• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 22 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News 22 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 22 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Nov 22, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • भारत ने लगभग दो महीने की रोक के बाद कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं.  राजनयिक विवाद के बीच 21 सितंबर को वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. दरअसल कनाडा ने आरोप लगाया था कि जून में कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या में “सरकार के एजेंट” शामिल थे. हालांकि भारत सरकार ने दृढ़ता से इन आरोपों को “बेतुका” और “प्रेरित” बताते हुए  हत्या में किसी भी भूमिका से इनकार किया और उनके दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की मांग की थी.
  • उत्‍तरकाशी_सिलक्‍यारा_सुंरग में बचाव अभियान तेज। इस सुरंग में 41 मजदूर फंसे हुए हैं। सुरंग के दो किलोमीटर हिस्‍से में मजदूरों की सुरक्षा का ध्‍यान रखते हुए कंकरीट का काम पूरा कर दिया गया है और अब मजदूरों को बचाने के प्रयासों पर सारा ध्‍यान केन्द्रित है
  • राजस्थान सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में इस बार प्रत्येक विधानसभा में एक ऐसा बूथ भी बनाया जा रहा है जहां पर उसका पूरा मैनेजमेंट दिव्यांग स्टाफ ही करेगा। इसको लेकर ऐसे दिव्यांग कार्मिकों में उत्साह है और वे आगे चलकर ये डयूटी करने को तैयार हैं।
  • राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2023 में मतदाताओं को शत—प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी करने की पहल की गई है।
  •  मतदान दिवस पर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर  मतदान के उपरांत सेल्फी अपलोड करने वाले मतदाता को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।  राज्य में 25 नवम्बर  को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदान केन्द्रों पर सेल्फी पॉइंट बनाये गये है।मतदान केन्द्रों पर स्थापित सेल्फी पॉइंट से मतदाताओं द्वारा सेल्फी लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/ पर प्रदर्शित लिंक “Upload your Selfie and Download Digital Certificate”  पर क्लिक कर पोर्टल पर अपलोड करने पर डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा।
  •  सीईओ राजस्थान  की वेबसाइट पर अन्य लिंक “Link to Download e-Pledge Certificate”  प्रदर्शित कर दिया गया है जिस पर क्लिक करने पर राज्य के समस्त जिलों के जिलेवार लिंक प्रदर्शित किये गये है। संबंधित जिले के नाम पर क्लिक करने पर उस जिले के पोर्टल से ई-प्लेज सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है।
  • आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु जिला प्रशासन उदयपुर द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न नवाचार किये जा रहे है।  वोट देने के लिए प्रेरित करने में अब पर्यटन इंडस्ट्री भी सामने आई है।
  • इस कड़ी में फतहसागर पाल स्थित  एक्वेरियम उदयपुर द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए टिकट पर छूट दी जाएगी। मतदान के बाद दिनांक 27 नवंबर 2023 तक मतदाता अपनी ऊँगली पर स्याही का निशान दिखाकर टिकट पर 40% छूट हासिल कर सकते है। इसी प्रकार दूध तलाई स्थित रोपवे पर मतदान के बाद दिनांक 27 नवंबर 2023 तक मतदाता अपनी ऊँगली पर स्याही का निशान दिखाकर टिकट पर 20% छूट हासिल कर सकते है।
  •  विधानसभा आम चुनाव- 2023 के मतदान का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। जैसे-जैसे मतदान का तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे मतदाताओं को प्रभावित करने के हथकण्डों में तेजी आने की संभावना के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष चौकसी बरतने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत नकदी, शराब, उपहार सहित अन्य मुफ्त की रेवडियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से 72 घंटे का विशेष सघन अभियान चलाया जा रहा है।
  • मतदान दिवस के मद्देनजर कार्मिकों तथा पुलिस बल के विस्थापन एवं प्रतिस्थापन का कार्य चलता है। इसका लाभ उठाकर अवैध वस्तुओं के परिवहन, संग्रहण और वितरण का प्रयास किया जाता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी  ने इसकी रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों की पालना में उदयपुर जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है।
  • इसके तहत नकदी, शराब, उपहार सहित अन्य ऐसी सामग्री जिससे मतदाताओं को प्रभावित किए जाने की संभावना हो उसकी धरपकड़ तेज कर दी गई है। रात्रि के समय विशेष टीम लगातार मोनिटरिंग करेंगी। वहीं संदिग्ध स्थलों पर प्रभारी अधिकारियों के नेतृत्व में सघन छापेमार कार्यवाही भी की जाएगी।संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही हैै।
  • आरपी एक्ट 1951 की धारा 135 सी की पालना में मतदान का दिवस सूखा दिवस घोषित है। उक्त दिवस को शराब का विक्रय अथवा वितरण प्रतिबंधित रहेगा। इसकी सख्ती से पालना कराने के लिए भी टीमें गठित की गई हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए हर संदिग्ध वाहन की जांच की जा रही है।
  •  डिजिटल वॉलेट के माध्यम से धन का स्थानांतरण एवं इलेक्ट्रोनिक प्लेटफार्म पर फ्रीबीज के वितरण पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही हैै। उन्होंने संबंधित टीमों को विधि की सम्मानपूर्वक पालना कर रहे आम नागरिकों को अनावश्यक असुविधा का सामना नहीं करना पड़े उसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
  • विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व चुनावी सभाओं, रैली, रोड़ शॉ आदि पर प्रतिबंध के प्रावधानों के तहत गुरूवार शाम 6 बजे बाद से राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क कर सकेंगे। उसमें भी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के मध्य जनसंपर्क अनुमत नहीं रहेगा।
  • आदर्श आचार संहिता के तहत गुरूवार शाम 6 बजे बाद किसी भी तरह की चुनावी सभा, रैली, रोड शॉ की अनुमति नहीं रहेगी। प्रचार-प्रसार के लिए लाउड स्पीकर का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क कर सकेंगे। इसमें भी रात्रि 10 बजे बाद और सुबह 6 बजे पहले जनसंपर्क नहीं किया जा सकेगा। आचार संहिता की पालना को लेकर गठित टीमें इसकी विशेष निगरानी रखेंगी।

