- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
- रूस ने यूक्रेन में निष्क्रिय हो चुके चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र और उसके आसपास के इलाकों पर कब्जा कर लिया है
- रूस ने ब्रिटिश एयरलाइंस के विमानों के रूस के हवाई अड्डे पर उतरने और उसके हवाई क्षेत्र को पार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है इससे पहले ब्रिटेन ने रूस की राष्ट्रीय एयरलाइंस के ब्रिटेन में उतरने पर प्रतिबंध लगा दिया था ब्रिटेन ने ऐसा यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के तहत किया है रूस की सेना द्वारा यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के बाद गुरुवार को यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया था।
- सरकार यूक्रेन से भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए उड़ानों की व्यवस्था कर रही है भारतीयों को वहां से लाने पर होने वाला खर्च पूरी तरह सरकार वहन करेगी भारतीय छात्रों का पहला जत्था चेनेक्सी से यूक्रेन और रोमानिया की सीमा की ओर रवाना हो गया है।
- फैक्ट चेक
सरकार ने उस दावे से इंकार किया है जिसमें कहा गया है कि ₹500 के वे नोट नकली है जिनमें हरे रंग की पट्टी रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर के पास नहीं है और गांधी जी की तस्वीर के पास है प्रेस ब्यूरो ने स्पष्ट किया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए यह दोनों प्रकार के नोट वैध भारतीय मुद्रा है। - यूक्रेन में राजस्थानियों समेत भारतीयों के फंसे होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि सकुशल वापसी हो सकेगी। यूक्रेन में बने हालातों के मुद्दे पर सरकार 2 मार्च को अपना वक्तव्य देगी
- 470 से ज्यादा भारतीय छात्र यूक्रेन से निकले हैं बस से रोमानिया भेजे जा रहे हैं।
- रूस के राष्ट्रपति ने सुरक्षा परिषद के साथ बैठक की, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन से बातचीत की पेशकश की है लेकिन रूस ने शर्तें लगाई है।
- उदयपुर चित्तौड़ नेशनल हाईवे 48 के भटेवर के पास पुलिया पर सड़क दुर्घटना में तेज स्पीड से आई कार आगे चल रहे ट्रेलर के पीछे जा भिड़ी जिससे कार पिचक गई और कार चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वही साथी बैठे महिला भी बुरी तरह घायल हो गई सूचना मिलने पर खेरोदा पुलिस मौके पर पहुंची और एमबी अस्पताल रवाना किया वह कार चालक का शव खेरोदा सीएचसी भेजा गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी पति पत्नी घूमने के लिए कार से आए थे।
- उदयपुर में आज कोरोना के 41 नए मामले सामने आए अब जिले में एक्टिव मरीज 233 है अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 16 है और 217 मरीज होम आइसोलेशन में है।
- मनोरंजन जगत से…
- गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म रिलीज हो गई है नबी आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन विजय राज मीणा पावा की नजर आ रही हे फिल्म की सक्सेस की उम्मीद कर रहे है। फिल्म एक औरत की दर्द भरी कहानी है आलिया भट्ट ने अपने किरदार को बखूबी जिया है
- आज हिंदी सिनेमा के महान खलनायकों में से एक डैनी डेंजोंगपा का जन्मदिन है मैं 74 साल के हो चुके हैं उन्होंने हिंदी नेपाली तमिल तेलुगु और हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है उनके निभाए कुछ किरदार बेहद मशहूर हुए उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1971 में आई फिल्म मेरे अपने से की। साल 2003 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।
- रूस द्वारा यूक्रेन पर किए हमले के बाद यूक्रेन की खूबसूरत लोकेशंस धुआं धुआं हो रही है इससे पहले कई भारतीय फिल्मों में यहां की खूबसूरती दिखाई गई है राजामौली की फिल्म आर आर आर की शूटिंग यूक्रेन में हुई है कार्ती रकुल प्रीत सिंह की तमिल फिल्म देव की शूटिंग भी यूक्रेन में हुई है जिसे 2019 में रिलीज किया गया था।
- सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 1329 अंकों की भारी उछाल के साथ 55859 पर बंद हुआ
- वहीं निफ्टी 410 अंक चढ़कर 16658 पर पहुंच गया।
- सर्राफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4799
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5039 रुपए
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹70000 - मौसम
- मिलाजुला मौसम बना हुआ है दोपहर में धूप तेज हो रही है सुबह शाम ठंड का असर बना हुआ है पिछले 24 घंटो के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 25 February 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 25 February 2022 | उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 25 February 2022
