- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- सरकार ने कहा देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट औमिकरोन के अब तक 236 मामले आए हैं इनमें से 104 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 139 करोड़ 70 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 7495 नए मामले सामने आए हैं वही 6960 लोग स्वस्थ हो चुके हैं । वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश की 60% से अधिक पात्र आबादी को कोविड-19 के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।
- नई वैरीअंट कॉमिक रोल ओमी क्रोन के बढ़ते संक्रमण के बीच आज देश में कोविड स्थिति पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हो रही है।
- सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे ओमी क्रोन वेरिएंट को देखते हुए सतर्कता में किसी तरह की ढील ना दें और कोविड-19 से निपटने की पूरी तैयारी रखें जिन राज्यों में निकट भविष्य में चुनाव होने हैं उन्हें टीकाकरण की गति बढ़ाने को कहा गया है वही रात्रिकालीन कर्फ्यू और त्योहारों पर भीड़भाड़ ना होने देने की भी सलाह दी गई है साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी प्रकार के प्रतिबंध कम से कम 14 दिन तक लागू किए जाने चाहिए ओमी क्रोन के लिए मौजूदा राष्ट्रीय क्लीनिकल प्रबंधन प्रोटोकॉल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- लेह में ओमी क्रोन वेरिएंट का पता लगने से जिले में चादर ट्रेक स्नो लेपर्ड और अन्य पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है जन स्वास्थ्य और कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर अगले आदेश तक ये गतिविधियां निलंबित रहेंगी।
- मुंबई में नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर क्रिसमस और नए साल से पहले सार्वजनिक समारोह के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
- बहुत सारे लोगों को लग रहा है कि बहुत जल्द देश में लोक डाउन लग सकता है विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसी संभावना कम है पहली बार लॉकडाउन लगाने का यही फायदा हुआ था कि देश को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए वक्त मिल गया और एक रोडमैप बनाने का समय मिल गया अब काफी तैयारियां हो चुकी है और बीमारी के बारे में काफी समझ भी है और वायरस का मुकाबला करने के लिए काफी साधन भी है तो लॉक डाउन की आवश्यकता नहीं है बस समझदारी की जरूरत है अगर मास्क पहनकर चलें भीड़ भाड़ में नहीं जाए तो इस बीमारी से बच सकते हैं इसलिए घबराने वाली बात नहीं है मगर एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है।
- शुक्रवार 24 दिसंबर दोपहर 1:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश मे कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा करेंगे जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर भी अपनी राय रखेंगे वहीं प्रशासन से अब सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं ये रिव्यू मीटिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव रहेगी।
- शहर में आज कोरोना के 2 नए रोगी सामने आए 4 दिन पहले तक शहर में कोरोना के 25 एक्टिव केस थे 5 दिन में कोरोना के 14 रोगी ठीक हुए हैं और 4 नए रोगी आए हैं अब एक्टिव केस की संख्या 15 है।
- शिक्षा मंत्रालय ने सभी विद्यार्थियों और स्कूली शिक्षा में हित धारकों से कहा है कि वह एजुकेशन टेक कंपनियों द्वारा दी जा रही ऑनलाइन कोचिंग का विकल्प चुनते समय सावधानियां बरतें। कुछ कंपनियों द्वारा किए जाने वाले निशुल्क सेवाओं की पेशकश पर सावधानी से आकलन किया जाना चाहिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे सब्सक्रिप्शन फीस के भुगतान के लिए स्वचालित डेबिट विकल्प का चुनाव करने से बचें इसके अलावा उन्हें विषय वस्तु की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम के अनुरूप हो।
- आज राष्ट्रीय किसान दिवस है देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष में 2001 से हर वर्ष 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है भारतीय किसानों के योगदान के सम्मान और उनके महत्व को गौरवान्वित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
- उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उपभोक्ता संरक्षण कानून की जानकारी देने के लिए 22 अक्टूबर से 29 नवंबर 21 तक आयोजित पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है प्रतियोगिता में घोषित विजेताओं को 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
- पृथ्वी के नजदीक से गुजर रहे लियोनार्ड धूमकेतु का अद्भुत वीडियो वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड किया है सदियों बाद 3 जनवरी को लियोनार्ड सूर्य के सबसे करीब होगा ।
- कोलंबिया में केली चिड़ियाघर में जानवरों की क्रिसमस पार्टी की गई। इसमें जानवरों को उनके मनपसंद खाने दिए गए जिसका उन्होंने जमकर लुत्फ उठाया
- अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अंतरिक्ष यात्रियों ने क्रिसमस की खुशियां साझा करते हुए लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है।
- औरंगाबाद में खुदाई के दौरान ब्रिटिश काल के सिक्के मिले हैं महारानी विक्टोरिया के जमाने के 1.9 किलो वजनी सिक्के पुरातत्व विभाग को सौंपे गए हैं।
- पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से आयोजित राष्ट्रीय हस्तशिल्प और लोक कला उत्सव के तीसरे दिन हाट बाजार में खरीदारों की भीड़ रही वहीं मुक्ता काशी रंगमंच पर लोककला की प्रस्तुतियों ने लोगों का दिल जीत लिया।
- शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में खान विभाग की टीम अवैध खनन रोकने पहुंची तो खनन माफिया ने टीम से हाथापाई की और सिक्योरिटी जवान की बंदूक पकड़ ली ।टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां जेसीबी और ट्रैक्टर से खनन चल रहा था टीम ने ट्रैक्टर और जेसीबी को सीज किया और निकल रही थी तो टीम पर हमला किया गया जिस पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची
- शहर के टाउन हॉल प्रांगण में चल रही राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में शहरवासी जमकर खरीदारी कर रहे हैं मेले में राज्य सरकार द्वारा खादी उत्पादों पर छूट भी दी जा रही है।
- उदयपुर की जनता को सफाई सड़क और स्ट्रीट लाइट के मुद्दे पर बार-बार निगम के चक्कर काटने से बचाने के लिए मोबाइल ऐप बनाई गई है जिसका आज शुभारंभ हुआ उदयपुर नगर निगम नाम की इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है और घर बैठे निगम से जुड़ी नाली जाम सड़क पर कचरा स्ट्रीट लाइट बंद होना सड़क पर खड़े होना आदि समस्याओं को निगम के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी तक पहुंचाया जा सकता है समस्या समाधान होने पर शिकायतकर्ता तक सूचना तुरंत ऑनलाइन पहुंच जाएगी सिटीजन इसकी रेटिंग भी दे सकते हैं इसके साथ ही हर वार्ड से संबंधित सारी समस्याओं का विवरण पार्षद लॉगिन में भी दिखाई देता है जिससे संबंधित वार्ड में होने वाली समस्त समस्याओं की जानकारी पार्षद को भी मिल सकेगी ऐप में समस्या के फोटो के साथ इसकी लाइव लोकेशन भी स्वत मिल जाती है और वार्ड बार विभाग बार कर्मचारी व समस्या वारर यह भी पता चल जाता है कि किस वार्ड की क्या स्थिति है कितनी समस्याओं का निराकरण हो गया है कितनी बाकी चल रही है इसके साथ ही विभिन्न तरीके के आवेदन फॉर्म डाउनलोड के साथ विभिन्न आवश्यक फोन नंबर्स पार्षद जानकारी विभिन्न इलाकों के तापमान एयर क्वालिटी की लेटेस्ट जानकारी भी मिलती है।
- राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा 27 और 28 दिसंबर को होने वाली ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर आज जिला कलेक्टर ने बैठक ली और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उदयपुर मुख्यालय पर 2 दिन में 4 चरणों में 100 परीक्षा केंद्रों पर 115928 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है दो पारी सुबह 10:00 से 12:00 और दोपहर 2:30 से 4:30 तक 4 चरणों में परीक्षा आयोजित होगी ऐसे में परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन और अन्य सुविधाओं के मध्य नजर विभिन्न निर्देश दिए गए।
- मनोरंजन जगत से…
- कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है यह फिल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बनी है ईश्वर में रणवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं
- 24 दिसंबर 1924 को जन्मे रफी साहब , बेहद शानदार शख्सियत, उनके बड़े भाई सलून चलाया करते थे मोहम्मद रफी की पढ़ाई में कोई रुचि नहीं थी ऐसे में उनके पिताजी ने बड़े भाई के साथ में काम सीखने भेजा था उनके रिश्तेदार ने इनमें प्रतिभा देखी तो उत्साह बढ़ाया और मुलाकात नौशाद अली से कराई इसके बाद उन्हें हिंदुस्तान के हम हैं हिंदुस्तान हमारा की ,कुछ पंक्तियां गाने का मौका मिला उनका पहला सार्वजनिक प्रदर्शन 13 वर्ष की उम्र में हुआ जब उन्हें के एल सहगल के एक संगीत कार्यक्रम बेगाने की अनुमति दी गई 1948 में रफी ने राजेंद्र कृष्ण का गीत सुनो सुनो ए दुनिया वालों बापू की अमर कहानी गाया जिस के हिट होने के बाद उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री ने घर में गाने के लिए आमंत्रित किया रफी साहब ने कई बड़े संगीतकार के साथ काम किया।
- 23 दिसंबर 2011 को रिलीज हुई शाहरुख और प्रियंका स्टारर फिल्म डॉन 2 के आज 10 साल पूरे हो गए हैं इस मौके पर फिल्म के निर्माता ने फिल्म को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों का धन्यवाद किया उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक अनदेखी तस्वीर साझा करते हुए लिखा -हम बहुत ही कृतज्ञ हैं जो आप लोगों ने हमें इतना प्यार और समर्थन दिया।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 385 अंकों की बढ़त लेकर 57315 पर रहा।
वहीं निफ्टी 117 अंक की बढ़त लेकर 17072 पर बंद हुआ। - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे - सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹4714
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4939
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹66200 - मौसम
- ठंड से थोड़ी राहत रही और पारा कुछ चढ़ा है शहर का तापमान रहा अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 23 December 2021 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 23 December 2021 | उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 23 December2021
