- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने आज दूरसंचार, प्रसारण और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एक परामर्श पत्र जारी किया है। इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ाने के लिए एक व्यापक तंत्र विकसित करना है।इस परामर्श पत्र में प्राधिकरण ने नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी देशों के द्वारा किये गए अनुसंधान और विकास का भी उल्लेख किया है। यह परामर्श पत्र प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अगले महीने की 23 तारीख तक इस पर टिप्पणियाँ आमंत्रित की गई हैं।
- भारत और कनाडा के संबंधों में आए तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल है जिनमें एक समुदाय से कनाडा छोड़ने को कहा गया है.इस वीडियो के सामने आने के बाद कनाडा की सरकार ने कहा है कि वो इसकी कड़ी आलोचना करती है और ‘कनाडा की ज़मीन पर इस तरह की नफ़रत की कोई जगह नहीं है.’
- प्रधानमंत्री कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नौ वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों से ग्यारह राज्यों राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, उडिसा, झारखंड और गुजरात में संपर्क सुविधा बढेगी। जिन नयी ट्रेनों को कल हरी झंडी दिखाई जायेगी उनमें उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, तिरूनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, हैदराबाद-बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। ये वंदे भारत ट्रेन अपने रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होंगी और समय की बचत करेंगी। राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगौड-तिरूवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस अपने रूट पर अन्य ट्रेनों की तुलना में तीन घंटे का समय बचाएंगी। हैदराबाद-बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस अन्य ट्रेनों की तुलना में ढाई घंटे और तिरूनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस दो घंटे से भी अधिक समय की बचत करेगी।देशभर के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों तक पहुंच को बढाने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरूनेलवेली-मदुरई-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी तथा मदुरै जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोडेंगी। विजयवाडा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस भी रेनीगुंटा होते हुए तिरूपति मंदिर तक संपर्क सुविधा बढाएगी।
- फिलिपींस में विश्व के सबसे छोटे ज्वालामुखियों में से एक ताल से निकलने वाली गैसों के कारण 45 बच्चे बीमार पड गए हैं। राजधानी मनीला के उत्तर में 60 किमी दूर स्थित इस ज्वालामुखी से सल्फरडाई आक्साइड निकलने के कारण आस-पास के कस्बों में रहने वाले लोगों की त्वचा, गले और आखों में जलन हो रही है। 20 से अधिक कस्बों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।अधिकारियों ने कहा कि अभी ज्वालामुखी के फटने का खतरा नहीं है। फिलिपींस के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान का मानना है कि ज्वालामुखी से निकलने वाले लावा से गैस निकल रही है। राजधानी मनीला में इमारतें धूंए के गुब्बार में घिरी हैं। अभी शहर में लेवल-1 का अलर्ट जारी किया गया है। ताल ज्वालामुखी 2020 में फटा था जिसके कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। इसके बाद से 2021 और 2022 इसमें कई बार गतिविधियां देखी गई हैं।
- इस साल नवरात्रि यानि शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 23 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगीं. नवरात्रि एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘नौ रातें’. इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान,शक्ति की देवी मां जगदंबा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. दसवें दिन दशहरा के मनाया जाता है. नवरात्रि वर्ष में चार बार आती है लेकिन बड़े पैमाने पर सिर्फ 2 नवरात्रि चैत्र और शारदीय नवरात्रि ही मनाई जाती है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है. भक्त मां की भक्ति के लिए पूरे नौ दिनों का उपवास करते हैं. और भक्ति भाव से मां की आराधना करते हैं. कुछ लोग इन पूरे दिन फलाहारी व्रत करते हैं तो कुछ लोग सेंधा नमक का सेवन करते हैं.
