- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- टाइटैनिक जहाज के मलबे के स्थान पर पहुंचने के अभियान पर निकली पनडुब्बी उस स्थान के पास फट गई है, जहां 1912 में ब्रिटेन का टाइटैनिक जहाज डूबा था। टाइटन पर सवार सभी 5 सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया है और इसी के साथ 5 दिन से चल रहा तलाशी अभियान समाप्त हो गया।
- एक खबर है कि अमरीकी नौ सेना के पानी के नीचे काम करने वाले माइक्रोफोन में पनडुब्बी के पानी में उतरने के कुछ घंटों बाद ही संदेहात्मक विस्फोट की आवाज सुनाई दी थी। उन्होंने कहा कि एक रिमोट-नियंत्रित खोज वाहन (आरओवी) द्वारा समुद्र तल पर पनडुब्बी के मलबे का पता लगाया गया और इसके पांच प्रमुख भागों की पहचान की गई। इसमें सवार किसी शख्स के जीवित होने की कोई खबर नहीं है। यह पनडुब्बी टाइटैनिक जहाज के मलबे के लिए करीब 12 हजार पांच सौ फीट नीचे पानी में उतरा था, जब इसका सम्पर्क सतह के वाहन से रविवार को टूट गया। इस मिशन को चलाने वाले ऑशियन गेट एक्सपीडिशन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि टाइटन में सवार पांचों व्यक्तियों में से कोई जीवित नहीं है।
समुद्र की सतह से लगभग 13 हजार फीट नीचे टाइटैनिक जहाज के मलबे के स्थान पर पहुंचने के अभियान पर निकली टाइटन पनडुब्बी उस स्थान के पास फट गई, जहां 1912 में ब्रिटेन का टाइटैनिक जहाज डूबा था। टाइटन पर सवार सभी पांच सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया है इसके साथ ही पांच दिन से चल रहा तलाशी अभियान समाप्त हो गया है। मृतकों में अमरीकी फर्म के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी , ब्रिटिश अरबपति, प्रसिद्ध फ्रांसीसी गोताखोर , पाकिस्तानी व्यवसायी और उनके 19 वर्षीय बेटे शामिल हैं।इन सभी 5 लोगों की मौत से दुनिया सदमे में है। विशेषज्ञों के मुताबिक पानी के दबाव में पनडुब्बी में विस्फोट हो गया जिसमें सभी 5 लोग मारे गए। अब उनकी लाश को निकाल पाना भी बचावकर्मियों के लिए संभव नहीं है।
विशेषज्ञों ने दुर्घटनाग्रस्त टाइटन पनडुब्बी की सुरक्षा पर प्रश्न उठाये हैं और निजी क्षेत्र द्वारा गहरे समुद्र में इस तरह की साहसिक यात्रा आयोजित करने पर आपत्ति की है।
-
राज्य सरकार ने पेंशनर्स की सुविधा के लिए पेंशन विभाग के पोर्टल पर पेंशनर्स के फॉर्म नम्बर-16 अपलोड कर दिए हैं। पेंशनर्स उन्हें पेंशन साइट Pension.rajasthan.gov.in पर pensioner login से डाउनलोड कर सकेंगे।कई पेंशनर्स ने अपने PAN नम्बर एवं अन्य सूचनाएं अभी तक विभागीय वेबसाइट पर अपडेट नहीं की है। पेंशनर्स उक्त सूचनाएं अतिशीघ्र अपडेट कर दें अन्यथा पेंशन विभाग द्वारा आयकर अधिनियम 1961 के प्रावधानानुसार कटौती कर ली जावेगी। उन्होंने बताया कि यह सूचनाएं pension.rajasthan.gov.in पर पेंशनर लॉगिन पर अपडेट की जानी है।
राज्य सरकार के समस्त पेंशनर्स माह जून 2023 की पेंशन भुगतान के लिए बिल बनने की प्रक्रिया आरम्भ होने से पूर्व अविलम्ब अपना जीवन प्रमाण पत्र निर्धारित तरीके से प्रस्तुत करें। पूर्व में पेंशनर्स द्वारा जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 थी।राज्य सरकार द्वारा अपने पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अवधि समय-समय पर बढ़ाई गई है। रिकॉर्ड के अनुसार अभी भी अनेक पेंशनर्स ऐसे है जिनके द्वारा निर्धारित अवधि तक जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किये गये हैं। जीवन प्रमाण-पत्र के अभाव में पेंशनर्स की माह जून 2023 देय जुलाई 2023 की पेंशन रोक ली जावेगी। अतः वे अपना जीवित प्रमाण पत्र जल्द से जल्द विभाग को प्रस्तुत करें
-
प्रदेश में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 25 जून रविवार को 23 जिलों में आयोजित कर 86 लाख से अधिक जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलायी जायेगी। प्रदेश के चयनित 23 जिलो अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड, नागौर, टोंक, हनुमानगढ, गंगानगर, जयपुर, बूंदी, सीकर, बांसवाड़ा, अलवर, बाडमेर, भरतपुर, उदयपुर, सिरोही एवं जोधपुर में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 66 हजार 731 टीम गठित की गयी हैं और 42 हजार 340 पोलियो बूथ स्थापित किये जाएंगे जिनके माध्यम से लगभग 86 लाख 91 हजार बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाने की व्यवस्थाएं की गयी हैं। अभियान के प्रथम दिवस रविवार को पोलियो बूथों पर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन बूथ पर किसी कारणवश दवा नहीं पीने वाले बच्चों को घर-घर जाकर स्वास्थ्यकार्मिक पोलियो खुराक पिलायेंगे। आमजन से अपील है कि पोलियो रविवार को अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को घर के नजदीक पोलियो बूथ पर ही ‘दो बूंद जिंदगी की’ अवश्य पिलवाएं।
-
