- हेलो फ्रेंड्स ,हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
- जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है आज 7 नए संक्रमित पाए गए। उन्हें मिलाकर अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 11,721 हो गई है। इनमें से 11,207 लोग ठीक हो चुके हैं, 211 मरीज होम आइसोलेशन में है, और 400 एक्टिव केस हैं।
- 22 जनवरी से शिल्पग्राम उत्सव होने की अटकलें हैं, हालांकि अप्रूवल के बारे में जानकारी नहीं है। रात्रि कर्फ्यू का समापन से उम्मीद जगी कि यह आयोजन होने वाला है। आमतौर पर ये आयोजन दिसंबर के अंतिम 10 दिनों में होता है। परंतु पिछले साल पेनडेमिक के कारण ये आयोजन नहीं हो पाया और प्रशासन की ओर से कहा गया कि यह आयोजन साल 2021 में दो बार हो सकता है पहली बार 22 जनवरी के आसपास शुरू होने की संभावना है हालांकि सभी इससे जुड़े हुए कलाकार शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं और प्रशासन की हरी झंडी मिलने का इंतजार है।
- वन विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आज आगाज हुआ। यह आयोजन सज्जनगढ़ बायो पार्क में हुआ ।इस अवसर पर पार्किग एरिया में फोटो और डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। साथ ही ऑनलाइन वेबीनार आयोजित किया गया जिसमें पक्षियों के बारे में प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए वाइल्डलाइफ क्विज का ऑनलाइन आयोजन भी हुआ जिसमें 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। दोपहर में ऑनलाइन नेचर लिटरेरी फेस्टिवल का आयोजन किया गया इस अवसर पर विषय विशेषज्ञों ने जागरूकता के प्रयासों के बारे में बताया। इस दौरान कई पक्षी विद मौजूद रहे।तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल के लिए 23 जनवरी सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक विभिन्न जलाशयों पर बर्ड वाचिंग करवाई जाएगी।
- किसानों और सरकार के बीच आज 12वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। इसके बाद अगली मीटिंग के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है। 5 घंटे तक चली मंत्रियों और किसानों की आमने सामने बात 30 मिनट भी नहीं हो पाई। वही किसान दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे हालांकि पुलिस ने इसकी मंजूरी देने से मना किया है।
- Covid 19 vaccination coverage report udaipur
Target for the day : 895
Achievement fir the day: 665 - Corona update Rajasthan
Cumulative positive:3,16,282
Active cases: 3719 - प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण स्थलों की संख्या 167 से बढ़ाकर 350 करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में अब तक टीकाकरण से कोई गंभीर या असामान्य दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है।
- मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का आज एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। चंचल को मस्तिष्क से जुड़ी समस्याओं के चलते 27 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपने विशिष्ट आवाज से उन्होंने भजन गायकी में अपनी खास पहचान बनाई। उन के मशहूर गीतों में शामिल है अवतार फिल्म का गीत चलो बुलावा आया है, तूने मुझे बुलाया शेरावालिए आदि। नरेंद्र चंचल के गीत संगीत भजन गायन की यात्रा देवी जागरण या चौकियों से शुरू हुई थी उस समय हिंदुस्तान में इस मद में सिर्फ एक आवाज लोगों के दिलों पर राज करती थी वह इकलौते नरेंद्र चंचल ही थे। जिनके घर कभी भी कोई भी पहुंच कर उन्हें देवी जागरण में गवाने के लिए बुला लेता था और वह कभी किसी को ना नहीं करते थे। हां अगर वक्त नहीं होता था तो फिर कोई न कोई तारीख दरवाजे आए को दे ही देते थे। पहली बार जब मशहूर संगीत कंपनी के मालिक की नजर उन पर पड़ी तो उनसे उन्होंने भजन गाने जैसी कोई बात नहीं की चंचल ने सीधे-सीधे कहा कि मैं उस कंपनी के लिए गीत गाऊंगा बगैर यह सोचे कि उन्हें मेहनताना क्या मिलेगा? और यह अटूट रिश्ता भजन गायकी की दुनिया में एक मजबूत पुल बन गया ।आज भजन गायक की दुनिया में तमाम गायक मौजूद होने बाद भी नरेंद्र चंचल का नाम किसी से कमतर नजर नहीं आता। वे कभी किसी विवाद में नहीं पढ़े। उन्हें गए कुछ वक्त हुआ है लेकिन उनकी जुबान की मिठास और मन की चंचलता हमेशा हमेशा दिलों में बसी रहेगी। नमन…
- लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई
बीएसई सूचकांक 746 अंक का गोता लगाकर उन 49,625 पर बंद हुआ।
निफ्टी 218 अंक की गिरावट के साथ 14,372 पर बंद हुआ। -
सर्राफा
उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4749
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4986 रुपए
वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹71,500 - मौसम
उदयपुर आज का तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर, बने रहिए हमारे साथ….
Udaipur Latest News 22 JANUARY 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 22 JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 22 JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर
