• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 22 May2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 22 May 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 22 May 2023

Byadmin

May 22, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….

मणिपुर की राजधानी इंफाल में कई जगहों पर आगजनी की खबरों के बाद कर्फ्यू फिर से लगा दिया गया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना बुलाई गई है। इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में मैतई और कुकी समुदाय के बीच आज सोमवार की दोपहर मारपीट हुई। देखते हीं देखते इस झगड़े ने भीषण रूप ले लिया ।

मुख्यमंत्री सोमवार को उदयपुर दौरे पर थे। वे नगर निगम में महाराणा प्रताप जयंति पर आयोजित समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। सीएम  बोले- मैं केन्द्रीय मंत्री था तब प्रताप के बारे में स्थानों को विकसित करने के लिए मेवाड़ कॉम्पलेक्स योजना शुरू की गई थी।  सरकार किसी भी पार्टी को हो, ये काम सरकार ही कर सकती है।सीएम ने कार्यक्रम के दौरान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड बनाए जाने की बड़ी घोषणा की।  इस बोर्ड का काम पाठ्यक्रम सामग्री में जरूरी बातें जोड़ने, प्रताप से जुड़े पुरातत्व संरक्षण व नवनिर्माण, उन पर लिखे-साहित्य का संकलन, प्रताप की ऐतिहासिक वीरता और जीवनी के बारे में प्रचार-प्रसार करने का रहेगा।

उदयपुर में महाराणा प्रताप के वंशज  ने महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती पर सोमवार को मोती मगरी पर प्रताप की प्रतिमा की विशेष पूजा-अर्चना की। समिति अध्यक्ष  ने वेद मंत्रों से महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का विधिवत पूजन कर पूर्णाहुति दी। प्रतापी प्रताप को 483 किग्रा लड्डू का भोग धराया। हमारी युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के आदर्श जीवन मूल्यों और नैतिक कर्तव्यों को आत्मसात करना होगा, क्योंकि प्रतापी प्रताप के आदर्श जीवन मूल्य और नैतिक कर्तव्य ही आदर्श युवा का निर्माण करते हैं।विशेष पूजा-अर्चना के बाद प्रताप की चेतकारूढ़ प्रतिमा के समक्ष प्रशासनिक अधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों और शहरवासियों ने भी पुष्प अर्पित किए। सोमवार को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी पर हजारों मेवाड़वासियों और देसी-विदेशी पर्यटकों का निशुल्क प्रवेश रहा।जिन्होंने महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले पुलिस बैंड, आर्मी बैंड, बोहरा बैंड, सिटी पैलेस बैंड, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल बैंड की स्वर लहरियों से स्मारक गूंज उठा। भारतीय सेना की अनूठी शस्त्र प्रदर्शनी देखने को मिली।

उदयपुर के कोटड़ा में बेकरिया थाना सर्कल के मेवाड़ों का मठ अज्ञात बदमाशों ने केलुपोश मकान व बाड़े में आग लगाने के साथ ही अंदर रखे जेवर व नकदी लूट ले गए। प्रार्थी ने बताया कि इससे पहले भी बदमाशों ने 17 मई की रात 2 बजे घर में आग लगा दी थी। उस दौरान भी बदमाश मोबाइल लेकर ​भाग निकले थे। पुलिस को अभी इस मामले में आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है

उदयपुर के फलासिया थानांतर्गत कोल्यारी बाईपास पर एक वाहन की टक्कर से शादी से लौट रहे एक बाइक सवार सहित एक पैदल राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही एक बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चौपहिया वाहन चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि दोनों बाइक सवार सहित राहगीर भी दूर जा गिरे।वहीं चौपहिया वाहन सड़क किनारे लगे संकेतक से जा भिड़ा। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही चौपहिया वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही फलासिया पुलिस सहित कोल्यारी चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही दोनों शवों को झाड़ोल सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया।

 

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में 22 मई 2023 को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती मनाई । संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने राजस्थान कृषि महाविद्यालय में प्रातः 10 बजे महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात, प्रातः 11 बजे,   पूर्व निदेशक दक्षिण एशिया – अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात कृषि अर्थशास्त्री और नीति विशेषज्ञ ने वर्चुअल रूप से प्रतिष्ठित “महाराणा प्रताप मेमोरियल लेक्चर दिया।  एमपीयूएटी के कुलपति  ने  वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के अभूतपूर्व जीवन, अपनी क्षमताओं पर अटूट विश्वास, स्वाधीनता के लिए सतत प्रयास, सभी समाज जनों को साथ ले कर कार्य करने और जनकल्याण कारी कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही।

मुख्यमंत्रीz ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर उदयपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जयसमन्द वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का उद्घाटन किया।
 जयसमन्द अभयारण्य में जंगल सफारी की शुरूआत से उदयपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही प्रदेश में एक प्रमुख इकोटूरिज्म साइट का विकास होगा तथा क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए यह सौगात प्रदेशवासियों को समर्पित की।  जयसमन्द अभयारण्य में प्रोजेक्ट लेपर्ड के तहत किए गए प्रयासों से वर्तमान में लेपर्ड की संख्या बढ़कर 19 हो चुकी है।
मुख्यमंत्री सोमवार को उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर-4 में सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दिव्यांग कृत्रिम अंग माप एवं वितरण समारोह में शामिल हुए। ।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को गोवर्धन विलास स्थित उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के परिसर में किसान प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का नाम इतिहास के पन्‍नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। चोपड़ा सोमवार को पुरुषों के जेवलिन खेल में विश्‍व के नए नंबर-1 थ्रोअर बन गए हैं। वो ऐसा करने वाले भारत के पहले एथलीट बने। चोपड़ा ने महान एथलीट एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

शेयर बाजारों में, बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स दो सौ 98 अंक यानि आधा प्रतिशत की तेजी के साथ 61 हजार सात सौ 30 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73 अंक यानि शून्य दशमलव चार प्रतिशत की बढ़त के साथ 18 हजार दो सौ तीन अंकों पर बंद हुआ।

  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5684 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5968
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78000
  • मौसम
  • उत्‍तर-पश्चिम भारत में अगले चार दिन के दौरान तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस गिरावट का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 23 से 26 मई के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के उत्‍तर-पश्चिम भारत की ओर बढने की संभावना है। इससे अरब सागर की ओर से उमस भरी हवा चलेगी।   24 और 25 मई को उत्‍तर-पश्चिम भारत के अधिकतम स्‍थानों में वर्षा की संभावना है। उन्‍होंने कहा कि 28 मई तक लू की स्थिति नहीं बनेगी, लेकिन इसके बाद तापमान में वृद्धि की संभावना है।c
  • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 37  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  26   सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.