• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 24 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 24 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 24 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Nov 24, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
  • वस्तु और सेवा कर जीएसटी मुनाफाखोरी से जुड़ी सभी शिकायतों की जांच 1 दिसंबर से भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग करेगा इससे पहले इन शिकायतों का निपटान राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण करता रहा है सरकार ने संबंध में अधिसूचना जारी की राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण का कार्यकाल इस महीने समाप्त होने वाला है जारी अधिसूचना के अनुसार इसलिए इन शिकायतों का निपटान 1 दिसंबर से भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग करेगा।
  • राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन पेंशन पोर्टल की सुविधा शुरू कर दी गई है इसमें पेंशनर्स वित्त वर्ष में अपनी पेंशन का विवरण देख सकते हैं पेंशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और किसी तरह की संबंधित समस्या होने पर विभाग का हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है ताकि समस्या का तुरंत निराकरण किया जा सके।
  • उदयपुर में आज संभाग स्तरीय अमृता हॉट बाजार का शुभारंभ हुआ राज्य सरकार द्वारा आयोजित मेले में विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहो द्वारा बनाए गए उत्पाद प्रदर्शित है महिला स्वयं सहायता समूह की 120 स्टोल्स लगाई गई है जिनमें पापड़ मुंगेरी आम पापड़ दलिया नमकीन हींग आर्टिफिशियल ज्वेलरी रेडिमेड गारमेंट श्रृंगार का सामान मुरब्बा घर का सजावटी सामान टेराकोटा मीनाकारी नेट की साड़ियां मनिहारी मार्बल की मूर्तियां आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे साथ ही मेले में प्रतिदिन 1 मिनट शो पावर व्हील प्रश्नोत्तरी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन इनामी कूपन मैजिक शो सांस्कृतिक कार्यक्रम कठपुतली आदि विशेष आकर्षण रहेंगे।
    मिशन तहसील 393 जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त 27 से 30 नवंबर तक अपने उदयपुर दौरे के दौरान जिले की 9 तहसीलों में विशेष योग्यजन उनको सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने और उनकी समस्या का त्वरित समाधान कर राहत प्रदान के उद्देश्य से जनसुनवाई करेंगे यह कार्यक्रम रविवार 27 नवंबर अपराहन 3:00 बजे कुरावर तहसील के कुरावर पंचायत समिति सभागार में 28 को सुबह 9:30 बजे तहसील भिंडर के भिंडर पंचायत समिति सभागार में दोपहर 1:00 बजे कानोड तहसील की जनसुनवाई जवाहर विद्यापीठ केंद्रीय कार्यालय में और लसाडिया तहसील की जनसुनवाई 3:30 बजे लसाडिया पंचायत समिति सभागार में रखी गई है।
  • उदयपुर पुलिस ने वॉलिंटियर के रूप में स्टूडेंट्स को पुलिस के साथ जोड़कर आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए अपने साथ जुड़ा है शहर के अलग-अलग चौराहों पर अब पुलिस जवानों के साथ पीले रंग की टीशर्ट और सिर पर कैप पहने कुछ विद्यार्थी भी नजर आएंगे जो चौराहों से बिना हेलमेट और दुपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों को यातायात नियमों के लिए प्रेरित करेंगे टीका वर्ष में सुबह 9:00 से 11:00 बजे दिन में 1:00 से 3:00 और शाम को 4:00 से 6:00 बजे तक उदयपुर की ट्रैफिक पुलिस को यह विद्यार्थी अपना सहयोग देंगे।
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए work-from-home योजना की शुरुआत की है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर विधवा दिव्यांग तलाकशुदा महिलाएं पूरे राजस्थान में किसी भी कंपनी और संस्थान के लिए सेवाएं दे सकती हैं महिलाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी वेतन विभाग या फर्म द्वारा तय किया जाएगा महिलाओं के लिए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होना जरूरी है जिनमें आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ईमेल आईडी आयु प्रमाण पत्र आदि शामिल है
  • भीलवाड़ा ने फायरिंग की घटना में दो जने जख्मी हो गए जिनमे गंभीर घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई तनाव को देखते हुए जिले में 48 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • सवीना मुख्य बाजार में आज दिनदहाड़े ऑटो में सवार दो युवकों पर फायरिंग कर आरोपी मौके से फरार हो गए पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है..
  • फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 में कल हुए मैच में उरुग्वे और दक्षिण कोरिया का मैच ड्रॉ रहा इससे पहले स्विट्जरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हरा दिया वही ब्राजील का मुकाबला सर्बिया से है और पुर्तगाल का मुकाबला घाना से होगा।
  • भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कल होने जा रहा है।
  • तीस वी स्टेट लेवल जूनियर हैंडबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आज का ्गाधी ग्राउंड में शुभारंभ हुआ इससे पहले कुल 24 मैचों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया यह प्रतियोगिता 27 नवंबर तक चलेगी जिसमें 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ् जिनमें 28 जिलो की महिला खिलाड़ियों की टीमे और 32 जिलों की पुरुष खिलाड़ी टीमे भाग ले रही है प्रतियोगिता में पहले 2 दिन लीग मुकाबलों के बाद
  • तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले होंगे चौथे दिन फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 762 अंकों की बढ़त लेकर 62272 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 217 अंकों की बढ़त के साथ 18484 पर रहा।
  • सराफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4971
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5220
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹68200
  • मौसम
  • प्रदेश में सर्दी पढ़ रहे हैं सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान आज 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
    शहर में ठंड के तेवर तेज हो रहे हैं पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.