हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर …
देश में अब तक देश में अब तक 192 करोड़ 67 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
उदयपुर में राज्य में चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत की गई कार्यवाही में फतेहपुरा से आगे एक कार से अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर के 8 कार्टन जब्त किए गए अवैध अंग्रेजी मदिरा सस्ती दरों में तस्करी के जरिए राजस्थान में आयात कर उदयपुर में सप्लाई की जानी थी जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गई और मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया।
मनोरंजन जगत से
अनुपम खेर ने हिंदी सिनेमा में 38 साल पूरे कर लिए हैं इस अवसर पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सफर का वीडियो शेयर किया है और अपने अच्छे बुरे समय के बारे में बताया है उन्होंने बताया है कि यह सफर आसान नहीं था पर वक्त था गुजर गया उन्होंने लिखा -25 मई वो तारीख है जब उन्होंने अपना सफर शुरू किया और आज 38 सालों का यादगार सफर उन्होंने बॉलीवुड को दे दिया है।
निर्देशक ए आर मुरुगादास की फिल्म 1947 अगस्त 16 लेकर आ रहे हैं इस फिल्म में रेवती और गौतम कार्तिक मुख्य कलाकार है ये मूवी एक बहादुर भारतीय की देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सेना से लड़ाई की कहानी है इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है फिल्म के फर्स्ट लुक को जारी कर दिया गया है।
सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 53749 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 16026 पर रहा।
सर्राफा
शहर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4791
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5225
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹ 66200
मौसम
देश में अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है मौसम विज्ञानियों के अनुसार पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में परिवर्तन हुआ है अगले 48 घंटों में दक्षिण पश्चिम मानसून के दक्षिण-पश्चिम अरब सागर की कुछ हिस्सों बंगाल की पूर्वी मध्य साड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है ।
पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम26 डिग्री सेल्सियस
तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट से लेकर बने रहिए हमारे साथ….