• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 24 October 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News 24 October 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 24 October 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Oct 24, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • पूरे विश्‍व में विजयादशमी का त्‍यौहार हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया।  विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है। विजयादशमी हर साल अश्विन मास की दशमी तिथि को मनाई जाती है। दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जानते हैं। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
  • बिहार में #गया शहर में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम से पहले गांधी मैदान में आयोजित समारोह में कलाकारों द्वारा राम और रावण के युद्ध की प्रस्तुति की गई। आकर्षक वेशभूषा में कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया।
  • बांग्‍लादेश में पांच दिनों तक चलने वाला दुर्गा पूजा उत्सव आज देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के साथ सम्‍पन्‍न हुआ। दुर्गा पूजा के आज आखरी दिन विभिन्‍न अनुष्‍ठानों जैसे सिन्दूर खेला जिसमें महिलाएं सिन्‍दूर खेलती हैं और पारंपरिक नृत्‍य करती हैं। पारंपरिक विजोय दशमी बांग्‍लादेश के ढाका और अन्‍य शहरों में आयोजित किया गया। देवी दुर्गा की मूर्तियां जुलूस के साथ विभिन्‍न रंगो को खेलते हुए नदियों और अन्‍य जलाशयों में विसर्जित की गई।
  • विजयादशमी का त्‍यौहार श्रीलंका के कोलंबो में भी धार्मिक श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया गया नवरात्र और दुर्गापूजा के समापन के इस अवसर पर बड़ी संख्‍या में श्रद्धालुओं ने पूजा और आरती में भाग लिया। इसके बाद सिंदूर खेला का भी आयोजन हुआ।
  • दुर्गा पूजा के अंतिम दिन यानी विजयदशमी को मां दुर्गा के विसर्जन  के शुभ अवसर पर दिल्ली के ‘मिनी बंगाल’ नाम से मशहूर चित्तरंजन पार्क में सिंदूर खेला का कार्यक्रम हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाते और डांस करते नजर आईं
    महाराष्‍ट्र में विजय दशमी का पर्व धार्मिक श्रद्धा और उत्‍साह के साथ मनाया गया । किताब, शस्‍त्र और इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों की पूजा कर रहे हैं। बाजारों को रंगबिरंगी रोशनी और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया ।

    जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के पवित्र गुफा मंदिर का दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्‍या 80 लाख का आंकडा पार कर गई है। इस साल तीर्थयात्रियों की संख्या एक करोड के आंकड़े को छू सकती है। पिछले 10 दिनों के दौरान चार लाख यात्रियों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किये। प्रतिदिन औसतन 35 से 40 हजार तीर्थयात्री मंदिर के दर्शन कर रहे हैं।नवरात्र के दौरान माता वैष्णो देवी भवन में चार प्रमुख परियोजनाएं शुरू की गईं, जिनमें स्काईवॉक, पुनर्निर्मित पार्वती भवन, विस्तारित अटका क्षेत्र और भैरों घाटी में यात्रियों के लिए मुफ्त लंगर शामिल है। इसके अतिरिक्‍त, पवित्र प्राकृतिक गुफा के माध्यम से वर्चुअल दर्शन, ‘लाइव दर्शन सुविधा’ तथा बोर्ड की वेबसाइट पर भाषाई ‘शक्ति’ चैटबॉट। इन पहलों का उद्देश्य श्रद्धालुओं के लिए तीर्थयात्रा को अधिक सुविधाजनक और आनंददायक बनाना है।स्काईवॉक का उद्घाटन 12 अक्टूबर को राष्ट्रपति ने किया था।

     

  • उत्‍तराखंड के चार धाम यात्रा यानि गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथियों की घोषणा हो गई है. मंगलवार को मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरशाली गांव स्थित मंदिर परिसर में पुरोहित समाज की बैठक में मुहूर्त निकालकर तया हुआ कि यमुनोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर को बंद होंगे. इस दिन भाई दूज का पावन पर्व भी है.

    गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 14 नवंबर को अन्नकूट के पावन पर्व पर अभिजीत मुहूर्त की शुभ बेला पर 11 बजकर 45 मिनट पर बंद किए जाएंगे. वहीं, 15 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद भी होंगे. बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को बंद होंगे.उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधामों के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पहली बार 50 लाख के पार हो गई है. पिछले सप्‍ताह पुलिस ने यहां बताया था कि विश्वप्रसिद्ध चारधाम-बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए देश-विदेश से रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं और इस यात्रा सीजन में अब तक 50 लाख तीर्थयात्री यहां पहुंच चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, 16 अक्टूबर तक चारधाम के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई. इसके साथ ही लगभग 5.41 लाख वाहन भी चारधाम पहुंचे. अप्रैल-मई में यात्रा आरंभ होने के बाद केदारनाथ धाम में लगभग 17.08 लाख, बदरीनाथ धाम में 15.90 लाख, गंगोत्री में 8.46 लाख, यमुनोत्री में 6.94 लाख यात्री 16 अक्‍टूबर तक दर्शनों के लिए पहुंचे.  इसके अलावा, हेमकुंड साहिब में भी 1.77 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किये जा चुके हैं. हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैंपिछले साल रिकॉर्ड 47 लाख श्रद्धालु चारधाम की यात्रा के लिए पहुंचे थे.गढ़वाल हिमालय में स्थित चारधाम हर वर्ष अक्टूबर-नवंबर में दीवाली के बाद शीतकाल में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं और ये छह माह बाद अप्रैल-मई में दोबारा खोले जाते हैं.

    बुराई पर अच्छाई का विजय पर्व विजयादशमी प्रदेश में आज धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान प्रदेश में जगह-जगह मेले का आयोजन हुआ और रावण के पुतले का दहन किया गया. जगह-जगह मनमोहक झांकियां निकाली गई, सवारी में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं हनुमान की मनमोहक झांकियां सजाई गई. शहर-गांव से हजारों लोग रावण दहन देखने के लिए एकत्रित हुए.उदयपुर के गांधी ग्राउंड में रावण दहन देखने वाले हजारों की तादात में शहरवासी इकट्ठा हुए. जहां सबसे पहले वीर हनुमान ने 100 फीट की लंका को अपनी पूछ से जलाया. इसके बाद मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले फूंके गए. अंत में प्रभु श्री राम ने अहंकारी रावण की नाभि में तीर मार कर रावण के दंभ को उसके अहंकार को धू- धू कर जला दिया. इस दौरान गांधी ग्राउंड जय श्री राम के गगन भेदी जयकारों से गूंज उठा.बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयादशमी पर्व के अवसर पर डूंगरपुर में भी रावण के पुतले का दहन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण मैदान में नगर परिषद की और से आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के तहत 45 फीट उंचे रावण तथा 35-35 फीट उंचे कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया वहीं पुतला दहन से पहले नगर परिषद की और से आकर्षक आतिशबाजी की गई. इससे पहले भगवान राम की शोभायात्रा भी निकाली गई. रावण दहन और आतिशबाजी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग लक्ष्मण मैदान पहुंचे.

