• Thu. Jan 16th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 25 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News 25 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 25 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Nov 25, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हुआ। राज्य की दो सौ विधानसभा सीटों में से एक सौ 99 सीटों के लिए वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है।
  • श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया।
  • राजस्थान में 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. राज्य के करीब पांच करोड़ वोटर करीब पचास हज़ार मतदान केंद्रों पर वोट डाले. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 199 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो कर शाम 6 बजे तक हो ना थी. लेकिन कई बूथों पर शाम 6 बजे के बाद भी वोटरों की लाइन लगी . नियमानुसार शाम 6 बजे के बाद कतार में खड़े में लोगों को मतदान करने दिया गया . लंबी कतारों को देखते हुए लाइट की व्यवस्था की गई. जोधपुर में 6:00 बजे के बाद मतदान समय पूरा होने के बाद भी कहीं बूथों पर लाइन लगी. शाम पांच बजे तक राज्य में सबसे ज्यादा पोखरण विधानसभा में सबसे ज्यादा 81.12% मतदान हुआ है. पोखरण में पिछले चुनाव में भी सबसे अधिक 88 प्रतिशत मतदान हुआ था.  सबसे कम मारवाड़ जंक्शन में सबसे कम 57.36% मतदान हुआ है.
  • जयपुर में सचिवालय स्थित कॉफ्रेंस हॉल में मीडिया को संबोधित करते हुए निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कही भी पुनर्मतदान नहीं होगा.  राजस्थान में मतदान के आंकड़ों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने क्लियर तस्वीर तो साझा नहीं की. लेकिन उन्होंने यह संकेत जरूर दिए कि प्रदेश में पिछली बार से ज्यादा मतदान हुआ है.  कई जगह वोटरों के नाम मतदाता सूची से गायब होने की बात सामने आई. इस सवाल पर निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 4 अक्टूबर में वोटर लिस्ट जारी होने के बाद भी 20 लाख लोगों ने नाम जुड़वाए हैं. नगरपालिक और विधानसभा की वोटर लिस्ट अलग होती है. . मुख्य निर्वाचन अधिकारी  के अनुसार, इन 199 सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं.
  • राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ व मुख्य विपक्षी दल  के बीच है. आज राजस्थान की जनता  ने  अपने वोट से इसका फैसला कर  दिया हैं.
  • . 3 दिसंबर को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
  • राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2023 के लिए 199 विधानसभा क्षेत्रों के 51,890 मतदान केन्द्रों पर शनिवार 25 नवम्बर को आमतौर पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ। नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में  उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी  ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे तक प्रदेश में अनंतिम रूप से 68.24  प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शहरी, ग्रामीण और दूर-दराज के मतदान केन्द्रों पर भी सुबह 7 बजे ही मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे। दिनभर हंसते-मुस्कराते, उत्साह से लबरेज मतदाताओं का तांता मतदान केन्द्रों पर लगा रहा। शाम 6 बजे तक भी कई स्थानों पर मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी थीं। श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में एक प्रत्याशी की मृत्यु के कारण निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित हो चुकी है।
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फॉर्म 17ए की जांच के बाद रविवार 26 नवम्बर तक ही अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मतदान निर्बाध और सुचारू ढंग से सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और समावेशी चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों सहित विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के साथ व्यापक और नियमित रूप से स्थिति एवं चुनाव सम्बंधी तैयारियों की समीक्षा की थी।
