- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज शाम छह बजे समाप्त हो गया। अब उम्मीदवार घर-घर जाकर ही जनसम्पर्क कर सकेंगे। चुनाव विभाग ने तय शुदा कार्यक्रम के अनुसार मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली हैं। राज्य की 199 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कल से मतदान दलों की रवानगी भी शुरू हो जाएगी।25 तारीख को 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता राजस्थान की अगली सरकार चुनने के लिए वोट डालेंगे. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक और किशनपोल सीट पर सबसे कम मतदाता वोट डालेंगे. राजस्थान विधानसभा के लिए मतदाता 51 हजार 507 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. निर्वाचन विभाग के मुताबिक 36 हजार 101 स्थानों पर ये बूथ बनाये गए हैं.
इनमें 10 हजार 501 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में और 41 हजार 6 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गए हैं. शिव विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 406 बूथों पर वोट डाले जाएंगे और किशनपोल में सबसे कम 169 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. 7960 बूथ पूरी तरह से महिलाओं एवं 796 बूथ दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित होंगे.
विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए आगामी 25 नवम्बर को होने वाले मतदान में निर्वाचन फोटो पहचान पत्र की उपलब्धता के अभाव में भी मतदाता वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकेंगे।यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 25 नवंबर को मतदान दिवस पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी के कर सकें। जो मतदाता निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज दिखाना होगा।12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल हैराजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गये. अब 25 नवंबर को वोटिंग होगी. 3 दिसंबर को परिणाम जारी होंगे. राजस्थान विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर चुनाव होंगे. इन 199 सीटों के लिए 1863 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 737 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. झोटवाड़ा में सबसे अधिक 18 और लालसोट में सबसे कम 3 उम्मीदवार मैदान में हैं.
विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत 25 नवम्बर को प्रस्तावित मतदान प्रक्रिया के लिए मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण एवं रवानगी शुक्रवार को होगी। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्टस् कॉलेज परिसर में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं शुक्रवार को मतदान दलों का प्रशिक्षण दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में सुबह 7 बजे से विधानसभा क्षेत्र के झाडोल, गोगुन्दा, खेरवाड़ा एवं सलूम्बर के मतदान कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पश्चात 10 बजे से मतदान दलों की रवानगी प्रारंभ होगी। दूसरे चरण में 11 बजे से मावली, वल्लभनगर, उदयपुर ग्रामीण और उदयपुर शहर क्षेत्र में निर्वाचन के लिए नियोजित कार्मिकों का प्रशिक्षण होगा। इससे पूर्व गुरूवार को दिन भर प्रशिक्षण स्थल पर तैयारियां की गई।
विधानसभा आम चुनाव-2023 को मतदाता सूचियों और पूरक सूचियों के अंतिम प्रकाशन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। उदयपुर जिले 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 21 लाख 85 हजार 264 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य विधाता होंगे। खेरवाड़ा में सर्वाधिक 297606 मतदाता तथा सबसे कम उदयपुर शहर में 246369 मतदाता हैं। वहीं जिले में कुल मतदाताओं में से 1074130 महिला मतदाता हैं। पुरूषों की संख्या 1111110 है। जिले में 24 ट्रांसजेण्डर वोटर भी हैं। गोगुन्दा विधानसभा में 264791 मतदाता है। इसमें 135554 पुरूष, 129236 महिलाएं तथा एक ट्रांसजेण्डर मतदाता है। झाडोल में कुल 273484 में से 140571 पुरूष, 132909 महिलाएं व चार ट्रांसजेण्डर वोटर हैं। खेरवाड़ा में कुल 297606 में से 151711 पुरूष, 145894 महिलाएं एवं एक ट्रांसजेण्डर, उदयपुर ग्रामीण में कुल 285172 मतदाताओं में से 144055 पुरूष, 141108 महिलाएं व 9 ट्रांसजेण्डर, उदयपुर शहर में 246369 में से 123786 पुरूष, 122582 महिलाएं व एक ट्रांसजेण्डर, मावली में कुल 257997 मतदाताओं में से 130507 पुरूष, 127485 महिलाएं व 5 ट्रांसजेण्डर, वल्लभनगर में कुल 264696 में से 134661 पुरूष, 130033 महिलाएं व दो ट्रांसजेण्डर तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में कुल 295149 मतदाताओं में से 150265 पुरूष, 144883 महिलाएं तथा एक ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल हैं।
-
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर अपने यहां के सिख धर्मस्थलों के दर्शन करने के लिए पाकिस्तान ने भारत के 3,000 सिख श्रद्धालुओं को वीज़ा जारी करने का एलान किया है.