राजस्थान प्रदेश के युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने, उन्हें मंच प्रदान करने एवं राज्य की लुप्त लोक कला एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर किये जाएगें।ब्लॉक स्तर पर यह आयोजन 5 से 25 जुलाई, जिला स्तर पर 26 जुलाई से 10 अगस्त एवं राज्य स्तर पर 20 से 22 अगस्त तक किया जायेगा। जिसके माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संवारने का काम किया जायेगा महोत्सव में सामूहिक लोक गायन, लोक नृत्य, नाटक, चित्रकला, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र वादन, के साथ-साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर युवाओं को करियर मार्गदर्शन के अवसर भी प्रदान किये जायगे।उल्लेखनीय है कि आयोजन में भाग लेने हेतु महिला-पुरूष के साथ साथ थर्ड जेण्डर को भी समान अवसर दिये जाएंगें।आयोजन में भाग लेने के लिये प्रतिभागी विभागीय वेबसाईट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर 03 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
-
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोटपा अधिनियम के प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाए। तम्बाकू नियंत्रण के लिए गठित कमेटी में शामिल सभी विभाग/यूनिट अपने दायित्व का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें। कलक्टर ने कहा कि तंबाकू और मद्यपान के दुष्प्रभावों से हर व्यक्ति परिचित है परंतु लापरवाही व शौक से इस ओर उन्मुख होता है, ऐसे में हमें चाहिए कि इनको दुष्प्रभावों से रोकने के लिए बनाए गए कानूनी प्रावधानों की सख्ती से अनुपालना करवाई जाए। ‘जिला कलेक्टर ने चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान प्रकल्प पर फोकस करने के निर्देश दिए।तथा विद्यालयों से ‘तंबाकू मुक्त संस्थान’ का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए।यह निर्देश भी दिए :बैठक दौरान कलक्टर ने निर्देश दिए कि तम्बाकू नियंत्रण के लिए विभागों की भूमिका और कार्यशाला में प्राप्त सुझावों को सूचीबद्ध कर उनकी पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली हानियों के प्रति सचेत करने व्यापक प्रचार-प्रसार हो और कोटपा अधिनियम के प्रावधानों की पालना के लिए समन्वित रूप से प्रयास हो। राजस्थान में हर रोज लगभग डेढ़ सौ लोग तम्बाकू उत्पादों के सेवन से जान गंवा देते हैं, वहीं एक साल में 50 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है। वहीं भारत के संदर्भ में यह संख्या 3300 मृत्यु दैनिक और 10 लाख से अधिक मृत्यु वार्षिक है।किसी भी दुकान पर तंबाकू उत्पादों को विक्रय के उद्देश्य से प्रदर्शित करना भी गैर कानूनी होता है।मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में उदयपुर शहरवासियों की आवागमन सुविधा के लिए नई 35 सिटी बसों का आवंटन किया गया है। इस संबंध में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर के विशेषाधिकारी ने नगर निगम को सूचित किया है तथा डीजल अथवा सीएनजी बसों के विकल्प तथा आगारों व मार्गों के संबंध में जानकारी चाही है। इसमें 9 मीटर की 30 तथा 12 मीटर की 5 बसें आवंटित की गई हैं।, नगर निगम आयुक्त ने कहा कि बस संचालन से संबंधित आगार व मार्गों की जानकारी तथा शहर हेतु डीजल और सीएनजी बस के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भिजवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिटी बसों के सुविधा विस्तार से शहरवासियों के लिए आवागमन सुगम होगा और उनकी सुविधाओं में इजाफा होगा।
-
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला प्रशासन, उदयपुर स्केट एसोसिएशन एवं मार्बल इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में भव्य स्केट मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें शहर के 200 से ज्यादा स्केटर्स ने हिस्सा लिया। फतेहसागर झील के पार्श्व में राजीव गांधी पार्क परिसर में आयोजित हुर्द इस स्केट मैराथन को जिला कलक्टर व एसपी भु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन का उद्देश्य यहां के खिलाड़ियों में ओलंपिक में भाग लेने की जिज्ञासा पैदा करना है।राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु 18 से 35 वर्ष के स्नातक युवा उद्यमियों व षिक्षित युवा बेरोजगारों को अपना नवीन उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु‘‘मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इस योजना में नवीन उद्यम (विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार) प्रारंभ करने के लिए 18 से 35 वर्ष तक की आयु के षिक्षित युवा उद्यमियों को अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक की ऋण राषि पर ब्याज अनुदान एवं मार्जिन मनी अनुदान देय होगा। इस योजना की पात्रता के अनुसार आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो। आवेदन की तिथि को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता के तहत न्यूनतम स्नातक स्तर के युवा पात्र होंगे। केवल नवीन उद्यम स्थापना के सूक्ष्म एवं लघु उद्यम (विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार) पात्र होंगे।