  • प्रदेश के 12,433 संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों सहित 26,393 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेब कास्टिंग करवाई गई। रिटर्निंग अधिकारी, जिला एवं राज्य स्तर पर और भारत निर्वाचन आयोग के स्तर पर वेब कास्टिंग की मॉनटरिंग की गई। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय पुलिस बल और माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए रैम्प, पीने के पानी, टॉयलेट और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई। साथ ही, मतदाताओं की सहायता के लिए हर मतदान केन्द्र पर 2 वॉलन्टियर्स तैनात किए गए।
  •  80 वर्ष एवं अधिक आयु के वृद्धजन और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए इस चुनाव में पहली बार आयोग की ओर से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई थी। प्रदेश भर में, 80 वर्ष से अधिक आयु के 50,730 एवं 11,798 दिव्यांग मतदाताओं ने फॉर्म 12-डी भर कर घर से ही मतदान की सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। इनमें से 61,618 जीवित मतदाताओं में से कुल 49,365 वृद्ध (80 वर्ष से अधिक) एवं 11,656 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया। इस तरह करीब 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ लिया। आवश्यक सेवाओं से जुड़े 6,694 मतदाताओं ने फॉर्म 12-डी भरा, इनमें से 4,427 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट सुविधा के माध्यम से वोट डाला। 3,71,442 मतदान कार्मिकों ने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर पोस्टल बैलट से मतदान किया।
  • लोकतंत्र के उत्सव में युवाओं और महिलाओं को भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर प्रदेश में 1,592-1,592 युवा एवं महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्र बनाए गए थे। राजस्थान में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8-8 महिला एवं युवा प्रबन्धित मतदान केन्द्र और एक दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्र बनाया गया था।
  • प्रदेश में अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में मताधिकार के प्रति मतदाताओं का भारी रुझान देखने को मिला। पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र में एक सजा-धजा दूल्हा बारात रवाना होने से पहले वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचा। राजसमन्द जिले मे धोइंदा निवासी  ने शादी के बाद विदाई से पहले अपना वोट दिया। बारां जिले में गोयरा ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र पर पीवीटीजी समूह में आने वाली सहरिया जनजाति के मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सिरोही जिले के आबू-पिण्डवाडा विधानसभा क्षेत्र के शेरगांव में 4,921 फुट की उंचाई पर पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया। यहां पहुंचने के लिए मतदान दल को गुरु शिखर से करीब 17 किलोमीटर पैदल चलना पडा। इस केंद्र पर स्थानीय ग्रामीणों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा। थर्ड जेंडर मतदाताओं ने भी बढ़चढ़ कर मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह के समाचार प्रदेश में अनेक स्थानों से प्राप्त हुए।
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 22.61 लाख मतदाताओं ने मतदान के लिए पंजीकरण कराया था। मतदान केन्द्रों पर इन मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी बूथ बनाए गए थे। मतदान के बाद इन युवाओं ने अमिट स्याही लगी उंगली दिखाते हुए बड़ी संख्या में रील्स और मीम्स आदि बना कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किए। उन्होंने बताया कि सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर अमिट स्याही लगी उंगली दिखाते हुए 34,000  से अधिक मतदाताओं ने सेल्फी अपलोड की। इन मतदाताओं को ई-सर्टिफिकेट जारी किए गए।