- 15 अक्टूबर 2023 (रविवार) मां शैलपुत्री, प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना
- 16 अक्टूबर 2023 (सोमवार) मां ब्रह्मचारिणी, द्वितीया तिथि
- 17 अक्टूबर 2023 (मंगलावर) मां चंद्रघंटा, तृतीया तिथि
- 18 अक्टूबर 2023 (बुधवार) मां कुष्मांडा, चतुर्थी तिथि
- 19 अक्टूबर 2023 (गुरुवार) मां स्कंदमाता, पंचमी तिथि
- 20 अक्टूबर 2023 (शुक्रवार) मां कात्यायनी, षष्ठी तिथि
- 21 अक्टूबर 2023 (शनिवार) मां कालरात्रि, सप्तमी तिथि
- 22 अक्टूबर 2023 (रविवार) मां महागौरी, दुर्गा अष्टमी, महा अष्टमी
- 23 अक्टूबर 2023 (सोमवार) मां सिद्धिदात्री, महा नवमी
- 24 अक्टूबर 2023 (मंगलावर) मां दुर्गा विसर्जन, दशमी तिथि (दशहरा)
- नवरात्रि में नौ दिनों में नौ रूपों की पूजा की जाती है, नौ दिनों में मां को नौ तरह से भोग लगाए जाते हैं
- साल के सबसे चर्चित परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा फाइनली शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल कल शादी कर लेगा। उदयपुर में हो रही ग्रैंड वेडिंग में कई सेलिब्रिटीज पहुंच चुके हैं और कुछ पहुंच रहे हैं। दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी उदयपुर पहुंच गए हैं।
- उदयपुर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी हुई. अब शाम को मेहंदी की रस्में हुई. दोपहर में हल्दी सेरेमनी के वक्त पंजाबी ढोल का इंतजाम किया गया था.और इसके साथ ही गिद्दा भी किया जा रहा था. एयरपोर्ट पर भी ढोल के साथ गिद्दा किया गया था…दोनों की हल्दी सेरेमनी रस्म .खूब हंगामे के बीच पूरी हुई और राघव और परिणीति ने भी खूब इंजॉय किया. परिणीति का परिवार होटल लीला और राघव का परिवार ताज लेक पैलेस में रुका हुआ है। दुल्हन के लिए खास महाराणा सुईट बुक किया गया है। उदयपुर पहुंचने के बाद गुरुवार की शाम को मेहंदी लगाई गई।इसके बाद शाम को होटल के शीश महल में डिनर रखा गया। शीश महल होटल के सबसे बेहतर डाइनिंग एरिया में आता है। जहां पिछोला लेक का किनारा लगता है और सामने अरावली की पहाड़ियां हैं। शादी से पहले का उत्सव दिल्ली में एक अरदास समारोह के साथ शुरू हुआ. जिसके बाद एक सूफी नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने मई में दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी.
- राघव और परिणीति की शादी में भी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तरह नो फोटो पॉलिसी है. मतलब ये कि वहां कोई भी अपने मोबाइल से तस्वीरें नहीं खींच सकता. खबर है कि वेन्यू पर काम पर लगे सारे स्टाफ के मोबाइल पर टेप लगा दिए गए हैं ताकि कोई भी तस्वीरें क्लिक ना कर पाए.
-
राघव और परिणीति के परिजन और दोस्तों के उदयपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस हाईप्रोफाइल शादी के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. उदयपुर में दो-दो राज्यों की पुलिस के साथ-साथ जेड प्लस सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. यहां राजस्थान पुलिस के साथ ही पंजाब पुलिस के कमांडो को भी राघव-परिणीति की सुरक्षा में तैनात किया गया है. इसके अलावा राजस्थान पुलिस भी आयोजन स्थल और वाहनों की सुरक्षा कर रही है. तकरीबन 100 निजी अधिकारी भी एयरपोर्ट से लेकर होटलों तक तैनात किए गए हैं.
एक तरफ़ जहां एयरपोर्ट पर वीआईपी मेहमानों को सुरक्षा के घेरे में निकालना है तो दूसरी तरफ़ उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक पहुँचाना है. इस शादी में आये मेहमानों की सुरक्षा में जहां क़रीब 200 पंजाब पुलिस के जवान हैं वहीं राजस्थान पुलिस के साथ ज़ेड प्लस सिक्योरिटी भी है.होटल लीला में राघव और परिणीति अपने दोस्तों और परिवार के साथ रुके हैं. जब उन्हें यहाँ लाया गया तो उनकी नाव के दोनों ओर दो नावों में कमांडोज़ सवार थे. होटल तक जाने के लिए यहाँ कई घाट हैं, जहां से नाव लेनी पड़ती है और जिस घाट से भी मेहमान आ रहे हैं वहाँ भी कड़ी सुरक्षा है. तीनों ही होटल सुरक्षा के घेरे में हैंसाथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की वजह से यहाँ पर सुरक्षा एजेंसियाँ भी मौजूद हैं. यह शाही शादी राजस्थान के उदयपुर में स्थित होटल में 24 सितंबर को होगी. शादी की रस्मों के लिए दुल्हा-दुल्हन समेत पूरा परिवार शुक्रवार को ही होटल पहुंच चुका है सुबह से ही शादी की रस्में शुरू हो गई .पिछोला झील के आस-पास मौजूद विभिन्न होटलों की सभी नावें 3 घंटे के लिए शादी के लिए किराए पर ली गई हैं. शादी के दौरान किसी को भी झील में जाने की अनुमति नहीं होगी.विभिन्न घाटों पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा, जहां से मेहमानों को नाव लेनी होती है. शादी में शामिल होने वाले ज्यादातर मेहमानों के आज ही उदयपुर पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
शादी की रस्में शुक्रवार को मेहंदी समारोह के साथ शुरू हुईं, जिसमें इनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल के अद्भुत रात्रि दृश्य में सभी जगमगा उठे.
