- हेलो फ्रेंड्स, हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले में 29 जनवरी तक सभी हेल्थ वर्कर को टीका लगा दिया जाएगा । इसके लिए सेशन साइट्स में इजाफा किया गया था। राज्य सरकार द्वारा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में टीकाकरण 29 जनवरी तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है। सोमवार को जिले में कुल 136 सेशन साइट पर टीकाकरण होगा। इसमें 105 सेशन साइट सरकारी संस्थानो पर और 31 सेशन साइटक्षप्राइवेट मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पताल है। 27 जनवरी को 78 सेशन साइट 28 जनवरी को 73 सेशन साइट और 29 जनवरी को 44 सेशन साइट पर टीकाकरण होगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। और मांग के अनुसार वैक्सीन वायल सभी कोल्ड चेन केंद्रों पर पहुंचा दिए गए हैं। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सेअनुरोध किया गया है कि वे अपने सेक्टर में निर्धारित साइट पर जाकर टीका लगवाएं ज और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। वह हेल्थ वर्कर्स जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो या जिनको आई एल आई के लक्षण हो या गर्भवती महिलाएं और बच्चों को स्तनपान कराने वाली माताओं को भी टीकाकरण नहीं करवाना है इस बात का विशेष ध्यान रखना है। आज जिले में 27 जगहों पर टीकाकरण संचालित हुआ जिनमें 2646 लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए चयनित किया गया था इनमें से 2097 ने टीका लगवाया।
- जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के घटते असर के बीच आज 7 कोरोना मरीज मिले जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 11,734 हो गई है इनमें से 11,227 लोग की हो चुके हैं 206 मरीज होम आइसोलेशन में है और 385 एक्टिव केस है।
- शहर में पहली बार कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन अभियान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर नगर निगम उदयपुर और निजी संस्थानों के द्वारा आयोजित हो रहा है। इसमें 40 किलोमीटर साइकिलिंग और 10 किलोमीटर रनिंग का आयोजन किया जा रहा है। साइकिलिंग और रनिंग फतेहसागर पर होगी वहीं सभी प्रतिभागियों के हाथ में तिरंगा लिए हुए एक दुलाथन करने का संकल्प लिया गया है।
- कोरोना वैक्सीन का प्रभाव शरीर में कब तक रहेगा ?
विशेषज्ञ कहते हैं कोविड-19 वैक्सीनेशन भी बाकी वायरल वैक्सीनेशन जैसे ही है। इसमें अभी जो टीका लगाया जा रहा है उसके दो डोज है माना जा रहा है कि इससे शरीर में इम्युनिटी लंबे समय तक रहेगी, कब तक रहेगी यह अभी बताना मुश्किल है। क्योंकि वायरस अपना रूप बदलता रहता है इसलिए हो सकता है आने वाले समय में नई वैक्सीन बनाने पड़े और उसे भी लेना पड़े। - जिला मुख्यालय पर 22 जनवरी से शुरू हुए तीन दिवसीय उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का आज समापन हुआ। इस दौरान फोटो, डाक टिकट प्रदर्शनी, ऑनलाइन गोष्ठी, बर्ड वाचिंग और विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। समापन समारोह में विभिन्न जलाशयों का भ्रमण करने वाली टीमों ने अपनी यात्रा और पक्षी अवलोकन के नतीजों को सभी प्रतिभागियों से साझा किया। साथ ही इस दौरान हुए पेंटिंग प्रश्नोत्तरी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए।
- नगर निगम के टाउन हॉल प्रांगण में चल रही राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का सोमवार को अंतिम दिन है। मेले में खादी के उत्पादों से लेकर चुनरी बंधेज की शाँले कसीदे वाली फुल जाल की शाँले , लेडीज कोट जैकेट आदि विभिन्न रेंज में उपलब्ध है।
- राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ऑनलाइन आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किशोरी शैक्षिक उत्सव की प्रारंभिक और माध्यमिक श्रेणी के तीनों जॉन के परिणामों में उदयपुर जिले से 2 छात्राओं ने राज्य स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इनका राज्य स्तर पर चयन किया गया है।
- नगर पालिका चुनाव 2021 के तहत नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ में वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए रिटर्निग अधिकारी ने आज संबंधित तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी और राजस्व कार्मिकों की चुनाव संबंधी बैठक ली और निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा।
- वही नगर पालिका चुनाव 2021 के तहत रविवार को राजकीय जिला सार्वजनिक पुस्तकालय भवन सलूंबर में नगर पालिका सलूंबर के समस्त वार्डों की मतदान केंद्र वार सीयू बीयू सीलिंग हुई। इस दौरान पटवारियों और उपखंड कार्यालय के कार्मिकों के साथ सभी वार्डों के राजनीतिक दल और निर्दलीय अभ्यर्थी उपस्थित थे।
- 51 वे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का गोवा में आज समापन हुआ। डेनमार्क की फिल्म ‘इन टू द डार्कनेस ”गोल्डन पीकॉक’ पुरस्कार से सम्मानित हुई।
- मौसम
उदयपुर का आज का तापमान अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर, बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 24 JANUARY 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 24 JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 24 JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर
