- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- राष्ट्रपति ने आज राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2022 और 2023 के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए।
- दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल पर कुल एक लाख 47 हजार से अधिक आवेदकों ने पंजीकरण कराया है। इसमें से 74 हजार से अधिक लोगों ने अपना आवेदन जमा कर दिया हैं और 73 हजार से अधिक छात्रों ने प्रवेश फॉर्म जमा नहीं किया है। इस शैक्षणिक वर्ष में, 78 स्नातक प्रोग्राम में कुल 71 हजार सीटें हैं। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में, स्नातक में दाखिले के लिए, इस महीने की 14 तारीख को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम वेबसाइट की शुरुआत की गई थी।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को कॉलेज शिक्षा विभाग में 48 विषयों के लिए सहायक आचार्य के कुल 1913 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- भ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जून से 25 जुलाई 2023 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। आॅफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन माह अक्टूबर 2023 में किया जाना संभावित है। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
- अभ्यर्थी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आईडी विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। अतः वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व जनाधार/आधार कार्ड/एसएसओ प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानी पूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लें। इनमें कोई अंतर होने पर आवश्यक संशोधन कराने के बाद के बाद ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन व आवेदन फार्म भरने की कार्यवाही करें। एकबारीय परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, प्रमाण-पत्रों से संबंधित एवं अन्य सूचनाओं के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब सामान्य दिशा निर्देश तथा संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवें। किसी भी प्रकार के मार्गनिर्देशन, सूचना तथा स्पष्टीकरण के लिए आयोग के स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 0145-2635212, 2635200 पर संपर्क किया जा सकता है।
- उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में बीती रात एक ऑटो ड्राइवर व उसके साथी ने युवती से अभद्रता की। पुलिस के अनुसार, चित्तौड़गढ़ के सांवरियाजी से एक युवती उदयपुर में अपनी बहन से मिलने आई थी।अकेली देख ऑटो में आए बदमाशों ने युवती सेफोन मांगा, छेड़छाड़ की; भीड़ ने पीछा कर पकड़ा
- उदयपुर, बेसिक एवं सीनियर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के प्रथम वर्षगाँठ के अवसर पर गत दिनों उदयपुर ज़िले में कम्प्यूटर अनुदेशकों की बैठक आयोजित की गई। जिले के विभिन्न ब्लॉक से कई कम्प्यूटर अनुदेशकों ने भाग लिया। मीटिंग में कम्प्यूटर अनुदेशक के स्थान पर कंप्यूटर शिक्षक करने और कैडर की विसंगतियों को दूर करने पर चर्चा की गई।इस अवसर पर कम्प्यूटर अनुदेशक संघ की जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया,ब्लॉक की सुचारू व्यवस्था को देखते हुए कई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए एवं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को उनके काम में गति देने हेतु सलाहकार समिति भी बनाई गई,
- जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधीन संचालित छात्रावासों अथवा आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 20 जून 2023 को आगामी 10 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया गया है।
- प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टीएडी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त कर सकते हैं।
- असम के राज्यपाल महामहिम और राज्य के स्वायत्त शासन मंत्री ने गुरुवार सुबह नगर निगम के तत्वावधान में शहर के हिरण मगरी क्षेत्र स्थित आवरी माता मंदिर के पास सामुदायिक केंद्र परिसर से 180 करोड़ रुपए की नई सीवरेज लाइन के कार्य का पूजा-अर्चना एवं शिलान्यास कर विधिवत शुभारंभ किया। शहर के 14 वार्डों के लिए होने वाला यह कार्य 24 महीने में पूर्ण होगा जिससे शहर के बड़े हिस्से को राहत मिलेगी।
- पटेल सर्कल पर बाइक और कार की टक्कर हुई मौके पर बाइक सवार की हुई मौत।
- बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 284 अंक गिरकर 63 हजार दो सौ 39 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86 अंक लुढक कर 18 हजार सात सौ 71 पर पहुंच गया।
- ।सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5559 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5837
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 76500 - मौसम
- झीलों की नगरी में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…