ब्याज अनुदान के तहत 25 लाख रुपये की ऋण राशि पर 8 प्रतिशत तथा 25 लाख रुपये से अधिक व एक करोड़ रुपये तक 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान देय होगा। वहीं मार्जिन मनी अनुदान के तहत परियोजना लागत के अनुसार पुरूष वर्ग को लागत 10 प्रतिशत या अधिकतम 5 लाख रूपये एवं महिला वर्ग को लागत का 15 प्रतिशत या अधिकतम 5 लाख मार्जिन मनी अनुदान देय होगा।आवेदक को आवेदन पत्र के साथ जन-आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो, स्व-प्रमाणित परियोजना रिपोर्ट, जन्म तिथि प्रमाण पत्र हेतु 10वीं की अंकतालिका व प्रमाणपत्र की छायाप्रति, स्नातक अंकतालिका की छायाप्रति व मूल निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवश्यक रूप से लगानी होगी।
पिछले लम्बे समय से उदयपुर जिले के करगेट क्षेत्र क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए लगा रखे पिंजरे में आठ दिन बाद तेंदुआ कैद हो गया। वन विभाग ने राहत महसूस की और उसे रेस्क्यू कर दूरदराज के जंगल में रिलीज किया।
उदयपुर में 2 दिन पूर्व एक महिला के साथ मारपीट कर उसके सोने की चेन और मंगलसूत्र छीनने के आरोप में धानमंडी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक मंगलसूत्र और एक सोने की चेन बरामद कर उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।आरोपी की पहचान निवासी हरियाणा के रूप में हुई है,
रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर एवं उदयपुर सिटी-मैसूरू-उदयपुर सिटी रेलसेवाओं का नीमच स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव निम्नानुसार रहेगा:-1.गाडी संख्या 82654, जयपुर-यशवन्तपुर सुविधा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 01.07.23 से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह नीमच स्टेशन पर 04.16 बजे आगमन व 04.18 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 82653, यशवन्तपुर-जयपुर सुविधा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.06.23 से यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह नीमच स्टेशन पर 22.18 बजे आगमन एवं 22.20 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 19667, उदयपुर सिटी-मैसूरू हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 03.07.23 से उदयुपर सिटी से प्रस्थान करेगी वह नीमच स्टेशन पर 00.18 बजे आगमन व 00.20 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.06.23 से मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह नीमच स्टेशन पर 22.53 बजे आगमन एवं 22.55 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।
उदयपुर. चक्रवाती तूफान बिपरजोय के कारण उदयपुर जिले में 15 से 19 जून तक हुई बरसात का असर अब तक बरकरार है। पिछले दिनों जिले के 19 जलाशयों में पानी की आवक हुई थी। उनमें से मादड़ी और सोम कागदर बांध में आवक का क्रम अब भी जारी है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक सोम कागदर का स्तर जहां बुधवार सुबह 4.30 मीटर था, वह गुरुवार सुबह तक 4.90 मीटर हो गया। इसी तरह से मादड़ी का गेज बुधवार सुबह तक 1.37 मीटर था, जो गुरुवार सुबह तक 1.42 मीटर हो गया। दोनों बांधों में आवक का क्रम अब भी जारी है।
उदयपुर के सूरजपोल थाना इलाके में दो दिन पहले युवतियों से अभद्रता करने वाले दो आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
- बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शून्य दशमलव चार प्रतिशत के नुकसान से 259 अंक गिरकर 62 हजार 979 के स्तर पर दर्ज हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शून्य दशमलव छह प्रतिशत की गिरावट से 105 अंक गिरकर 18 हजार 665 के स्तर पर दर्ज हुआ।
। - ।सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5514 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5790
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 76500 - मौसम
- अगले 2 दिनों में छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, एमपी , यूपी और उत्तराखंड के कुछ और क्षेत्रों में मानसून के पहुंचने का अनुमान है। वहीं अगले 3-4 दिनों में महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ और क्षेत्रों में मानसून के पहुंचने की संभावना है
- लोग आज भी उमस भरी गर्मी से परेशान रहे।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है।
- राजधानी जयपुर में #बूंदाबांदी के साथ बादल छाने से #तापमान में गिरावट दर्ज। मौसम विभाग ने करौली,दौसा,अलवर समेत कई जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की हवाओं एवं बारिश की संभावना। है
- झीलों की नगरी में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…