• Tue. Feb 18th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 23 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 23 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 23 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Nov 23, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • गोवा में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बाल अधिकारों के परिपेक्ष के साथ फिल्मों के प्रोत्साहन देने का समझौता हुआ है इस महोत्सव में बच्चों और किशोरों के मुद्दों और अधिकारों को प्रोत्साहन देने वाली फिल्मों के लिए पहली बार विशेष खंड बनाया गया है एनएफडीसी और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई 6 फिल्म में 9 दिनों के महोत्सव में दिखाई जा रही है जिनमें नानी तेरी मोरनी सच्ची कहानी पर आधारित है और एक बच्चे को अपने डर को दूर करने और नानी को डूबने से बचाने की कहानी पर आधारित है शो मी12 वर्ष की वंचित लड़की की प्रेरक कहानी है अपने गांव से कई मील दूर स्कूल साइकिल से जाने का सपना देखती है।
  • सरकार ने ह्रदय रोगियों के लिए इस्तेमाल होने वाले  स्टेन्ट्स को राष्ट्रीय अनिवार्य औषधियों की सूची में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है जीवन बचाने में सक्षम यह चिकित्सा उपकरण देश में अब आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे इस निर्णय के बाद राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल्स मूल्य प्राधिकरण कोरोनरी स्टेन्ट्स की कीमतें कर सकेगा।
  • आज प्रसार भारती की स्थापना रजत जयंती मनाई गई
  • मोटा अनाज अंतरराष्ट्रीय वर्ष 2023 का प्रारंभिक शुभारंभ समारोह कल नई दिल्ली में आयोजित होगा।
  • अगले महीने उदयपुर में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण g20 शर्मा बैठक की दौरान विभिन्न देशों के राजनायिकों के समक्ष श्रेष्ठ कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे राजीविका के जिला परियोजना समन्वयक के अनुसार इसके लिए प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सूचीबद्ध कर उनमें से बेहतरीन कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर दिया जाएगा अतः ऐसे कलाकार जो अपनी कला का प्रदर्शन करने के इच्छुक हो वह 30 नवंबर तक जिला परियोजना प्रबंधन कार्यालय राजीविका के जिला तकनीकी विशेषज्ञ से 95304 99 99 8:पर संपर्क कर सकते हैं या शास्त्री सर्कल स्थित कार्यालय में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।
  • g20 शिखर सम्मेलन को लेकर पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शहर के एक होटल में टैक्सी ऑटो रिक्शा चालक हैंडीक्राफ्ट दुकानदार टूरिस्ट फैसिलिटेटर और अन्य धारकों के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को पर्यटकों के साथ उचित व्यवहार करने का पाठ पढ़ाया संवेदीकरण कार्यक्रम में लगभग 70 प्रतिभागी मौजूद रहे और अपने सुझाव दिए।
  • g20 शेरपा बैठक को लेकर किए जा रही तैयारियों के तहत नगर निगम ने वीआईपी मूवमेंट वाले रूट पर बेतरतीब चीजों को हटाया गया । नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर जेसीबी लेकर पहुंची टीम ने बेतरतीब छज्जे आदि हटाए वहीं कई दुकानदार खुद भी सामान हटाते रहे।
  • शहर के सवीना थाना पुलिस ने साइबर क्राइम रिकवरी मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹50लाख से अधिक रिकवरी करवाई है। इसके तहत एक केस रिटायर्ड बैंक कर्मी के साथ हुई नौ-लाख 50 हजार की ठगी तो दूसरी पशु चिकित्सक के साथ 9 लाख की धोखाधड़ी की थी टीम गठित कर जांच करने के पश्चात साइबर एक्सपर्ट टीम ने कड़े प्रयास कर प्रोसेस पूरा किया।
    हालांकि पुलिस ने आमजन से ऑनलाइन ठगों से बचकर रहने और सभी से मददगार होने की अपील की है
  • शहर के दो रियल स्टेट कारोबारियों पर जयपुर आयकर विभाग की 1 दर्जन से अधिक टीमों ने छापेमारी की उदयपुर में इनके 35 और मुंबई के दो ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई और दस्तावेज खंगाले गए।
  • जिले के ओड़ा रेलवे ब्रिज ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों रिमांड अवधि समाप्त होने पर आज एटीएस टीम द्वारा उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां आरोपियों की रिमांड अवधि 5 दिनों तक बढ़ा दी गई । हालांकि इस बार कोई नया तथ्य एटीएस द्वारा कोर्ट में पेश नहीं किया गया पुराने तथ्यों के आधार पर ही रिमांड अवधि बढ़ाने की स्वीकृति दी गई है
  • राष्ट्रीय नेशनल कैडेट कोर के 75 वें स्थापना दिवस पर राज नवल एनसीसी यूनिट के तत्वावधान में आज फतेहसागर झील के निकट एकता दौड़ आयोजित हुई जिसमें स्थानीय 5 इकाइयों के कुल 375 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए।
  • तीसरी नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक उदयपुर में आयोजित होगी
  • फीफा विश्व कप में पूर्व चैंपियन स्पेन और जर्मनी आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगे
  • राज्य स्तरीय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का 24 नवंबर को उदयपुर में आगाज होगा जिसमें खेल मंत्री खेल प्रेमी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे इस प्रतियोगिता में शहरवासी उत्कृष्ट महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी देख सकेंगे।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक 92 अंक चढ़कर 61510 पर बंद हुआ
    वहीं निफ्टी 23 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18267 पर बंद हुआ।
  • सराफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4941
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5188
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹67000
  • मौसम
  • पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते श्रीनगर में तापमान माइनस में पहुंच गया है मौसम विभाग के अनुसार ऐसी स्थिति आगामी दिनों में बनी रहेगी इधर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है ज्यादातर मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई है मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह तक मौसम साफ बना रहेगा हालांकि ठंड बढेगी।
    सुबह शाम की ठिठुरन बढ़ रही है पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते ठंडी हवाओं से यहां सर्दी का असर बढ़ा है आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है।
    पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published.