- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- संसद के केंद्रीय कक्ष में कल देश के नव निर्वाचित राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाएगी भारत के प्रधान न्यायाधीश की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह होगा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी इसके बाद उनका संबोधन होगा तत्पश्चात वे राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेंगी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उन्हें तीनों सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया जाएगा सभी गणमान्य लोग इस समारोह के दौरान उपस्थित रहेंगे।
इससे पूर्व निवर्तमान राष्ट्रपति ने आज शांम राष्ट्र को संबोधित किया।निवर्तमान राष्ट्रपति ने देश को संबोधित करते हुए विदाई भाषण में युवा पीढ़ी को जड़ों से जुड़े रहने की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए कहा। - देश के रक्षा मंत्री ने आज जम्मू में 1947 से अब तक सेना अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बलिदान देने वाले लगभग 2000 जवानों को सम्मानित किया और उन्हें नमन किया।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स संक्रमण को वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित किया है 75 देशों में 16000 से अधिक लोग मंकीपॉक्स से संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 5 लोगों की इस से मौत हुई है दिल्ली में भी मंकीपॉक्स संक्रमण के पहले रोगी की पुष्टि हुई। 31 वर्षीय इस व्यक्ति को बुखार और त्वचा संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल भर्ती कराया गया है मरीज की हालत स्थिर है और इसका यात्रा विवरण नहीं है । देश में मंकीपॉक्स का यह चौथा रोगी है और बिना यात्रा विवरण का पहला मरीज है।
हालांकि इस बीमारी का प्रकोप अभी बहुत व्यापक तो नहीं है लेकिन कुछ देशों में आए नए केस ने लोगों में चिंता पैदा कर दी है
मंकीपॉक्स एक वायरस के कारण होता है जो अधिकतर मध्य और पश्चिमी अफ्रीकी देशों में देखने को मिलता है विशेषज्ञों के अनुसार इस रोग के संक्रमण से लोगों को उस हद तक डरने की जरूरत नहीं जैसे कोरोना के समय देखा गया लेकिन इसके बचाव और रोकने के व्यापक प्रयासों में कमी नहीं होनी चाहिए क्योंकि वायरस म्यूटेट होते हैं और इसके नए स्ट्रेन सामने आते हैं। मंकीपॉक्स से अफ्रीका के लोग लंबे समय से पीड़ित रहे हैं 1958 में पहली बार इसकी पहचान बंदरो में हुई इसलिए इसका नाम मंकीपॉक्स पड़ा एक और अध्ययन के अनुसार बंदरों से पहले यह बीमारी कुतरने वाले जानवरों में भी पाई जाती रही है 1970 तक यह इंसानों में फैलने लग गया। दशकों से एक समुदाय का प्रभावित करने वाला यह वायरस जाना पहचाना हुआ है और इसके टीके और उपचार उपलब्ध हैं क्योंकि यह वायरस चेचक वायरस से काफी मिलता-जुलता है इसलिए चेचक के टीके को भी दोनों रोगों के लिए प्रभावी माना गया है इसके शुरुआती लक्षणों में बुखार सिर दर्द सूजन कमर दर्द और मांसपेशियों में दर्द होता है बुखार होने पर त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं जिनकी शुरुआत अक्सर चेहरे से होती है और फिर शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल जाता है आमतौर पर हथेलियों और पैरों के तलवे पर ज्यादा होता है रैश पर पर बहुत खुजली होती है दर्द हो सकता है और इसमें कई बदलाव होते हैं फिर इनकी पपड़ी बन जाती है जो बाद में गिर जाती है इसके बाद घाव के निशान पड़ सकते हैं आमतौर पर यह संक्रमण अपने आप ठीक हो जाता है जो 14 से 21 दिनों तक रहता है लेकिन किसी भी संक्रमित शख्स के नजदीकी संपर्क में आने से अन्य को सकमण हो सकता है इसका वायरस त्वचा में कट से या आंख नाक के द्वारा शरीर में जा सकता है जानवरों से भी फैल सकता है और बिस्तरों या कपड़ों पर वायरस है तो उनके संपर्क में आने से भी हो सकता है इस वायरस के अभी तक हलके मामले ही देखने को मिले हैं लेकिन कुछ मामलों में स्थिति गंभीर हो जाती है हालांकि इसके संक्रमण के लिए वर्तमान में कोई विशेष उपचार उपलब्ध नहीं है लेकिन दवा के साथ इसके फैलने को नियंत्रित किया जा सकता है बाजार मे दवाएं मौजूद हैं जो पहले से मंकीपॉक्स के इस्तेमाल के लिए अप्रूव हैं। लेकिन इनके लक्षण को लेकर सतर्क रहने और डॉक्टर से तुरंत संपर्क करने की आवश्यकता होगी।
