- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की किताबों में जल्द ही इंडिया की जगह भारत लिखा नजर आ सकता है. NCERT अपने सिलेबस में नई शिक्षा नीति के तहत बदलाव कर रहा है. इसके लिए 19 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी ने ही देश का नाम इंडिया के बजाय भारत लिखने का सुझाव दिया है. साथ ही सिलेबस से प्राचीन इतिहास को हटाकर क्लासिकल हिस्ट्री को और हिंदू योद्धाओं की जीत की कहानियों को शामिल करने की सिफारिश की है. हालांकि, एनसीईआरटी के अध्यक्ष ने कहा कि समिति की सिफारिशों पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.आईजैक ने NCERT के सिलेबस में क्लासिकल हिस्ट्री शामिल करने के पीछे तर्क दिया- ‘अंग्रेजों ने भारतीय इतिहास को प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक में बांट दिया. प्राचीन इतिहास बताता है कि देश अंधेरे में था, उसमें वैज्ञानिक जागरूकता नहीं थी. हमारा सुझाव है कि बच्चों को मध्यकाल और आधुनिक इतिहास के साथ-साथ क्लासिकल हिस्ट्री भी पढ़ाई जानी चाहिए.’
- भारत नाम पहली बार आधिकारिक तौर पर तब सामने आया जब सरकार ने हाल में नयी दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय “प्रेसिडेंट ऑफ भारत” के नाम से निमंत्रण भेजा था. आइजक ने कहा कि समिति ने पाठ्यपुस्तकों में विभिन्न लड़ाइयों में “हिंदुओं की विजयों” पर प्रकाश डालने के लिए कहा है.
- श्रीलंका ने एक प्रायोगिक परियोजना के हिस्से के रूप में भारत सहित सात देशों के नागरिकों को नि:शुल्क वीजा जारी करने का फैसला किया है। श्रीलंका कैबिनेट ने भारत, चीन, रूस, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड के पर्यटकों के लिए वीजा शुल्क में माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रायोगिक परियोजना 31 मार्च, 2024 तक जारी रहेगी।आर्थिक संकट से पर्यटन उद्योग को पहुंची क्षति से निपटने के लिए वर्तमान वित्त वर्ष में श्रीलंका अभी तक 10 लाख से अधिक पर्यटकों का स्वागत कर चुका है। श्रीलंका के पर्यटन विकास प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार पर्यटकों में भारतीय नागरिकों की संख्या सर्वाधिक दो लाख से अधिक रही है, जबकि रूस एक लाख 32 हजार पर्यटकों के साथ दूसरे स्थान पर है
- । राजस्थान विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए पूरक सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब दो दिन का समय ही बचा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपील की है कि सभी पात्र मतदाता जो अब तक भी मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वा सके हैं, वे अभी भी 27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। निर्वाचन विभाग द्वारा 7 नवंबर को जारी की जाने वाली पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची में शामिल मतदाता ही मतदान कर सकेंगे।
- 04 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद भी एक लाख 2 हजार लोग मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा चुके हैं। एक अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम देखने या जुड़ाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड किया जा सकता है।
- प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में अब तक 5 करोड़ 27 लाख 77 हजार 382 मतदाता दर्ज हैं। इनमें 27402692 पुरुष एवं 25232049 महिला मतदाता हैं । 604 थर्ड जेंडर और 269 अनिवासी भारतीयों ने मतदान के लिए पंजीकरण करवाया है। अनिवार्य सेवाओं से जुड़े एक लाख 42 हजार 37 सर्विस वोटर्स ने भी पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि 18 से 19 वर्ष की आयु के 22 लाख 31 हजार 500 से अधिक मतदाता इस विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
- मतदान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 5 लाख 60 हजार 384 दिव्यांग मतदाता चिन्हित किए गए हैं। अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 11 लाख 71 हजार 979 वरिष्ठ नागरिक मतदाता सूची में हैं।
- आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिवस 25 नवंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
- ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को जारी आदेश की अनुपालना में जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
- जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र स्थित कार्यालयों में पराक्रम्य लिखित अधिनियम, 1881 के तहत अवकाश रहेगा।
- वहीं, श्रम विभाग द्वारा 13 अक्टूबर 2023 को जारी आदेश के तहत जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा।
- साथ ही ऐसे कामगार जो जिले की विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में पंजीकृत है, परन्तु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कार्यरत है उन्हें अपने मतदान क्षेत्र में मतदान हेतु मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा।
- आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 30 अक्टूबर 2023 से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। 06 नवंबर तक समस्त कार्य दिवसों को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। रविवार, 05 नवंबर 2023 को नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किये जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर मे नामांकन प्राप्त करने वाले रिटर्निंग अधिकारी के निर्धारित कक्ष में प्रवेश हेतु मेन गेट एवं चैनल गेट तय कर दिए गए हैं। नामांकन पत्र प्रस्तुतीकरण, समीक्षा एवं नाम वापसी के दौरान संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ तथा पुलिस विभाग द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी।
- सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में निर्धारित कक्षों में प्राप्त किए जाएंगे।
- प्रदेश के 65 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में ‘सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान‘ (एसएसएसआर-सेफ स्कूल सेफ राजस्थान) अभियान के तहत ‘नो बैग डे‘ पर शनिवार (28 अक्टूबर) को असुरक्षित स्पर्श के बारे में जागरूकता का दूसरा चरण आयोजित होगा। इसके तहत एक ही दिन में एक निश्चित समयावधि (प्रातः 8 बजे से 12 बजे के दौरान) में सभी बच्चों को स्कूलों के स्तर पर तैयार किए गए मास्टर ट्रेनर्स विशेष प्रशिक्षण देंगे।
- विशेष रूप से तैयार इस ट्रेनिंग मॉड्यूल के तहत बच्चों को बैड टच की स्थिति में चिल्लाते हुए ‘नो‘ बोलकर उस स्थान या व्यक्ति से सावधानी के साथ दूर भागने (गो) और इसके बारे में बिना किसी डर या घबराहट के किसी बड़े या जिस पर उनको सबसे ज्यादा भरोसा हो, को इसके बारे में बताने (टैल) की ‘नो-गो-टैल की थ्योरी सिखाई जाती है। मनोवैज्ञानिकों और विशेषज्ञों का मानना है कि नियमित अंतराल पर यदि तीन चरणों में बच्चों को इस संवेदनशील विषय पर प्रशिक्षित किया जाए तो ये स्थाई रूप से उनकी समझ और व्यवहार का हिस्सा बन जाता है। वे ‘असुरक्षित स्पर्श‘ का सजगता और सतर्कता से सामना करते हुए खुद को सुरक्षित रख सकते है। इसी उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चरणबद्ध रूप से प्रशिक्षणों की रूपरेखा तैयार की गई है। इस माह दूसरे चरण के बाद नए साल में जनवरी माह में प्रशिक्षण का तीसरा चरण आयोजित होगा। इस अभियान के पहले चरण में गत 26 अगस्त (शनिवार) को प्रदेश की 65 हजार 122 सरकारी स्कूलों में ‘नो बैग डे‘ की गतिविधि के तहत एक लाख से अधिक सेशंस में 58 लाख से अधिक बच्चों को ‘असुरक्षित स्पर्श‘ के बारे में जागरूक और प्रशिक्षित किया गया था।
- विभाग की इस पहल के तहत राज्य स्तर पर 1200 मास्टर ट्रेनर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इनके माध्यम से जिलों में आयोजित ट्रेनिंग सेशंस में संबंधित जिले के सभी स्कूलों से एक शिक्षक को ‘मास्टर ट्रेनर‘ बनाया गया है। वहीं प्रदेश के समस्त स्कूलों में प्रशिक्षण के दौरान प्रयोग में ली जाने वाली आवश्यक सामग्री भी पहुंचाई गई। प्रथम चरण में स्कूलों के स्तर पर तैयार इन ‘मास्टर ट्रेनर्स‘ द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में समस्त बच्चों को असुरक्षित स्पर्श (गुड टच बैड टच) की ट्रेनिंग दी गई थी।। इसके लिए विभागीय अधिकारी, जिलों के नोडल प्रभारी तथा सभी स्कूलों के संस्था प्रधानों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।
- उदयपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ बैठ की। जिला कलेक्टर ने नगर निगम व यूआईटी के अधिकारियों से कहा कि चुनाव के समय शादियों की सीजन है ऐसे में ऐसे कम्युनिटी सेंटर में जिनकी बुकिंग है उनको समय पर सूचित कर दीजिए कि चुनाव के चलते उनकी बुकिंग कैसिंल की जाती है।
- आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के तहत राजनैतिक दलों की ओर से प्रचार-प्रसार के लिए लगाए जाने वाले होर्डिग्स के स्थल आवंटन को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में हुई।
- जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों की पालना की अपील की। उन्होंने सुविधा एप के बारे में बताते हुए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा।
- प्रारंभ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा आचार संहिता पालना प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं डीआईजी स्टाम्प ने चुनाव आयोग की गाइड लाइन तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र स्तर पर होर्डिंग्स के लिए स्थल चिन्हित कर सूची मय दरों के जारी कर दी गई है। फिलहाल 9 नवम्बर तक राजनैतिक दल स्तर पर होर्डिग्स की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए संबंधित दलों को अपने रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन करना होगा। राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों को समान संख्या में स्थल आवंटित किए जाएंगे। यदि कोई दल आवेदन नहीं करना है तो बकाया स्थलों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अन्य दलों को दिए जाएंगे।
- उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के होर्डिग्स, बैनर, पैम्पप्लेट प्रकाशित कराने पर उस पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम तथा प्रकाशन संख्या अनिवार्य रूप से अंकित की जाएगी। निगरानी के दौरान यदि कोई ऐसा बैनर-होर्डिंग्स पाया गया, जिस पर यह अंकन नहीं होगा तो उसे तत्काल उतरवा लिया जाएगा। किसी भी स्थिति में राजकीय भवनों पर होर्डिंग्स-बैनर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सार्वजनिक स्थलों तथा निजी भवनों को लेकर दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया। नगरीय क्षेत्र में स्थानीय निकाय के कानूनों की पालना भी अपेक्षित रहेगी।
- बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि चुनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल आएंगे। उनके ठहराव की व्यवस्था सरकारी सामुदायिक भवनों में रहेगी। इसके लिए नगर निगम और यूआईटी के सभी सामुदायिक भवन अधिगृहित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समयावधि में विवाह आयोजन भी अधिक है। ऐसे में यदि यह सामुदायिक भवन बूक करा रखे हैं तो उन्हें तत्काल निरस्त किया जाए, ताकि संबंधित व्यक्ति को अंतिम समय में परेशानी नहीं हो। इसी क्रम में वाहन भी अधिगृहित किए जाएंगे।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व ड्राय डे घोषित रहेगा। इस समयावधि में आबकारी विभाग एवं पुलिस की ओर से सभी शराब की दुकानें, गोदाम, बीयर-बार सील करा दी जाएंगी। शराब बेचने, खरीदने और संग्रहित करने पर पाबंदी रहेगी। शादी ब्याह को लेकर किसी प्रकार की अतिरिक्त परमिशन जारी नहीं की जाएगी। शराब का संग्रहण भी आबकारी अधिनियम के प्रावधान के अनुसार ही किया जा सकेगा। निगरानी टीमें विशेष जांच अभियान चलाएंगे। इसमें किसी के पास अधिनियम के प्रावधानों से अधिक शराब का संग्रहण पाया गया तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ ही आदर्श आचार संहिता, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
-
7वें राष्ट्रीय खेलों की औपराचिक शुरुआत गुरुवार से गोवा में हो रही है। पहले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 1924 में अविभाजित भारत के लाहौर में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। इन खेलों को तब अखिल भारतीय ओलंपिक खेल कहा जाता था। स्वतंत्र भारत में इन खेलों का पहला आयोजन 1948 ई. में लखनऊ में हुआ था।
- राष्ट्रीय खेल उन सभी महत्वाकांक्षी एथलीटों को एक सुनहरा मंच प्रदान करता है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते हैं।गोवा में ओलंपिक अंदाज में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अगले वर्ष पेरिस ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिहाज से एथलीटों में आत्मविश्वास पैदा करेगा।
- बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 523 लुढ़क कर64 हजार 49 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 160 अंक गिरकर 19 हजार एक सौ 22 पर आ गया।
-
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5769 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹6057
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77500
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- मौसम
- बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व और निकटवर्ती इलाकों में कल रात उठा चक्रवात-हमून समूचे तट को पार कर गया है। बांग्लादेश के मौसम विभाग ने बताया है कि तूफान चट्टोग्राम के निकट स्थल पर हवा के कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। इसके भीतरी भागों में आगे बढ़ने और कमजोर पड़ने की संभावना है।
- राजस्थान में मौसम पूरी तरह से बदलता दिख रहा। है। हवा में ठंडक घुलने लगी है। अब प्रदेश के दिन और रात के तापमान में अंतर दिख रहा है, जो बढ़ती सर्दी का अहसास करवा रही है। दिन में हालांकि मौसम सामान्य दिख रहा है। वहीं शाम होते होते मौसम हल्की ठंडक का अहसास करवा रहा है।आने वाले तीन चार दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकेगी।जैसलमेर में भी अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री कम रहा. बारिश के बाद रात का तापमान लगातार गिर रहा है. प्रदेश में सीकर में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया. लोग रात में गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. राजस्थान में इस सीजन में पहली बार तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा है. गंगानगर में तापमान 16.5 डिग्री, हनुमानगढ़ में 16.6 डिग्री, सिरोही में 16 डिग्री, फतेहपुर में 17 डिग्री
- राजस्थान में बीती रात सबसे ठंडा इलाका माउंट आबू रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। माउंट आबू में सर्दी बढ़ने के साथ पयर्टकों की आवाजाही भी बढ़ने लगी है। यहां दिन का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने लगा है।
-
सीकर के ग्रामीण इलाकों में भी सर्दी और ज्यादा बढ़ने लगी है। सीकर के अलावा पिलानी, फतेहपुर, चूरू में भी मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। गंगानगर, जोधपुर, पाली में रात में भी सर्दी बढ़ी और यहां पारा 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 6 दिन उत्तर भारत में मौसम साफ रहेगा, जिससे राजस्थान में तापमान और गिरने की संभावना है
-
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…