• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 23 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 23 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 23 July 2023

Byadmin

Jul 23, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर..
  • समुदायों तक सूचना के प्रसार में सामुदायिक रेडियो ने बडा योगदान दिया है। सामुदायिक रेडियो दूर-दराज के इलाकों में जागरूकता बढ़ाने और समाधान निकालने में बड़ी भूमिका निभाता है।    पिछले नौ वर्ष में चार सौ 48 सामुदायिक रेडियो स्‍टेशन बने हैं। उन्‍होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो स्‍टेशन देश के सभी जिलों और ब्‍लॉक में होने चाहिएं।  रेडियो एक ऐसा माध्‍यम है जो सब जगह पहुंचता है।वायुतरंगें सार्वजनिक सम्‍पत्ति है और इनका उपयोग जनता के उत्‍थान और फायदे के लिए किया जाना चाहिए। इस अवसर पर  राष्‍ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्‍कार  प्रदान किये।
  • अमेरिकी अभिनेताओं की यूनियन एसएजी-एएफ़टीआरए की हड़ताल से पूरी दुनिया के फ़िल्म उद्योगों पर असर पड़ने की संभावना है.अलायंस ऑफ़ मोशन पिक्चर और टेलीविज़न प्रोड्यूसर्स के साथ श्रम विवाद में कोई हल न निकलने के बाद ये हड़ताल हुई है.इसके साथ ही श्रम विवादों को ही लेकर स्क्रीन राइटर्स का संगठन राइटर्स गिल्ड ऑफ़ अमेरिका भी हड़ताल पर चला गया है जिससे हॉलीवुड का प्रोडक्शन लगभग ठप पड़ गया है.साल 1960 के बाद से ऐसा पहली बार है कि जब अभिनेताओं और लेखकों ने एक साथ, एक ही समय हड़ताल की है. मांग है कि मुनाफ़े का ठीक से बंटवारा हो जिससे सभी पक्षों के साथ इंसाफ़ हो सके. साथ ही स्टूडियो में काम के बेहतर हालात और सुरक्षित माहौल देने की भी उनकी मांग है.स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ार्म की लोकप्रियता की वजह से उनकी आमदनी पर खासा असर पड़ा है.अभिनेताओं का कहना है कि जबसे स्क्रिप्ट का काम बंद हुआ है, कई देशों में अग्रणी अमेरिकी कलाकारों वाले प्रोडक्शन के काम लगभग रुक गए हैं. उफ़िल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को जो एक और चिंता सता रही है वो है आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की चुनौती, जो हो सकता है इंटेलेक्चुअल कामों की जगह ले ले. उनना कहना है कि ये स्वीकार्य नहीं है.

    ट्विटर के मालिक  ने रविवार को को यह कह कर धमाका किया कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम बदलने जा रहे हैं. मस्क ने ट्वीट किया, “और जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे.” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे.”

    उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप से पेट्रोल और डीजल भराकर बिना रुपए दिए भाग जाने वाली गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनसे एक कार भी जब्त की है।

  • एशियाई चैम्पियन  सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी  और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्‍स फाइनल में हरा दिया है। येओसू में खेले गये फाइनल में उन्होंने इंडोनेशियाई जोड़ी 17-21, 21-13, 21-14 से मात दी और खिताब पर कब्‍जा कर लिया।भारतीय जोड़ी ने बैडमिंटन रैंकिंग में विश्‍व के नंबर दो खिलाड़ी चीन  के लियांग वीकेंग और वांग चांग को 21-15, 24-22 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
  • प्रदेश के खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ग्रामीण व शहरी ओलंपिक 5 अगस्त से होंगे। इसमें पूरे प्रदेश में करीब 57 लाख खिलाडि़यों ने आवेदन किया है। उदयपुर जिले में शहरी से अधिक ग्रामीण खिलाडि़यों ने इनमें दिलचस्पी दिखाई है। शहर से जहां 64459 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र से 2,79384 ने पंजीकरण कराया है। कुल 3 लाख 43 हजार 843 खिलाडि़यों ने अब तक पंजीकरण कराया है।
    सरकार की ओर से ओलंपिक खेलों की तीसरी बार तिथि घोषित की गई है। हालांकि इस तिथि को लेकर भी खिलाड़ी असमंजस में हैं। एक ओर 5 अगस्त से ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल शुरू होंगे, वहीं दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी भी इसी समय में होती है। जहां हर साल स्कूली बच्चों को 1 से 14 अगस्त पीटी, परेड, शारीरिक कौशल प्रदर्शन की तैयारी कराई जाती है। इस बार तैयारी के लिए केवल 4 दिन ही मिलेंगे। इधर, प्रतिवर्ष 1 सितंबर से स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो जाती हैं, जो अक्टूबर-नवंबर तक चलती है। इस दौरान ओलंपिक खेल भी ब्लॉक व जिला स्तर, राज्य स्तर पर होंगे। राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के महामंत्री के भेरू सिंह राठौड़ का कहना है कि इन खेलों की तिथियां आपस में टकराने से स्कूली खेल प्रतियोगिताएं प्रभावित होगी।

