• Thu. Apr 18th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 25 June 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 25 June 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 25 June 2021

Byadmin

Jun 25, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जाने की संख्या 31 करोड़ के पार हुई।
    पिछले 24 घंटे के दौरान 51 हजार नए कोविड-19 रोगियों की पुष्टि हुई। स्वस्थ होने की जाए 96.6% में हुई ।
  • क्वेरी
    शुगर के मरीजों को कोरोना से ठीक होने के बाद कितने दिनों में जांच करवानी चाहिए?
    विशेषज्ञ बताते हैं जो मरीज पहले से कोमोरबिडिटी है कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनका शुगर लेवल अन कंट्रोल हो जाता है अगर वह मीठा नहीं खाते हैं तब भी उनकी इन्सुलिन सेक्रेशन कम हो जाती है शुगर की मात्रा बढ़ जाती है ऐसे मरीजों को कोविड-19 से ठीक होने के बाद न्यूट्रीशियस फूड प्रोटीन डाइट जिन में कार्बोहाइड्रेट कम हो मल्टीविटामिन और एंटीऑक्सीडेंट की गोलियां लेनी चाहिए अधिक शुगर को कम करने के लिए व्यायाम करना जरूरी है।
  • क्या शुगर की बीमारी में फल खाने से शुगर लेवल बढ़ जाता है?
    विशेषज्ञ कहते हैं हर फल में शुगर की कुछ मात्रा होती है तो हमें बच कर रहना चाहिए घर शुगर लेवल कम करने के लिए हाई प्रोटीन डाइट अच्छी रहती है चाय बिना चीनी वाली पीये और वाक करें इस तरह अगले 3 से 9 महीने तक शुगर लेवल का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
  • जो लोग अभी की वैक्सीन लेने से कतरा रहे उन्हें क्या कहेंगे?
    विशेषज्ञ कहते हैं हमारी दोनों वैक्सीन की एफीकेसी 70% से ज्यादा है और देश में वैक्सीन लेने के बाद ब्लड क्लोट की संभावना बेहद कम है । ये घटनाए हमारे देश में काफी कम है इसलिए बेझिझक वेक्सीन लगवा सकते हैं।
  • दूसरी लहर में अब कई जगहों पर कोरोना के मामलों में कमी आ रही है अब मास्क को लेकर क्या कहेंगे?
    विशेषज्ञ बताते हैं हेल्थ केयर वर्कर्स सर्जिकल मास्क पहनते हैं मरीज के सामने जाने पर वे n95 मास्क पहनते हैं कपड़े के मास्क में वायरस के ट्रांसमिट होने की संभावना अधिक होती है सर्जिकल मास्क वाटरप्रूफ होता है उसमें वायरल ट्रांसमिट होने की संभावना कम होती है इसलिए अगर बाहर जाए तो सर्जिकल मास्क पहनकर जाए और तीसरी लहर से बचने के प्रयास करते रहे।
  • देश में जल्द ही दुनिया का पहला डीएनए प्लास्मिड वैक्सीन उपलब्ध होगा।
  • शिक्षा मंत्री ने कहा सीबीएसई की 12वीं की कक्षा की परीक्षा में उचित मूल्यांकन मानदंडों का पालन किया जाएगा
  • शिक्षा मंत्री ने आज वीडियो संबोधन में महज 3 मिनट 42 सेकंड बात की और किसी भी प्रश्न के जवाब नहीं दिए। छात्रों ने कई सवाल भेजे पर उन्हें जवाब नहीं मिले उल्लेखनीय है कि सीबीएस ई ने पहले ही स्कूलों से परिणाम तैयार करने के लिए गणना शुरू करने को कह दिया है और प्रिंसिपल की अध्यक्षता में हर स्कूल में 5 सदस्यीय परिणाम समिति परिणाम तैयार कर अंक अपलोड करेंगी इसके लिए पोर्टल आज सक्रिय हो रहा है। परिणाम 31 जुलाई तक जारी होंगे। जो लोग लिखित परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह ऑनलाइन पंजीकरण की सूचना जानने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
  • सरकार ने शुक्रवार को इनकम टैक्स से जुड़ी कई डेडलाइंस बढ़ा दी हैं। और यह भी कहा है कि कॉविड के इलाज के लिए कर्मचारियों को जो पैसा कंपनी देगी उसमें टैक्स छूट दी जाएगी। कमाने वाले सदस्य की कोविड-19 से मृत्यु की स्थिति में आश्रितों को जो पैसा कंपनी से मिलेगा वह भी कर मुक्त होगा। वही पेन और आधार को लिंक कराने की डेडलाइन भी 3 महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 21 कर दी है ।नियोक्ताओं के लिए कर्मचारियों को फॉर्म 16 मुहैया कराने की अंतिम तिथि भी 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है।
