• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 23 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News 23 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 23 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Dec 23, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • कोरोना का जेएन. 1 वैरिएंट भारत में तेजी से फैल रहा है। 21 दिसंबर तक इसके 22 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 641 मामले दर्ज किए गए हैं। एक शख्स की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक्टिव मामलों की संख्या 2 हजार 998 हो गई है। एक दिन पहले यह आंकड़ा 2 हजार 669 था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अकेले केरल में 2 हजार 606 एक्टिव मामले हैं।
  • यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे राजस्थान के छात्र की मौत हो गई है. छात्र के परिजन उसका शव वापस लाने के लिए सरकार के गुहार लगा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के झालावाड़ जिले निवासी छात्र अ यूक्रेन की यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फाइनल ईयर का छात्र था. 6 महीने बाद उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी. लेकिन उससे पहले शुक्रवार शाम छात्र के मौत की दुखद खबर सामने आई. इससे परिजनों में मातम पसरा है. इधर परिजनों ने सरकार से छात्र के शव को भारत लाने की गुहार लगाई है.  शुरुआती जानकारी में ह्दय संबंधी रोग को मौत की वजह बताया गया है.
  • नाथद्वारा-उदयपुर नेशनल हाईवे पर उदयपुर शहर में चीरवा टनल में एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। हादसा आज तड़के करीब तीन बजे हुआ था। पुलिस के अनुसार कुंभलगढ़ से आ रहे दो युवक चीरवा टनल के अंदर पहुंचे थे कि इस दौरान एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। कार में सवार उदयपुर के सविना निवासी 23 और चित्रकूट नगर निवासी 20 साल  की मौत हो गई।
  • . मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 20 अंकों की होगी। समस्त संघटक एवं संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर (विधि, फार्मेसी, शिक्षा, अभियांत्रिकी एवं वास्तुकला के अलावा) के पाठ्यकमों में नई शिक्षा निति-2020 को अंगीकार किया गया गया है। इसके लिए सत्र 2023-24 से उक्त पाठ्यक्रमों में नियमित विद्यार्थियों के लिए सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है। इसके अन्तर्गत सभी प्रश्नपत्रों में 20 अंक की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा होगी। जिसमें अनिवार्य प्रश्नपत्रों, सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक पेपर भी शामिल हैं। इसमें 10 अंकों का टेस्ट पेपर होगा। शेष 10 अंकों का मूल्यांकन छात्र की संबंधित प्रश्नपत्र में असाईनमेंट, गृहकार्य मूल्यांकन, सेमिनार, प्रश्नोत्तरी या अन्य समुचित तर्क संगत प्रक्रिया के आधार पर दिया जाएगा।
    अंक के लिए बनाया ये आधारआंतरिक मूल्यांकन अंकों का निर्धारण छात्रों के प्रायोगिक रिकार्ड, तार्किक क्षमता तथा प्रयोगशाला में अनुशासन के आधार पर किया जाएगा। समस्त प्रश्नपत्रों में पृथक-पृथक मूल्यांकन के अधिकतम 20 अंकों में से न्यूनतम उत्तीर्णाक 8 अंक अर्जित करना आवश्यक होगा। इसके अभाव में छात्र को आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।
    पहले सेमेस्टर में हिंदी, दूसरे में अंग्रेजी अनिवार्यसभी स्नातक विषयों के नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रथम सेमेस्टर में प्रश्नपत्र के रूप में हिन्दी तथा द्वितीय सेमेस्टर में अंग्रेजी को अनिवार्य विषय निर्धारित किया है। उसी अनुसार छात्रों को पढ़ाई एवं परीक्षा की तैयारी के लिए निर्देशित किया है
    शिल्पग्राम उत्सव में विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दि
     राज्य में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की पूरी तैयारी है। केन्द्र सरकार उज्ज्वला योजना वाले प्रदेश के 76 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया है। ताकि उन्हे 450 रुपए में सिलेंडर मिल सके।उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी (E-KYC) अपडेट करना अनिवार्य है। वास्तविक उपभोक्ताओं की पहचान के लिए तीनों तेल कंपनियां न केवल उज्ज्वला बल्कि प्रत्येक उपभोक्ताओं की केवाईसी कर रही है। इसमें बायोमेट्रिक केवाईसी की जा रही है, जो या तो एजेंसी पर जाकर या विकसित भारत संकल्प शिविर में कराई जा रही है। ये शिविर 26 जनवरी तक रहेंगे।

    दूसरी ओर गहलोत सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं जेसे की फ्री बिजली योजना, सब्सिडी और फूड किट फिलहाल बंद नहीं होगी। घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री मिलती रहेगी। किसानों को कृषि कनेक्शन पर खेती के लिए एक कनेक्शन पर 2000 यूनिट तक उपभोग पर बिल जमा करवाने की जरूरत नहीं होगीं। असल में गहलोत सरकार की फूड किट वितरण को लेकर राशि वेंडर्स को लगभग सभी जिलों में राशि दे दी गई है, लेकिन एक-दो माह की राशि कुछ जिलों में नहीं पहुंच पाई इसलिए इस पर संशय बना हुआ है। इन योजनाओं का जनता को फायदा मिलता रहेगा, जब तक नई सरकार की ओर से कोई नया आदेश जारी नहीं हो जाए।

  •  मौसम
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  9  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.