    इस बार ग्रामीण ओलंपिक में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को ग्राम पंचायत स्तर पर पूरी टीम होने पर 133 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जबकि शहरी में एक क्लस्टर में एक टीम को 128 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इसके अलावा ओलंपिक में प्रत्येक भाग लेने वाले खिलाड़ी को टी-शर्ट देने की व्यवस्था की गई।  राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 5 अगस्त से प्रारंभ होना प्रस्तावित है। जिसकी पूर्ण तैयारी हो चुकी है।
  • मौसम
  •  बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बीते कुछ दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में हो रही बारिश से भारी तबाही मची है इन राज्यों के लोग अब बड़ी बेसब्री से मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन IMD की नए पूर्वानुमान के अनुसार लोगों को फिलहाल बाढ़-बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। रविवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  ने जो नया अनुमान जताया है, उसके अनुसार देश के 10 राज्यों में अगले 27 जुलाई तक बारिश के आसार है। भारतीय मौसम विभाग ने कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और गुजरात में छिटपुट बूंदाबादी से लेकर भारी बारिश और 25 जुलाई से उत्तर पश्चिम भारत में बारिश में तेजी संभावना व्‍यक्‍त की है।आईएमडी का कहना है कि मानसून अभी सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बढ़ रहा है। अगले 2 से 3 दिनों के दौरान पश्चिमी छोर के धीरे-धीरे उत्तर की ओर स्थानांतरित होने की संभावना है। 24 जुलाई को पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है।
  • राजधानी में आज कई जगह हल्‍की से मध्‍यम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान दिल्‍ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहेंगे और कई जगह हल्‍की बूंदा-बादी होने की संभावना है।
  • उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। प्रशासन ने अगले आदेश तक नदी में नौकाएं चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि राज्य के अन्य हिस्सों में बाढ़ की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर 65 दशमलव दो-नौ मीटर था, जो खतरे के निशान से मात्र 6 मीटर दूर है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ, पीएसी और जल पुलिस के जवान लोगों को लगातार सतर्क कर रहे हैं।

     

  • #गुजरात में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान द्वारका, राजकोट, भावनगर और वलसाड जिलों में तेज से और अधिक तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया। 102 प्रखंडों में व्यापक वर्षा हुई है। भावनगर में सबसे अधिक करीब 5 इंच बारिश दर्ज। जूनागढ़ जिले में तेज़ भारी से जनजीवन प्रभावित।
  • दिल्ली में एक बार फिर #यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। शाम पांच बजे जलस्तर 206.32 मीटर से अधिक था। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद हरियाणा में हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण जलस्तर बढ़ा है।
  • Rajasthan weather update : मानसून के सक्रिय दौर में रविवार को भी बरसात का क्रम जारी रहा। कोटा व उदयपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में शनिवार देर रात व रविवार को बरसात हुई। उदयपुर में सुबह से शाम तक बरसात का दौर जारी रहा। वहीं माउंट आबू, राजसमंद, बांसवाड़ा, कोटा, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर सहित कई अन्य जिलों में अच्छी बरसात हुई। वहीं मौसम विभाग के सोमवार को बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर,झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद व उदयपुर जिले में भारी बारिश का संभावना है।

    – चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया बांध के गेट  खोले मातृकुंडिया बांध का पानी शनिवार देर रात मंगरोप क्षेत्र को पार कर गया। बनास नदी के बहने से करीब दो सौ गांवों का जलस्तर बढ़ेगा।

    – हाड़ौती अंचल व मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश के बाद बांधों से पानी छोड़े जाने से हाड़ौती की नदियां उफान पर हैं। कोटा जिले के खातौली व बारां जिले से गुजर रही पार्वती नदी उफान पर है। खातौली में पार्वती पुल पर आधा फीट पानी आने के बाद राजस्थान व मध्यप्रदेश के बीच सम्पर्क कट गया। स्टेट हाइवे 70 कोटा-श्योपुर-ग्वालियर मार्ग अवरुद्ध हो गया। खातौली पुलिस ने एहतियात के तौर पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया।

    कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने से चम्बल में झरेर पुलिया पर भी दो फीट से अधिक पानी की चादर चलने से बारां-सवाईमाधोपुर मार्ग गत 10-15 दिनों से बंद है।

    – बारां जिले में पार्वती नदी में तीन लोग अपने मवेशियों के साथ फंस गए। रेस्क्यू ऑपरेशन कर तीनों चरवाहों और बकरियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

    – बांसवाड़ा जिले के माही बांध में एक मीटर पानी की आवक हुई है। वहीं सुरवानिया बांध के छह गेट दो-दो फीट खोले गए। हालांकि बाद में एक गेट जलकुंभी फंसने के कारण बंद करना पड़ा।

    उदयपुर में बीती रात मूसलाधार हुई बारिश से जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है। बारिश के साथ ही कई इलाकों में रातभर बिजली गुल रही। सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन चालकों को निकलने में परेशान हुई।

  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  25 सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.