  • दुनिया में मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए नीति बनाने वाली संस्था ऐफ ए टी ऐफ ने पाकिस्तान को एक बार फिर से ग्रे लिस्ट में बनाए रखने का फैसला किया है इसमें कहा गया कि पड़ोसी देश ने दिए गए सुझावों में काफी प्रगति की है लेकिन अभी उसे आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराने और उन्हें सजा देने की दिशा में काम करना बाकी है 4 महीने बाद इसी साल अक्टूबर में एक बार फिर स्थिति की समीक्षा होगी।
  • देश में डिजिटल दौर के लगातार लोकप्रिय होते जा रहे सोशल मीडिया ओटीटी प्लेटफॉर्म और न्यूज पोर्टल्स को विनियमित करने के लिए सरकार ने जो नए आई टी नियम बनाए हैं उन्हें अब कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है पिछले कुछ महीनों से सरकार की ओर से ट्विटर पर कथित सरकार विरोधी ट्वीट को हटाने का दबाव बढ़ा है जिससे दोनों पक्षों में तनाव है वही देश में सोशल मीडिया कंपनियों को डर है कि उनका हाल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर जैसा हो सकता है जिन पर प्रशासन जब चाहे अंकुश लगाता रहता है वहीं सरकार का कहना है कि नए नियमों का उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सामान्य यूजर्स की शिकायतों की सुनवाई करने वाले ऑफिसर की मदद से उनकी शिकायत के निवारण और समय पर समाधान के लिए उसे सशक्त बनाना है उल्लेखनीय है कि सरकार के मंत्री ने कहा कि ट्विटर ने उनका अकाउंट कुछ समय के लिए लॉक कर दिया था।
  • प्रदेश में रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी और रियल स्टेट अपीलीएट ट्रिब्यूनल का कोई स्थाई कैडर नहीं होगा केवल अस्थाई और प्रतिनियुक्ति से ही पदों को भरा जा सकेगा नए पदों के सृजन पर प्रतिबंध में प्रदेश सरकार ने शिथिलता देते हुए अथॉरिटी के लिए 19 और ट्रिब्यूनल के लिए 12 पदों पर अस्थाई रूप से भरने पर स्वीकृति दी है नगरीय विकास विभाग द्वारा इस बारे में आदेश जारी हो गए हैं इन सृजित पदों को अब 28 मार्च 22:00 तक अस्थाई रूप से भरा जा सकेगा।
  • प्रदेश में कई महीनों बाद कोरोना की स्थिति संतोषप्रद हो रही है ऐसे में मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कहा सभी लोग अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाए और अब भी सावधान रहें।
  • भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज से ठीक 38 साल पहले 25 जून 1983 को भारतीय टीम ने अपना पहला विश्व कप जीता था कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने लगातार दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को फाइनल में हराया था।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases: 131
    Cumulative positive: 951826
    Active cases: 1873
  • Corona update udaipur today
    New cases: 02
    Cumulative positive: 56139
    Cumulative discharged: 55342
    Active cases: 62
    Home isolated:15
  • शहर के ग्रामीण इलाके जावर माइंस के पन्ना कला गांव में पेंशर अधेड़ महिला को उठाकर ले गया इस दौरान महिला की चीख पुकार सुन ग्रामीण पैंथर के पीछे भागे और बचाने की कोशिश की तब तक पैंथर के हमले से महिला की मौत हो गई इसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए और आदमखोर पैथर को पकड़ने की मांग करते रहे वही ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी जावर माइंस क्षेत्र में पैंथर मवेशियों के साथ ग्रामीणों को अपना शिकार बना चुका है इसे पकड़ने की मांग लगातार की जा रही है इसके लिए वन विभाग ने पिंजरा भी लगाया था लेकिन पैंथर इसमें अब तक नही फंसा। अब वन विभाग की टीम ने प्रदेश सरकार से पैंथर को शूट करने की अनुमति मांगी है।