  • लेक सिटी में प्रदूषण का स्तर गंभीर होता जा रहा है। मंगलवार सुबह उदयपुर के अलग-अलग जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 144 से लेकर 182 तक दर्ज किया गया। उदयपुर में औसत एक्यूआइ 172 दर्ज किया गया।
  • सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र का एक्यूआइ का स्तर 186 दर्ज किया गया है। प्रदूषण के चलते उदयपुर शहर की प्रमुख कॉलोनियों में अभी तक ग्रैप लागू नहीं किया गया है। वायु प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए भी कोई प्रयास स्थानीय स्तर पर सामने नहीं आए हैं। लेकसिटी की कॉलोनी की आबोहवा सर्वाधिक खराब स्तर पर है। यहां का एक्यूआइ 182 दर्ज की गई है। मंगलवार को उदयपुर का एक्यूआइ ओरेंज जोन में पहुंच गया है।

    उदयपुर शहर में पिछले चार दिनों से वाहनों का जबरदस्त दबाव बढ़ा है। ऐसे में हर जगह जाम की िस्थति रही है। वाहनों के निकलते धुएं के कारण यहां की आबोहवा दूषित हो गई है। इसके अलावा कचरा, सर्दी के बढ़ते प्रभाव, सड़कों से उड़ती धूल, फैक्टि्रयों व चिमनियों से निकलता धुुआं भी प्रदूषण बिगाड़ने में महत्वपूर्ण कारण रहा है।

    अशोक नगर 182
    हिरण मगरी 177
    पंचवटी 169
    श्यामनगर 144
    जिंक पार्क 186एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 0-50 के बीच बेहतर
    – 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच सामान्य
    – 201 से 300 के बीच खराब
    – 301 से 400 के बीच बहुत खराब
    – 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है

  • भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच पांच 20-20 अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच कल विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। इस श्रृंखला के लिए सूर्य कुमार यादव को भारतीय टीम का कप्‍तान बनाया गया है।
  • बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 92 अंक बढ़कर 66023 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 28 अंक चढ़कर 19,812 पर पहुंच गया।
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5759 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6047
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 79400
  • मौसम
  • देश के कई राज्यों में सर्दी का आगमन हो गया है। बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट आ रही है और ठंड बढ़ने लगी है। इसी बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है। इसका असर पश्चिमी भारत के मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी पड़ने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली सहित कुछ राज्यों में हल्की बारिश होने के आसार है। खासकर दिल्ली-एनसीआर में 24 से 27 नवंबर के दौरान बादलों की आवाजाही देखी जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों सर्दी और तेज होने वाली है।माना जा रहा है कि शुक्रवार और शनिवार के करीब उत्तर-पश्चिम भारत के इलाकों में मौसम के बदलने की संभावना है। 23 नवंबर के बाद उत्तर भारत में बादल छाए रहेंगे। इससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।उत्तर-पश्चिमी भारत के छिटपुट रूप से कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।  वेदर रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार है। वही, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, लक्षद्वीप और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शहर में  मौसम कुछ बदला सा दिखा। सुबह हल्की धुंध छाई रही। दोपहर 3 बजे बाद धूप की तल्खी ही खत्म हो गई और ठंडक महसूस होने लगी। जबकि पारे में मामूली बढ़त थी। अभी अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम है।
  • मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी। अगले सप्ताह तक दिन और रात के तापमान में और भी गिरावट आ सकती है। बता दें, दीपावली से ही शहर में रातें ठंडी होने लगी थीं। इधर, ठंड बढ़ने के साथ ही शहर में ऊनी वस्त्रों के बाजार भी सज चुके हैं। सर्दियों के लिए गजक, तिल-मूंगफली की मिठाइयां भी बिकने लगी हैं।

  • ।उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  14 सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.