  • चुनाव में धन-बल का दुरुपयोग रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के प्रयासों के अंतर्गत इस विधानसभा चुनाव में चुनाव खर्च निगरानी का नया रिकॉर्ड बना। आदर्श आचार संहिता के दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देश पर गठित एफएस, एसएसटी एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा कड़ी निगरानी और निरंतर प्रयासों से राज्य में 692.36 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध नकदी, शराब और अन्य सामग्री जब्त की गई। विधानसभा आम चुनाव-2018 की तुलना में यह आंकड़ा 970 प्रतिशत अधिक है।
  • सी-विजिल एप का व्यापक स्तर पर उपयोग करते हुए आमजन ने शिकायतें दर्ज कराईं, इनमें से अधिकांश का 100 मिनट के नियत समय में निस्तारण किया गया। 25 नवम्बर, 2023 (प्रातः11 बजे) तक प्राप्त 20,298 शिकायतों में से 20,245 का निस्तारण किया गया, जबकि 53 शिकायतों का निस्तारण प्रक्रियाधीन है। सबसे अधिक 3,889 शिकायतें जयपुर, 2,002 कोटा जिले से और सबसे कम 68 शिकायतें जैसलमेर एवं 90 शिकायतें बांसवाड़ा जिले से प्राप्त हुईं। इनमें सबसे अधिक शिकायतें बिना अनुमति लगे पोस्टर और बैनर से संबंधित थी।  सुविधा पोर्टल के माध्यम से राजनैतिक दलों को डोर-टु-डोर अभियान, हेलिकॉप्टर, वीडियो वैन, नुक्कड़ सभाओं, रैली, वाहन आदि की अनुमतियों के लिए 23,407 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें 18,313 अनुमतियां प्रदान की गई।
  • उदयपुर की आठ सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। शाम 5 बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार 64.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में दोपहर 3 बजे तक 53.28, दोपहर 1 बजे तक 37.6, सुबह 11 बजे तक 21 प्रतिशत और सुबह 9 बजे तक 9.04 फीसदी मतदान हुआ था। आठ सीटों पर 73 प्रत्याशी आमने-सामने थे।
  • विधानसभा चुनाव में शनिवार को जिलेभर में कई मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से मतदान करने से वंचित रह गए। मतदान करने पहुंचे लोगों को जब वोटर लिस्ट में अपना और परिवार का नाम नहीं मिला तो वे बिना मतदान के निराश होकर लौट गए। कई मतदाता ऐसे हैं जिनके परिवार में आधे लोगों के नाम है और आधे लोगों के नहीं हैं। ऐसे में लोगों ने निर्वाचन विभाग में शिकायत भी की है।

    लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह पूरे प्रदेश में दिखा तो वहीं उदयपुर ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में एक परिवार में उस समय मातम पसर गया जब करीब 69 वर्षीय बुजुर्ग  मतदान करने गए और मतदाता लाइन में खड़े-खड़े अचानक गश खाकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले गए जहां चिकिसकों ने जांच के बाद बुजुर्ग   को मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक की बात सामने आ रही है। गौरतलब है कि उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के हिरणमगरी सेक्टर चार स्थित सेंट एंथोनी स्कूल मतदान केन्द्र पर मतदान करने से पहले एक मतदाता गश खाकर गिर पड़े।
    झाड़ोल विधानसभा के कोटड़ा उपखंड क्षेत्र में 5 राजस्व गांवों में लोहारी, आंबा, सुरा, मनासी, खारावनी के मतदाताओं को 22 किलोमीटर दूर खोखरा ग्राम पंचायत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय दोतड़ बूथ केंद्र मिलने पर मतदाताओं ने सुरा गांव में एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ भारी विरोध जताया। हंगामा करते हुए मतदान करने से मना कर दिया। नाराजगी की के चलते मतदाताओं ने 5 घण्टे तक मतदान नहीं किया। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही कोटड़ा पुलिस उप अधीक्षक , कोटड़ा तहसीलदार  मय जाब्ता मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने बूथ केंद्र से ज्यादा दूरी का हवाला देते हुए बताया कि लोहारी से दोतड़ बूथ की दूरी 22 किमी, आंबा 18 किमी, सुरा 15 किमी, मनासी 17 किमी और खारावनी की दूरी 14 किलोमीटर है। ऐसे में समस्त 5 राजस्व गावों के 995 मतदाताओं ने एक राय होकर प्रशासन के आला अधिकारियों को आगामी समय में नजदीकी राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुरा को नया बूथ केंद्र बनाने की मांग की। मांग नहीं मानने पर प्रशासन को लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी।
    राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उदयपुर की आठों विधानसभाओं में मतदान हुआ। शनिवार सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोग मतदान देने के लिए एकत्रित होने लगे। जिले की कई विधानसभाओं में मतदान के दौरान लोग उत्साहित दिखे। फर्स्ट टाइम वोटर्स ने सेल्फी खिंचवाई तो किसी ने मतदान के बाद पौधे भी रोपे। शहर व ग्रामीण विधानसभा सीटों के प्रत्याशी भी मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे। कई प्रत्याशी मंदिर भी पहुंचे। भगवान के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद मांगा।उदयपुर शहर से  प्रत्याशी  ने मतदान किया, उससे पूर्व वे जगदीश मंदिर पहुंचे। भगवान जगदीश के दर्शन किएतो वहीं उदयपुर ग्रामीण से  प्रत्याशी  ने भी वोट दिया।

    भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आइआइटी) मद्रास की ओर से विभिन्न आईआईटी में संचालित होने वाले बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीइ, बीटेक) व अन्य टेक्निकल कोर्सेस के लिए वर्ष 2024 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा।

    जेईई मेन 2024 में टॉप 2.5 लाख रैंक (पिछले वर्ष की क्राइटेरिया के मुताबिक) प्राप्त किए उम्मीदवार अपना पंजीकरण 21 अप्रेल से 6 मई तक कर सकेंगे। इसी अवधि के दौरान ही उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। वहीं प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र 17 मई से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।

     

  • भारतीय प्रतिरक्षा विज्ञानियों ने खसरा और रूबेला से बच्चों के बचाव के लिए आज वैक्सीन ‘माबेला’ जारी कर दिया। वियतनाम के पॉलीवैक इंस्टीट्यूट के साथ साझेदारी में विकसित इस वैक्सीन को आईआईएल डिवीजन ह्यूमन बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के 25वें समारोह के हिस्से के रूप में तमिलनाडु के ऊटी में जारी किया गया।
  • आईआईएल ने बताया कि व्यापक मानव नैदानिक परीक्षणों के माध्यम से यह वैक्‍सीन सुरक्षित और प्रभावी सिद्ध हुआ है। घातक खसरा और रूबेला पर नियंत्रण के लिए इस वैक्‍सीन को जारी करने की तत्काल आवश्यकता थी।
  • केरल में कोच्चि विज्ञान और प्रोद्यौगिकी विश्‍वविद्यालय के परिसर में आज शाम भगदड़ होने से चार छात्रों की मौत हो गई और 40 से अधिक छात्र घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में दाखिल कराया गया है। विश्‍वविद्यालय वार्षिकोत्‍सव में एक सभागार में संगीत कार्यक्रम के दौरान भगदड़ हुई।
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज शाम वायु गुणवत्ता का स्तर “बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, समग्र दिल्ली क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम के चार बजे 389 दर्ज किया गया।
  • शून्‍य से 50 के बीच वायु गुणवत्‍ता सूचकांक को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ और 201 से 300 के बीच ‘खराब’ माना जाता है।
  • थाना हाथीपोल पर जिला बाल कल्याण समिति इकाई उदयपुर  द्वारा एक अज्ञात बालक  को पेश किया।
  • उक्त बालक कल 24 नवंबर 2023 को महाराणा भूपाल बाल चिकित्सालय उदयपुर में कोई छोड़कर चला गया है जो अब तक लेने हेतु उपस्थित नहीं हुआ है। बाल कल्याण समिति द्वारा उक्त बालक को CWC में पेश किया जाएगा।
  • हुलिया:- बालक की लंबाई करीब 3 फीट उम्र करीब 4 वर्ष काले रंग का जैकेट ब्लू टी शर्ट तथा लाइट ब्लू पजामा पहने हो पैरों में ब्राउन रंग के जूते बालक मुखबधिर है!
  • परिजनों की तलाश है जानकारी मिलने पर पुलिस थाना हाथीपोल उदयपुर व CWC कार्यालय चित्रकूट नगर उदयपुर को अवगत करवाए।  उक्त बालक के संबंध में किसी को कोई भी जानकारी हो तो हाथीपोल थाना पर फोन नंबर 0294 2427073 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया कल 5 मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आमने-सामने होंगे
  • मौसम
  • मौसम विभाग ने #महाराष्‍ट्र के उत्‍तरी हिस्‍सों में कल के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्‍तरी महाराष्‍ट्र के कई स्‍थानों पर आंधी और बिजली कडकने के साथ भारी बरसात होने की आशंका है।
  • ।उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  12 सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.