23 लाख आधार अपलोड हो चुके है

    राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरूवार को 3 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का पाठयक्रम जारी किया गया।
    पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक एवं सहायक आचार्य- गृह विज्ञान (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
    राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के अंग्रेजी विषय का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
    क्त विषय की विचारित सूची 13 अप्रेल 2023 को जारी की गई थी। विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार 342 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

    उदयपुर से जयपुर के बीच 24 सितंबर से शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन 22 सितंबर को होगा। यह दूसरा ट्रायल होगा और इसके बाद रेलवे 24 सितंबर को प्रधानमंत्री  इस ट्रेन को रिमोट वीडियो लिंक के माध्यम से दिल्ली से जुड़ कर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    रेलवे ने इसका कार्यक्रम घोषित किया है। इसमें सुबह उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना होगी जो तय रूट से होकर दोपहर में 1.45 जयपुर पहुंचेगी। इससे पहले उदयपुर से 13 अगस्त को भी इस ट्रेन का जयपुर तक ट्रायल किया गया था। इस ट्रेन के रैक 11 अगस्त को उदयपुर आ गए थे।

    उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 24 सितंबर को 12.15 बजे करेंगे। उस दिन उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केन्द्रीय रेलमंत्री के आने की संभावना भी है। वंदे भारत ट्रेन के संचालन से मावली के निकट श्रीनाथ जी मंदिर, नाथद्वारा तथा खामलीघाट व गौरमघाट जैसे पर्यटक स्थलों, भीलवाड़ा के कपड़ा उद्योग, अजमेर में स्थित तीर्थराज पुष्कर और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह और किशनगढ़ के मार्बल उद्योग को लाभ और मिलने की प्रबल संभावना है।

     स्वदेशी प्रणाली से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन  मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी और इसके स्टॉपेज भी उदयपुर सिटी, राणाप्रतापनगर उदयपुर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर सीधे जयपुर होगा। स्टेशनों पर ठहराव करीब दो से तीन मिनट का रहेगा।सबसे खास बात यह है कि उदयपुर से जयपुर जाने वाली सामान्य रेलगाड़ी में करीब 8 घंटे का समय लगता है। वंदे भारत में करीब 6 घंटे में जयपुर पहुंच जाएंगे। इससे उदयपुर-जयपुर के बीच यात्रा करने वाले इस क्षेत्र के लोग और यहां आने-जाने वाले पर्यटकों को भी सुविधा होगी।

    जिले में आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार और पर्वो के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  और एसपी ने शांति समिति के सदस्यों, आयोजकों, विभिन्न समाज के वरिष्ठजनों और विभिन्न संगठनों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिला परिषद सभागार में आयोजित इस बैठक में कलक्टर  ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि सभी पर्व और त्यौहार शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाते हुए सामाजिक समरसता की मिसाल पेश करें और जिला प्रशासन को पूरा सहयोग दें। उन्होंने आयोजकों से निर्धारित रूट एवं उदयपुर में परंपरागत रूप से होने वाली गतिविधियों व विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

     गौरतलब है कि आगामी 25 सितंबर को जलझूलनी एकादशी, 21 से 28 सितंबर तक गणेशोत्सव, 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर्व पर गणेश प्रतिमा विसर्जन, 29 सितंबर को बारावफात पर्व मनाया जाएगा।

     मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के रेड रिबन क्लब एवं राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीस जिलों से 45 महाविद्यालयों के 450 प्रतिभागियों ने मैराथन में भाग लिया।  एड्स जैसी घातक बीमारियों के प्रति जागरूकता एवं रक्तदान जैसे सामाजिक सरोकार कार्यों को बढ़ाने के लिए ये प्रतियोगिता हुई। जिसमें जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 8 अक्टूबर को गोवा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ये मैराथन महाकालेश्वर मंदिर से रानी रोड होते हुए फतेहसागर की पाल पर समाप्त हुई।

    हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भी ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़ी धूमधाम से उदयपुर शहर में मनाया जाएगा। चूंकि राजकीय पर्व 28 सितम्बर 2023 को घोषित किया गया है परंतु इस्लामी पर्व चाँद के अनुसार मनाया जाता है। चाँद के हिसाब से उदयपुर शहर और आस पास के इलाकों ग्रामीण में भी इस वर्ष 29 सितम्बर 2023 शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी (जुलुस ए मोहम्मदी) मनाया जाएगा। स्कूल के बच्चे एवं अन्य जगह मुस्लिम एवं सभी धर्म के लोग इसमे शामिल होते है सार्वजनिक अवकाश 29 सितम्बर को रहेगा तो इस त्यौहार को सभी हर्षोल्लास के साथ मना सकेगे ।

    बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर अपने दमदार डायलॉग्स और शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर को कई बार आपने उनको उनके फेमस डायलॉग्स ‘झक्कास’ बोलते हुए सुना होगा। लेकिन अब अगर आपको अनिल कपूर को कॉपी करना है तो उनसे इजाजत लेनी होगी। दरअसल हाल ही में अनिल कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए याचिका दाखिल की थी। इस बीच अब कोर्ट का फैसला सामने आ गया है। वहीं बताया जा रहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर के पक्ष में फैसला सुनाया है।

    अनिल कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में कुछ दिनों पहले ही एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग बिना उनकी इजाजत लिए उनके नाम और आवाज का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में अनिल कपूर ने कोर्ट से मांग की थी कि उनकी आवाज या किसी भी पॉपुलर किरदार का इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगाएं। इस बीच अब कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुना दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘लखन’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नायक’ जैसे किरदारों का इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है। वहीं अब लोग ‘झक्कास’ जैसे डायलॉग्स भी नहीं बोल पाएंगे।
    अनिल कपूर से पहले बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन ने इस मामले में कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। अमिताभ ने तस्वीर, नाम, आवाज समेत पर्सनेलिटी का इस्तेमाल बिना उनकी इजाजत के न करने की मांग की थी। इस मामले में कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था। आपको बताते चलें कि अनिल कपूर ने हाल ही में अपनी ओटीटी डेब्यू किया है। वो आदित्य रॉय कपूर के साथ वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में नजर आए थे।
  • बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 570 अंक घटकर 66,230 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 159 अंक गिरकर 19,742 पर आ गया।
  •  ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5614 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5895
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78000
  • मौसम
  • भादो में मानसून की मेहरबानी के कारण उदयपुर के जलाशय इस सीजन में फिर से छलक पड़े हैं। लगातार पानी की आवक के कारण फतहसागर के चारों गेटवापस खोल दिए गए हैं। वहीं बड़ा मदार, थूर की पाल, बड़ी, लखावली तालाब फिर छलक पड़े हैं। आकोदड़ा में पानी की आवक से सीसारमा नदी से पिछोला में पानी की आवक बनी हुई है। स्वरूप सागर के दो गेट भी खोले जा चुके हैं।
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  22 सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ.

Leave a Reply

Your email address will not be published.