पाकिस्तान उच्चायोग ने लिखा, ”बाबा गुरु नानक देव जी के 554वें जन्मदिन समारोह के अवसर पर, नई दिल्ली के पाकिस्तान उच्चायोग ने 25 नवंबर से 04 दिसंबर, 2023 तक पाकिस्तान में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों को लगभग 3,000 वीज़ा जारी किए हैं.”
पाकिस्तान उच्चायोग के अनुसार इस यात्रा के दौरान तीर्थयात्री डेरा साहिब, पंजा साहिब, ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब भी जाएंगे.
- दीपावली के साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है। शाम होते ही ठंड बढ़ने लगती है ऐसे में लोग जहां गर्म कपड़ों का सहारा लेकर बचाव कर रहे हैं, वहीं बायोलॉजिकल पार्क में कुछ वन्यजीवों का खानपान बदला गया है और पिंजरों पर शाम होते ही पर्दे लगाए जा रहे हैं। यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि ठंडी हवा से वन्यजीव बच सकें।
क्षेत्रीय वन अधिकारी गणेशी लाल गोठवाल ने बताया कि सज्जनगढ़ िस्थत बायोलॉजिकल पार्क में सभी पिंजरों पर शाम को ग्रीन नेट लगा दी जाती है। इसके साथ ही होल्डींग एरिया में सूखी घास भी डाली गई है। इससे वन्यजीव रात को ठंड से बचकर आराम कर सकें। भालू को आइसक्रीम देना बंद करने के साथ ही उबले हुए अंडे और गुड़ खिलाना शुरू कर दिया गया है। इधर हिरणों को हरी घास की जगह सूखी घास दी जा रही है। शाकाहारी जीवों को मौसमी फल भी दिए जा रहे हैं।इसी प्रकार बर्ड पार्क में मौजूद देशी-विदेशी प्रजातियों के पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए पिंजरों के चारों ओर ग्रीन नेट लगाई गई है। पिंजरों की छत पर हवा रोकने के प्रबंध किए गए हैं। पक्षियों के पिंजरों में सूखा चारा डाला गया है। हेलोजन बल्ब लगा दिए गए हैं, जो ठंड बढ़ने पर जलाए जाएंगे। इससे पक्षी राहत ले सकेंगे। कुछ पक्षियों को खाने में चने की जगह राजमा और मौसमी फल दिए जा रहे हैं।वन्यजीवों और पक्षियों के होल्डींग एरिया की प्रतिदिन सफाई की जाती है। इसके साथ ही गीली और खराब घास को बदला जाता है। जिन पिंजरों में घास खराब नहीं होती उनमें भी हर सप्ताह उसे बदला जाता है। यह सावधानी वन्यजीवों में किसी प्रकार का इंफेक्शन न हो इसके लिए रखी जाती है। - जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो में निमोनिया से होने वाली मृत्यु दर को कम करने हेतु 23 नवंबर से 28 फरवरी 2024 तक सांस अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत समुदाय में जागरूकता पैदा करना, निमोनिया को पहचान करने में सक्षम करना, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा निमोनिया के मिथकों और धारणाओं के बारे में व्यवहार परिवर्तन करना है।
- विशाखापत्तनम में खेले जा रहे अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के जॉश इंग्लिश ने 110 और स्टीवन स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 रन बनाए।
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 05 अंक गिरकर 66017 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10 अंक गिरकर 19,802 पर पहुंच गया।
- ।
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5789 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6078
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 79200 - मौसम
- ।उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…