शनिवार दोपहर को चूड़ा सेरेमनी के साथ शादी के फंक्शन भी शुरू हो गए। परिणीति चोपड़ा के फैमिली मेंबर सहित कुछ सेलिब्रिटी भी इस फंक्शन का हिस्सा हैं।परिणीति के नाना और नानी पहली बार उदयपुर आए हैं। उन्होंने कहा- वे इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, होटल के परिसर में चल रही सेरेमनी में दिल्ली के बैंड ने परफॉर्म किया। इसमें परिवार के लोगों ने जमकर डांस किया। चूड़ा सेरेमनी करीब तीन घंटे तक चली। इस दौरान दोनों के परिवारों ने दुल्हन को आशीर्वाद दिया और साथ में डांस भी किया।चूड़ा समारोह और 90 के दशक की थीम पर आधारित संगीत कार्यक्रम आयोजित हुआ. रविवार को राघव चड्ढा के लिए सेहराबंदी का आयोजन किया जाएगा और बारात फिर प्रतिष्ठित होटल से विवाह स्थल तक नाव से यात्रा करेगी. जयमाला, फेरा और विदाई शाम 6.30 बजे तक समाप्त हो जाएगी. जिसके बाद एक रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा.पिछोला झील में ही बने होटल से महज 400 मीटर दूर होटल में बारात रविवार को बोट्स के जरिए पहुंचेगी। दूल्हे की डिमांड पर खास तौर पर होटलमें विंटेज कार भी मंगवाई गई है। इसे दिल्ली से आए खास फूलों से सजाया जाएगा।बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर, वरुण धवन भी शादी में शामिल होने के लिए आएंगे। वहीं, परिणीति चोपड़ा की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती के आने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
इन दोनों कपल के इस इवेंट को यादगार बनाने के लिए होटल को रोशनियों से सजाया गया। हालांकि इससे पहले दिन में आई बारिश से टैंट आदि का सामान खराब हो गया था। लेकिन, शाम को होटल के गार्डन एरिया में दोबारा स्टेज तैयार किया गया।
दोनों कपल के परिवार ने अपने पुराने जमाने के गानों को याद करते हुए उस पर जमकर डांस किया। इसके बाद पंजाबी और राजस्थानी ढोल पर राघव-परिणीति ने भी डांस किया। परिणीति ने इस सेरेमनी में राघव के लिए भी एक सॉन्ग गाया।
इधर, मेहमानों के आने का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हो चुका है। शनिवार को भी कई राजनेता और बिजनेसमैन उदयपुर पहुंचे। शनिवार को इस शादी में शामिल होने के लिए परिणीति की बुआ और ननिहाल वालों के साथ ही पंजाब से राज्यसभा सांसद , सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर , आप सांसद और बिजनेसमैन उदयपुर पहुंचे।
दोनों सीएम भी एक ही प्लेन से उदयपुर आए, इनके साथ परिवार के लोग भी थे। दोनों एक ही गाड़ी से होटल के लिए निकले। उदयपुर के होटल में दोनों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
शादी से पहले, करीबी दोस्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स से मैरिज डेस्टिनेशन की कुछ रील्स शेयर की हैं.
