- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
चित्तौडगढ़ के कोतवाली थाने में डेढ़ माह पहले रिश्वत लेते पकड़े गए प्रशिक्षु उपनिरीक्षक राम सिंह गुर्जर को थाने में ही एसीबी के कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया। एसआई को थप्पड़ जड़ने का यह वीडियो थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वायरल होने के बाद जयपुर मुख्यालय ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। डीआईजी ने चित्तौडगढ़ एसीबी एएसपी को मामले की जांच सौंपी है।
एसीबी अधिकारियों के मुताबिक गत 4 अप्रैल 2023 को उदयपुर स्पेशल यूनिट की टीम ने चित्तौडगढ़ कोतवाली में प्रशिक्षु उपनिरीक्षक राम सिंह गुर्जर को रिश्वत लेते सिंह राजपुरोहित एसआई को हाथ लेकर आ रहे थे, तभी थाने के बाहर नंदकिशोर पाण्ड्या ने पास जाकर पकड़ा था। एसीबी के सीआई रतन पकड़कर थाने से बाहर गाड़ी तक गेट पर एसीबी के कांस्टेबल एसआई को थप्पड़ जड़ दिया।
एसीबी उदयपुर की टीम ने प्रशिक्षु उपनिरीक्षक रामसिंह गुर्जर व एक पटवारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेत पकड़ा था। दोनों ने यह राशि चित्तौडगढ़ के गांधी नगर इलाके निवासी अकीला बेगम से ली थी। कोतवाली थाने में परिवादिया के पति नासिर के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। जिसमें उप निरीक्षक रामसिंह गुर्जर अनुसंधान पत्रावली जल्दी तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बदले दस हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था। सत्यापन के दौरान वह कम राशि पर राजी हो गया था।
एसीबी उदयपुर की टीम ने प्रशिक्षु उपनिरीक्षक रामसिंह गुर्जर व एक पटवारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेत पकड़ा था। दोनों ने यह राशि चित्तौडगढ़ के गांधी नगर इलाके निवासी अकीला बेगम से ली थी। कोतवाली थाने में परिवादिया के पति नासिर के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। जिसमें उप निरीक्षक रामसिंह गुर्जर अनुसंधान पत्रावली जल्दी तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बदले दस हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था। सत्यापन के दौरान वह कम राशि पर राजी हो गया था।
चित्तौडगढ़ के कोतवाली थाने में डेढ़ माह पहले रिश्वत लेते पकड़े गए प्रशिक्षु उपनिरीक्षक राम सिंह गुर्जर को थाने में ही एसीबी के कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया। एसआई को थप्पड़ जड़ने का यह वीडियो थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वायरल होने के बाद जयपुर मुख्यालय ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। डीआईजी ने चित्तौडगढ़ एसीबी एएसपी को मामले की जांच सौंपी है।
एसीबी अधिकारियों के मुताबिक गत 4 अप्रैल 2023 को उदयपुर स्पेशल यूनिट की टीम ने चित्तौडगढ़ कोतवाली में प्रशिक्षु उपनिरीक्षक राम सिंह गुर्जर को रिश्वत लेते सिंह राजपुरोहित एसआई को हाथ लेकर आ रहे थे, तभी थाने के बाहर नंदकिशोर पाण्ड्या ने पास जाकर पकड़ा था। एसीबी के सीआई रतन पकड़कर थाने से बाहर गाड़ी तक गेट पर एसीबी के कांस्टेबल एसआई को थप्पड़ जड़ दिया
घरेलू पर्यटक को बढ़ावा देने और राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में समूचे देश में अग्रणी बनाने के लिए राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। जुलाई माह में जयपुर में आयोजित होने वाले इस ट्रैवलमार्ट को प्रमोट करने के लिए उदयपुर रोड शो की मेजबानी पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को मिली है।
इसी कड़ी में आज राजस्थान सरकार, राजस्थान टूरिज्म, एफएचटीआर की साझेदारी में सिटी पैलेस के दरबार हॉल में रोड शो का आयोजन किया गया। इस रोड शो का उद्देश्य राजस्थान में घरेलू पर्यटकों की संख्या को ज्यादा बढ़ाना है और राजस्थान घरेलू पर्यटकों के लिए सुलभ हो इसकी व्यवस्था करनी है। इसी के चलते दरबार हॉल में हुए कार्यक्रम में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कई नामचीन लोगों के साथ राजस्थान टूरिज्म विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि घरेलू टूरिस्ट की महत्ता पर्यटन व्यवसायियों को कोरोना के बाद हुई है। कोरोना के बाद जब विदेशी पर्यटक नहीं आ पा रहा था इस दौरान पर्यटन व्यवसाय घरेलू पर्यटको के कारण ही फल फूल सका। हालांकि राजस्थान सरकार ने भी बड़े कदम उठाए हैं जिससे राजस्थान में पर्यटन बढ़ा है।
रणिया गैंग का सातवां साथी सवजी राम उर्फ सविया उर्फ ओटा पिता हीरिया खेर उम्र 22 साल निवासी साडमारिया थाना कोटड़ा को गत रात्रि को विरा तीराया से बिलवन के रास्ते से जाते को कोटड़ा व जिला स्पेशल टीम द्वारा धरदबोचा गया जिससे पूछताछ की जा रही हैं।
शेयर बाजारों में, बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 61 हजार 773 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18 हजार 285 अंकों पर बंद हुआ।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5729 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6015
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78000 - मौसम
- मौसम विज्ञान विभाग- आईएमडी ने 26 मई तक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज और कल उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर गरज और तेज़ हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि 26 मई तक उत्तर पश्चिम देश के मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बौछारे भी पड़ सकती है।
मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वोत्तर राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर तेजवर्षा और कल उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश में मध्यम से तेज वर्षा की उम्मीद है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…