लक्षण सामने आने के बाद सबसे पहले बुखार को कम करने का प्रयास किया जाता है वही इस तरह के लक्षण दिखाई पड़ने वाले रोगियों से दूरी बनाए रखनी चाहिए। ताकि अन्य में संक्रमण को रोका जा सके। - इधर देश में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 201 करोड़ 99 लाख से अधिक कॉविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं पिछले 24 घंटों के दौरान 20,000 से अधिक नए मरीज सामने आए और 18000 से अधिक लोग ठीक हुए। वर्तमान में देश में इससे क्षसंक्रमित लोगों की संख्या 152200 है।
- देश में आयकर प्रणाली के 150 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2010 से आयकर दिवस की शुरुआत की गई 24 जुलाई को आयकर प्राधिकरण शुरू हुआ था इसी के तहत आज आयकर दिवस मनाया जाता है पर भुगतान को बढ़ावा देने और इसे नागरिकों के कर्तव्य के रूप में स्थापित करने के लिए अनेक लोक संपर्क कार्यक्रम इस दौरान आयोजित किए जाते हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने देशभर के क्षेत्रीय कार्यालयों में आज 163 वां आयकर दिवस मनाया।
- उत्तराखंड में बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगा जल देने हरिद्वार पहुंच रहे हैं यात्रा मार्ग पर स्थानीय प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्थाए की गई है।
- सरकार ने झंडा संहिता में बदलाव किया है अब तिरंगा दिन और रात दोनों समय फहराए जाने की अनुमति होगी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम शुरू करने जा रही है जिसके मद्देनजर यह कदम दिया गया है इससे पहले इस तिरंगे को और केवल सूर्योदय से सूर्यास्त तक पर आने की अनुमति थी
- उदयपुर में अध्यापक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई सुबह की पारी में 95.73% और दोपहर की पारी में 80.24% अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।रविवार को दो पारियों में रीट भर्ती परीक्षा हुई सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक पहली पारी में अभ्यर्थियों को सुबह 9:00 बजे तक प्रवेश दिया गया वहीं दूसरी पारी का पेपर 3:00 से 5:30 बजे तक हुआ पहली पारी में 16950 और दूसरी पारी में 19418 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई अभ्यर्थियों की सहायता के लिए शहर में 8 हेल्प डेस्क लगाए गए वही आवास और भोजन के लिए परीक्षा केंद्रों के पास सरकारी और गैर सरकारी समेत 75 स्थानों पर व्यवस्था की गई इस परीक्षा में पात्रता के लिए निर्धारित न्यूनतम 60% अंक प्राप्त कर लेने पर वाले प्रतिभागी जनवरी में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा दे पाएंगे।
खराब मौसम में रीट अभ्यर्थियों को राहत दी गई बारिश के चलते 15 मिनट देरी से बंद हुए परीक्षा केंद्रों के गेट .लगातार बारिश के चलते संबंधित केंद्रों पर आंशिक राहत दी गई।
अभ्यर्थियों ने भोजन और परिवहन आवास आदि की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन का आभार जताया वहीं जिला कलेक्टर ने परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए समस्त अधिकारियों कर्मचारियों अभ्यर्थियों को बधाई दी। - राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जयपुर के प्रतापनगर में विकसित किए जा रहे देश के पहले कोचिंग हब प्रोजेक्ट में निर्मित 140 कोचिंग परिसरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार 25 जुलाई 2022 से शुरू हो रही है। इच्छुक कोचिंग संचालक मंडल की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है आवेदकों की सुविधा के लिए मंडल ने कोचिंग हब परिसर में हेल्प डेस्क भी स्थापित की है जिसके दूर दूरभाष नंबर हैं 0141 274 4688 कार्यालय समय में ,और मोबाइल नंबर है 94610 54291 इन पर भी कोचिंग हब प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली जा सकती है राजकीय अवकाश के दिन भी हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
- उदयपुर की भटट जी की बाड़ी निवासी विद्यार्थी ने कक्षा 12वीं वाणिज्य में 98.8 अंक प्राप्त किए हैं। वे वर्तमान में गुड़गांव स्थित स्कूल में अध्ययनरत हैं उनके पिता वहां एक कंपनी में कार्य करते हैं बाकी परिवार भट्ट जी की बाड़ी में रहता है।
- सावन के द्वितीय सोमवार पर प्रभु महाकाल का विधि-विधान अनुसार पारंपरिक पूजा सहस्त्रधारा अभिषेक लघु रूद्र पाठ कर विशेष श्रंगार धरा कर महाआरती की जाएगी वही प्रभु महाकालेश्वर के नगर भ्रमण की तैयारियों और सुझाव के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों और शिव भक्तों की बैठक रखी गई जिसमें शाही सवारी में रखी जाने वाली झांकियों मार्ग की व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई सावन महोत्सव के तहत 25 जुलाई 2022 प्रभु महाकालेश्वर को वन भ्रमण कराया जाएगा इसमें प्रभु महाकालेश्वर के प्रतीकात्मक स्वरूप को रजत पालकी में विराजित कर मंदिर परिक्रमा करते हुए नक्षत्र वाटिका ले जाया जाएगा जहां प्रभु की महाआरती कर पुनः सभा मंडप में लाया जाएगा।
- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज 12वीं का परिणाम घोषित किया जो अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है
- रविवार को उदयपुर की पिछोला झील को स्वच्छ बनाए रखने के लिए झील प्रेमियों ने घाट पर फैली हुई और जल क्षेत्र में तैरती पॉलिथीन व अन्य सामग्री निकालकर उपयुक्त स्थान पर इसका निस्तारण किया। श्रमदान में करते हुए झील प्रेमियों ने शहरवासियों से झील को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की ।
- आयुर्वेदिक औषधालय सुंदरवास पर आयोजित तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर में 230 रोगियों की थायराइड, स्त्री रोग संबंधी निशुल्क जांचे और उपचार की गई और 99 बच्चों को स्वर्ण प्राशन दिया गया ताकि उनका इम्यून सिस्टम मजबूत हो सके।
- पावर कट सूचना
- 25 जुलाई 2022 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सहेलियों की बाड़ी न्यू फतेहपुरा यूआईटी चौराहा चेटक सर्कल मोती मगरी पहाड़ी बस स्टैंड और निकटवर्ती क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीतकर इतिहास रचा है अमेरिका में हुई प्रतियोगिता में उन्होंने 88.13 मीटर दूरी के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया उनकी ये ऐतिहासिक उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी ने 90.54 मीटर दूरी तक भाला फेंका।। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय हैं इससे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था।
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे क्रिकेट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है वेस्टइंडीज टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।अगर भारत ये मैच जीतना है तो सीरीज में 2-1 से आगे होकर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12 वनडे सीरीज जीतने वाली टीम होगी। इससे पहले 2006 में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को हराया था।
- मौसम
दिल्ली में आज से बारिश का दौर कम होने की संभावना है जिससे अगले दो-तीन दिन उमस भरी गर्मी पड़ सकती है 28 जुलाई से बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है
- प्रदेश के सभी जिलों में मानसून का असर जारी है।जयपुर और कोटा में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है वही अधिक बारिश के कारण कोटा बैराज का गेट खोला गया है। जयपुर में हो रही बारिश से बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ी है वही झालावाड़ में कालीसिंध के दो गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है।
- मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक वर्षा टोक के बीसलपुर बांध पर 172 मिलीमीटर दर्ज हुई। पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश के बाद नदी तालाब ओवरफ्लो होकर बहने लगी है सुहाने मौसम के चलते लोग पिकनिक कर रहे हैं मौसम केंद्र ने 25 जुलाई को उदयपुर में डूंगरपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है 25, 26, 27 को अजमेर अलवर भरतपुर बाड़मेर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है पिछले 24 घंटों में उदयपुर की सई बांध में 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उदयपुर में आज का दिन भी शुष्क रहा हल्के बादल छाए लेकिन बरसे नहीं लेकिन मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…