• Sun. Dec 10th, 2023

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 25 September 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 25 September 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 25 September 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Sep 25, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर..
  • आगामी दिनों में त्योहारों को देखते हुए लोगों से स्थानीय उत्पादन की खरीदारी का अभियान तेज करने की अपील की गई है हाथी स्थानीय हथकरघा और हस्तशिल्प सहित स्थानीय उत्पादों की खरीद से आत्मनिर्भर भारत अभियान सशक्त होगा
  • देश के विभिन्न हिस्सों में आज महालया पर्व मनाया जा रहा है यह पितृपक्ष श्राद्ध का अंत और दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है इस दिन देवी दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था बंगाली लोग अल सुबह श्री श्री चंडी और महिषासुरमर्दिनि का पाठ करते हैं।सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य खुशहाली की कामनाएं करते हैं। देश में मां के 52 शक्तिपीठ है इन्हें इनके सहित सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष साज सजावट की गई है पर्व के दौरान मां को विशेष श्रंगार धराए जाएंगे और श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई है।
  • घट स्थापना के साथ ही अगले 9 दिन तक नवरात्रि महोत्सव की धूम रहेगी इन दिनों बाजारों में खरीददारों की भी जमकर भीड़ रहती है क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पर्व के दिनों में खरीदारी की परंपरा रही है इस दौरान दुकानदारों ने भी खरीददारों को लुभाने के लिए पूरी तैयारी की है, तरह-तरह के ऑफर भी उपलब्ध करवाए हैं ताकि अच्छी ग्राहकी हो सके।
  • आगामी दिनों में होने वाले प्रमुख त्योहारों के कारण यात्रियों की भीड़ को देखते हुए और लंबी प्रतीक्षा सूची का निस्तारण करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने कोटा से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय किया है।
  • बिहार के गया में पितृपक्ष मेला संपन्न हो गया इस दौरान देश-विदेश के कई तीर्थयात्रियों ने पिंडदान और तर्पण किया और विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की गई।
  • वही अजमेर में पवित्र पुष्कर सरोवर पर पित्र अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र सरोवर में स्नान कर पिंडदान और तर्पण किया और ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर भगवान से आशीर्वाद लिया।
  • उदयपुर जिला कलेक्टर और एसपी ने कोटडा ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक ली और जनसुनवाई की साथ ही।आदि महोत्सव कोटड़ा को भव्य बनाने के निर्देश दिए उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों विभिन्न विभागों के अधिकारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से चर्चा की और सभी की सहभागिता की महत्ता बताई कलेक्टर ने इस दौरान जनसुनवाई का क्षेत्र वासियों की परिवेदना के त्वरित निस्तारण के सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिए।
    उल्लेखनीय है कि उदयपुर के आदिवासी अंचल कोटडा को ग्रामीण पर्यटन में विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है आदिवासी लोक संस्कृति देश विदेश तक पहुंचाने और स्थानीय लोगों को पर्यटन से रोजगार दिलाने का ये एक समन्वित प्रयास है।
  • नगर निगम उदयपुर वन विभाग और प्रताप गौरव केंद्र के साझे में हेरिटेज संरक्षण संदेश को लेकर रन फॉर उदयपुर दौड़ आयोजित हुई जिसमें कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और लगभग एक हजार से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया सुबह 7:00 बजे टाउन हॉल से शुरू हुई यह रैली सूरजपोल अस्थल मंदिर कालाजी गोराजी समोर बाग भटियानी चौहट्टा जगदीश मंदिर घंटाघर बड़ा बाजार भडभूजा घाटी मंडी की नाल तीज का चौक दिल्ली गेट होते हुए टाउन हॉल पर संपन्न हुई। दौड से पहले सभी प्रतिभागियों को शहर के विरासत स्थलों की प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। दौड़ के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए और वन विभाग की ओर से पौध वितरण कार्यक्रम हुआ।
    निगम की ओर से प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई और सेल्फी प्वाइंट  बनाए गए जहां प्रतिभागियों ने सेल्फी ली। वन विभाग ने  इस दौरान 5000 पौधे वितरित कर शहर को हरियाली से आच्छादित रखने का संकल्प दिलाया हर उम्र वर्ग के लगभग 8000 प्रतिभागी इस दौड़ में शामिल हुए।
  • उदयपुर का सिटी पैलेस म्यूजियम का मर्दाना महल अब शाम 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा पर्यटन व्यवसाय को इससे सीधा लाभ मिलेगा । व्यवसायियों और कई संस्थाओं ने इसका स्वागत किया है।
  • पावर कट सूचना
    26 सितंबर 2022 सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
    मधुबन ,हॉस्पिटल रोड हजारेश्वर कॉलोनी, मेडी सेंटर और निकटवर्ती क्षेत्र
  • ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हैदराबाद में t20 मुकाबला चल रहा है भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है
  • मौसम
    उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है राष्ट्रीय राजमार्ग 9 बंद है और जिले की नदी नाले उफान पर है प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
    उदयपुर में आज मौसम सामान्य रहा पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियसं
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..

Leave a Reply

Your email address will not be published.