  •  26 जून उदयपुर शहर के 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोवेक्सिन (COVAXIN) के सेशन आयोजित किये जाएंगे ।
  • 18-44 आयु वर्ग के नागरिक जिन्होंने 28 दिन पूर्व प्रथम डोज़ लगवाई थी वे ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा कर वैक्सीन लगवाए ।
  • यदि स्लॉट बुक नही हो पाए तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर फर्स्ट डोज़ के सर्टिफिकेट के साथ आये, वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर वैक्सीन लागई जाएगी ।
  • इन स्वास्थ्य केंद्रों पर 45+ और 18-44 आयु वर्ग के नागरिकों को प्रथम और द्वितीय डोज़ दोनों लागई जाएगी ।
  • स्लॉट 25 जून 2021 को शाम 5-6 के बीच ओपन किये जाएंगे
  • 1. UPHC BHUPALPURA
    2. UPHC PRATAPNAGAR
    3. UPHC CHITRAKOOT NAGAR
    4. UPHC Krishi Mandi
    5. UPHC Housing Board Sec 14
    6. UPHC Jagdish Chowk
    7. City Dispensary Surajpole
    8. UCHC Bhuwana
  •  दिनांक 26 जून 2021 को उदयपुर शहर में 45+ नागरिको को कोविशेल्ड की 1st और 2nd डोज़ निम्न संस्थाओ पर लगाई जाएगी –
  • 1. आरएनटी मेडिकल कॉलेज
    2. चांदपोल, अम्बामाता
    3. झूलेलाल भवन, शक्ति नगर
    4. गुरुदरबार गुरुद्वारा प्रतापनग
    5 झूलेलाल भवन, से. 4
    6. सिंधु महल, जवाहर नगर
    7. संत कंवराराम, से. 14
    8. झूलेलाल मंदिर, कैलाश कॉलोनी
    9. बोहरा समाज, बोहरावादी
    10 सकल जैन समाज, से 11 आदिनाथ भवन
    11. यूपीएचसी धानमंडी
    12 केशव नगर, जैन मंदिर वार्ड 64
    13. यूपीएचसी पुलिस लाइन
    14. वर्धमान स्नातक
  • पावर कट सूचना
    26 जून 21 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक फतेहपुरा पुराना फतेहपुरा आदिनाथ नगर खारोल कॉलोनी पानेरी उपवन पंच रतन शांतिवन बेदला रोड सरवन चौराहा नवरत्न रॉयल अरिहंत कंपलेक्स विनायक कंपलेक्स सूर्या अपार्टमेंट गढ़ मगरी और निकटवर्ती क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
  • मनोरंजन जगत से…
  • फिल्म जगत में शाहरुख खान ने आज अपने 29 साल पूरे किए 25 जून 1993 को दीवाना फिल्म रिलीज हुई थी इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी वे सुबह से टेड कर रहे हैं इस पर शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों को ट्वीट करके धन्यवाद दिया है।
  • वही कोरोना काल के बाद स्थितियां अब बेहतर होने लगी हैं शाहरुख खान की फिल्म पठान की शूटिंग शुरू हो चुकी है आमिर खान ने भी अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू कर ही रखा है।
  • सोनू सूद ने कोरोना काल में लोगों की काफी मदद की थी अब सोनू ने एक ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम कवरेज है यह ऐप जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ हैं उनके लिए कारगर सिद्ध होगा जिन लोगों को रजिस्ट्रेशन औरक् सलोट बुक करने में दिक्कतें आ रही हैं उन्हें इससे मदद मिल सकेगी।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 226 अंकों की बढ़त लेकर 52925 पर रहा
    वहीं निफ्टी 70 अंकों की बढ़त के साथ 15860 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4520
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4751 रुपए
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹73400
  • मौसम
    दिनभर उमस छाई रही और लोग गर्मी से बेहाल रहे। शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेटू लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.