- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- टोक्यो ओलंपिक में भारत की मीराबाई चानू ने पहला रजत पदक जीता।
- देश में अब तक 42 करोड़ 78 लाख से से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए। स्वस्थ होने की दर 96.35% हुई।
- आईसी एससी ईऔर आईएससी ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए ।
- : प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तिथि और मानक संचालन प्रक्रिया निर्धारित करने के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा गठित मंत्री समूह की बैठक आज आयोजित हुई इस चर्चा के अनुसार इस समय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही है उच्च माध्यमिक कक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जा रही है इसे देखते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों में कक्षाएं शुरू करने का निर्णय 15 दिन बाद लिया जाएगा इसके लिए केंद्र सरकार से अभिमत लिया जाएगा और विशेषज्ञों की भी राय ली जाएगी।
- Corona update Rajasthan today
New cases: 27
Cumulative positive: 953522
Active cases:328 - Corona update udaipur today.
new cases:05
Cumulative positive: 56275
Cumulative discharged:55460
Active cases: 63
Home isolated:60 - आरबीएससी बारहवीं कक्षा के परिणाम आज घोषित किए गए पहली बार साइंस आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ घोषित किए गए। इस बार 12वीं का रिजल्ट कक्षा दसवीं के मार्क्स के वेटेज का 40 फ़ीसदी 11वीं का 20 फ़ीसदी और बारहवीं का 20 फ़ीसदी जोड़कर बनाया गया है। इनमें वाणिज्य का पास प्रतिशत 99.73% रहा कला का 99.19% और विज्ञान का 99.48% रहा इस बार 8.23 लाख छात्र रजिस्टर्ड हुए जिनमें से 99.7% ने परीक्षा पास की है।
- उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार 26 जुलाई 21 से राणा प्रताप नगर स्टेशन पर मदार उदयपुर सिटी स्पेशल रेल सेवा के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। यह रेल सेवा 26 जुलाई 21 से राणा प्रताप नगर स्टेशन पर 16.58 बजे की जगह 16.23बजे आगमन कर 17:00 के स्थान पर 16.25 बजे प्रस्थान करेगी।
- मनोरंजन जगत से……
- बाहुबली अभिनेता प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ अमिताभ बच्चन एक फिल्म में काम कर रहे हैं इस फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई इसकी तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता प्रभास ने कैप्शन दिया- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारतीय सिनेमा के गुरु के लिए पहला क्लैप देना मेरे लिए सम्मान की बात है ,शुरुआत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि यह एक मेगा बजट फिल्म है। फिल्म के टाइटल की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
- साल 2020 की फिल्म दिल बेचारा को 1 साल पूरा हो गया है यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज हुई थी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी लीड रोल में थे । फिल्म की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए संजना ने सोशल मीडिया पर लिखा 1 साल पहले दिल बेचारा की रिलीज की शाम मेरी नर्वसनेस का ठिकाना नहीं था आज इसने 1 साल पूरा कर लिया है शुक्रिया इस फिल्म का ख्याल करने के लिए, इसे ऐसा बनाने के लिए जिसे हम सपने में भी नहीं सोच सकते थे।
- जानी-मानी अभिनेत्री मुग्धा गोडसे का 26 जुलाई को जन्मदिन है 1986 को पुणे में जन्मी मुग्धा एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखती है साल 2002 उनकी जिंदगी का बड़ा ही अहम साल रहा जब उन्हें पहली सफलता मेगा मॉडल हंट जीतकर मिली कई बड़े ब्रांड के विज्ञापन करने के बाद उन्होंने फैशन शोज के लिए रैंप पर वॉक किया और 2008 में फैशन फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया उसके बाद उन्होंने कई और फिल्में भी की वह अब भी फिल्म जगत में सक्रिय है।
- मौसम
- आज शहर में सुबह से बादल छाए रहे और छुटपुट बारिश का दौर चलता रहा दिन में तेज बरसात हुई जिससे गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट दर्ज हुई पिछले 24 घंटों में तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ
Udaipur Latest News 24 July 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 24 July 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 24 July 2021