  • आज विश्व पोलियो दिवस है। हर साल यह दिन पोलियोमाइलाइटिस बीमारी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और टीकाकरण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। भारत पोलियो के खिलाफ अपनी लड़ाई में हमेशा सतर्क रहा है। 13 जनवरी 2011 को विश्व पोलियो संक्रमण का आखिरी मामला सामने आने के बाद 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा देश को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था। नियमित टीकाकरण अभियान ने भारत में बच्चों को सुरक्षित रखने में मदद की है। भारत पड़ोसी देशों अफगानिस्तान और पाकिस्तान से देश में पोलियो वायरस के दोबारा प्रवेश को रोकने के लिए सतर्क है।
  • भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 25 फीचर फिल्मों और 20 गैर-फीचर फिल्मों के चयन की घोषणा की है। इन चयनित फिल्मों का प्रदर्शन अगले महीने की 20 तारीख से 28 तारीख तक गोवा में आयोजित होने वाले 54वें आईएफएफआई में प्रदर्शित की जाएंगी।प्रदर्शित की जाने वाली फीचर फिल्मों में मलयालम भाषा की आट्टम, बंगाली फिल्म अर्धांगिनी, हिंदी फिल्म ढाई आखर और कन्नड़ फिल्म कंतारा शामिल हैं। जबकि गैर-फीचर फिल्मों में अंग्रेजी में 1947: ब्रेक्सिट इंडिया, हिंदी में बासन और मराठी भाषा में उत्सवमूर्ति शामिल हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि ‘अट्टम ओपनिंग फीचर फिल्म होगी जबकि मणिपुरी भाषा में ‘एंड्रो ड्रीम्स’ ओपनिंग नॉन-फीचर फिल्म होगी।
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर (आईआईटी-गांधीनगर) 2023 के लिए अर्ली-करियर फेलोशिप (आईआईटीजीएन-ईसीएफ) के लिए एप्लीकेशन स्वीकार कर रहा है। यह फेलोशिप यूथ डॉक्टरेट कैंडिडेट्स के साथ कोलाबोरेटिव रिसर्च करने की अपार्च्युनिटी दे रहा हैइस फेलोशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 है।रिसर्च फेलो को एक लाख रुपये मंथली स्टाइपेंड मिलेगा। इसमें 90 हजार रुपये खर्च करने के लिए और एचआरए के लिए 10 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेगा। कैंपस के आवास का उपयोग करने पर दस हजार रुपये नहीं मिलेंगे। स्टाइपेंड के अलावा फेलो को सालाना दो लाख रुपये मिलेंगे। इन दो लाख रुपयों का उपयोग फेलो द्वारा विदेशों में कांफ्रेंस अटेंड करने, वर्कशॉप, ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए किया जा सकेगा। ऐसे फेलो जो विदेश में है और अपनी पत्नी, बच्चों के साथ रिलोकेट करते हैं तो उनको अधिकतम एक लाख रुपये तक ट्रांसपोर्टेशन के लिए मिलेगा। एयर फ्लाइट इकोनॉमी क्लास तक सीमित है। इस फेलोशिप में कम से कम छह महीने के लिए आईआईटी गांधीनगर से जुड़ाव रहेगा।

    यह फ़ेलोशिप एक वर्ष की अवधि के लिए है। यदि फेलोशिप पाने वाला फेलो का रिसर्च वर्क आउटस्टैंडिंग है तो उसके फेलोशिप की अवधि एक साल और एक्सटेंड किया जा सकता है। फ़ेलोशिप की कुल अवधि दो वर्ष हो जाती है।

    फ़ेलोशिप मुख्य रूप से उन व्यक्तियों के लिए है जो अकादमिक करियर बनाने की इच्छा रखते हैं। योग्य आवेदकों को 1 जनवरी 2023 को या उसके बाद भारत या विदेश में किसी संस्थान में अपनी डॉक्टरेट थीसिस का सफलतापूर्वक पूरा किया। भारतीय नागरिक और भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) कार्डधारक दोनों आवेदन करने के पात्र हैं।

  •  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयदशमी पर परंपरागत रूप से होने वाला पथ संचलन मंगलवार को हुआ। इस वर्ष उदयपुर में तीन स्थानों से पथ संचलन निकला। तीनों संचलन में द्विवेणी संगम विशेष आकर्षण रहा।

    तीनों स्थानों पर स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण प्रातः 7.45 पर हुआ। इसके बाद शस्त्र पूजन किया गया। तदुपरांत मुख्य वक्ता का उद्बोधन हुआ। इसके बाद संचलन प्रारंभ हुए।

    संचलन क्रमांक एक सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वार से निकला। यहीं से संचलन दो हिस्सों में चला। एक संचलन का मार्ग बोहरा गणेशजी चौराहा, धूलकोट चौराहा, गंगू कुंड, सुथार वाड़ा, लोहार कोलोनी, विवेकानंद चौराहा रखा गया। दूसरे संचलन का मार्ग प्रताप चौराहा, कालका माता मंदिर रोड, नवदीप स्कूल, आकांक्षा काम्प्लेक्स, नवकार भवन, शिव मंदिर रखा गया। दोनों संचलन का संगम प्रातः 10.07 पर वीर सावरकर चौराहा 100 फीट पर हुआ एवं इसके बाद संचलन नागदा रेस्टोरेंट, बेकनी पुलिया, बड़ी पीपली, छोटी पीपली होते हुए पुनः प्रारम्भ स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।

    संचलन क्रमांक दो विद्या निकेतन सेक्टर-4 से शुरू हुआ। यहीं से संचलन दो हिस्सों में चला। एक संचलन का मार्ग कुम्भा नगर, वन्देमातरम पार्क, हिन्दूराज चौराहा, वानरेश्वर हनुमान जी, वान्कल माता चौराहा, संतोष नागर लिंक रोड, परशुराम चौराहा, चारभुजा मंदिर था। दूसरे संचलन का मार्ग बीएसएनएल ऑफिस, जैन मंदिर सेक्टर 4, शिव मंदिर सेक्टर-4, अग्रवाल लश्करी भवन, पंचशील मार्किट, सेटेलाइट चिकित्सालय था। दोनों संचलन का संगम प्रातः 10.17 पर सेक्टर-6 पुलिस थाना चौराहे पर हुआ एवं इसके बाद संचलन पोस्ट ऑफिस, गुरुनानक महाविद्यालय होते हुए पुनः प्रारम्भ स्थल पर पहुचंकर सम्पन्न हुआ।

    इसी प्रकार, संचलन क्रमांक तीन कचेली तेली समाज गार्डन, सेवा भारती चिकित्सालय, हरिदास जी की मगरी से शुरू हुआ। यहां भी संचलन दो हिस्सों में चला। एक संचलन का मार्ग कचेली तेली वाटिका, खेड़ा देवी एकलव्य कोलोनी, मोगिया माताजी, अमर नगर गली, मंशापूर्ण महादेव, 80 फीट राड़ाजी चौराहा, दूधिया गणेशजी मंदिर, गांधी नागर चौराहा, शनि महाराज मंदिर, चरक छात्रावास, एसबीआई बैंक अम्बामाता, मुरली मनोहर मंदिर, चामुंडा माता, राड़ा जी चौराहा रहा। दूसरे संचलन का मार्ग कचेली तेली वाटिका, ब्रह्मपोल, जाड़ा गणेशजी, चांदपोल, गड़िया देवरा, जगदीश मंदिर, घंटाघर, आयुर्वेदिक अस्पताल, हाथीपोल, चित्तौड़ों का टिम्बा, नई पुलिया, यादव कोलोनी, अम्बामाता चौक था। दोनों संचलन का संगम प्रातः 10.21 बजे अम्बामाता जी मंदिर चौक के पास हुआ। इसके बाद संचलन नगर निगम पार्क रोड, अम्बामाता थाना, सुभाष चौराहा से पुनः प्रारम्भ स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।

    निगम अधिकारियों के अनुसार गांवों के मुकाबले शहर में बिजली खपत ज्यादा होती है। शहर में 33 केवी के 25 ग्रिड हैं। इन सब पर संबंधित अभियंताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। दिल्ली गेट, बापू बाजार, महालक्ष्मी मंदिर ग्रिड पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। वजह ये है कि इन ग्रिड से जुड़े क्षेत्रों में सबसे ज्यादा डेकोरेशन किया जाता है29 सब डिविजन में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का स्टॉक किया गया है। हर डिविजन में एक-एक तकनीकी टीम गाड़ियों के साथ मौजूद रहेगी। जहां कहीं पावर कट की शिकायत मिलेगी, वहां ये टीमें तुरंत भेजी जाएंगी।

     

    100 केवी ग्रिड पर 20, 205 केवी ग्रिड पर 7, जबकि 315 केवी ग्रिड पर 5 ट्रांसफार्मर स्टॉक में रखे जाएंगे। जिले में निगम के पास 600 कर्मचारी हैं। इन सबकी ड्यूटी लगाई जाएगी। निगम की टीमें जिलेभर में सभी बिजली लाइनों, ग्रिड और ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर रही हैं।

    दीपावली पर 4 दिन तक बिजली का लोड सबसे ज्यादा रहता है। दैनिक खपत 120 मेगावॉट से बढ़कर 125 मेगावॉट तक पहुंच जाती है। इसे देखते हुए आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

  •  शहर के लकड़वास इलाके स्थित सुखा नाका तालाब में मंगलवार को नहाने गए दो युवकों की विसर्जन के दौरान डूबने से मौत हो गई।  जानकारी पर तुरंत सिविल डिफेन्स की टीम तुरंत मोके पर  पहुँच गई, तो वहीं शहर के गोताखोर  और उनकी टीम को भी मोके पर बुलाया गया करीब 2  घंटे की मशक्कत के बाद दोनों मृतकों के शव को ढूंढ निकाल पुलिस को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जनकारी दी और दोनों ही युवकों के शवों को मुर्दाघर में पोस्टमॉर्टेम के लिए भिजवाया गया। 
  • चीन के हांगझू में एशियाई पैरा खेलों में भारत ने अब तक 8 स्वर्ण, 9 रजत और 9 कांस्य सहित 26 पदक जीत लिये हैं। आज के मुकाबलों में रवि रंगोली ने पुरुषों की एफ-40 गोला फेंक स्‍पर्धा में रजत पदक जीता। उन्‍होंने 9.92 मीटर गोला फेंका। वहीं रूद्रांश खंडेलवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्‍टल एसएच-1 स्‍पर्धा में रजत पदक जीता, जबकि मनीष नरवाल ने इसी स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक हासिल किया। 16 वर्षीय खंडेलवाल ने अभी चल रहे पैरा खेलों में इस बार दूसरा पदक जीता है।

    इससे पहले अजय कुमार ने टी-64 वर्ग में पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। एकता भयान ने एफ-23 वर्ग में महिला पैरा क्लब थ्रो में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया। दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी-20 श्रेणी में 56.69 सेकेंड के शानदार समय के साथ स्‍वर्ण पदक हासिल किया। पुरुषों की पैरा कैनोइंग में गजेन्‍द्र सिंह ने वीएल-2 श्रेणी में कांस्य पदक जीता। मनीष कौरव ने केएल-3 श्रेणी में कांस्‍य पदक अपने नाम किया।

    पैरा मिक्स्ड डबल्स के एसएल-3 और एसयू-5 श्रेणी में प्रमोद भगत और मनीषा रामदास सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं और देश के लिए एक पदक पक्का कर लिया है। इससे पहले महिलाओं की पैरा कैनोइंग केएल-2 श्रेणी में प्राची यादव ने 54.962 के प्रभावशाली समय के साथ आज का पहला स्वर्ण और अपना दूसरा पदक हासिल किया। महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में सिमरन ने आज असाधारण प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। भारत ने एशियाई पैरा खेलों में 303 एथलीटों का दल भेजा है, जो 17 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। 2018 में इंडोनेशिया में एशियाई पैरा खेलों में भारत ने 72 पदक जीते थे, जिसमें 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्य पदक शामिल थे। भारत अब अपने 2018 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार करने की उम्मीद कर रहा है।

  • दशहरे के चलते मंगलवार को सुबह के सत्र में कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग बंद थी। हालांकि, इवनिंग सेशन में शाम 5 बजे से कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग शुरू हो गई है। ट्रेडिंग शुरू होते ही सोने-चांदी की कीमतों  में भारी गिरावट देखने को मिली। सोने और चांदी दोनों के ही घरेलू वायदा भाव में बड़ी गिरावट देखी गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार शाम 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.60 फीसदी या 361 रुपये की गिरावट के साथ 60,238 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

    सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी दशहरे के दिन बड़ी गिरावट दिखी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार शाम 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी 0.77 फीसदी या 558 रुपये की गिरावट के साथ 71,517 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

  • मौसम
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  17  सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.