- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से नौ वंदे भारत रेलगाडियों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
- हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को सर्वप्रथम पूजनीय माना जाता है. किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणेश जी का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था. इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर से शुरू हुई थी. गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक गणेश उत्सव चलता है. 10वें दिन गणेश विसर्जन होता है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर दिन को रात 10 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 28 सितंबर को शाम 06 बजकर 49 मिनट पर होगा. उदयातिथि के आधार पर गणेश विसर्जन 28 सितंबर, गुरुवार के दिन किया जाएगा. गणेश विसर्जन के साथ ही 10 दिनों तक चलने वाले इस गणेश उत्सव का समापन हो जाएगा.गणेश विसर्जन 28 सितंबर को सूर्योदय के बाद शुरू हो जाएगा. इस दिन भक्त गणपति बप्पा को खुशी-खुशी विदाई देते हैं और उनसे अगले साल फिर से आने की प्रार्थना करते हैं.
-
- एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने नेता राघव चड्ढा संग शादी कर ली है। उनकी शादी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में हुई। ये शादी काफी सुर्खियों में रही। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर करीबी रिश्तेदार तक इस शादी में शरीक हुए। राघव सजी-धजी बोट से बारात लेकर परिणीति से शादी करने के लिए पहुंचे थे। फैंस उनकी शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं।
- राघव-परिणीति की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। 23 सितंबर को कपल की हल्दी और मेहंदी और संगीत की रस्में पूरी हुई थी। उनकी संगीत नाइट काफी शानदार थी। वहीं परिणीति की बहन और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस शादी में शिरकत नहीं की।
राघव-परिणीति की सगाई 13 मई को हुई थी। उनकी सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी। - राजस्थान के उदयपुर के होटल में शाही अंदाज में संपन्न हुए विवाद के बाद अब दुल्हन परिणिति की विदाई की रस्म शुरू हो गई इससे पहले परिणिति और राघव ने मंत्रों उच्चारण के बीच सात फेर लिए. परिणिति और राघव ने करीब 3ः30 बजे जयमाला कार्यक्रम के बाद करीब 6 बजे सात फेरे लिए.
-
बिगड़ते मौसम के चलते सीएम का उदयपुर का दौरा रद्द हो गया सीएम आज ‘लेक पैलेस’ में चल रही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शिरकत करने वाले थे, लेकिन भारी बारिश के चलते उनका दौरा रद्द करना पड़ गया है. राघव-परिणीति की शादी में दिल्ली सीएम और पंजाब सीएम पहले ही पहुंच चुके है.
-
‘
पंडित के अनुसार, राघव-परिणीति की शादी सफल रहेगी और आने वाले समय में इन दोनों का एक अच्छा भविष्य रहेगा. यहां तक की परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीति में आ सकती हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अ और पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नियां 24 सितंबर को राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचीं और भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए. दोनों ने मंदिर में राजभोग झांकी के दर्शन किए और मंदिर परंपरा अनुसार उनका पूजन किया.दर्शन के बाद, दोनों महिलाएं उदयपुर के लिए रवाना हो गईं. इस यात्रा का उद्देश्य नाथद्वारा के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देना था.
- चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में आज भारत ने अब तक तीन रजत और दो कांस्य पदक जीत लिए हैं। निशानेबाजी में भारत की मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसे की टीम ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता। प्रतियोगिता का स्वर्ण चीन ने और कांस्य पदक मंगोलिया ने जीता। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में रमिता ने कांस्य पदक हासिल किया।
- रोइंग में पुरुषों की लाइटवेट डबल्स स्कल्स स्पर्धा में भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने रजत पदक जीता। अर्जुन और अरविंद ने इस जीत का श्रेय अपने संस्थान और पिछले चार वर्ष की अपनी मेहनत पर दिया।रोइंग की पुरूष ऐट स्पर्धा में भी भारत ने रजत पदक जीता। रोइंग में भारत ने पुरूषों की पेयर स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया।
- महिला क्रिकेट में भारत ने बाग्लादेश को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाग्लादेश की पूरी टीम 17 ओवर और पांच गेंद में केवल 51 रन पर सिमट गई। जवाब में
- भारत ने आठ ओवर और दो गेंद में केवल दो विकेट खोकर 52 रन बनाकर मैच जीत लिया। फाइनल में कल भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। पुरूष हॉकी में भारत ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से पराजित किया। भारत का अगला मुकाबला मंगलवार को सिंगापुर से होगा।
- महिला फुटबॉल में आज भारत का सामना थाइलैंड से होगा। पुरुष फुटबॉल में भारत का मुकाबला म्यांमार से होगा। भारतीय खिलाडी वुशू, टेबल टेनिस और टेनिस में भी अपनी चुनौती रख रहे हैं। मुक्केबाजी में निकहत जरीन और लवलीन बोरगोहाईं आज रिंग में उतरेंगी।
- पदक तालिका में भारत तीन रजत तीन कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर है। चीन 11 स्वर्ण पदक के साथ पहले नम्बर पर है। हांगकॉंग एक स्वर्ण लेकर दूसरे स्थान पर है।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच इंदौर में बारिश के कारण रूका हुआ है। बारिश से पहले भारत ने नौ ओवर पांच गेंद में एक विकेट पर 79 रन बना लिए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
-
-
ऑस्ट्रेलिया को 400 रन की चुनौती देने वाली भारतीय टीम ने मेहमान टीम के दो बल्लेबाज़ों को सस्ते में आउट कर दिया. शुरुआती दोनों विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए.
-
मैथ्यू शॉर्ट नौ रन बनाकर आउट हुए तो स्टीव स्मिथ खाता भी नहीं खोल सके. नौ ओवर के बाद बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा. तब तक ऑस्ट्रेलिया ने नौ ओवर में दो विकेट पर 56 रन बनाए थे.
-
बारिश के बाद खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 33 ओवर में 317 रन बनाने का लक्ष्य मिला.
इसके पहले इंदौर में रविवार को ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की ख़बर लेते हुए शानदार शतक जमाए.
- मौसम
- मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में बांकुरा, पूर्व बर्धमान, हुगली, हावड़ा, कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में गरज के साथ बारिश होगी। उधरअलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में सामान्य से मध्यम बारिश होने के आसार है।
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ.