• Fri. Mar 29th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 25 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 25 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 25 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Jul 25, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
  • देश के 15 के राष्ट्रपति ने आज संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की ।प्रधान न्यायधीश ने उन्हें शपथ दिलाई इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
    वहीं पूर्व राष्ट्रपति को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक विदाई दी गई राष्ट्र के नाम विदाई संबोधन में उन्होंने कहा कि देश का भविष्य उसके प्रत्येक नागरिक में सुरक्षित है जो देश को बेहतर बनाने के प्रयासों में लगे हैं।
  • पूर्व राष्ट्रपति को आज राष्ट्रपति भवन में 5 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद विदाई दी गई इससे पहले उन्होंने वहां मौजूद सभी गणमान्य अतिथियों से मिलकर हाथ मिलाया अपने गार्ड्स को गुडबाय कहा और फिर गाड़ी की तरफ बढ़ चले तब राष्ट्रपति के अंगरक्षक उन्हें छोड़ने गेट तक आए और फिर गेट के बाहर पूर्व राष्ट्रपति की गाड़ी निकल गई उनके साथ उनके परिजनों ने भी राष्ट्रपति भवन को अलविदा कहा।
  • राष्ट्रपति पद की शपथ के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने एक नए अंदाज में सांसदों का अभिवादन किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा केंद्रीय कक्ष गूंज गया उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण के बाद सभी को जोहार कहा उनके इस शब्द को सुनते ही सभी ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया।
  • लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
  • अमेरिका के कैलीफोर्निया में लगी आग और फैल रही है अग्निशमन विभाग के अनुसार अधिक तापमान के कारण उन्हें आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है शनिवार को मारियोस काउंटी में आपातकाल लागू कर दिया गया है।
  • खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा बालटाल और पहलगाम आधार शिविर से अस्थाई रूप से रोक दी गई है मौसम सामान्य होते ही यात्रा फिर शुरू कर दी जाएगी अब तक 263000 से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ गुफा में पावन शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
  • श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और मंदिरों में दिनभर पूजा अर्चन कीर्तन का दौर चला। वही कावड़ियों ने जल स्त्रोतों से स्वच्छ जल लॉकर भोलेनाथ को अर्पण किया।
  • पवित्र श्रावण मास का शिवरात्रि पर्व 26 जुलाई को मनाया जाएगा इस दिन शिव भक्त पवित्र जल स्त्रोतों से जल्द लाकर शिव मंदिरों में अभिषेक करते हैं सावन में चलने वाली कावड़ यात्रा का शिवरात्रि के बाद समापन हो जाता है हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है इस दिन मंगला गौरी व्रत भी किया जाता है यह व्रत मां पार्वती को समर्पित माना जाता है इस दिन शिवलिंग पर दूध गंगाजल धतूरा बेलपत्र नारियल आदि अर्पित कर शिवजी की आरती की जाती है और माना जाता है इससे हर कष्ट से मुक्ति मिलती है।
  • प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली के लिए सावन मास में देवस्थान विभाग द्वारा कराए जा रहे रुद्राभिषेक के तहत आज प्रदेश के 11 शिवालयो में महादेव का रुद्राभिषेक हुआ। प्रदेश के 44 सूचीबद्ध मंदिरों में संपूर्ण श्रावण मास में रुद्राभिषेक करवाया जा रहा है इसी के तहत प्रदेश के शिवालयों के साथ उदयपुर के श्री भोज नाथ महादेव मंदिर में भी रुद्राभिषेक किया गया।
  • सावन के दूसरे सोमवार को सुहाने मौसम में आज महाकाल का जलाभिषेक हुआ सुबह गंगू कुंड से विधि विधान से पूजा के बाद कांवडिये जल लेकर महाकाल के अभिषेक को चले करीब 2 घंटे बाद मंदिर पहुंचे इस बीच जगह-जगह कावड़ियों का फूलों से स्वागत हुआ कोरोना के कारण 2 साल बाद यह यात्रा हुई इस दौरान प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार बैंड डीजे आदि यात्रा में शामिल हुए वहीं महिलाएं कीर्तन गाते झूमते नाचते यात्रा में शामिल हुई। दोपहर को महाकाल मंदिर से फतेहसागर वन विहार को चले। जिनके दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते रहे।
  • प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी वरिष्ठ नागरिक निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज लॉटरी निकाली गई जिसमें 896 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया इनमें 91 यात्रियों का हवाई तीर्थ यात्रा के लिए और 804 यात्रियों का चयन रेल से तीर्थ यात्रा के लिए किया गया है उल्लेखनीय है कि उदयपुर जिले से 3548 आवेदनों में से 895 यात्रियों का चयन किया है।
  • हरियाली अमावस्या पर लगने वाली स्टॉल्स और झूलों की खुली नीलामी सहेलियों की बाड़ी में हो रही है उल्लेखनीय है कि यह मेला 28 और 29 जुलाई को भरेगा आयोजित होगा पिछले 2 वर्षों बाद लग रहे इस मेले को लेकर शहर वासियों में काफी उत्साह है।
  • देश में सरकारी कॉलेजों में 48012 सीटें एमबीबीएस के लिए उपलब्ध हैं वहीं प्राइवेट कॉलेजों में 43915 सीटें उपलब्ध है देश में कुल 612 मेडिकल कॉलेज है जो चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश देते हैं जिनमें से 290 निजी 322 सरकारी मेडिकल कॉलेज है नीट परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया के द्वारा पात्र अभ्यर्थियों को मे प्रवेश दिया जाएगा। नीट परीक्षा 2022 दे चुके छात्र अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। जो अगस्त माह में जारी होने की उम्मीद है।
  • सेना भर्ती अग्निवीर 2022- 23 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं जिन्होंने आवेदन कर लिया है वे इस साइट पर अपने आवेदन की स्थिति को जांच सकते हैं कि आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है कहीं कोई सत्यापन लंबित तो नहीं है। अन्यथा आवेदन अंतिम समय में खारिज हो सकता है।
  • आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में 12 से 15 अगस्त तक एक अभियान चलाया जाएगा जिसमें बच्चे स्कूली बच्चों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई जाएगी अगस्त में होने वाले ग्रामीण ओलंपिक्स में भी इस शपथ को ऐसा बनाया जाएगा ताकि युवाओं को जागरूक किया जा सके
  • जयपुर डिस्कॉम ने विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल और अन्य प्रकार की सभी सुविधाओं की सूचना डिस्कॉम की आधिकारिक आईडी जे ए वी वी एन एल द्वारा उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा दी जाती है अन्य किसी मोबाइल से प्राप्त फर्जी संदेशों को लेकर उपभोक्ता भ्रमित ना हो जानकारी के अनुसार पूर्व में उपभोक्ताओं को अनधिकृत मैसेज आने पर जयपुर डिस्कॉम द्वारा नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत और पुलिस थाना सदर जयपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी साथ ही समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से उपभोक्ताओं को इस प्रकार के एस एम एस को नजरअंदाज करने और सावधान रहने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी इसके उपरांत संज्ञान में पाया गया कि अब भी विद्युत उपभोक्ताओं को कुछ अज्ञात लोगों से बिजली कनेक्शन काटने संबंधी s.m.s. मिल रहे हैं अतः विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि जयपुर विद्युत वितरण निगम अधिकारी के अलावा किसी भी अन्य मोबाइल नंबर से उनके बिजली कनेक्शन के संबंध में प्राप्त संदेशों के प्रति सतर्क रहें।
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजस्थान आउट ऑफ टर्न अपॉइंटमेंट टू स्पोर्ट्स मेडल विनर्स रूल्स 2017 में संशोधन को मंजूरी देते हुए केंद्र सरकार या किसी अन्य राज्य में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी जो मूल राजस्थान के निवासि हो, को पदक जीतने पर पे प्रोटेक्ट करते हुए समान वेतन पर राज्य में नियुक्ति दी जा सकेगी इससे पदक विजेता खिलाड़ी समान वेतन पर अपने गृह राज्य में नौकरी करते हुए बेहतर रूप से अभ्यास कर सकेंगे और खेल प्रतिभा कोभी निखार सकेंगे।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ भू भौतिक विद, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, तकनीकी सहायक रसायन और तकनीकी सहायक भूजल विज्ञान संवीक्षा परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं परीक्षाओं का आयोजन 1 अगस्त और 2 अगस्त 2022 को सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा।
  • बांदा में आसमानी की बिजली गिरने से 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर 4 लोगों की मौत हो गई प्रशासन ने चार ₹4 लाख की सहायता का ऐलान किया है।
  • रीट परीक्षा को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि पारदर्शिता के साथ ही परीक्षा सभी सेंटर्स पर संपन्न हुई है पेपर आउट हुआ है।
  • पिछले काफी समय से आंदोलन कर रहे कोविड-19 स्वास्थ्य सहायकों सहायकों के प्रतिनिधियों को आज शाम प्रमुख वित्त सचिव से मुलाकात का समय मिला है।
  • उदयपुर एसीबी टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मावली के आबकारी थाने के प्रहराधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया उल्लेखनीय है कि मेनार चौराहे पर स्थित होटल संचालक को प्रहरा अधिकारी लगातार झूठे केस में फंसाने की धमकी देने दे रहा था और बदले में मंथली बंधी मांग रहा था शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार को निरीक्षक, अनुबंध पर वाहन चलाने वाले चालक को ट्रैप किया गया। लेकिन मामले की भनक लगते ही चालक फरार हो गया टीम ने प्रहराधिकारी से रिश्वत की राशि बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया
  •  भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थियों को 31 जुलाई तक ईकेवाईसी करवाने हेतु पीएम किसान पोर्टल या पीएम किसान मोबाइल एप पर ओटीपी के आधार पर निशुल्क या जन सेवा केंद्र पर ₹15 प्रति व्यक्ति सहित सत्यापन करवा सकते हैं ईकेवाईसी पूर्ण न होने की स्थिति में कृषक को आगामी किस्त देर नहीं होगी और किसान लाभ से वंचित हो सकते हैं।
  • प्रदेश के समस्त मन्डी समितियों के माध्यम से किसानों के लिए कृषक उपहार योजना 2021 राज्य सरकार द्वारा लागू की गई है इस योजना के तहत उदयपुर कृषि उपज मंडी की गठित समिति द्वारा मंगलवार 26 जुलाई दोपहर 2:00 बजे मंडी कार्यालय सभागार में लॉटरी निकाली जाएगी इस योजना के तहत किसानों को मंडी समिति में संचालित ई- नाम परियोजना के तहत मंडी समिति में अपनी कृषि उपज विक्रय करने और भुगतान प्राप्त करने पर निशुल्क ई- उपहार कुपन जारी किए गए थे 1 जनवरी 2022 से 30 जून 2022 तक जारी इन कूपन्स पर निर्धारित पुरस्कार योजना के तहत मंगलवार को ऑफलाइन मोड से लॉटरी निकाली जाएगी इस योजना के तहत मंडी स्तर पर हर छह माह में गेट पास की विक्रय पर्ची पर प्रथम पुरस्कार ₹25000 द्वितीय पुरस्कार ₹15 तृतीय पुरस्कार ₹10000 रखा गया है वहीं ई- भुगतान की विक्रय पर्ची पर प्रथम पुरस्कार ₹25000 द्वितीय पुरस्कार ₹15000 और तृतीय पुरस्कार ₹10000 का प्रावधान है।
  •  मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना की समीक्षा बैठक मंगलवार 26 जुलाई सुबह 10:30 बजे जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
  • पहली खेलो इंडिया महिलाओं की तलवारबाजी लीग प्रतियोगिता आज से नई दिल्ली में शुरू हुई अपनी तरह की यह पहली राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता है जो 29 तारीख तक चलेगी जिसमें तीन चरण होंगे।
  • भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त ले ली है तीसरा और अंतिम मैच बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 306 अंकों की गिरावट के साथ 55766 पर बंद हुआ।
  • वहीं निफ्टी 88 अंकों की गिरावट लेकर 16631 पर बंद हुआ ।
  • सर्राफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4705
  • सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5133 रुपए
  • चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹61100
  • मौसम
  • मदार कैचमेंट में हुई बारिश से 21 फीट क्षमता वाला मदार बांध अच्छा लग गया अब दोनों मदार बांधों से पानी की आवक फतेहसागर में हो रही है और फतेहसागर के जल्द ओवरफ्लो होने की उम्मीद है वहीं रविवार को कैचमेंट क्षेत्रों में हुई बरसात से सीसारमा नदी से पानी की आवक पिछोला में जारी है वही पिछले 2 साल के बाद लग रहे हरियाली अमावस्या के मेले तक फतेहसागर के लबालब होने की उम्मीद है अभी फतेह सागर का जलस्तर 9.5 फीट है अगले दो दिनों में कैचमेंट क्षेत्रों में अच्छी बरसात होने से यह छलक सकता है।पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक वर्षा नाई में 34 मिलीमीटर दर्ज की गई ।रविवार को उदयपुर का 45 फीट भराव क्षमता वाला सोम कागदर बांध भी छलक गया।
  • शहर में आज दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.