करीबी दोस्त राघव चड्ढा के रिश्तेदार हैं और वह पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने राघव की शादी के लिए उनके आउटफिट तैयार किया है. अपने इंस्टाग्राम फीड पर दोस्त ने रील्स शेयर की,
कपल के साथ आए कुछ फ्रेंड्स ने इंस्टाग्राम पर जेटी से होटल तक जाते हुए के भी वीडियो शेयर किए हैं। कुछ ने होटल के फोटो शेयर करते हुए वेन्यू की भी तारीफ की है। वहीं, शुक्रवार रात को राजस्थानी कल्चर नाइट का अयोजन किया गया। एक्ट्रेस भाग्यश्री ने राजस्थान डांस के फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए।
दोनों कपल के दोस्तों को ताज अरावली में भी रुकवाया गया है। शुक्रवार को यहां इनके लिए स्पेशल डिनर और राजस्थानी नाइट का इवेंट हुआ। इनके स्वागत में केसरिया बालम जब गाना गया तो सभी झूमने लगे। इसके साथ ही यहां आतिशबाजी भी की गई।
इस होटल में एक्ट्रेस भाग्यश्री और कवि शैलेश लोढ़ा समेत अन्य मेहमान रुके हुए हैं। भाग्यश्री ने होटल के कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं। इनमें होटल का माहौल और राजस्थानी कलाकार गाने गाते हुए नजर आ रहे हैं।
एयरपोर्ट पर आने वाले मेहमानों के लिए ग्रैंड वेलकम रखा गया है। यहां पंजाब से आए कलाकार स्वागत के लिए तैनात है। इसके अलावा मेहमानों के लिए 180 लग्जरी गाड़ियों का काफिला तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें 100 इनोवा हैं, जबकि 80 BMW और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारें हैं। इन कारों से मेहमानों को होटल तक पहुंचाया जा रहा है।
इस रॉयल वेडिंग में वैसे तो अलग-अलग राज्यों की डिश परोसी जाएंगी, लेकिन विशेष तौर पर शादी के मेन्यू में पंजाबी और राजस्थानी खाना शामिल है। राजस्थानी डिश में दाल-बाटी चूरमे के साथ मेहमानों को मेवाड़ का स्पेशल ढोकला परोसा जाएगा। इसके अलावा इटालियन और फ्रेंच डिशेज भी रखी गई हैं।
परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर परिणीति और राघव को शुभकामनाएं दी है. प्रियंका के सोशल मीडिया पर बधाई देने के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा अपनी बहन की शादी में नहीं आ रही हैं. इससे पहले खबर आई थी कि परिणीति की शादी में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस शादी में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उनका 23 सितबंर और 25 सितंबर को कॉन्सर्ट है.
हिंदू धर्म में भादों का महीना बहुत खास माना जाता है. इस महीने में ऐसे कई त्योहार होते हैं जो लोगों के जीवन में विशेष महत्व रखते हैं. भौम प्रदोष व्रत भी उन्हीं विशेष त्योहारों में से एक है. यह व्रत हर महीने दो बार होता है, यानी 12 महीने में कुल मिलाकर यह व्रत 24 बार होता है. शिव भक्तों के लिए इस व्रत का महत्व जाता होता है. प्रदोष व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है.इस साल भाद्रपद महीने का आखिरी प्रदोष व्रत 27 सितंबर, बुधवार को रखा जाएगा.
उदयपुर. जी-20 शेरपा बैठक, 9वे सीपीए सम्मेलन के बाद उदयपुर शहर एक और राष्ट्रीय स्तर के बडे़ आयोजन का साक्षी बना। केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली तथा जिला प्रशासन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा लोन टेनिस प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को उदयपुर के खेलगांव में हुआ। प्रतियोगिता में देश के 23 राज्यों से 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त ने सभी खिलाड़ियों का झीलों की नगरी उदयपुर में स्वागत किया।प्रतियोगिता में देश भर के प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी भाग लेकर लोन टेनिस में अपने हाथ दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता के तहत खेलगांव, बीएन व आरसीए मैदानों पर मैच हुए। इसमें खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया।
-
आज शनिवार (23 सितंबर) से चीन के हांगझोउ में 19वें एशियाई खेलों का शुभारंभ हो गया है.एशियाई खेलों में 45 देशों के एथलीट 40 खेलों की 61 स्पर्धाओं में अपना दम-खम दिखाएंगे। भारत ने छह सौ 55 एथलीट, दो सौ 60 कोच और सहायक स्टाफ सहित नौ सौ 21 सदस्यों का भारी भरकम दल भेजा है। भारतीय खिलाडी 40 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। यह एशियाई खेलों में भारत का अब तक का सबसे बडा दल है।
-
हालांकि कई खेलों के शुरुआती मुक़ाबले पहले ही शुरू हो चुके हैं. इनमें क्रिकेट और फ़ुटबॉल प्रमुख हैं.
-
ये प्रतियोगिता आठ अक्तूबर तक चलेगी.
-
पहले ये प्रतियोगिता 2022 में ही होनी थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था.
हांगज़ो चीन का तीसरा शहर है, जहाँ एशियाई खेल आयोजित किए जा रहे हैं.
इससे पहले चीन की राजधानी बीजिंग में 1990 में और ग्वांगज़ो में 2010 में एशियाई खेल आयोजित हुए थे.
उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और बॉक्सर लवलीना बोरगोहाईं ने बतौर ध्वजवाहक भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया.
1951 से शुरू हुए एशियाई खेलों में भारत की अहम भूमिका रही है.
पहले एशियाई खेल नई दिल्ली में ही आयोजित हुए थे.
भारत हर एशियाई खेलों में हिस्सा ले चुका है.
भारत ने 1951 के पहले एशियाई खेलों में 51 पदक जीते थे. इनमें 15 गोल्ड, 16 सिल्वर और 20 कांस्य पदक थे.
भारत पहले एशियाई खेलों में दूसरे नंबर पर रहा था. जापान ने 24 गोल्ड समेत 60 मेडल जीतकर पहला स्थान हासिल किया था.
भारत की ओर से एशियाई खेलों में पहला गोल्ड मेडल सचिन नाग ने 100 मीटर फ़्री स्टाइल तैराकी में जीता था.
इसी साल भारत की रोशन मिस्त्री एशियाई खेलों में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं थी.
उन्होंने 100 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल जीता था.
उस समय से भारत ने एशियाई खेलों में अभी तक 672 मेडल जीते हैं. इनमें 155 गोल्ड, 201 सिल्वर और 316 कांस्य पदक हैं.
एशियाई खेलों में सबसे सफल देशों में भारत का स्थान पाँचवाँ है.
ट्रैक एंड फ़ील्ड मुक़ाबलों में भारत का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है.
भारतीय खिलाड़ियों ने इन मुक़ाबलों में अभी तक 254 पदक जीते हैं.
1958 के एशियाई खेलों में मिल्खा सिंह ने 200 मीटर और 400 मीटर में गोल्ड जीता था.
1962 के जकार्ता एशियाई खेलों में भी उन्होंने 400 मीटर और 4 गुणा 400 मीटर रिले में गोल्ड जीता था.
मिल्खा सिंह के बाद पीटी उषा ने ट्रैक एंड फ़ील्ड में भारत का नाम रोशन किया.
1986 के एशियाई खेलों में भारत ने पाँच गोल्ड मेडल जीते थे. जिनमें से चार पीटी उषा ने जीते थे. पीटी उषा ने एक सिल्वर भी जीता था.
सोल एशियाई खेलों में पीटी उषा ने 200 मीटर, 400 मीटर, 400 मीटर बाधा दौड़ और 4 गुणा 400 मीटर रिले में रिकॉर्ड भी बनाया.
एशियाई खेलों के रिकॉर्ड में पीटी उषा भारत की सबसे सफल एथलीट हैं. उनके नाम 11 पदक हैं, जिनमें चार गोल्ड और सात सिल्वर हैं.
भारत ने सबसे ज़्यादा मेडल 2018 में जकार्ता के एशियाई खेलों में जीता. यहाँ भारत ने कुल 70 मेडल्स जीते थे.
तब एथलेटिक्स में भारत ने सबसे ज़्यादा 20 मेडल्स जीते थे.
2018 के एशियाई खेलों में नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने.
पिछले एशियन गेम्स, ओलंपिक खेल और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा इस एशियन गेम्स में भी भारत की ओर से गोल्ड के तगड़े दावेदार हैं.
नीरज चोपड़ा भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं.
माना जा रहा है कि इस एशियन गेम्स में भी उनका मुक़ाबला पाकिस्तान के अरशद नदीम से ही होगा.
दोनों खिलाड़ी कई प्रतियोगिताओं में आमने-सामने आ चुके हैं.
इस बार एशियन गेम्स में भारत की महिला क्रिकेट टीम और पुरुष क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले रही हैं.
हालाँकि भारत ने अपनी सीनियर टीम को एशियन गेम्स में नहीं भेजा है और जो टीम भेजी गई है, उसकी कप्तानी रितुराज गायकवाड़ कर रहे हैं.
जबकि भारतीय महिला टीम की कमान दो मैचों के लिए स्मृति मंधाना के पास है.
टीम में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर भी हैं. लेकिन उन पर दो मैचों की पाबंदी है.
भारतीय महिला टीम पहले ही सेमी फ़ाइनल में पहुँच चुकी है.
पुरुष मुक़ाबलों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को सीधे क्वार्टर फ़ाइनल में जगह मिली है.
भारत अपना क्वार्टर फ़ाइनल मैच तीन अक्तूबर को खेलेगा.
भारत की महिला और पुरुष टीम को पदक का बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
- मौसम
- मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में बांकुरा, पूर्व बर्धमान, हुगली, हावड़ा, कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में गरज के साथ बारिश होगी। उधरअलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में सामान्य से मध्यम बारिश होने के आसार है।
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ.